Delhincr

Aug 24 2024, 15:07

फरीदाबाद में मानसून का मज़ा: 6 जगहें जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं,आइए जानते हैं।


फरीदाबाद, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है जो अपने ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अगर आप मानसून के मौसम में अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फरीदाबाद में कुछ बेहतरीन जगहें हैं जहाँ आप एक यादगार समय बिता सकते हैं। यहाँ कुछ टॉप जगहें दी जा रही हैं जो आपके यात्रा अनुभव को खास बना देंगी।

1. बड़खल झील

बड़खल झील मानसून के मौसम में खास तौर पर खूबसूरत नजर आती है। चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ियां और पानी का दृश्य मन को सुकून देता है। यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और प्रकृति के साथ समय बिता सकते हैं।

2. सूरजकुंड

सूरजकुंड एक ऐतिहासिक स्थान है जो अपने सूर्य मंदिर और वार्षिक मेला के लिए मशहूर है। मानसून में इस जगह का वातावरण और भी मनमोहक हो जाता है। यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ वॉक कर सकते हैं और आसपास के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

3. राजहंस एडवेंचर फार्म

अगर आप कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो राजहंस एडवेंचर फार्म एक बेहतरीन जगह है। यहाँ आप विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज़ में हिस्सा ले सकते हैं, जैसे कि ज़िपलाइनिंग, रोप क्लाइम्बिंग, और ट्रेकिंग। साथ ही, फार्म की हरियाली और ताजगी भरा माहौल आपको तरोताजा कर देगा।

4. तोमर रॉक

तोमर रॉक फरीदाबाद में स्थित एक प्राकृतिक स्थल है जो पहाड़ियों और चट्टानों से घिरा हुआ है। मानसून के दौरान यहाँ की हरियाली और भी निखर जाती है। ये स्थान ट्रेकिंग के लिए भी मशहूर है, और यहाँ से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

5. नेचर पार्क

फरीदाबाद का नेचर पार्क एक हरा-भरा स्थान है जो खासकर मानसून में जीवंत हो उठता है। यहाँ की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य आपके और आपके पार्टनर के लिए शांति और सुकून का माहौल प्रदान करता है। पार्क में आप पक्षियों की चहचहाहट का आनंद ले सकते हैं और लंबी वॉक पर जा सकते हैं।

6. ISKCON मंदिर

यदि आप धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल की खोज में हैं, तो ISKCON मंदिर एक आदर्श स्थान है। यहाँ का शांत और दिव्य वातावरण मानसून के दौरान और भी मनमोहक हो जाता है। अपने पार्टनर के साथ इस पवित्र स्थल पर समय बिताना एक अद्भुत अनुभव हो सकता है।

निष्कर्ष:

फरीदाबाद में मानसून के दौरान घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। चाहे आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहें, या कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज़ में शामिल होना चाहें, फरीदाबाद में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।

तो इस मानसून, अपने पार्टनर के साथ फरीदाबाद की इन अद्भुत जगहों का दौरा जरूर करें और अपने रिश्ते में कुछ रोमांचक यादें जोड़ें।

Delhincr

Aug 23 2024, 14:26

आज का इतिहास:1947 में आज ही के दिन वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने थे

नयी दिल्ली : 23 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 2008 में 23 अगस्त के दिन ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश महिला आयोग में 16 सदस्यों को नामित किया था।

2008 में आज ही के दिन झारखंड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

2007 में 23 अगस्त के दिन ही यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियां शामिल हुईं थीं।

1990 में आज ही के दिन आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की थी।

1979 में 23 अगस्त के दिन ही ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला था।

1947 में आज ही के दिन वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने थे।

1947 में 23 अगस्त के दिन ही युनान के राष्ट्रपति दिमित्रियो मैक्सिमोज ने त्यागपत्र दे दिया था।

1939 में आज ही के दिन तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर साइन किए गए थे।

1922 में 23 अगस्त के दिन ही तुर्की ने एफ्योन में ग्रीक ताकतों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए थे।

1922 में आज ही के दिन स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह हुआ था।

1914 में 23 अगस्त के दिन ही जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की थी।

1839 में आज ही के दिन ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया था।

1821 में 23 अगस्त के दिन मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की थी।

23 अगस्तको जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1955 में आज ही के दिन 9वीं लोकसभा के सदस्य सुखदेव नंदाजी काले का जन्म हुआ था

1923 में 23 अगस्त के दिन ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म हुआ था।

