Azamgarh

Aug 22 2024, 19:27

आजमगढ़: अधिकारियों ने अभियान चलाकर 9 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र कोतवाली , थाना क्षेत्र कन्धरापुर तथा थाना क्षेत्र कप्तानगंज के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, आॅटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान में कुल 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया ।

मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।

उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी , आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी, म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी , म0का0 चमन खातून, थाना एएचटी ,क0आ0 अमरजीत, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 22 2024, 18:24

आजमगढ़:-वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कस्बा में पत्रकारों की बैठक हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह लल्ला की श्रद्धांजलि दी गयी। पत्रकार संघ की बैठक रवि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वेद प्रकाश सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार की रात वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में उनका देहांत हो गया।

स्व वेद प्रकाश सिंह अपनी पत्रकारिता से पत्रकारिता जगत में अपना नाम स्थापित किए थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई हुई है। क्राइम रिपोर्टिंग में उन्होंने महारत हासिल की थी। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस मौके पर मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अखिलेश विश्वकर्मा, रफीक फूलपुरी, डॉक्टर अदील, वीरेंद्र यादव आदि रहे।

Azamgarh

Aug 22 2024, 18:22

आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी ने अगवानी मां के मंदिर पर बना रहे पर्यटक स्थल एवं सुंदरीकरण का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।जनपद के सबसे बड़े ग्राम पंचायत ब्लॉक मुहम्मदपुर के रानीपुर रजमों में अगवानी मां के मंदिर पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से हो रहे सुंदरीकरण का बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों को देखा, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एस एस यादव से इस सुंदरीकरण को और बेहतर बनाने के लिए सुधार करने के बाद कहीं तथा एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा ।

बताते चलेकि ग्राम पंचायत रानी पुर रजमों में अगवानी मां के मंदिर एवं धर्मशाला के सुंदरीकरण तथा पर्यटक स्थल बनाने के लिए के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर शासन की तरफ से एक करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से कार्य हो रहा था, कार्य को एक्मी कंसल्टेंट कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, ग्राम वासियों ने कार्य को संतोष जनक ना पाए जाने पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा से शिकायत किया जिस पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी से इस संबंध में बात किया ,जिसके परिपेक्ष में बृहस्पतिवार को सीडीओ ने धर्मशाला के सुंदरीकरण के कार्य को देखा जिसमें और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने संशोधन के लिए सुधार करने को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही ,साथ ही वह वहां पर बने हुए अमृतसरोवर को देख सन्तुष्ट हुए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अगवानी मां के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एस एस यादव ,सहायक परियोजना प्रबंधक राघव राम, कंस्ट्रक्शन कंपनी के जे ई डी एस चौधरी, पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह, सुखराम सिंह पटेल, झारखंडेय सिंह ,विजय सिंह, डॉ कैलाश, ग्राम विकास अधिकारी चांदनी शुक्ला, खंड प्रेरक अजय सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव, विजई सरोज ,राजेंद्र मिश्रा ,प्रमोद लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश मौर्य ,शिव बचन यादव,अवधेश चौहान, सुरेंद्र बिंद, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, मंगल सिंह, संगम सिंह लाल जी पटेल, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा ,दीपक भारती, आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 22 2024, 17:30

डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने के विरोध में जेड एफ एम के लोगो ने किया धरना और प्रदर्शन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । बंगाल और उत्तराखंड में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने के विरोध में जेड एफ एम सामाजिक संस्था तत्वावधान में फूलपुर नगर के नागा बाबा पोखरा पर धरना प्रदर्शन किया गया । इसके बाद पूरे समाज सेवियों ने फूलपुर नगर में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। तख्ती पर लिखे गए स्लोगन को लेकर नगर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया । इस दौरान धरना में वक्ताओं ने दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग किया ।

