Prayagraj

Aug 23 2024, 20:38

मण्डलायुक्त ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीपी गर्ल्स इण्टर कालेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लॉ फैकेल्टी, इंग्लिश डिपार्टमेंट, पॉलिटिक्स डिपार्टमेंट सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर बनाये गये कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कक्षों में परीक्षा संचालन को देखा। उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित स्टैटिक मजिस्टेªट व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

Prayagraj

Aug 23 2024, 19:51

दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने जिगरी मित्र मदन गौड़ से उनके निज जनरल मर्चेन्ट शॉप चिरैया मोड़ रामनगर मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं जनरल मर्चेन्ट शॉप के प्रोपराइटर श्री गौड़ से बहुत ही पुराने मैत्रिक सम्बन्ध एवं घरेलू रिश्ते हैं।जिला मंत्री किसी कार्य से रामनगर आए हुए थे इसी दौरान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस में मुलाकात हो गयी।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोपराइटर श्री गौड़ महान ईश्वरभक्त, सत्यप्रिय एवं न्यायप्रिय व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं जो सदा गरीबों-दुखियारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनके उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं एवं अपने जीवकोपार्जन हेतु अपनी छोटी से दुकान चलाते हुए समाजसेवा करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है दूसरे शब्दों में कहा भी गया कि-कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि मनुष्य को हमेशा ही जीवों पर दया करनी चाहिए और नेकी के कार्य करते रहना चाहिए।

इसमें यह नही देखना चाहिए कि हमें क्या मिल रहा है या नही।कोई देखें या ना देखें ऊपर वाला सब देख रहा है।जब आप दूसरों के लिए भलाई के कार्य करेंगे तो ईश्वर आपके लिए जो भला होगा वही करेगा बाकी एक दिन तो इस धरती से सभी को जाना होगा।इसीलिए कवि कि कवित्य आगे बढ़ी कि कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।मनुष्य ना कुछ लेकर आया है ना ही कुछ लेकर जाएगा।खाली हाथ ही आया है और खाली हाथ ही जायेगा।इसलिए संसार में सभी से प्रेम करते हुए सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहे तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 23 2024, 19:48

अंदीपुर गांव में बुनियादी सुविधाएं नदारद देख भड़के मंत्री नन्दी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र का भ्रमण कर बूथ अध्यक्षों के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पन्ना प्रमुखों के साथ चाय पर चर्चा की। वहीं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान ही मदारीपुर से सटे अंदीपुर गांव के लोगों द्वारा क्षेत्र में अब तक सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था न होने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नन्दी ने अंदीपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। जहां लोगों की शिकायतें बिल्कुल सही मिली।

बिजली के खम्भे नहीं थे, जिसकी वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। कुछ लोग कटिया मार कर लाइट जलाते हुए मिले। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप मिली। करीब 1000 लोगों की आबादी वाले गांव में केवल एक-दो हैंण्डपम्प के जरिये ही पेयजल आपूर्ति की शिकायत लोगों ने की। जिस पर मंत्री नन्दी ने जलकल के अधिकारियों को तत्काल पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। जल निकासी की व्यवस्था न होने और सड़क व गलियों की स्थिति खराब होने पर इसे भी दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए तत्काल गांव में बुनियादी समस्याएं दूर करने का आदेश दिया। मंत्री नन्दी के कड़े रूख और निर्देश को देखते हुए नगर निगम, बिजली, जलकल के साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टीमेट बनाने और बुनियादी समस्याएं दूर करने का कार्य शुरू कर दिया। बिजली के खम्भे, ट्रांसफार्मर, पेयजल आपूर्ति व्यस्था के साथ ही सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी, जलकल और बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारी स्टीमेंट बनाने में जुट गए।

मंत्री नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, अखिलेश सिंह, राजेश कुशवाहा, अजय कुशवाहा, विनोद चौरसिया, राम भवन एवं मीरापुर मंडल महामंत्री राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर बूथ अध्यक्षों के साथ ही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनी। वहीं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा की।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, दिलीप केसरवानी, सुमित वैश्य, भाजपा महानगर उपायक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, महिला मोर्चा पदाधिकारी रेखा कनौजिया, भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी सौरभ मेहता, मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Aug 22 2024, 19:39

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, एआईकेएमएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। एआईकेएमएस नेताओं के नेतृत्व में जमुना बेल्ट के रेत श्रमिकों ने मण्डला आयुक्त, प्रयागराज से मुलाकात की और उन्हें बेरोजगारी संकट और इसके आसान समाधान पर प्रकाश डालने वाले दस्तावेजों के साथ एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि नदी तल में रेत खनन फिर से शुरू किया जाए, सभी घाटों को फिर से शुरू किया जाए, नदी घाटों से सूखी रेत की खुदाई पर रोक लगाई जाए ताकि लाखों लोगों को नदी तल खनन और लोडिंग का उनका अच्छी कमाई वाला काम वापस मिल सके।

