शंकरगढ़ से प्रयागराज बस को विधायक बारा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।
शंकरगढ़ से वैरहना प्रयागराज तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह से स्कूली बच्चे ,नौकरी पेशा करने वाले, एवं व्यापारियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही थी।
इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन बंद होने से यात्री परेशानियों का सामना कर रहे थे क्योंकि डग्गामार वाहन यात्रियों से एक तरफ मनमाना किराया वसूल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड यात्रियों को वाहन में बैठाकर जान जोखिम में डाल रहे थे। जिससे कभी कभार बड़े हादसे का शिकार यात्री होने को विवश थे। इसके बाद भी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एआरटीओ की नजर नहीं पड़ती। जिससे यात्री जन व धन दोनों की क्षति उठाने को विवश थे। अचानक सरकारी बस सेवा बंद हो जाने से आवागमन का संकट खड़ा हो गया। बता दें कि हजारों की संख्या में प्रतिदिन शंकरगढ़ से प्रयागराज का लोग सफर करते हैं ऐसे में बस सेवा बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश था।
लोगों ने कस्बे से चलने वाली बस को पुनः शुरू कराने की मांग की थी।जिसके मद्देनजर विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति ने मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग को अवगत कराया। परिवहन विभाग ने आवागमन की समस्याओं को देखते हुए 42 सीटों वाली बस चलाने की स्वीकृति प्रदान किया। शनिवार को डॉक्टर वाचस्पति विधायक बारा ने शंकरगढ़ से प्रयागराज के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, जिला सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा रोहित केसरवानी,इंजी0 रामजतन बंसल, रमेश केसरवानी, दीपक केसरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य, दिलीप सिंह, श्यामू निषाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे*




विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द निवासी दिलीप कुमार भारतीया पुत्र जात्रि भारतीया के घर में रात को चोरों ने दरवाजे की सकरी खोल कर कमरे से एक एनड्राईड़ मोबाईल लोहे का बक्सा उठा ले गये जिसमें रखा 50 हजार नगदी समेत लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण बक्से से निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे सड़क पर फेंक दिया।परिजनों का कहना है की नशीला स्प्रे के सहयोग से चोरी की घटना की गई । घर में लगे हुए शीशे पर स्प्रे निशान पड़ा हुआ है ।

आंदोलन में भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से विपिन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी, रमन गुप्ता जय हिंद, मुकेश अग्रवाल युवा मंडल मिहिर, बरनवाल आलोक परमार अपूर्व चंद्रा महानगर अध्यक्ष कामिनी जैन संगठन मंत्री ,रूबी केसरवानी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी, संगठन मंत्री ,रश्मि शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्वेता मित्तल उपाध्यक्ष, मंजूश्री अध्यक्ष सिविल लाइंस मंडल, निधि केसरवानी संगठन मंत्री, उषा गुप्ता अध्यक्ष मुठ्ठी गंज मंडल ,मीनू गुप्ता अध्यक्ष राम भवन मंडल ,रुचि राय उपाध्यक्ष सिविल लाइंस, बबीता जायसवाल अध्यक्ष नैनी मंडल, श्याम जी केसरवानी अध्यक्ष चौक मंडल, रतन दीप केसरवानी अध्यक्ष जीरो रोड, अंकित गुप्ता, अंकित केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बहादुरगंज,राम जी जैन संजय अग्रवाल,प्रमोध मानस आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे शामिल रहे।

Aug 20 2024, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k