बिहार के नगर निकाय कर्मियों को सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगा सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ
डेस्क : बिहार के नगर निकाय कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ मिलेगा। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।
बता दें आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यता में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में 31 महत्वपूर्ण एजेंडो को मंत्रिपरिषद की ओर से मंजूरी दी गई। कैबिनेट में लिए गए फैसले के बारे में विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति मिली है।
राजकीय 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडल अस्पतालों, दो दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय राज भवन पटना तथा राजकीय साधारण पटना उच्च न्यायालय पटना के लिए दंत चिकित्सक के 770 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।
कैबिनेट की बैठक में मोटर वाहन के रेजिस्ट्रेशन शुल्क को घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले से बिहार में वाहनों की खरीद और रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा मिलेगा।
बिहार के विभिन्न काराओं में कारा एवं अस्पताल प्रबंधन हेतु कारा चालक- एक के कुल 67 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है। पीएचडी विभाग में की मैन सह चौकीदार के 628 और खलासी के 882 पदों की स्वीकृति दी गई है। साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग में अंग्रेजी बहुत की रसायन शास्त्र एवं गणित विषय के 131 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2024 के अनुमोदन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है। साथ ही खेल विभाग के जिला स्तर पर विभिन्न कोटि के 446 पदों का सृजन किया गया है। नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 33 संविदा पर आधारित पदों की स्वीकृति दी गई है।
बिहार के आम नागरिकों का परिवार आधारित सोशल रजिस्टर तैयार करने एवं एकत्रित पोर्टल के माध्यम से लोक सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफार्म के विकास के लिए 85 करोड़ 23 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वित्त विभाग बिहार पटना में कार्यरत सॉफ्टवेयर के रख रखाव एवं अपग्रेडेशन हेतु एजेंसी के रूप में सॉफ्टवेयर एजुकेशन एंड रिसर्च लिमिटेड पटना को 3 वर्षों के लिए विस्तार देने की स्वीकृति।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पुस्तिकाओं का मुद्रण और इसकी सॉफ्ट प्रति पेन ड्राइव में उपलब्ध कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के उपक्रम सर्वश्रेष्ठ सरस्वती प्रेस लिमिटेड कोलकाता को प्राधिकृत करने की स्वीकृति दी गई है।
राज्य सरकार ने बिहार की महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया है। 9 से 14 वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी है।
Aug 22 2024, 09:24