उन्होंने दावा किया कि एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या के कारण नावों द्वारा जलधारा में खनन पर गलत तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें लगाई गई शर्तें केवल हिमालय तराई इलाके में मौसमी शुष्क नदी तलों पर लागू होती हैं, न कि जमुना जैसी बहती जल नदियों पर। 24 जून 2019 के उक्त यूपी सरकार के आदेश ने दुर्भाग्य से नदी घाटों की खुदाई की अनुमति दे दी है, जो तटबंध को, प्रवाह को और तटवर्ती पारिस्थितिकी को नष्ट कर रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने 2018 में भकंदा और 2021 में महेबा बसवार में अधिकारियों द्वारा कई नावों को बुलडोजर से नष्ट करने की निष्पक्ष जांच और नुकसान के लिए मुआवजे की भी मांग की। डीसी श्री विजय विश्वास पंत ने एक सप्ताह में समस्या के समाधान के लिए डीएम इलाहाबाद से वार्ता शुरू कराने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांसद श्री उज्ज्वल रमण सिंह से भी मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि वह पहले से ही इस समस्या से अवगत हैं। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि वे 4 दिन में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डॉ. आशीष मित्तल, प्रयागराज उपाध्यक्ष सुरेश, कौशाम्बी महासचिव फूलचंद, विनोद सैलानी, रामू निषाद, रमेश औधन, गैंदा लाल, पञ्चम, सरदार, महेश, बोदा और कई अन्य शामिल थे।

Prayagraj

Aug 22 2024, 19:25

ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई नौ सितंबर को

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (एएसआई) से सर्वे कराने की मांग में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए 09 सितंबर की तारीख नियत की है।

कोर्ट ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के जवाबी हलफनामे के प्रत्युत्तर के लिए याची को दो सप्ताह का समय दिया है। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया। याची राखी सिंह की ओर से इसके जवाब के लिए समय मांगा गया, जिस पर कोर्ट ने याची को समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए नौ सितम्बर की तारीख लगा दी।

निगरानी याचिका में शृंगार गौरी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह ने जिला न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। जिला न्यायालय ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी थी। याची का कहना है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का एएसआई सर्वे किया गया है। उसी तरह शिवलिंग आकृति को छोड़कर सील वजूखाने का भी एएसआई सर्वे किया जाना चाहिए ताकि वजूखाने के वास्तविक चरित्र का पता चलेगा।

दो साल पहले कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग आकृति मिलने के बाद पूरे वजूखाने को सील कर दिया गया था। याची का कहना है कि शिवलिंग आकृति को छोड़कर पूरे वजूखाने का बिना कोई नुकसान पहुंचाए सर्वे कराया जाए।

Prayagraj

Aug 22 2024, 18:26

मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को, पंजीकरण प्रारंभ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 11 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 तथा जून 2024 सत्र में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी । राज्यपाल तथा कुलाधिपति की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने 17 समितियों का गठन किया है। कुलपति ने सभी समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक करके समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

पंजीयन एवं वेबसाइट समिति की समन्वयक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2023 एवं जून 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण शिक्षार्थियों तथा सभी अध्ययन केन्द्रों को एसएमएस के द्वारा सूचना प्रेषित की जा रही है कि वह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवायें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की विंडो अभी खुली रहेगी।

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, आजमगढ़, गाजियाबाद तथा लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयकों को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र से अधिकाधिक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करायें, जिससे वह अपने विश्वविद्यालय को देख सकें एवं दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त कर सकें। उधर कुलपति के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह को चमकाने का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अटल प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

Prayagraj

Aug 22 2024, 16:48

राष्ट्रहित में भाजपा अपने विचार धारा से आमजन को जोड़ने का कार्य करेंगी-विनोद प्रजापति

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार संगठन द्धारा प्रत्येक बूथों पर दो सौ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर अपने विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेंगी। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बुधवार को नारीबारी में बैठक करने के पश्चात बताया कि देश व राष्ट्रहित में भाजपा अपने विचार धारा से जोड़ने का कार्य करेंगी। 1 सितंबर 2024 से अभियान का शुभारंभ होंगा।

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान जिला टोली की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, राजेश्वरी तिवारी,जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल के साथ पूर्व जिला मंत्री आरती कोल को जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने सौंपी है। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बुधवार को अन्नदाता किसान सेवा केन्द्र चतुर्वेदी मार्केटिंग नारीबारी में सदस्यता अभियान के साथ प्रत्येक माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' की सफलता हेतू योजना-रचना बनाकर जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को काशी क्षेत्र में प्रथम पायदान पर पहुंचाने की रणनीति बनाईं। पार्टी प्रत्येक पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसके पूर्व 22 से 24 अगस्त तक सदस्यता अभियान को लेकर जिला कार्यशालाएं और मोर्चों की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। 25 से 27 अगस्त तक मंडल स्तर पर सदस्यता अभियान की कार्यशालाएं होंगी। 31 अगस्त को सभी बूथों पर कार्यशाला होगी। सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टीम भी बनाई जाएगी। यमुनापार जिला मे 1435 बूथ है प्रत्येक बूथ मे 200 सदस्य बनानें पर 2,87,000 हजार लक्ष्य प्राप्त कर देश के बाद जिला यमुनापार भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का लक्ष्य हासिल करनें पर मंथन किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहें।

