चेहल्लुम को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इन चीजों पर लगाया गया है पूर्णत: प्रतिबंध
डेस्क : आज रविवार 25 अगस्त को मुस्लिम समुदाय का पर्व चेहल्लुम मनाया जा रहा है। चेहल्लुम को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। इस अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम एवं मोबाइल पार्टी सक्रिय रहेगी। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाएगा।
डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारु यातायात तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बीते शनिवार को बैठक की। डीएम व एसएसपी ने कहा कि चेहल्लुम पर विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्षेत्रीय पदाधिकारी असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। पहलाम के जुलूसों में डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है। सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। बाइकर्स गैंग पर नज़र रखते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Aug 25 2024, 10:24