1922 में आज ही के दिन बेसबॉल खिलाड़ी जॉर्ज केल का जन्म हुआ था।

1918 में 23 अगस्त के दिन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि गोविंद विनायक करंदीकर (विंदा करंदीकर) का जन्म हुआ था।

1875 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी और चंपारण सत्याग्रह के प्रमुख लोगों में से एक राजकुमार शुक्ल का जन्म हुआ था।

1872 में 23 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म हुआ था।

23 अगस्त को हुए निधन

1975 में आज ही के दिन प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन का निधन हुआ था।

1994 में 23 अगस्त के दिन ही भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा का निधन हुआ था।

Delhincr

Aug 23 2024, 14:26

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी,6 संदिग्ध गिरफ्तार


दिल्ली :- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. साथ ही भिवाड़ी से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि राजस्थान के भिवाड़ी में संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अलकायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इन तीन राज्यों से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. 

वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी में हथियार चलाने का प्रश‍िक्षण ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बड़े स्तर पर दी जा रही थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग : उन्होंने बताया कि देश में खौफ का माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. 

इस दौरान अलकायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल का खुलासा हुआ. इन तीनों राज्यों में करीब 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी मॉड्यूल का संचालन झारखंड की राजधानी रांची में किया जा रहा था. रांची निवासी डॉ. इश्तियाक टीम को लीड कर रहा था.

देश दहलाने की थी योजना : देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी थी. आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई. ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियार, गोला-बारूद समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

राजस्थान से छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर भिवाड़ी के चौपासनी इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी, जहां से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी तक आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

Delhincr

Aug 23 2024, 14:25

भारत में शरण चाहते हैं बांग्लादेशी अल्पसंख्यक,पीएम मोदी से लगाई गुहार


दिल्ली:- जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है, वहां पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं से मारपीट और अत्याचार की खबरें आ रहीं है. ऐसे में बिहार के किशनगंज जिले की सीमा से महज 20 किमी की दूर पर भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की पेशानी पर चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं. यहां के अल्पसंख्यक हिन्दू पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि उन्हें भारत में शरण मिले.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत में बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती है. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा 4096 किलोमीटर तक फैली हुई है. जिसमें से 936.415 किलोमीटर बीएसएफ के उत्तरी बंगाल फ्रंटियर के अधिकार क्षेत्र में है, जो दक्षिण दिनाजपुर जिले से किशनगंज से सटे उत्तर दिनाजपुर जिले होते हुए कूचबिहार जिले तक, पश्चिम बंगाल के 05 जिलों तक फैली हुई है.

बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई निगरानी : उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने 04 बीएसएफ सेक्टरों के तहत कुल 18 बीएसएफ बटालियन तैनात की हैं, जिसमें किशनगंज बीएसएफ सेक्टर भी शामिल है. वहीं सभी अब हाई अलर्ट पर हैं. पूरी सीमा के अलावा सभी लैंड कस्टम स्टेशनों (एलसीएस) पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. बावजूद इसके अलग-अलग इलाकों में हिंसा थम नहीं रही है.

बॉर्डर के उस पार अल्पसंख्यकों में दहशत : बांग्लादेश की हालत को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF द्वारा जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. बीएसएफ के वरीय अधिकारी लगातार सीमा पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. किशनगंज जिले से सटे बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग बीओपी तीनगांव, नागोर भीटा, घोष पाड़ा पर जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

भारत में शरण चाहते हैं बांग्लादेशी अल्पसंख्यक : मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 अगस्त के बाद नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीन आने वाले कई बीओपी पर बांग्लादेशी नागरिकों का अचानक ही जमावड़ा हो गया था, जो की हिंसा के डर से भारत में शरण लेना चाहते थे. जिन्हे समझा बुझा कर वापस जवानों द्वारा बांग्लादेश भेजा गया है. इधर सीमावर्ती इलाके के ग्रामीणों में बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए पेशानी पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण : सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया की उनकी जमीन सीमा क्षेत्र में है और जब वो अपनी जमीन पर खेती करने जाते हैं तो बांग्लादेशी नागरिकों से भी बात होती है. ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित चकला गढ़ गांव के ग्रामीण श्यामल कुमार पाल, नीम लाल पाल ने बताया की बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं, जिसकी वजह से वो भारत में शरण लेना चाहते हैं, लेकिन तारबंदी और बीएसएफ की मौजूदगी के कारण भारत में प्रवेश नहीं कर पाते.

