श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से श्रीकृष्ण ने दी नई संजीवनीः योगी



मथुरा। श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए दर्शन-पूजन किया। सीएम ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। जबकि सीएम योगी ने बीती रात वृंदावन बांकेबिहारी महाराज के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की।

श्रीकृष्ण ने किया सत्य, धर्म व न्याय की स्थापना का कार्य

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी व वसुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी।

प्रभु से की कामना, बरसती रहे सुख-समृद्धि

योगी ने कहा कि यही कामना करता हूं कि प्रभु की कृपा से देश व प्रदेश पर सुख, समृद्धि बरसती रहे। पांच हजार वर्ष पूर्व उन्होंने धर्म के पथ का अनुसरण करने, सत्य व न्याय की संदेश दिया था, उस मार्ग का अनुसरण करते हुए हम सभी लोकमंगल व राष्ट्रमंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें। प्रभु आपको इतनी शक्ति दें कि व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मंगलमय व शुभ हो। आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए तैयार हो सकें। सीएम ने श्रीकृष्ण कन्हैया लाल की जय, वृंदावन बिहारी लाल की जय, राधे रानी की जयकार लगवाकर अपनी बात समाप्त् की।

सीएम ने किए श्रीकृष्ण के दर्शन

श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए दर्शन-पूजन किए। सीएम ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया व भोग प्रसाद अर्पित किया। सीएम ने गर्भ गृह में भी दर्शन किया। गर्भ गृह को कारागार के रूप में सजाया या। फिर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया। इस दौरान पूरा प्रांगण ’हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ गूंज से गुंजायमान हो गया। बता दें कि रविवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सीएम ने वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन-पूजन किया था।

सीएम ने उप्र सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं का किया स्वागत

सीएम योगी ने कहा कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुजन यहां पर दर्शनार्थ आए हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार व जनता-जनार्दन की तरफ से सभी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं। प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई देता हूं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चाैधरी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण मौजूद रहे।

सीएम योगी ने लगाया ’एक पेड़ मां के नाम’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 के तहत पौधरोपण किया। सोमवार को सीएम ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके पहले सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज व गोरखपुर में 20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम लगाया था।
मेरठ में सपा विधायक के रिश्तेदार के घर 40 लाख का डाका
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में बुधवार की देर रात बदमाशों ने सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार के घर धावा बोल दिया। इसके बाद परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी समेत 40 लाख की डकैती को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी चौकी के पास उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब परिवार के साथ रहते हें। घर में ही उनकी धागे की दुकान है। बुधवार की देर रात चार मोटरसाईकिलों पर सवार सात बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और शटर को गिरा दिया। बदमाशों ने शादाब के बेटे अरहम को गन प्वाइंट पर ले लिया और घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर शादाब, उसकी पत्नी शबारा, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया व अलीजा, भाई शाह फैसज, उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया।

बदमाशों ने शादाब से सभी अलमारी की चाबी ले ली और लगभग दो घंटे तक पूरे घर को लूटा। आधी रात के बाद बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार ने शोर मचा दिया और पड़ोसियों ने कमरे का गेट खोला। बदमाश घर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी समेत 40 लाख रुपए कीमत का सामान ले गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, लोहिया नगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शादाब सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी के समधी का समधाी है। सपा विधायक ने इस मामले में एसपी सिटी से बात करके बदमाशों को पकड़ने की बात कही।एसपी सिटी के अनुसार, बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की मोटरसाईकिल के नंबरों और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गाेली लगने से घायल ईट भट्ठा संचालक की अस्पताल में माैत, पुलिस के हाथ खाली

प्रतापगढ़। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले रविवार की रात को बदमाशों ने ईट भट्ठा संचालक को गोली मार दी थी। गोली सिर में लगी थी। गंभीर हालत में उनका इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पर्वतपुर ग्राम के रहने वाले मोनू सिंह (35) पुत्र बच्चा सिंह ईंट-भट्टा संचालक थे। बीती चार अगस्त काे माेनू में जेठवारा थाना क्षेत्र के रामगंज गांव में स्थित अपने ईंट-भट्ठे के बरामदे में बैठे थे तभी अज्ञात बदमाशाें द्वारा उन्हें गाेली मार दी गई थी। रात साढ़े नौ बजे ईंट-भट्ठा के चौकीदार को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जब वह अंदर पहुंचा चौकीदार मौके पर पहुंचा तो भट्टा संचालक काे मोनू सिंह काे घायल हालत में देख कर घबरा गया। उसने तत्काल परिजनों को सूचित किया। घायल को मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया था, जहां आज सुबह इलाज के दौरान वाे जिंदगी की जंग हार गए। इस सूचना के

जनपद पहुंचने पर ईंट भट्टा संचालकाें व परिजनों के साथ शुभचिंतकाें में शाेक का माहाैल है।एसपी ने इस घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया था लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ गोली मारने वालों तक पहुंच नहीं सके हैं।

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने ईट भट्ठा संचाल को मारी गोली

