*प्रेम चढ़ा परवान : रिश्ते की मौसी को लेकर भाग रहे युवक को परिजनों ने पकड़कर पीटा*
- चार बच्चों की मां को उसके प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद परिजनों ने की युवक की धुनाई।
- चोरी छिपे भाग निकलने की फिराक में दोनों प्रेमी प्रेमिका चढ़े परजनों के हत्थे।
कन्नौज- अपनी मौसी के गांव में ब्याही एक विवाहिता महिला (रिश्ते की मौसी) और चार बच्चों की मां से युवक को प्यार हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने अपने अपने घर से भाग कर शादी करने का प्लान बना लिया। लेकिन इस प्रेमी जोड़े के मंसूबे तब असफल हो गये, जब भाग निकलने की तैयारी कर रहे युवक को उसकी प्रेमिका के साथ युवक के परिजनों ने पकड़ लिया। इस दौरान युवक की पिटाई भी की गई।
बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता गांव निवासी 22 वर्ष नियाज पुत्र गुड्डू का काफी समय से बिल्हौर कानपुर नगर के गांव गढ़ेवा वेवाहा की रहने वाली एक युवती सोनम (काल्पनिक नाम ) से प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ। सोनम की शादी कन्नौज के रजईमऊ गांव मे सलमान (काल्पनिक नाम) से बीते वर्ष हो चुकी है। यहां नियाज की मौसी ब्याही हैं, इस कारण गांव में नियाज का अक्सर आना जाना था। उधर सोनम की शादी के बाद उसके चार बच्चे भी हैं।
शादीशुदा होने के बाद भी रिश्ते में लगने वाली मौसी सोनम और नियाज का प्रेम परवान चढ़ता रहा, और दोनों ने एक दूसरे को अपना बनाने के लिये शादी की तैयारी भी कर ली। बीती सायं जब सोनम और नियाज अपने अपने घरों से भाग निकलने की तैयारी करते हुये कडेरा बस्ता मार्ग पर पहुंचने के बाद किसी वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी गांव के कुछ लोगों की नजर नियाज पर पड़ गई। शक होने पर ग्रामीणों ने नियाज के परिजनों को मामले की सूचना दी, तो नियाज के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। फिर क्या था, दे दना दन, नियाज के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। मामला थाना पुलिस की जानकारी में पहुंचा तो दोनों को थाने ले जाया गया। यहां थाना प्रभारी ने सोनम को उसके ससुरालीजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि नियाज को उसके परिजनों के हवाले।पूरा मामला चर्चा का विषय बना रहा, वहीं घटना का वीडियो वायरल हुआ तो घटनाक्रम में पुलिस भी इनवॉल्ब हुई।फिलहाल किसी पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Aug 21 2024, 10:27