राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने दिया मनन मिश्रा को बधाई
जहानाबाद बीसीआई के अध्यक्ष मनन मिश्रा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर जहानाबाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सहित तमाम अधिवक्ता सदस्यों ने मनन कुमार मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है, साथ ही साथ भाजपा पार्टी हाईकमान के तमाम पदाधिकारीयों को भी इस वाबत बधाई दिया है ! बताते चलें कि मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले हैं। पहली बार अप्रैल 2012 में बीसीआई के चेयरमैन निर्वाचित हुए और उसके बाद से हीं उनका जीत का सिलसिला अब तक जारी है। मनन कुमार मिश्रा 1980 में पटना लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री लेकर गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत शुरू किया था । वह अपने बैच के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं । गोपालगंज में एक साल वकालत करने के बाद उन्होंने 1982 में पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी । पहली बार 1989 में बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बने । भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए मनन कुमार मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है । बधाई देने वालों में जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार, सह संयोजक बिंदुभूषण प्रसाद, रामबिंदु सिन्हा , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, पूर्व संयोजक सह अरवल प्रभारी प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार,राकेश कुमार, विनीता कुमारी, साधना शर्मा, रितेश सिन्हा,अरुण कुमार राधे कृष्ण, मनोज कुमार,मो आमिर, विमलेश कुमार समेत, अधिवक्ता समाज काफी उत्साहित है, और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवम राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।
जहानाबाद 16 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग ने मीटर बाईपास कर एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घोसी, डहरपुर, नंदनपुरा आदि जगहों पर मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए 16 लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में मालीचंद सिंह पर 385181 अशोक कुमार पर 119019 सुजय शर्मा पर 19140 जितेंद्र सिंह पर 19140 रंजीत शर्मा पर 19140 अरविंद शर्मा पर 19140 अजय कुमार पर 25760 सुभ्रांत सिंह पर 315652 सम्पति देवी पर 52143 सुरेंद्र प्रसाद पर 58325 इंद्र कुमार यदुवंशी पर 50859 कुंवर देवी पर 6933 सुदामा प्रसाद पर 36529 शिवदेव शर्मा पर 126541 साजिया परवीन पर 1349 एवं मोशिम शाह पर 17224 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता (एसटीफ) रंजीत कुमार कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद के वाणावर में पूजा करने जाने के क्रम में महिला की पैर फिसलने से हुई घायल, इलाज के क्रम में हुई मौत
जहानाबाद जिले के वाणावर में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ में घटना कम होने के बजाए बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को बाबा मंदिर जाने के क्रम में पैर फिसलने से हुई घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद में मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवई निवासी महिला आशा देवी बाबा मंदिर में जल अर्पित करने हेतु जा रही थी कि अचानक पैर फिसला और लुढ़क गई, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसे साथ में रहें परिजनों ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जिसे विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई। वही साथ में आई महिला रेखा देवी ने बताई कि जल अर्पित करने जाने के क्रम में पहाड़ पर पैर फिसलने से घायल हो गए जिसे तत्काल मखदुमपुर अस्पताल आया, वहां से जहानाबाद अस्पताल लाया जहां आशा देवी को मौत हो गई। वही परिजनों में चित्कार मच गया तथा सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
जहानाबाद के वाणावर में पूजा करने जाने के क्रम में महिला की पैर फिसलने से हुई घायल, इलाज के क्रम में हुई मौत
जहानाबाद जिले के वाणावर में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ में घटना कम होने के बजाए बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को बाबा मंदिर जाने के क्रम में पैर फिसलने से हुई घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद में मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवई निवासी महिला आशा देवी बाबा मंदिर में जल अर्पित करने हेतु जा रही थी कि अचानक पैर फिसला और लुढ़क गई, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसे साथ में रहें परिजनों ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जिसे विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई। वही साथ में आई महिला रेखा देवी ने बताई कि जल अर्पित करने जाने के क्रम में पहाड़ पर पैर फिसलने से घायल हो गए जिसे तत्काल मखदुमपुर अस्पताल आया, वहां से जहानाबाद अस्पताल लाया जहां आशा देवी को मौत हो गई। वही परिजनों में चित्कार मच गया तथा सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने एस पी अंकल को राखी बाँध मनाई 'रक्षा वाली राखी'
जहानाबाद गाँधी मैदान में स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चे- बच्चियों और शिक्षिकाओं ने जिले के कप्तान अरविंद प्रताप सिंह के साथ मिलकर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया ।