प्रतापगढ़। जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात ईट भट्ठा संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली सिर में लगी है। वह कमरे के अंदर सो रहा था। कुछ दूर पर माैजूद चौकीदार ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह और लोगों को इस घटना की जानकारी दिया। मौके पर पहुंचे परिजन और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना देकर भट्ठा संचालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के परबतपुर गांव निवासी मोनू सिंह (35 ) जेठवारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रामगंज स्थित अपने ईंट भट्ठे के कमरे के बरामदे में थे। रात लगभग दस बजे इनसे दूर बैठे चौकीदार को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। चौकीदार की सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये। घायल के सिर में गोली लगी है। चौकीदार के अनुसार वह देख नहीं पाया की कौन कहां से आया था। वह कमरे से लगभग 10-15 मीटर दूरी पर बैठा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायाजा लिया और जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश को दियाl आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया है।

एटीएस के पहरे में औघड़नाथ मंदिर में लाखों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

मेरठ। श्रावण मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार को मेरठ जनपद के शिव मंदिरों में कांवड़ियों और आम लोगों ने जलाभिषेक किया। औघड़नाथ मंदिर में एटीएस कमांडो के पहरे में लाखों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान भी तैनात रहे।

श्रावण मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव शंकर को जल चढ़ाया। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी समापन हो गया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए लाखों कांवड़ियों ने मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इससे पहले त्रयोदशी तिथि पर गुरुवार से लेकर शुक्रवार दोपहर तक एक लाख से अधिक कांवड़ियों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल के अनुसार, गुरुवार रात से ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। त्रियोदशी का जल शुक्रवार दोपहर तक चढ़ाया गया। इसके बाद दोपहर तीन बजकर 26 मिनट से चतुर्दशी शुरू होने पर कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। चारों ओर बोल बम और हर हर महादेव की गूंज है।

मंदिर पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात

औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लखनऊ से आई एटीएस कमांडों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी समेत तमाम पुलिस फोर्स सुरक्षा में लगी हुई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने शुक्रवार को औघड़नाथ मंदिर का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने काफी देर तक मंदिर में रहकर व्यवस्था को परखा और कंट्रोल रूम से भी निगरानी की। मंदिर के गर्भ गृह में सादी कपड़ों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभाल रहे हैं।

1500 पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था

औघड़नाथ मंदिर परिसर में एटीएस और आरएएफ के कमांडो व्यवस्था संभाले हुए हैं तो बाहर नागरिक पुलिस के जवान तैनात है। मंदिर की पूरी व्यवस्था में 1500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। एक एडिशनल एसपी और चार डिप्टी एसपी तैनात है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए एक टीआई, आठ टीएसआई, 40 पुलिसकर्मी और 60 होमगार्ड लगाए गए हैं। मंदिर में जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। इसके लिए हापुड़ रोड, गढ़ रोड, मवाना रोड पर पूरी पुलिस व्यवस्था की गई है।

मेरठ में कांवड़ तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा


मेरठ। मेरठ में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ तीर्थयात्रियों पर फूल बरसाए। अपना स्वागत पुष्पवर्षा से होता देखकर कांवड़िये भी प्रफ़ुल्लित हो गए।

जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गुरुवार को मेरठ में कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। दोनों अधिकारियों ने शिवभक्तों पर मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर, नेशनल हाइवे-58, पल्लवपुरम और सिवाया टोल प्लाजा पर पुष्प वर्षा की। खुद पर पुष्प वर्षा होते देखकर कांवड़िये गदगद हो उठे। इससे पहले कांवड़ियों पर मेरठ में बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई थी। पहले बुधवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी थी। हेलीकॉप्टर देरी से आने के कारण पुष्पवर्षा नहीं हो पाई थी।
खिचड़ी का वितरण कर इंद्र देव को प्रसन्न करने हेतु प्रार्थना की गई।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। सावन माह में इस उमस भरी गर्मी से कांवड़ियों को राहत पहुंचाने हेतु खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया ।

रविवार को कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में सावन माह में भी बारिश न होने के कारण सावन माह सुखा जा रहा है इसको लेकर कस्बे के कुछ लोगों के द्वारा भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने हेतु खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान किसान सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन प्रवीण तंवर ने बताया कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ का प्रत्येक घर में वास होता है।

जिसके चलते कस्बे व क्षेत्र के प्रत्येक गांव से भोले के भक्त कावड़िया के रूप में हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री यमुनोत्री से गंगाजल लाकर अपने-अपने क्षेत्र के शिवालियों में पहुंच कर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़कर मन्नत मांगते हैं इस दौरान कस्बे व क्षेत्र में बारिश न होने के कारण उमास भरी गर्मी पड़ रही है ऐसे में कांवड़ियों को कावड़ लाने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए खिचड़ी का प्रसाद विस्तृत किया गया ।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया वह इंद्र देवता से भोलेनाथ के भक्तों का कांवडियों के लिए बारिश करने के लिए प्रार्थना की गई इस दौरान मुख्य रूप से सभासद आशुतोष कंसल, विकास गुप्ता, नवीन राजपूत, अमरीश कंसल, नरेश उर्फ टीचू राजपूत, राजेश काम्बोज, राजा करनवाल, मोनू , नेत्रपाल कश्यप आदि मौजूद रहे ।