कारोबार पर भी पड़ा असर : ग्रामीण नोनी गोपाल ने बताया की बांग्लादेश की स्थिति भयावह है और इसके कारण व्यापार पर भी असर पड़ा है. भारत बांग्लादेश के बीच कपड़ा, मछली, अनाज, सब्जी सहित अन्य सामानों का आयात निर्यात होता है. ग्रामीणों ने बताया की दोनों देशों के बीच करोड़ों रुपए का कारोबार होता है. भारत के द्वारा सभी फल आदि भेजें जाते हैं, लेकिन इस उथल पुथल के कारण कारोबार ठप हो चुका है.

पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग : ग्रामीणों ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत हस्तक्षेप करते हुए बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाना चाहिए साथ ही शांति बहाली और व्यापार को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए।

Delhincr

Aug 21 2024, 21:16

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने का दिया आदेश


नई दिल्ली:- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने कहा कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (याचिकाकर्ता) ये बताने में नाकाम रहे कि इसमें उनका कोई संवैधानिक अधिकार है? उनका कहना है कि इसमें जनहित का मामला जुड़ा है. बेंच ने कहा कि जनहित याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच इसे देखेगी.

मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद दलीलें रखीं. उन्होंने कहा कि 2019 में गृह मंत्रालय को लिखा था कि बैकओप्स लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन ब्रिटेन में 2003 में हुआ था. राहुल गांधी उस कंपनी के निदेशकों में से एक थे. कंपनी की ओर से 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को भरे गए सालाना आयकर रिटर्न में कहा गया है कि राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटेन की है

याचिका में कहा गया है कि कंपनी ने खुद को भंग करने के लिए 17 फरवरी 2009 को जो अर्जी दाखिल की थी, उसमें भी राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटेन की बताई गई है. ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 9 और भारतीय नागरिकता कानून का उल्लंघन है.

अनुच्छेद 9 में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर स्वेच्छा से किसी दूसरे देश की नागरिकता लेता है तो वह भारत का नागरिक नहीं रह सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि इस संबंध में दो हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण दें, लेकिन पांच वर्ष से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद कोई स्पष्टता नहीं है. ऐसे में कोर्ट गृह मंत्रालय को इस संबंध में फैसला लेने का दिशा-निर्देश जारी करे.

Delhincr

Aug 21 2024, 16:29

अमेरिका में स्थापित की गई भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा


नयी दिल्ली : अमेरिका के ह्यूस्टन में हनुमान जी की 90 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। हनुमान जी की यह मूर्ति अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति है। भगवान राम और माता सीता को मिलाने में भगवान हनुमान की भूमिका को यद् करते हुए उनके सम्मान में इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ का नाम दिया गया है।

बता दें कि हनुमान जी की इस विशालकाय प्रतिमा को टेक्सास के शुगर लैंड इलाके के मंदिर श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में स्थापित किया है। प्रतिमा को बनवाने और इसे मंदिर में विराजमान कराने के पीछे चिन्नाजीयार स्वामी जी की दूरदृष्टि रही। स्टैच्यू ऑफ यूनियन की वेबसाइट के अनुसार, यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। 

वहीं दुनियाभर में मौजूद हनुमानजी की शीर्ष 10 सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से भी टेक्सास की प्रतिमा को एक बताया जा रहा है। वेबसाइट पर कहा गया है, “यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम एक समुदाय के रूप में भविष्य की पीढ़ियों के लिए भगवान हनुमान का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करें।”

हनुमान जी की मूर्ति पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से मूर्ति पर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे। वेबसाइट के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनियन को आध्यात्म का केंद्र बनाने की कोशिश है, जहां मन को शांति और आत्माओं को निर्वाण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। 

अमेरिका की हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि ‘भगवान हनुमानजी, भगवान श्रीराम की सेवा के दौरान कई अतुल्यनीय क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं, जिनमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धिमानी आदि शामिल हैं। दोनों के बीच की दोस्ती बहुत गहरी है और भगवान हनुमान, भगवान राम के प्रति गहरा समर्पण रखते हैं।’

Delhincr

Aug 21 2024, 16:29

आइए जानते हैं "स्त्री 2'" में खौफ का आतंक मचाने वाले सरकटा का रोल प्ले करने वाले एक्टर कौन है।

नयी दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि 'स्त्री 2' में खौफ का आतंक मचाने वाले सरकटा का रोल किसने प्ले किया था? मेकर्स ने सरकटा के लिए क्या तरकीब अपनाई और कैसे सीन शूट किए थे? यहां जानिए सब