Prayagraj

Aug 22 2024, 15:36

भीख नहीं भागीदारी चाहिए देश के हर ईट में हिस्सेदारी चाहिए,सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश sc/st आरक्षण में वर्गीकरण वापस लो: दिनेश चौधरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव प्रयागराज। कोराव में आज जन अधिकार पार्टी समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी आजाद समाज पार्टी और तमाम सामाजिक संगठन ने मिलकर सर्वोच्च न्यायालय ने 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मामले में केंद्र सरकार राज्य सरकारों को डायरेक्शन दिया है की सरकारी आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर की व्यवस्था लागू करें हमारी सर्वोच्च न्यायालय का यह डायरेक्शन और संवैधानिक है इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों ने पूरे देश में भारत बंद करने का आह्वान किया है।

सर्वोच्च न्यायालय का अपना फैसला वापस लेकर सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला रद्द करें हमारी मांगे निम्नलिखित है। सभा को संबोधित करते हुए दिनेश चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण के वर्गीकरण की व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण क्रीम लेयर व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए भारत सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का डायरेक्शन रद्द करें भारत सरकार अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करें अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं होना चाहिए लिटरल एंट्री बिना परीक्षा आईएएस बनाना खत्म किया जाए या इसे भी आरक्षण लागू किया जाए प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किया जाए ।

राज्यसभा व विधान परिषद में भी आरक्षण लागू किया जाए जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जाए, इन सभी मांगों को लेकर प्रमुख रूप से जन अधिकार पार्टी के नेता भीम के जिला उपाध्यक्ष डा कमलेश गौतम, बृजलाल चौधरी,अंतिम राव,मीरा देवी,एडवोकेट प्रकाश वर्मा,कृष्णकांत,विनय चौधरी,धीरेंद्र कुमार,गंगा प्रसाद, गोलू जैसल,सचिदानंद, कोरांव विधान सभा के युवा नेता अजय कुशवाहा, जिला महासचिव छठू प्रसाद शाक्य जिला संगठन मंत्री, महेश प्रसाद,अरविंद कुशवाहा,पवन सिंघल पटेल, पवन सोनकर, रामानुज यादव प्रधान, नौशाद अंसारी,रविंद्र जैसल, नगर अध्यक्ष मेहताब खान,विद्याकांत कोल,राहुल कोल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस संगठन का नेतृत्वकर्ताओ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कोरांव को ज्ञापन सौंपा गया।

Prayagraj

Aug 22 2024, 15:35

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। एआईकेएमएस आरक्षण पर हमलों के खिलाफ अखिल भारतीय बंद का समर्थन करता है।निम्नलिखित मांगों को लेकर आज प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन किया गया:

1. एससी/एसटी आरक्षण कोटा को कम नहीं किया जाएगा, सभी सीटें भरी जाएंगी, सामान्य वर्ग के लिए सीटें स्थानांतरित नहीं की जाएंगी।

2. एससी/एसटी कोटा में क्रीमी लेयर नहीं अमल होगी।

3. जाति सर्वेक्षण तुरंत पूरा करें।

Prayagraj

Aug 22 2024, 15:33

सपा नेता की दबंगई,हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाया,वीडियो हो रहा वायरल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।योगी सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। राजधानी लखनऊ के अकबरनगर से अवैध कब्जा हटाने की तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में ताजा हैं।प्रयागराज में पार्क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। दरअसल फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को ही दौड़ा लिया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सपा नेता अमरनाथ की दबंगई का ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। अमरनाथ मौर्य पर नगर निगम की टीम के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है।

बता दें कि पूरा मामला एक पार्क पर अवैध कब्जे के विवाद से जुड़ा हुआ है।धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी। तभी वहां सपा नेता अमरनाथ मौर्य भी पहुंच गए।अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने राइफल लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया।

विवेकानंद पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है।इससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी। तभी सपा नेता से झड़प हो गई।वीडियो में दिख रहा है कि अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम अफसरों को राइफल से खदेड़ने की कोशिश की।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

बात तो तब बढ़ गई जब सपा नेता हनक दिखा रहे थे और पार्क से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली और वो भी इस बवाल के बीच पहुंचे,लेकिन गनीमत ये रही कि विवाद आपसी मार-पिटाई तक नहीं पहुंचा।प्रशासनिक कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया।