अंबेडकर नगर:पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण,डीएम ने दी जानकारी
जनपद में 11 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी और वेब कास्टिंग के माध्यम से होगी निगरानी पुलिस बल की तैनाती के बीच कड़े सुरक्षा इंतजाम परीक्षा की शुचिता को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अंबेडकर नगर: परास्नातक के छात्रों में वितरित हुए टैबलेट,चेहरों पर खिली मुस्कान
अम्बेडकरनगर।
सिंगारी देवी स्मारक पीजी कॉलेज मसेना मिर्जापुर रामनगर में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे कुल 1428 छात्रों को टैबलेट वितरित किये गए। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि टैबलेट आज के युग में उच्च शिक्षा समेत पठन-पाठन करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही सुविधाजनक और कारगर है। इसका सही प्रयोग कर इंटरनेट के युग में पठन-पाठन संबंधी कई विशेष जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। महाविद्यालय के निदेशक सुनील यादव ने कहा कि तकनीकी युग में टैबलेट का विशेष महत्व है ऐसे में छात्रों को टैबलेट का प्रयोग सही दिशा में करना होगा,जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके।प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद हजारों छात्र मौजूद रहे। उक्त मौके पर महाविद्यालय ग्रुप के चेयरमैन, प्रबंधक , प्रबंध समिति सदस्य तथा बीएड विभागाध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, डाक्टर महेन्द्र यादव, आशीष यादव,विजय प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर में कोलकाता की घटना को लेकर एमआर एसोसिएशन ने जताया रोष,सौंपा ज्ञापन
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में कोलकाता और दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न शहरों में डॉक्टरों की हड़ताल और प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए शनिवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की अकबरपुर यूनिट द्वारा डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरकार की लापरवाही के चलते बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और हाई कोर्ट के फैसले को कड़ाई से लागू करने की मांग करते हुए यूनिट के सदस्यों द्वारा कहा गया है कि हम स्वास्थ देखभाल में कार्य करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को कठोर सजा के लिए इंडियन मेडिकल संगठन के ' देशव्यापी सेवाओं के निलंबन , के फैसले का समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर अजीत पांडे ( अध्यक्ष) ,मनोज वर्मा ( सेक्रेटरी),शिवम पांडे( कोषाध्यक्ष), संजय वर्मा, विशाल वर्मा, योगेंद्र सिंह, अनुज श्रीवास्तव
,पवन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर: रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव,फैली सनसनी
अंबेडकर नगर।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने ट्रैक किनारे शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरियौना के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी की टीम ने युवक के शव के पास मिले बैग में रखे दस्तावेज के आधार पर शव की पहचान की। दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय राम भवन पुत्र हृदय राम निवासी पैकोलिया,जनपद बस्ती के रूप में हुई।
जीआरपी ने प्रक्रिया पूरी कर शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि युवक ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक पर गिर जाने की वजह से हादसे का शिकार हो गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबेडकर नगर:दूसरे के घर गए किशोर की संदिग्ध मौत,दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के चलते अलर्ट हुआ प्रशासन
अंबेडकर नगर।
गांव में दूसरे के घर गए किशोर की करंट की चपेट में आकर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर हंगामे की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया।बीती रात डीएम एसपी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।वही पुलिस ने एक महिला समेत अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अंबेडकर नगर जनपद के बेवाना थाने के नौगवां गांव का है। बताया जाता है कि गांव के जयप्रकाश निषाद सऊदी अरब में रहते हैं। जिनका बेटा अमर निषाद घर पर किराने की व दुकान संचालित करता था। बुधवार दोपहर में वह घर से पिकअप पर गेहूं लादकर ले जा रहा था कि रास्ते में गाव की महिला हदीसुल के घर की लटक रही केबल पिकअप से टूट गई। इस पर महिला के स्वजन आक्रोशित हो गए और जबरन तार जोड़ने का दबाव बनाने लगे। किशोर केबल जोड़ने पहुंचा। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, इससे मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया। एसडीएम सौरभ शुक्ल, सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, अकबरपुर निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह, मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि आरोपित महिला समेत स्वजन पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं देर रात पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार से वार्ता कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया
अंबेडकर नगर:एक बार फिर तड़तड़ाई गोलियां,पुलिस मुठभेड़ में घायल दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकर नगर में दुष्कर्म के आरोपी के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी है,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह घटना बुधवार देर रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी रोड स्थित सुडारी गांव के पास हुई, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 19 अगस्त को अकबरपुर थाने में एक महिला ने रात के समय एक व्यक्ति द्वारा मुंह दबाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म का शिकार बना देने के संबंध में शिकायत की थी। महिला की बताई पहचान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
आरोपी की पहचान आमिर कुरैशी के रूप में हुई जो पेवाड़ा मीरानपुर का रहने वाला है।
बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बसखारी रोड से सुडारी गांव की तरफ जाते हुए आरोपी को रोकने का जैसे ही प्रयास किया,उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर:जलालपुर की सड़कों पर गूंजे आरक्षण बचाओ के नारे..सौंपा गया ज्ञापन
अंबेडकर नगर।
आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के विरोध में बसपा,भीम आर्मी,सपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया है। जलालपुर में सड़कों पर नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकले लोगों ने जलालपुर तहसील पहुंचकर उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए फैसला वापस लेने, सरकार द्वारा कानून बनाकर मा. न्यायालय के डायरेक्शन को रद्द करने, एससी एसटी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने, एससी एसटी आरक्षण आर्थिक आधार पर न लागू करने, क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं किए जाने, आरक्षण में वर्गीकरण की व्यवस्था लागू न करने, राज्यसभा- विधान परिषद, जजों की नियुक्ति और प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किए जाने, लैटरल एंट्री के माध्यम से आईएएस बनने की प्रक्रिया को खत्म किए जाने तथा इसमें भी आरक्षण लागू किए जाने की मांग की गई है। इस दौरान आलोक सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव,अखिलेश यादव, राघवेंद्र विक्रम,मनोज कुमार, लिटिल कुमार, कुलदीप कुमार, कपिलेश्वर राजभर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर: भाजपा नेता ने किया प्रतिष्ठान का उद्घाटन, गिनाई सरकार की योजनाएं
अंबेडकर नगर।
सरकार कौशल विकास को लेकर बेहद गंभीरता के साथ विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसके माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवा क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए बढ़िया धनोपार्जन किया जा सकता है।भाजपा नेता और जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन के दौरान ये उद्गार व्यक्त किए।
भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर भाजपा टीम की मौजूदगी में जलालपुर के श्री शीतला मठिया मंदिर के सामने स्थित नवीन प्रतिष्ठान प्रेम सागर एयर कूलर सर्विस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। देवेश मिश्र ने कहा कि दुकान को खुल जाने से क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचलों से आए हुए ग्राहकों को सुविधा मिलेगी मुझे पूर्ण विश्वास है कि बेहतरीन कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी प्रभावित होकर उनके दुकान पर आएगी और यह क्षेत्र की जनता को पूर्ण रूप से संतुष्ट भी करेंगे । नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर मंत्री अमित गुप्त ,मनोज पांडे,सतनाम सिंह,सभासद अजीत निषाद ने दुकान के प्रोपराइटर प्रेम सागर को ढेर सारी शुभकामनाएं देते उसको उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर योगेंद्र कुमार,पिंटू पाठक,मनबहार पाठक समेत मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
अंबेडकर नगर।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया।आपको बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई संगठनों ने एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और कई दलित संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है.
संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर अकबरपुर में विरोध प्रदर्शन किया।संगठन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को राज्यों को एससी/एसटी आरक्षण में सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी, जिसके बाद देशभर में बहस छिड़ गई है। समिति ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
भारत बंद और विरोध प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के चलते पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही,प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।वही बाजार पर बंद का असर दिखाई नहीं पड़ा।
Aug 22 2024, 15:31