अंबेडकर नगर:सदस्यता अभियान को लेकर तैयारियां में जुटी भाजपा,प्रदेश अध्यक्ष ने जगाया जोश..कही यह बात
सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी संग बनी अभियान की रूपरेखा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साझा किए विचार
अंबेडकर नगर:बोर्ड बैठक के दौरान मारपीट और हाथापाई वीडियो हुआ वायरल
अम्बेडकरनगर टांडा नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हुआ भारी हंगामा हंगामे के बीच हाथापाई के साथ जमकर हुई मारपीट मारपीट और हंगामे का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल नहीं पास हो सका मूल बजट एक सभासद ने सभी सभासदों पर की थी अभद्र टिप्पणी
अंबेडकर नगर: पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य ने परखी विकास कार्यों की हकीकत, भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
अंबेडकर नगर।
पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद कुमार पटेल के जलालपुर आगमन पर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया। बोर्ड सदस्य ने नगर पालिका परिषद जलालपुर के कार्यों का निरीक्षण कर नगर क्षेत्र की साफ सफाई व जल निकासी व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह से जानकारी ली। उन्होंने सभासदों से वार्डो की समस्याओं की जानकारी लेते हुए, विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। आउटसोर्सिंग भर्ती तथा आउटसोर्सिंग में आरक्षण के मुद्दों पर भी सरकार का पक्ष रखा।
नगर पालिका जलालपुर कार्यालय पर हुई वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर संबंधित समस्याओं व अन्य विभागों की कमियों से अवगत कराया। इससे पूर्व जिला मंत्री पंकज वर्मा ,भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ,मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा,शिवम आर्या,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,नगर महामंत्री विकाश निषाद,सभासद बैचन पांडे ,आशीष सोनी,अजीत निषाद अनुज सोनकर ,नगर मंत्री अमित गुप्ता, रामवृक्ष भार्गव,देवेंद्र मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। बोर्ड सदस्य अरविंद कुमार पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर का भी निरीक्षण किया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश से विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां ली तथा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी के सरकार के विजन के अनुरूप कार्य की हिदायत दी।
अंबेडकर नगर:13 साल बाद आया फैसला, अगवा कर दुष्कर्म और हत्या के मामले में अदालत ने सुनाई सजा
अंबेडकर नगर।
माननीय अदालत ने तेरह साल पूर्व हुए गैंग रेप के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला 13 साल पुरानी उस घटना के मामले में आया है। जिसमें एक युवती की दरिंदगी के बाद मौत हो गई थी।
घटना बीते साल 2011 के 21 मार्च को घटित घटना में जंहागीरगंज थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती घर से बाहर गई थी। इसी दौरान तीन युवक कुंवर सिंह, पंचम यादव उर्फ भीम और अर्जुन ने उसका अपहरण कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती की तबीयत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले युवती ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया था।
युवती के परिजनों की तहरीर पर जंहागीरगंज थाने में मामला दर्ज हुआ।प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायाधीश सुशील कुमार ने आरोपी युवकों को सजा सुनाई है। 13 साल की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आए फैसले में युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने व हत्या के तीन दोष सिद्ध आरोपियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आजीवन कारावास के साथ-साथ 50-50 हजार रुपए का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।
अंबेडकर नगर: करंट से मृत किशोर के घर पहुंचे योगी के मंत्री..परिजनों को बंधाया ढाढ़स..की ये घोषणा
अंबेडकर नगर।
करंट की चपेट में आकर हुई किशोर की मौत के मामले में योगी सरकार के दो मंत्रियों ने पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर मदद का भरोसा दिया तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया है।
अंबेडकरनगर में बेवाना थानाक्षेत्र के नौगवां गांव में बीते 21 अगस्त को दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई थी।हादसे की सूचना मिलने पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव मृतक के घर पंहुचे। इस दौरान दोनों मंत्रियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने परिवार को आर्थिक सहायता दी और आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही है।
विदित हो कि अंबेडकर नगर जनपद के बेवाना थाने के नौगवां गांव के जयप्रकाश निषाद सऊदी अरब में रहते हैं। जिनका बेटा अमर निषाद घर पर किराने की व दुकान संचालित करता था। बुधवार दोपहर में वह घर से पिकअप पर गेहूं लादकर ले जा रहा था कि रास्ते में गाव की महिला हदीसुल के घर की लटक रही केबल पिकअप से टूट गई।
इस पर महिला के स्वजन आक्रोशित हो गए और जबरन तार जोड़ने का दबाव बनाने
लगे। किशोर केबल जोड़ने पहुंचा। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, इससे मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने जबरन केबल जुड़वाए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। दो समुदायों के बीच मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत कराया था।
अंबेडकर नगर:किशोर की मौत के मामले में आक्रोशित हुए लोग,पिता को बुलाने की मांग को लेकर किया रोड जाम
शव रखकर ग्रामीणों ने अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग किया जाम मांग है कि मृतक किशोर के पिता को सऊदी अरब से वापस बुलाया जाय करंट लगने से किशोर अमर निषाद की हुई थी मौत परिजनों ने पड़ोसी पर जबरन ले जाकर करंट लगाकर मारने का लगाया था आरोप
अंबेडकर नगर:पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण,डीएम ने दी जानकारी
जनपद में 11 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी और वेब कास्टिंग के माध्यम से होगी निगरानी पुलिस बल की तैनाती के बीच कड़े सुरक्षा इंतजाम परीक्षा की शुचिता को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अंबेडकर नगर: परास्नातक के छात्रों में वितरित हुए टैबलेट,चेहरों पर खिली मुस्कान
अम्बेडकरनगर।
सिंगारी देवी स्मारक पीजी कॉलेज मसेना मिर्जापुर रामनगर में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे कुल 1428 छात्रों को टैबलेट वितरित किये गए। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि टैबलेट आज के युग में उच्च शिक्षा समेत पठन-पाठन करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही सुविधाजनक और कारगर है। इसका सही प्रयोग कर इंटरनेट के युग में पठन-पाठन संबंधी कई विशेष जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। महाविद्यालय के निदेशक सुनील यादव ने कहा कि तकनीकी युग में टैबलेट का विशेष महत्व है ऐसे में छात्रों को टैबलेट का प्रयोग सही दिशा में करना होगा,जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके।प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद हजारों छात्र मौजूद रहे। उक्त मौके पर महाविद्यालय ग्रुप के चेयरमैन, प्रबंधक , प्रबंध समिति सदस्य तथा बीएड विभागाध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, डाक्टर महेन्द्र यादव, आशीष यादव,विजय प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर में कोलकाता की घटना को लेकर एमआर एसोसिएशन ने जताया रोष,सौंपा ज्ञापन
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में कोलकाता और दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न शहरों में डॉक्टरों की हड़ताल और प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए शनिवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की अकबरपुर यूनिट द्वारा डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरकार की लापरवाही के चलते बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और हाई कोर्ट के फैसले को कड़ाई से लागू करने की मांग करते हुए यूनिट के सदस्यों द्वारा कहा गया है कि हम स्वास्थ देखभाल में कार्य करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को कठोर सजा के लिए इंडियन मेडिकल संगठन के ' देशव्यापी सेवाओं के निलंबन , के फैसले का समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर अजीत पांडे ( अध्यक्ष) ,मनोज वर्मा ( सेक्रेटरी),शिवम पांडे( कोषाध्यक्ष), संजय वर्मा, विशाल वर्मा, योगेंद्र सिंह, अनुज श्रीवास्तव
,पवन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Aug 24 2024, 12:12