कौन है स्त्री 2 में आतंक मचाने वाला सरकटा, पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने निभाया रोल, इस तरकीब से बने दानव

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। पहले ही वीकेंड में फिल्म जहां देश में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से भी आगे बढ़ गई है। इस बार जहां एक तरफ स्त्री को इंसाफ मिला, तो वहीं सरकटे का आतंक देखने को मिला। 

सरकटे के आतंक के साथ-साथ अक्षय कुमार के कैमियो ने जो ट्विस्ट पैदा किया, उसने तो दर्शकों के होश ही उड़ा दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'स्त्री 2' में सरकटे का रोल असल में किसने किया है? बिना सिर वाले विलेन ने इस बार चंदेरी के लोगों ही नहीं, दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया। चलिए बताते हैं कि कौन है ये एक्टर:

'स्त्री 2' में सुनील कुमार बने सरकटा

'स्त्री 2' में जिसने सरकटे का रोल प्ले किया, उसका नाम सुनील कुमार है और वह जम्मू के रहने वाले हैं। इन्हें 'जम्मू का ग्रेट खली' कहा जाता है.

रेसलर और पुलिस कॉन्स्टेबल हैं 'स्त्री 2' के सरकटा

सुनील कुमार एक कमाल के रेसलर हैं और रिपोर्ट्स हैं कि वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में एक कॉन्स्टेबल हैं।

सनी जाट के नाम से हैं मशहूर

सुनील कुमार इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और यहां उन्होंने अपना नाम सनी जाट बताया है। बायो में उन्होंने जानकारी दी है कि वह एक एक्टर, एथलीट और इन्फ्लूएंसर हैं।

'सरकटा' है 'दे ग्रेट अंगार', हाइट 7.7 फुट

सरकटे का रोल निभाने वाले सुनील कुमार की हाइट 7.7 फुट है। उन्हें 'द ग्रेट अंगार' के नाम से भी जाना जाता है।

CGI से सरकटा बनाया और सुनील कुमार के बॉडी शॉट्स जोड़े

क्या आप जानते हैं कि मेकर्स ने सुनील कुमार के साथ सरकटे वाले सीन कैसे शूट किए थे? डायरेक्टर अमर कौशिक ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बातचीत में बताया कि उनकी सुनील कुमार को उनकी कास्टिंग टीम ने खोजा था। 

फिजीक और हाइट की वजह से सुनील कुमार को साइन कर लिया गया। अमर कौशिक ने बताया कि CGI के जरिए सरकटा का चेहरा बनाया था, और बाकी सुनील कुमार के बॉडी के शॉट्स इस्तेमाल किए थे।

यह है 'सरकटा' सुनील कुमार का सपना

सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर में रहते हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा वह बतौर कॉनस्टेबल नौकरी भी करते हैं। साल 2019 में वह WWE का हिस्सा भी रहे थे। उनका सपना अब भारत को WWE में रीप्रेजेंट करने का है।

Delhincr

Aug 21 2024, 16:27

आज का इतिहास: 1972 में आज ही के दिन वन्यजीव संरक्षण कानून को दी गई थी मंजूरी


नयी दिल्ली : 21 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1972 में आज ही के दिन वन्यजीव संरक्षण कानून को मंजूरी दी गई थी। 2005 में 21 अगस्त को ही बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच संघर्ष विराम का समझौता हुआ था।

2008 में आज ही के दिन मून मिशन पर भारत ने अमेरिका स्पेश एजेंसी नासा से हाथ मिलाया था। 

2006 में 21 अगस्त को ही इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने नरसंहार ट्रायल में भाग लेने से मना कर दिया था।

2003 में 21 अगस्त के दिन ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया था।

1988 में आज ही के दिन भारत नेपाल सीमा पर आए भूकंप से 1 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

1972 में आज ही के दिन वन्यजीव संरक्षण कानून को मंजूरी दी गई थी।

1968 में 21 अगस्त को ही चेकोस्लोवाकिया के स्थानीय रेडियो द्वारा पराग्वे पर सोवियत संघ के नेतृत्व में हमले की घोषणा की थी।

1963 में आज ही के दिन बुद्ध मंदिर पैगोडा में छापे के विरोध में दक्षिण वियतनाम में मार्शल लॉ की घोषणा की थी।

1959 में 21 अगस्त के दिन ही हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना था।

1944 में आज ही के दिन अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की थी।

1938 में 21 अगस्त के दिन ही इटली के हाई स्कूलों में यहूदी शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा था।

