आजमगढ़ : महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
![]()
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कस्बा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर वासियों के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को देर शाम बंगाल में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने शंकर तिराहा पर कैंडल मार्च में स्लोगन लिखा दफ्ती लेकर प्रदर्शन किए। कैंडल मार्च भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक विश्वकर्मा की ओर से शंकर तिराहा से निकल कर जगदीशपुर कुवर नदी पुल गया। वहा से शनिचर बाजार, मंगल बाजार, गल्ला मंडी ,घास मंडी , रोडवेज होते हुए नागा बाबा पोखरा पहुंचा जहा इसका समापन हुआ। यहां लोगो ने बहन डाक्टर मौमिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ने कहा कि बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि इस शर्मनाक घटना से पूरा देश मर्माहत है। महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए। कैंडल मार्च लेकर सौरभ सिंह यादव ,भानु चौहान, अबू सहमा , नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, अखिलेश, अतुल जयसवाल किशन सोनकर ,अमन मौर्य ,पवन बिंद ,प्रवेश प्रजापति , योगेश यादव , कैलाश रावत ,विक्रांत यादव , सुजीत यादव ,आशुतोष ,सुनील कुमार ,फुरकान आदित्य विश्वकर्मा , आशीष,आदर्श विश्वकर्मा ,सुंदरम राजभर ,अभय विश्वकर्मा ,दीपक यादव ,मिथिलेश यादव , रिशु यादव ,प्रशांत मिश्रा ,करन सोनकर चल रहे थे।
















आज़मगढ़ । सावधान कही रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना न हो जाय । ताजा तरीन उदाहरण है फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के क्रासिंग 62 सी पर बने गड्ढों में जलजमाव लोगो के लिए दुर्घटना का कारण बनी हुई है । कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । रेलवे विभाग उदासीन बना हुआ है । अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग पर बनी यू-आकार की 62सी रेलवे क्रासिंग पर बारिश होते ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ये गढ्ढे जाम का कारण भी बन रहे हैं। वही रेलवे बिभाग उदासीन बना हुआ है । क्षेत्रीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है। वर्तमान समय में क्रासिंग पर गढ्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में में प्रति दिन किसी न किसी वाहन का टायर फट रहा है। वहीं आवागमन के समय इन गढ्ढो की वजह से जाम भी लग रहा है। जाम खुलवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। ट्रेनों के आवागमन के समय क्रासिंग के दोनों तरफ चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। इस दौरान लोगों को काफी झेलना पड़ता है। रेलवे क्रासिंग को यू आकार में परिवर्तित करने के बाद से कई बार रोड की मरम्मत भी हो चुकी है। लेकिन मरम्मत के बाद जैसे ही हल्की सी बारिश होती है रोड फिर से टूट जाता है। इस मार्ग से प्रति दिन दर्जनों की संख्या में बड़े बड़े वाहन के आवागमन के कारण मोड़ पर सड़क टूट जाना स्वाभाविक है। कुछ दिनों में ही बड़े बड़े गढ्ढे बन जाते हैं। इन गढ्ढो में वाहन फंस जाते हैं। महफूज आजमी, मूलचंद मौर्य, राजेश यादव, डा उदयभान यादव, मो कासिफ ,प्यारेलाल यादव, कृष्ण कुमार यादव,डॉ विनय कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, आकाश मौर्य, आदि का कहना कि जब से क्रासिंग को यू-आकार में मोड़ा गया है, तभी से यह समस्या हुई है। इंजीनियरों के फैसले का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वही आये दिन वाहन गड्ढों में फंस जाते है । जिससे और भी मुसीबत खड़ी हो जाती है । क्रासिंग पर सावधानी हटी ,दुघर्टना घटी की कहावत हो गयी है ।
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से देवघर बाबाधाम के लिए कांवरिया का जत्था गांजे बाजे के साथ रवाना हुआ । हर हर महादेव ,बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस दौरान बुधवार को देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो का जत्था देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ । क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी गयी । हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दशरथ राजभर पुत्र बलिराज , भानुप्रताप राजभर पुत्र बलिराज के द्वारा खाद गड्ढ़ा पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है । मना करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं , जब कि उक्त घूर गड्ढ़े खाते की जमीन में अगल-बगल के घरों का पानी निकासी का एक मात्र माध्यम है। आराजी संख्या 363 जो 165हेक्टेयर खाद गड्ढ़ा खाते की भूमि सुरक्षित भूमि होने के कारण उक्त आराजी पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना न्याय हित में आवश्यक है। इस अवसर पर प्रार्थना पत्र देने वालों में अंगेज सिंह, रवि राजभर, हरिश्चंद्र, दयाशंकर,लालमन, रामबदन, शर्मीला, सीमा, अवनीश सिंह विक्की आदि थे।
Aug 22 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k