Uzma

Aug 24 2024, 21:30

NH-57 पर ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, 8 घायल
सुपौल के राघोपुर थाना इलाके के सिमराही में एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया गया। अररिया से दरभंगा जाने के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो अररिया से दरभंगा जा रही थी। इस दौरान सिमराही एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के समीप कट पर अचानक ट्रक चालक (बीआर 50जी 9009) ने गलत दिशा में ट्रक को मोड़ दिया।

इसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (बीआर 07पीबी 9523) से टक्कर हो गई। घायलों की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय दुमदुमा निवासी 55 साल की सवीना खातुन, 55 साल की नसीमा खातून और 42 साल के एकराम अंसारी के रूप में की गई है। इसके साथ ही लहेरियासराय के चकजोड़ा निवासी 42 साल के मो निजामउदीन, 40 साल के इसमत आरा का नाम भी शामिल है।

जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हैं। मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है

Uzma

Aug 24 2024, 21:16

LNMU के कुलपति पर लगा जुर्माना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित गांधी सदन के सामने तालाब के चारों ओर और सतह के पक्कीरण का खामियाजा अब कुलपति प्रो.संजय कुमार चौधरी को भुगतना पड़ रहा है। तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर 60 लाख रुपए की पहले तो बंदरबांट हुई। फिर विरोध होने पर इसको प्राकृतिक स्वरूप में लाने के लिए भी मोटी रकम खर्च की गई। लेकिन ट्रिब्यूनल इससे संतुष्ट नहीं हुआ। मिथिला विशेष रूप से दरभंगा में तालाबों के संरक्षण में जुटी संस्थान तालाब बचाव अभियान इस मामले में अपना जोरदार विरोध दर्ज करते आ रहा है। पिछले 22 अगस्त को भी मामले की सुनवाई ट्रिब्यूनल में हुई। ट्रिब्यूनल ने विश्वविद्यालय की ओर से विस्तृत शपथ पत्र दाखिल नहीं करने पर अपनी नाराजगी जताई है। विश्वविद्यालय इस मामले में गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उसने कुलपति पर व्यक्तिगत रूप से 5 हजार रुपए का जुर्माना करते हुए बिहार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया है।

वह तालाब की विस्तृत जांच कर 10 दिनों में अपना प्रतिवेदन ट्रिब्यूनल को समर्पित करें। इस मामले में आगामी 27 सितंबर को फिर से सुनवाई होगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Aug 22 2024, 21:07

महिला अत्याचार के खिलाफ छात्राएं सड़क पर उतरीं
दरभंगा में सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने महिला अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। सड़क पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। हाथों में अलग-अलग बैनर पोस्टर लेकर इंसाफ की मांग कर रहीं थीं। वी वांट जस्टिस के अलावा 1 2 3 4 बंद करो अत्याचार जैसे नारे लगाकर महिला अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया। तकरीबन आधे घण्टे तक सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्राएं नारे लगाते हुए अपने स्कूल तक गईं।
सुरक्षा के लिए पुलिस रही मौजूद

प्रदर्शनकारी बच्चे की मुख्य मांग थी कि बलात्कारी को बचाने का काम कोई नहीं करे। बल्कि फांसी की सजा दी जाए। कोलकाता नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसी घटना हो रही है। जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन है।

ताकि महिला के खिलाफ अगर कोई अत्याचार होता है तो हम सब उसकी आवाज बने और इंसाफ की लड़ाई लड़ सके। बच्चों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था।

Uzma

Aug 21 2024, 20:53

24 अगस्त को लगेगा जॉप कैंप, 300 पदों पर बहाली
दरभंगा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। 24 अगस्त को दरभंगा के रामनगर आईटीआई कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन होगा। कैंप शनिवार को सुबह 11:00 से शाम के 3:00 तक लगेगा। 18 से 28 साल के युवक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। कैंप के माध्यम से 300 पदों की रिक्तियां भरी जाएगी। जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से दी गई है।

Trainee के लिए TATA Motors और Visual Inspector Production (Bharat Biotech) के लिए कुल 300 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। मैट्रिक/इंटर/आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है।