1931 में आज ही के दिन पंडित विष्णु दिगंबर का निधन हुआ था।

1915 में 21 अगस्त को ही पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

1842 में आज ही के दिन तस्मानिया के शहर होबर्ट की स्थापना हुई थी।

1718 में 21 अगस्त को ही तुर्की और वेनिस के बीच शांति संधि हुई थी।

21 अगस्त को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1986 में आज ही के दिन 100 और 200 मीटर के दौड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीट उसैन बोल्ट का जन्म हुआ था।

1978 में 21 अगस्त के दिन ही भारतीय अभिनेत्री भूमिका चावला का जन्म हुआ था।

1927 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे बी सत्य नारायण रेड्डी का जन्म हुआ था।

1910 में 21 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार नारायण श्रीधर बेन्द्रे का जन्म हुआ था।

1871 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और सेवक गोपाल कृष्ण देवधर का जन्म हुआ था।

21 अगस्त को हुए निधन

2007 में 21 अगस्त के दिन ही उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका क़ुर्रतुलऐन हैदर का निधन हुआ था।

2006 में आज ही के दिन भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान का निधन हो गया था।

1995 में 21 अगस्त के दिन ही खगोल भौतिक शास्त्री सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर का निधन हुआ था।

1981 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी और लेखक काका कालेलकर का निधन हुआ था।

1978 में 21 अगस्त के दिन ही भारत के महान् क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक वीनू मांकड़ का निधन हुआ था।

1948 में आज ही के दिन भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक वामनराव बलिराम लाखे का निधन हुआ था।

1931 में 21 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक विष्णु दिगम्बर पलुस्कर का निधन हुआ था।

Delhincr

Aug 20 2024, 15:25

हरियाणा के फरीदाबाद में सामुदायिक भंडारे के दौरान खेलते समय गर्म सब्जी के बर्तन में दो बच्चियां गिरी जिसमें से 2 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत


फरीदाबादः दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी अनहोनी घटना सामने आई है। यहां रविवार के दिन एक भंडारा कार्यक्रम में दो मासूम बच्चियां गर्म सब्जी के बड़े बर्तन में गिर गईं. इसमें झुलसकर एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज कराया जा रहा है. इस घटना से परिवार गहरे दुख में है. पूरे गांव में गमगीन मौहाल है. मृतक बच्ची महज 2 साल की थी.

हरियाणा के फरीदाबाद में एक बच्ची की रविवार को एक ‘भंडारे’ (सामुदायिक भोज) में दर्दनाक मौत हो गई. दो बच्चियां गर्म सब्जियों से भरे एक बड़े बर्तन में गिर गईं थीं. जिसके कारण एक लड़की की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक वे भंडारे की रसोई में खेलते समय फिसलकर बर्तन में गिर गईं.

पुलिस ने बताया कि बल्लभगढ़ कस्बे के पास ढीग गांव के एक मंदिर में धार्मिक समागम – भागवत कथा – में भाग लेने वाले लोगों के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. दोनों लड़कियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 2 साल की जिया को मृत घोषित कर दिया. परी (छह) को गंभीर रूप से झुलसने के कारण बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि रसोइये ने सब्जियों को ठंडा करने के लिए बर्तन को चूल्हे से उतार लिया था, लेकिन बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश में उसके हाथ जल गए. पुलिस ने बताया कि समारोह में मौजूद लोगों के अनुसार, परी जिया के ऊपर गिर गई और दोनों लड़कियां अपना संतुलन खो बैठीं और बर्तन में गिर गईं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जिया का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बल्लभगढ़ सदर थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि हमें दोनों लड़कियों के माता-पिता से कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिया की मौत पर शोक जताते हुए ग्रामीणों ने प्रसाद को तालाब में फेंक दिया।

Delhincr

Aug 20 2024, 15:24

विनेश फोगाट के लिए गांव वालों ने मिल कर जुटाया इनाम, मिला '1000 गोल्ड मेडल से भी ज्यादा कीमती' तोहफा


नयी दिल्ली : गांव ने एकजुट होकर विनेश के लिए पुरस्कार की रकम जुटाई। छोटे बड़े सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी ओर से योगदान दिया, जिसमें गांव के चौकीदार की ओर ऐसे 100 से लेकर फौजी भाईचारा समूह के सदस्यों की ओर से ₹21,000 तक की रकम शामिल था। 

कथित तौर पर दान देर रात में आया। गांव की सरपंच रीतिका सांगवान विनेश के स्वागत समारोह में शामिल नहीं हो सकीं और उन्होंने अपने पति से उनका स्वागत करने के लिए कहा।