जहानाबाद बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने एस पी अंकल को राखी बाँध मनाई 'रक्षा वाली राखी
जहानाबाद विगत 11 वर्षों से जहानाबाद के पूर्वी गांधी मैदान में स्थित "बचपन प्ले स्कूल" में पूरे हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जिसका थीम था "रक्षा वाली राखी"। पर्व को पर्व की तरह मनाना और उस पर्व की महत्ता को लोगों के दिलों तक पहुंचाना कोई "बचपन" से सीखे। और बचपन प्ले स्कूल इसी के लिए जाना जाता है।आज जहानाबाद गाँधी मैदान में स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चे- बच्चियों और शिक्षिकाओं ने जिले के कप्तान अरविंद प्रताप सिंह के साथ मिलकर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया ।
बच्चियों और शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से जिले के कप्तान को विधिवत रोड़ी, चंदन, फूल और आरती के साथ उनके कलाई पर राखी बांधे। एस पी अंकल से मिलकर बच्चे काफ़ी खुश दिखे। पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने भी बचपन के प्यारे- प्यारे बच्चों को ढेर सारे आशीर्वाद के साथ-साथ ढेर सारी टॉफियां भी दी । मानो आज बच्चों के आने का उन्हें भी बेसब्री से इंतजार था । बच्चों ने उनके साथ न सिर्फ ढेर सारी बातें की बल्की ढेर सारा मस्ती भी किया । बच्चों के कप्तान के रूप में जो शिक्षिकाएं मौजूद थीं उनमें शिक्षा श्रीवास्तव एवं रंजू कुमारी शामिल थीं । आज इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल ने बताया कि निष्ठा के साथ शिक्षा देने के साथ हमारी कोशिश यह भी होती है कि बच्चे अपने पर्व और उसकी महत्ता को भी भली-भांति जानें। बच्चे यह भी जानें की रक्षाबंधन का अर्थ क्या होता है ? यह भी जानें की हमारे रक्षक के रूप में हमारे आस - पास कौन-कौन मौजूद हैं जैसे - पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड के लोग, डॉक्टर्स कंपाउंडर्स, नर्स, विद्युत कर्मी इत्यादि । इसलिए हमने इस बार के रक्षाबंधन का थीम ही रखा था "रक्षा वाली राखी" और इसे उनके साथ मनाने का निर्णय लिया जो हमारे पूरे जिले की रक्षा करते हैं । विद्यालय के निदेशक अरुण प्रवाल ने जिले के कप्तान अरविंद प्रताप सिंह को अपने पूरे टीम की ओर से समय देने के लिए दिल से धन्यवाद दिया है और साथ साथ आज का रक्षाबंधन उन्हीं को समर्पित भी किया है।
जहानाबाद दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों से मिले लोजपा सांसद
jehanabad:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के सांसद अरुण भारती एवं शांभवी चौधरी पीड़ित के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले उन लोगों ने न्याय का भरोसा दिलाया.

जहानाबाद के डॉक्टर ने निकाला कैंडल मार्च जाने पूरी बात..
जहानाबाद के डॉक्टर एसोसिएशन एवं दवा विक्रेता संघ ने कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर संघ के द्वारा बताया गया कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है

2025 विधानसभा चुनावों से पहले वाणावर की बदलेगी तस्वीर : अशोक चौधरी
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वाणावर दुर्घटना के समय जिन मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की वहां प्रतिनियुक्ति थी उन्होंने अपनी जिम्मेवारी का पूरी तरह से निर्वहन नहीं किया है। उनकी जिम्मेवारी तय होनीं चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार ने दी झंडे को सलामी, गंदगी और भ्रष्टाचार मुक्त जहानाबाद की ली शपथ

जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवा केंद्र में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस मौके पर प्रसार भारती के वरिष्ठ पत्रकार आभाष रंजन ने नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर झंडोतोलन किया। श्री आभाष ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज हम सभी 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमारा बिहार हर राज्य के अपेक्षाकृत देश के सबसे निचले पायदान पर खड़ा है। जिसका मूल कारण समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और गांव-गांव में फैले लड़ाई-झगड़ा है। हम अपना ज्यादातर समय इन्हीं परेशानियों में बर्बाद कर दे रहे हैं। हमें आज इस स्वतंत्रता दिवस पर ये शपथ लेनी होगी कि जहानाबाद जिला को आदर्श जिला के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएंगे ताकि जहानाबाद देश और राज्य के सशक्तिकरण में अपना अभिन्न योगदान दे सके।