Azamgarh

Aug 25 2024, 16:59

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार, बनी रणनीति

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुुुुर में हुई। जिससे 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाएं जाने की रणनीति तय किया गया। तहबरपुर से बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए कूंच करेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे समस्याओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहीं हैं। अल्प मानदेय में जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने शिक्षा मित्रों को आश्वस्त किया कि वे एक जुट होकर आंदोलन को मजबूत करें । उन्होंने ने कहा कि मांगें माने जाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामू निषाद व संचालन दीनदयाल उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर सत्येंद्र, शैलेश कुमार राय,पवन मौर्य, रामचंद्र राम, चंद्रमा देवी,इंसाद हुसेन,दीना आदि मौजूद रहे। लोगों ने एक स्वर से लखनऊ में शामिल होने का संकल्प लिया।

Azamgarh

Aug 25 2024, 11:31

आजमगढ़: कल है भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2024

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।भारतीय सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बहुत महत्व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख 26 अगस्त2024सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व बता रहा है।

चलिए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी की सही तिथि क्या है.
हिन्दू सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से बनाया जाता है  भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस दिन पूरी दुनिया में उनका जन्मदिन मनाया जाता है।

भगवान कृष्ण का प्राकट्य रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में रोहिणी नक्षत्र का भी ध्यान रखते हैं. इस समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि प्राप्त होती है वही भगवान के जन्मोत्सव मनाने का सही समय है।

*कब है जन्माष्टमी*
इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त2024सोमवार  को शामं 08:22 मिनट से आरम्भ होगी और इसका समापन 27 अगस्त 2024दिन मंगलवार को सुबह में 6::34मिनट तक है रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त 2024 को रात 09:12से पूरी रात्रि विद्यमान रहेगा।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज*के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की  इस वर्ष गृहस्थ लोग 26अगस्त2024 को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 27अगस्त2024को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे।

अतः 26 अगस्त 2024 को रात्रि 12:00 बजे और रोहिणी नक्षत्र एवं अष्टमी तिथि का योग मिल रहा है इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा।

*शुभ मुहूर्त*
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस वर्ष गृहस्थ जीवन के लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. जन्माष्टमी की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को रात 11 बजकर 50मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।



  ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 24 2024, 18:16

*आजमगढ़: आरोग्य चिकित्सा शिविर में 503 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर सीएचसी पर शनिवार को आयोजित आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिविर में 503 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण गया।

आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग, चाइल्ड स्पेशलिस्ट और फिजिशियन डॉक्टरों ने 503 मरीजों का निःशुल्क जांच और इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान और चिकित्सा अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर शशिकांत, डॉक्टर चंद्रमुखी आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस मौके पर चिकित्साधिकारी डाक्टर अखिलेश कुमार,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव , शिखा ,पूजा ,परवीन आदि लोग रहे। संचालन डॉ आर बी बर्मा ने किया।

Azamgarh

Aug 24 2024, 18:16

*बिना मान्यता के चलाए जा रहे प्राइवेट विद्यालयों को कराया गया बंद, स्कूलों में मचा हड़कंप*

डॉ एस के यादव

आजमगढ़- खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के चलाए जा रहे विद्यालयों के खिलाफ रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने बन्द करवा दिया। जिससे विद्यालय संचालको में हड़कंप मच गया। सुबह से ही विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई करने की जैसे ही क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों को सूचना मिली, प्राइवेट विद्यालय चलाने वालों में हड़कंप मच गई।

विकासखंड मार्टिनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर कादनपुर जिसमें 120 बच्चे अध्ययनरत थे जिसका संचालन राजेश कुमार पुत्र रामफेर कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कोई भी मान्यता के कागजात नहीं दिखा पाए तुरंत विद्यालय को बंद कराया गया। वही सरस्वती ज्ञान मंदिर कुशवा जिसका संचालन दिलीप कुमार कर रहे थे, उस विद्यालय की भी कोई मान्यता का कागजात नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उनके विद्यालय को भी बंद कराया गया। दरियापुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे मखतब को भी बंद करा करके उसके संचालक रियाज अहमद को चेतावनी दी गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर विद्यालय बिना मान्यता के खोले तो एक लाख जुर्माना और प्रतिदिन 10 हजार के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी सिंह का कहना था कि हमें सूचना मिली थी कि हमारे खंड शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में जब इन विद्यालयों की जांच की गई तो उनके पास कोई जरूरी कागजात मान्यता का नहीं था, कार्रवाई की गई । इन विद्यालयों को बंद कराया गया और चेतावनी दी गई है। इस अभियान में एआरपी डा0चंद्र भान सिंह, एआरपी दिग्विजय सिंह, एआरपी राजेश यादव, एआरपी राजनारायण यादव आदि रहे।

Azamgarh

Aug 24 2024, 15:10

आजमगढ़: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रो पर तैनात पुलिसकर्मियों को परीक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश व कड़ी दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डी ए वी इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज तथा थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा जी इण्टर कालेज आजमगढ़ आदि परीक्षा केन्द्रों में चल रही परीक्षा एवं सीसी टीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया ।

Azamgarh

Aug 24 2024, 15:09

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील के राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण पर प्रहार, मचा हड़कंप

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- एक बार फिर तहसील प्रशासन निजामाबाद ग्राम सभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व टीम को ग्राम सभा लखमनपुरपट्टी बादलराय दौरा कराया। जहां सार्वजनिक उपयोगी भूमि खेल के मैदान हेतु सुरक्षित गाटा संख्या 239 और खलिहान गाटा संख्या 241 पर अवैध अतिक्रमण सत्य पाया गया।

