आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी
डेस्क: नई दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04022 में गौतम स्थान स्टेशन के पास अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया. इसके बाद रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया.
इस दौरान ट्रेन की कई बोगियों के यात्री स्टेशन पर उतर गए. ट्रेन की बोगी में लगी आग को बुझाकर उसे छपरा जंक्शन भेजा गया. ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचने के बाद आरपीएफ और विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की. इस दौरान ट्रेन करीब 29 मिनट तक छपरा जंक्शन पर खड़ी रही. यह घटना बलिया-छपरा रेलखंड पर हुई.
छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04022 में गौतम स्थान के पास दो कोच जी-2 और जी-3 के बीच सर्किट बोर्ड में किसी तकनीकी कारण से आग लग गई. जिसे रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से बुझा दिया. आग लगने की घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी. प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
Aug 25 2024, 10:00