कंपनी अभ्यर्थी को 10,000 से 14,000 रुपए प्रतिमाह stipend/salary के अलावे बोनस, मेडिकल आदि देगी। टाटा मोटर्स के तीन वर्षीय सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य अवधि के बाद मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थी को सानन्द गुजरात व हैदराबाद में प्रशिक्षण रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं

सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

Uzma

Aug 21 2024, 20:42

दरभंगा में मुकदमा दर्ज करने की मांग; विकास राशि के गबन का लगाया आरोप
दरभंगा में जाले विधायक के खिलाफ इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही कहा है कि जाले थाना में निर्दोष ग्रामीणों को फंसाया गया है। इन्हें बरी किया जाए। विकास राशि के गबन का भी आरोप लगाया गया है। सदर प्रखंड के भालपट्टी में पंचायत विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना में फंसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को बरी करने, कमतौल थाना में निर्दोष का वीडियो फुटेज देखकर बरी करने आदि की मांग की गई है। इंसाफ मंच के जिला कमिटी के बैनर तले प्रदर्शन

मतदान के दिन मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में घुस कर हंगामा करने के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। इंसाफ मंच के जिला कमिटी के बैनर तले कई मांग की गई है।

इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देवरा बंधौली में भाजपा के जाले विधायक जीवेश मिश्रा मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में हंगामा करते रंगे हाथ पकड़े गए। लेकिन, कानून के राज में विधायक पर मुकदमा नहीं हो रहा हैं। निर्दोष ग्रामीण को मुकदमा में फंसा दिया गया। हम भाजपा विधायक पर मुकदमा और बेकसूर को बरी करने की मांग करते हैं।

जांच में राशि गबन हुआ साबित


इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत में विकास राशि का गबन हुआ है। बीडीओ के जांच में राशि गबन साबित हुआ है। लेकिन, प्रशासन-जन प्रतिनिधि गठजोड़ कार्रवाई से भाग रही है।

यहां जिला पदाधिकारी से ग्रामीण गुहार लगाने आए है कि लूटने वाले पर मुकदमा दर्ज हो। वहीं, उन्होंने कहा कि पंचायत को लूट का अड्डा बना दिया गया हैं।

Uzma

Aug 19 2024, 16:40

नवोदय स्कूल के चयन परीक्षा में सिर्फ 218 आवेदन
दरभंगा के जवाहर नवोदय स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र में छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का काम पिछले 18 जुलाई से चल रहा है। नवोदय स्कूल के चयन परीक्षा में सिर्फ 218 आवेदन मिले है। DEO से प्रिंसिपल ने गुहार लगाई है। साथ ही प्रखंड में 5 बच्चों को प्रेरित करने की बात कही है। शहर के अलावा सभी डेढ़ दर्जन प्रखंडों में पिछले साल 6855 बच्चों ने नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया था।

इस साल इस लक्ष्य को बढ़ाकर 7513 कर दिया गया है। लेकिन, विगत एक महीने से इस लक्ष्य के खिलाफ मात्र 218 बच्चों का पंजीयन किया जा सका है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मो. शाकिर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाई है।

नामांकन के लिए आवेदन पत्र की वृद्धि के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेशित करने का आग्रह किया गया है। अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कम से कम पांच बच्चों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।

सदर में 7 बच्चों ने कराया पंजीयन

प्राचार्य ने डीईओ को प्रखंडवार लक्ष्य और पंजीयन के आंकड़े से अवगत कराते हुए इसमें सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि दरभंगा शहर में 333 बच्चों के लक्ष्य के विरुद्ध अब-तक मात्र 13, सदर में 484 के खिलाफ केवल सात बच्चों ने पंजीयन कराया है।

अलीनगर प्रखंड से 182 बच्चों का पंजीयन होना है। लेकिन, केवल तीन का पंजीयन अब-तक हो सका है । बहादुरपुर से 495 के खिलाफ 12, बहेड़ी में 848 के विरुद्ध 23 बेनीपुर में 358 के विरुद्ध 4, बिरौल में 766 के विरुद्ध 17, गौड़ाबौराम में 240 के विरुद्ध 14, घनश्यामपुर में 396 के विरुद्ध एक बच्चे का पंजीयन किया गया है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Aug 18 2024, 19:10