मौके पर बदामी पत्नी प्यारे,दुलारे पुत्र विजई का शौचालय, श्रीराम पुत्र चन्द्रबली का पशुशाला के रूप में अवैध अतिक्रमण की पुष्टी की गई। जिस पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में राजस्व टीम द्वारा श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय निजामाबाद को अवगत कराया गया। उनके द्वारा शांति पूर्ण ढंग से समझा बुझाकर कार्रवाई करने के लिए दिए गए आदेश पर राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जेधारियों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जा खाली करा दिया गया।

Azamgarh

Aug 23 2024, 17:14

आजमगढ़:-सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के नेतृत्व में फूलपुर तहसील मुख्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। एनएच के नाम पर जमीन छीनने का आरोप लगाते हुए किसानों ने फूलपुर तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को सौंपा गया। किसानों ने चेताया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

शुक्रवार को पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में खैरुद्दीनपुर बाजार से सैकड़ों किसान मोटर बाइक से फूलपुर तहसील पहुंचे। एनएच के नाम पर जमीन छीनना बंद करो, जमीन हमारी आपकी नहीं किसी के बाप की, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा नारे लगाते हुए हरे झंडे के साथ विरोध दर्ज किया।

फूलपुर तहसील पर लालगंज लोकसभा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज और सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए मांग की कि तत्काल भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई रद्द की जाए। किसान नेताओं ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून का पालन नहीं किया गया। किसानों को बिना बताए फर्जी सर्वे और झूठी कागजी करवाइयां करके किसानों की जमीन हथियाने की साजिश की जा रही है। सांसद और किसान नेताओं ने तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किसानों की मांग मानी जाए नहीं तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

फूलपुर तहसील पहुंचे चौकिया, खैरुद्दीनपुर, सरायपुल, सिकंदर पट्टी, चक कुढ़हा, खेमीपुर, लारपुर के किसानों ने कहा कि एनएच 135 ए के किनारे के गावों के किसानों से बिना किसी बातचीत के भूमि अधिग्रहण की एकाएक नोटिस दे दी गई है। इस भूमि अधिग्रहण में खैरुद्दीनपुर की सड़क के किनारे के छोटे-बड़े दुकानदार घर-मकान तोड़े जाने की आशंका से काफी भयभीत हैं। किसानों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारी जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर लोकसभा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के सुंदर मौर्य, प्रदीप कुमार, मोनल, जंगल देव, साहब ए आलम, सूरज जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, संदीप शर्मा, अलोक, सचिन अग्रहरी आदि मौजूद थे।

Azamgarh

Aug 23 2024, 17:13

आजमगढ़: सांड के हमले पर किसान की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही बन्देदासपुर गांव में सांड के हमले से अधेड़ की मौत हो गयी। अधेड़ की मौत से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।

तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही बन्देदासपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रमाकर तिवारी पुत्र कपिल देव तिवारी 22/23 अगस्त की रात्रि घर के बार लगे करकट मे सोये हुए थे। रात्रि में सांड ने हमला बोल दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। रात्रि में किसी को कुछ भी पता नहीं चला। सुबह लोग बाहर मृत देख सन्न रह गए।

मृतक के शरीर पर कई जगह सींग के चोट का निशान है।अगल -बगल खुर का निशान है। बगल में सब्जी बोया है। कयास लगाया जाता है कि सांड सब्जी पौधे खाने गया हों। और ये उसे हांकने गये हों। रमाकर ने बचाव में सांड से लड़ा भी लेकिन जीवन की जंग हार गया।सूचना मिलते ही आस पास के लोग जुट गए। मृतक की पत्नी पहले मर चुकी है।घर पर बहूं और लगभग डेढ़ साल का पोता है।जो अंदर सो रहे थे। लड़का मिथिलेश तिवारी घर पर नहीं था।वह हैदराबाद में किसी कम्पनी में काम करता है। रमाकर की मौत से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मातम छाया हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार हमराही पुलिस बल, निजामाबाद तहसील के नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह , राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी,पशु डाक्टर आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

गांव वालों का कहना है कि सांड इसके पूर्व मारने के लिए कई लोगों को दौड़ा चुका है। उसे पकड़ कर रखा भी गया था। सूचना के बावजूद कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया। सांड के आंतक से लोग काफी भयभीत हैं।

Azamgarh

Aug 22 2024, 19:27

आजमगढ़: अधिकारियों ने अभियान चलाकर 9 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र कोतवाली , थाना क्षेत्र कन्धरापुर तथा थाना क्षेत्र कप्तानगंज के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, आॅटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान में कुल 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया ।

मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।

उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी , आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी, म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी , म0का0 चमन खातून, थाना एएचटी ,क0आ0 अमरजीत, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 22 2024, 18:24

आजमगढ़:-वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कस्बा में पत्रकारों की बैठक हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह लल्ला की श्रद्धांजलि दी गयी। पत्रकार संघ की बैठक रवि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वेद प्रकाश सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार की रात वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में उनका देहांत हो गया।

स्व वेद प्रकाश सिंह अपनी पत्रकारिता से पत्रकारिता जगत में अपना नाम स्थापित किए थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई हुई है। क्राइम रिपोर्टिंग में उन्होंने महारत हासिल की थी। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस मौके पर मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अखिलेश विश्वकर्मा, रफीक फूलपुरी, डॉक्टर अदील, वीरेंद्र यादव आदि रहे।