जेड एफ एम सामाजिक संस्था के लोगो ने फूलपुर नागा बाबा सरोवर पर धरना दिया गया

धरना में डम्पी तिवारी ने बंगाल की डाक्टर मौमिता और उत्तराखंड की डॉ तस्लीम जहां के साथ अमानवीय दुष्कर्म करके हत्या कर दी गयी । जो सरकार के उदासीनता की परिचायक हैं । महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार का रवैया सन्तोष जनक नही हैं ।

प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने कहा कि बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। महिला उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है ।

देश और प्रदेश की सरकारे फेल हो गयी हैं । जबतक महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाकर फांसी की सजा का प्राविधान किया जाय । धरना के बाद फूलपुर नगर के रोडवेज , मंगल बाजार ,शनिचर बाजार ,भेली मंडी ,संकर तिराहा ,फूलपुर रोडवेज पर पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । नागा बाबा पोखरे पर समापन किया गया ।

प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया गया । पैदल मार्च के दौरान लोगो तख्ती पर लिखे गए स्लोगन को लेकर चल रहे थे । संचालन प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने किया । इस अवसर अधिवक्ता आफताब आलम ,रेखा ,डॉ राशिद,मुलायम यादव, पूर्व प्रधान धर्मेंद,शाहिद ,मुदस्सिर ,गुड्डू आदि रहे ।

Azamgarh

Aug 22 2024, 17:28

आजमगढ़: निजामाबाद में पत्रकारों ने बैठक कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। भारतीय पत्रकार संघ के जनपदीय इकाई की बैठक निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अस्सी मैरेज बड़ागांव में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने किया। जिसमें पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले वेद प्रकाश सिंह(लल्ला सिंह) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शाह आलम फराही ने कहा कि मेरे परम मित्रों में से एक सदैव पत्रकारिता में कंधा से कंधा मिलाकर के साथ देने वाले वेद प्रकाश सिंह लल्ला का आकस्मिक निधन बेहद ही दु:खद है। पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक वेद प्रकाश सिंह लल्ला का यूं ही चले जाना बहुत ही दु:खद है इससे हम सभी काफी स्तब्ध हैं। आजमगढ़ के पत्रकारिता का एक कोना हमेशा के लिए शांत हो गया , मन बड़ा व्यथित है । ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा पूरे परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

शाह आलम फराही, मोहमद सादिक ,सर्वेश तिवारी ,आमिर शेख ,अबुजर आजमी, डॉक्टर शहनवाज खान, ज्ञान चंद्र पाठक, राकेश पाठक ,जयहिंद यादव, अमरजीत यादव ,राजेश पाठक, रवी पाठक ,धीरज तिवारी, राकेश चतुवेर्दी, अखिलेश विश्वकर्मा, नीरजा कांत मिश्र ,अजय कुमार, दीपक कुमार, रंजीत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 22 2024, 17:27

आजमगढ़:आईए जानते हैं हल षष्ठी ललही छठ 2024 कब है

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़। भारतीय सनातन धर्म में भाद्रपद माह का भी बहुत महत्व है भाद्रपद माह आने वाली हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान व्रत रखने और देवी-देवताओं की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की वैदिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन बलराम जयंती का पर्व मनाया जाता है।

इसी दिन द्वापर युग में शेषनाग जी भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई के रूप में अवतरित हुए थे। देश के कई राज्यों में बलराम जयंती को ललही छठ, हलधर और हल षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। चलिए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से शुभ योग का निर्माण हो रहा है और उससे किन-किन राशियों के लोगों को लाभ होगा।

बलराम जयंती पर बना महासंयोग

पंचांग के अनुसार, इस बार बलराम जयंती का व्रत 25 अगस्त 2024 को रखा जाएगा । इस दिन शेषनाग बलराम जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:45 मिनट से लेकर दोपहर 13:10 मिनट तक है। बलराम जयंती के पावन दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई शेषनाग बलराम की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति बलराम जयंती के दिन व्रत रखता है और बलराम जी की उपासना करता है, उन्हें कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस दिन माताएं अपने बच्चे की लंबी आयु और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। बलराम जयंती का दिन इस बार बहुत खास है, क्योंकि इस दिन कई वर्ष बाद त्रिपुष्कर योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:28

