बिहार में अब अपराधियों और नक्सलियों की खैर नही : जल्द ही आधुनिक उपकरणों से लैस होने जा रहा एसटीएफ और एटीएस
डेस्क : बिहार पुलिस की दो विशेष इकाइयों एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) और एटीएस (आतंकवाद निरोध दस्ता) को अधिक सशक्त बनाने की कवायद शुरू की गई है। इनके लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद की जाएगी।
पुलिस महकमा के स्तर से तैयार 20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने मुहर लगा दी है। इस राशि से इन इकाइयों के लिए नाइट विजन जैसे आधुनिक उपकरणों की खरीद होगी। इसकी मदद से जंगली या वीरान इलाकों में रात के दौरान भी सर्च ऑपरेशन चलाने में सहयोग मिलेगा। रात में मुठभेड़ के दौरान इन्हें बेहद सशक्त तरीके से लड़ने में ये उपकरण काफी सहयोगी साबित होंगे।
अपराधियों, नक्सलियों और आतंकवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने वाली एसटीएफ और एटीएस दोनों इकाइयों के लिए नाइट विजन डिवाइस, वॉकी-टॉकी, जीपीएस ट्रैकर, ड्रैगन लाइट जैसे अत्याधुनिक उपकरणों के अलावा बम से सुरक्षा के लिए विशेष तरह के सूट, लेजर रेंज फाइंडर, मल्टीपर्पस चाकू, स्मार्ट वॉच, कोमोडो डैगर आदि की खरीद की जाएगी।
एटीएस के लिए खासतौर से हर मौसम में उपयोग होने वाले हल्के टेंट, जीपीएस ट्रैकर और वॉकी-टॉकी जैसे विशेष उपकरणों की खरीद होगी। वहीं, बिहार गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय के लिए 14 नए वाहनों की खरीद भी की जाएगी। इसके लिए गृह विभाग ने 3 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
इस राशि से प्रमंडलीय समादेष्टाओं के लिए 4, जबकि जिला समादेष्टा के लिए 1-1 स्कार्पियो वाहन की खरीद होगी। इसके अलावा 40 सीटों वाली 5 वातानुकूलित बसें और 3 ट्रक खरीदे जाएंगे। परेड के निरीक्षण के लिए एक महिन्द्रा थार की भी खरीद होगी।
Aug 21 2024, 13:08