महिला डॉक्टर के साथ घटना के विरोध में छात्राओं ने निकाला मार्च
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कोलकाता समेत पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। अभाविप की छात्राओं ने इस घटना के विरोध में एमआरएम कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला एवं आयकर चौक पर बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।

पूजा कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में शैक्षणिक संस्थानों में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।

इसमें अमृता कुमारी, उत्सव पराशर, राहुल सिंह, वागीश झा, नवनीत रंजन, राघव आचार्य, शिव सुंदर सिंह, राधे कुमार, सपना कुमारी, काजल कुमारी ज्योति कुमारी, साधना कुमारी आदि ने हिस्सा लिया।

Uzma

Aug 18 2024, 16:00

इंटरव्यू के बाद ट्रेनी के 200 पद पर होगी बहाली
दरभंगा जिला में रामनगर आईटीआई के पास संयुक्त श्रम भवन लहरिया सराय कार्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन अगले शनिवार को किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे कैंप लगेगा। ट्रेनी के लिए 200 पदों पर साक्षात्कार के बाद बहाली होगी। जानकारी सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा ने दी है। बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है। नियोजक मैट्रिक, 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को 14,000/- रुपए प्रतिमाह के अलावे मुफ्त आवास, भोजन, परिवहन, बोनस, मेडिकल आदि की सुविधा दी जाएगी। साथ ही 3 वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य अवधि के बाद इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है

उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में अवश्य लाएंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Aug 16 2024, 16:48

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध; कुंडली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा
हरियाणा के सोनीपत में शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप किया गया। इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। वहां सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित निवासी जीवन विहार कालोनी मुरथल सोनीपत के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ थाना कुंडली में केस दर्ज किया गया था।

जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को थाना कुण्डली में दरभंगा बिहार निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी सुमित के साथ पहचान थी। युवक ने उसे झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा। इससे दोनों में मेल मिलाप बढ़ गया। युवक ने इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

उसने इनकार किया, लेकिन शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। थाना कुण्डली की अनुसंधान टीम में नियुक्त महिला ASI सुमन ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के कोर्ट के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान दज्र कराए। इसके बाद महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से उसकी काउंसिलिंग करवाई।

दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी सुमित निवासी जीवन विहार कालोनी, मुरथल सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Aug 14 2024, 19:19

धूप-बारिश में बर्बाद हो रही निःशुल्क मिलने वाली दवाइयां
दरभंगा के सदर पीएचसी में लाखों रुपए की दवाइयां बारिश के झोंके और धूप के कारण बर्बाद हो रही है। इन दवाइयों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के बीच निःशुल्क वितरण किया जाना था, लेकिन दवाइयां खराब हो रही है। पीएचसी के बरामदे पर दवाइयों को छोड़ दिया गया है। दवा भंडारण के लिए जगह का अभाव है।

दवाइयां करीब 20 दिन से ऐसी स्थिति में है। जिससे गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वहीं, इस मामले में सीएस ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं दी गई है। सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि सिविल सर्जन ऑफिस से ये सभी दवाएं मिली हैं, जो एडिशनल पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए है।

यहां दवा रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, मजबूरी में बाहर रखना पड़ता है। पीएचसी को प्रखंड से कुल 8 कमरे मिले हैं। उसी में अस्पताल चल रहा है। बाद में अस्पताल को दवा भंडारण के लिए एक रूम और मिला, लेकिन फिर भी दवाइयां बरामदे पर है। क्षति का आंकड़ा लगाना मुश्किल है।

दवा भंडारण की समस्या पहले से है। चूंकि स्टोर रूम पर्याप्त नहीं है। क्षति का जिम्मेदार सरकार है। मेरे पास दवा रखने के लिए रूम नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मैंने देखा नहीं है कि दवाइयां कितनी भीगी है। इस बात की जानकारी सदर पीएचसी के प्रभारी ने मुझे नहीं दी है।

जानकारी दी जाती तो हम व्यवस्था करते। फिलहाल दवाइयां कितनी भीगी है ये आंकड़ा मेरे पास नहीं है। इस बात की जानकारी पीएचसी के प्रभारी को देना है। जांच में अगर लापरवाही सामने आएगी, तो हम कार्रवाई करेंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीण की रिपोर्ट