आजमगढ़: अधिकारियों ने पुलिस परीक्षा केंद्रों के तैयारियों का लिया जायजा

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना

आजमगढ़ द्वारा शिब्ली कॉलेज और DAV काॅलेज में उ.प्र.पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया । तथा संबंधित अधिकारियों , कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:27

आजमगढ़ : भारत बंद को लेकर बसपा सहित अन्य संगठनों किया विरोध प्रदर्शन

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर माया राम गौतम एवं पूर्व प्रत्याशी अबुल कैश के नेतृत्व में फूलपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापनतहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के फैसले के विरोध में बसपा और अन्य संगठनों ने भारत बंद' का आह्वान किया था। भारत बंद फूलपुर में आंशिक दिखा। हालांकि कई संगठनों ने रैली निकालकर विरोध जताया। प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।

इस दौरान बुधवार को ग्यारह बजे के करीब जगदीशपुर पुल के पास बसपा सहित विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से रैली निकाली जो रोडवेज, अस्पताल, डाकघर उदपुर बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहां लोगों की मांग थी कि एससीएसटी को दिए गए आरक्षण के उप वर्गीकरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद द्वारा रद्द किया जाए।

डाक्टर माया राम गौतम ने कहा कि आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मो अनवर ,दया राम भास्कर, डॉ सजंयकुमार,अशोक भारती,राम केवल ,अमर सिंह,डब्बू प्रधान आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:26

आजमगढ़ : आरक्षण को लेकर निजामाबाद में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज विधानसभा पार्टी विधान सभा निजामाबाद के तत्वाधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के कार्य कर्ताओं ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जाति आरक्षण के विरोध में बुधवार को निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

कार्य कर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। कार्य कर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया ।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी ध्यान चंद गौतम

साकिर प्रधान विधान सभा प्रभारी

मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य

सागर राम पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष ,

राम पूजन बिधानसभा अध्यक्ष निजामाबाद,

ओमप्रकाश प्रजापति बिधानसभा महासचिव,

डा0 बाबूराम बिधानसभा सचिव , प्रवीण कुमार, सुनील कुमार ,बृजलाल, सेम्पू ,नन्हकू प्रसाद ,रबी प्रसाद ,लालमुनी, रणधीर , राजेश, रबिन्दर कुमार भारती ,सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी मौजूद रहे रहे।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:05

आजमगढ़ : प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा,पुलिस ने किया खुलासा

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के महलिया पश्चिम पट्टी गांव के पास पुलिस की बुधवार की तड़के सुमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमी के साथ मुठभेड़ हो गई।

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में दो दिन पूर्व 19 अगस्त को प्रेमी अमित ने बाजरे के खेत में 22 वर्षीय युवती सुमन की हत्या कर शव को फेंक दिया था। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक हेम राज मीणा ने किया है । इस मामले में छानबीन के दौरान युवती के प्रेमी अमित यादव का नाम सामने आया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा का कहना है कि पुलिस द्वारा युवती के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की छानबीन की गई तो पता चला कि युवती की रात के लगभग 11 बजे उसके प्रेमी अमित से बातचीत हुई थी। गांव के प्रेमी अमित यादव ने ही प्रेमिका की हत्या कर दिया । प्रेमी अमित की शादी हो जाने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी से दूरी बनाना चाहती थी ,लेकिन प्रेमी उसे छोड़ना नही चाहता था ।

इसी कारण प्रेमी अमित ने प्रेमिका सुमन की हत्या कर दी । दोनो एक ही स्कूल में अध्यापन का कार्य करते थे ।

पुलिस प्रेमी को हत्यारोपी मानते हुए उसकी तलाश कर रही थी। युवक फरार चल रहा था। एसपी की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। बुधवार की तड़के दुर्वासा गहजी मार्ग पर महलिया पश्चिम पट्टी गांव के पास पुलिस टीम के साथ अमित यादव की मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित यादव के पैर में लगी, जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उपचार के लिए सीएचसी अहरौला ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हत्यारोपी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।