मेरठ में ढाई साल की बच्ची की हत्या

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में मंगलवार की सुबह मामा की बारात में आई ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गाजियाबाद जनपद के सिहानी चुंगी निवासी अनिल की ढाई साल की बेटी भाविका मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर में आई हुई थी। मेरठ में अनिल के साले की शादी थी। सोमवार की रात को बच्ची अचानक गायब हो गई तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह जयभीम नगर के पास बच्चा शमशान में लापता बच्ची का शव पाया गया। बच्ची के शरीर को हत्यारोपित ने धारदार हथियार से वार करते हुए मौत के घाट उतारा था। सूचना पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने बच्चा शमशान के पास से बच्ची का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी देहात कमलेश बहादुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बिजली के खंभों पर लिपटेगी पॉलिथिन


मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने अधिकार क्षेत्र के 14 जिलों में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पहल की है। इसके लिए खंभों पर पॉलिथिन लपेटी जा रही है। जर्जर तारों को बदला जा रहा है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ की प्रबंध निदेशक इशा दुहन ने सभी 14 जनपदों में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा कार्यों को मिशन मोड में करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से अधिकारी और कर्मचारी सभी कार्यों को मिशन मोड में करने में जुट गए हैं। इसमें हाईटेंशन लाइनों और खंभों को निर्धारित मानक के अनुसार सही किया जा रहा है।

जर्जर तारों को बदलने और कांवड़ मार्ग पर लगे बिजली खंभों पर उच्च गुणवत्ता की पॉलिथिन व टेप लपेटने, खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग करने, ट्रांसफार्मर लोड, कांवड़ मार्गों का सर्वे किया जा रहा है। मेरठ जनपद में गढ़ रोड, दिल्ली रोड, बेगमपुल से सोहराब गेट आदि कांवड़ मार्गों पर ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जा रही है। ढीले तारों को कसा जा रहा है। मुजफ्फरनगर में खुले तारों को बदलकर एबीसी कंडक्टर लगाने का कार्य हो रहा है। बुलंदशहर के डिबाई में क्रासिंग आर्म लगाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी तरह से बागपत, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों में भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए कार्य कराए जा रहा है। प्रबंध निदेशक इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से रखा जाए प्लास्टिक फ्रीः मुख्य सचिव

मेरठ। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। जिसे लेकर पुलिस व प्रशासन अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत शनिवार को यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ पहुंचे हैं। वे चार राज्यों के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर कमिश्नरी सभागार में बैठक कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कमिश्नरी सभागार में शनिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की। कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान भ्रमण करते हुए मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पश्चिमी उप्र के समस्त जनपदों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से कांवड़ यात्रा कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कांवड़ यात्रा के संबंध में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों से मुख्य सचिव व डीजीपी को अवगत कराया। कांवड़ियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखा जाये: मुख्य सचिव मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखा जाये। उन्होंने कहा कि कावंड़ियों की सुरक्षा तथा उनको सुविधाएं देना प्रशासन का काम है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविरों तथा कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से प्लास्टिक फ्री किया जाये। घाटों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग करा ली जाये। सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा की हेलीकॉप्टर से निगरानी एवं पूर्व के वर्षों की भांति श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जायेगी। सड़कों को गड्डा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारी को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को कांवड़ मार्ग पर विद्युत तार एवं खंभों को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि उससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने कावंड़ियों के ठहरने एवं उनके आराम के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाये, यह स्थान सड़क के बिल्कुल पास नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समान प्रकृति की दुर्घटनाओं को चिन्हित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। शिविर के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। चिकित्सा शिविरों में एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि रूट डायवर्जन स्थानीय लोगों को अवगत कराते हुये किया जाए। शिविर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का प्रबंध किया जाये ताकि फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनायें न हो। शिविर के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये। कांवड़ियों के लिए पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था रहे। वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। कोई भी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जाये उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पड़ोसी राज्यों से समन्वय बनाते हुये कार्यवाही की जाये, व्हाट्सप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाये। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि डीजे कांवड़ की ऊंचाई अधिक न हो। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जाये। नहरों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाये तथा कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। यातायात व्यवस्था हेतु जनपद में रोड मैप तैयार किया मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे ने कांवड़ की तैयारियों से मुख्य सचिव को अवगत कराते हुये बताया कि मंडल के सभी जनपदों में कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु जनपद में रोड मैप तैयार किया गया है। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, गोताखोर की व्यवस्था, नहरों के किनारे सुरक्षात्मक रस्से/बैरिकेडिंग, शिविरों के निकट पानी का टैंकर, शौचालय, महिला व पुरूष कावंड़ियों के लिए अलग-अलग स्नानघर की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अंत में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंडलों के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप कांवड़ यात्रा को भव्य रूप से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी मेरठ विपिन टाडा समेत कई जिलो के डीएम व एसपी उपस्थित रहे।