भारत बंद का बिहार में दिख रहा व्यापक असर : राजधानी पटना में बंद समर्थकों ने जबरन दुकाने कराई बंद
डेस्क : दलित और आदिवासी संगठनों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के हालिया सुझाव के विरोध में आज बुधवार को भारत बंद की घोषणा की है। बंद को राजद व बसपा ने समर्थन दिया है।
![]()
देशभर में भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। इधर बिहार में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। सुबह से ही राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में बंद समर्थक सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में अब प्रदर्शनकारियों की उदंडता दिखने लगी है। प्रदर्शनकारी जबरन दवा दुकान को बंद करा रहे हैं।
बता दें कि, सरकार के द्वारा साफ तौर पर प्रदर्शनकारियों को हिदायत दी गई है कि भारत बंद के दौरान वो निजी, सरकारी अस्पतालों और दवा दुकानों को बंद नहीं कराएंगे। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी लगातार पटना में जबरन दवा दुकान बंद करा रहे हैं। पटना के पीएमसीएच के पास भी प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल जारी है।
आरक्षण बिल के विरोध में शामिल भीम आर्मी के प्रदर्शनकारियों ने अशोक राज पथ स्थित मेडिकल दवा दुकानों को जबरन बंद करा रहे हैं। प्रदर्शनकारी लाठी डंडो के साथ पटना की सड़कों पर उतरे हैं और जबरन दुकानों को बंद करा रहे हैं। लाउडस्पीकर लगाकर प्रदर्शनकारी जबरन दुकान बंद कर रहे हैं। पटना का डाक बंगला चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेते हैं तो तब तक वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हैं।
वहीं बिहार के कई जिलों में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। बिहार के भोजपुर में भारत बंद के समर्थन में विभिन्न दलों के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया है। जिससे रेल सेवा प्रभावित हुई है। इसी तरह जहानाबाद, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत तकरीबन तमाम जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सड़को पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है। सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आने वाले लोगों को हो रही है।









डेस्क : सात राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव चुनाव में बिहार के दो सीट शामिल है। इन दोनो सीटों के लिए एनडीए ने अपने एक प्रत्याशी का उपेन्द्र कुशवाहा के तौर पर नाम का एलान पहले ही कर दिया था। वहीं आज दूसरी सीट के लिए भी प्रत्याशी के नाम का एलान हो गया।
डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान पर तीखा कटाक्ष किया है। साथ ही दोनो से इस्तीफे की मांग की है।
डेस्क : केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल का अस्तित्व खतरे में है। वहीं उन्होंने इसके के लिए सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड बना रही हैं। ममता बनर्ती अगर आगे भी सीएम रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा।
Aug 21 2024, 12:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.7k