Bihar

Aug 20 2024, 09:43

मौसम अलर्ट : बिहार में फिर से मानसून हो रहा सक्रिय, राज्य के इन पांच जिलों में आज से अगले दो दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट*

डेस्क : बिहार में एकबार फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार दिख रहे है। राजधानी पटना सहित प्रदेश में आज मंगलवार से मानसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। इस दौरान सूबे के अधिकतर जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तर-पूर्व और दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार को पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जमुई, बांका में भारी और कैमूर, रोहतास में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है। अन्य जगहों पर गरज-तड़क के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के लो प्रेशर का सिस्टम बने रहने के कारण बारिश की गतिविधि कमजोर है। मगर एक-दो दिनों में लो प्रेशर का सिस्टम समाप्त होने की संभावना है। दरअसल, मानसून में लंबे समय तक तेज बारिश के लिए जिस सिस्टम की जरूरत होती है वह सिस्टम अब तक नहीं बन पाया है। इसी कारण मानसून में अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है।

Bihar

Aug 20 2024, 09:33

एनडीए प्रत्याशी के तौर पर कल राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा*

बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों सीटों पर एनडीए का ही उम्मीदवार होगा। एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के नाम पर पहले से ही मुहर लग चुकी है जबकि दूसरी सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम फाइनल हो गया है। राज्यसभा की दूसरी सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार होगा। किसी भी वक्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 21अगस्त को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व में 20 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाने का कार्यक्रम था, किंतु राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार तय होने में देरी के कारण नामांकन कार्यक्रम को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। सोमवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा, बिहार के महासचिव एवं प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपेंद्र कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने नवादा जबकि राजद नेत्री डॉ. मीसा भारती ने पाटलिपुत्र संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। एक सीट भाजपा ने सहयोगी पार्टी रालोमो प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को दी है।

Bihar

Aug 20 2024, 09:32

*आईजीआईएमएस में MBBS की सीटें बढ़ाने की NMC से मिली मंजूरी, इसी सत्र से अब इतने सीटों पर होगा नामांकन

* डेस्क : एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में एमबीबीएस करने का मौका मिल सकता है। आईजीआईएमएस में एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ गई हैं। इस सत्र (2024-25) से ही 150 सीटों पर नामांकन होगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने संस्थान में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। इस संबंध में एनएमसी का एक पत्र सोमवार को अस्पताल प्रशासन को मिला है। गौरतलब है कि इससे पूर्व संस्थान में अबतक हर वर्ष एमबीबीएस की 120 सीटों पर नामांकन होता था। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि एमबीबीएस की सीटें 120 से बढ़ाकर 150 करने का प्रस्ताव एनएमसी को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि एनएमसी की एक टीम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने भी पिछले महीने आई थी और सुविधाओं पर संतोष प्रकट की थी। इसके बाद आयोग ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

Bihar

Aug 19 2024, 19:08

कल मंगलवार को होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक की बदली तारीख, अब इस दिन होगी बैठक

पटना : कल मंगलवार 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय की तरफ से सभी मंत्रियों को सूचना भी जारी कर दी गई थी। लेकिन अब तारीख बदल गई है। कैबिनेट की बैठक अब 20 की बजाय 21 अगस्त को होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक अब 21 अगस्त बुधवार की शाम 4 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में होगी।  

गौरतलब है कि बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मंगलवार का दिन निर्धारित था लेकिन अलग-अलग कारणों से मंगलवार की जगह कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन बुलाई जाने लगी है। मंगलवार की जगह अब कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन हो जाती है। पहले कैबिनेट की बैठक 20 अगस्त को बुलाई गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों ने अब यह बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को होगी।

21 अगस्त की महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़े फैसले लेने की संभावना है। इसके पहले इस महीने 6 तारीख को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे।

Bihar

Aug 19 2024, 12:22

रक्षाबंधन के पावन मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, प्रदेश और देशवासियों को दी राखी की बधाई

डेस्क : आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ईको पार्क में पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। वहीं मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, पटना के डीएम डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' के पावन अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में 'बाम्बेक्स इपलीटिका' वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में 'डोरंडा' पौधे का रोपण भी किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो रहे है। सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।

बताते चले कि 13 अगस्त 2012 को रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने "बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस" का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य था कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करना एवं इन्हें बचाना अतिआवश्यक है। जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

Bihar

Aug 19 2024, 09:46

सिपाही भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों से ठगी में अफसर समेत चार गिरफ्तार, 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज भी पकड़े गए

डेस्क : बीते रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इस दौरान अभ्यर्थियों से ठगी मामले में अधिकारी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया। वहीं अलग-अलग जिलों में गड़बड़ी करने के आरोप में 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज पकड़े गए।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार सभी जिलों में मौजूद 545 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थी गड़बड़ी करते पकड़े गए। इनमें भागलपुर में 1 और सहरसा में 2 समेत 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, पश्चिम चंपारण में एक अभ्यर्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में निष्कासित किया गया है। ओएमआर कार्बन कॉपी लेकर भागने समेत अन्य तरह की गड़बड़ी करने के आरोप में पटना में 2, भोजपुर में 2 और गया में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इधर, गोपालगंज में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 50 हजार से एक लाख रुपए की ठगी कर रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 24 निवासी व बिजली कंपनी का ऑपरेटर रंजीत कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान, अभिषेक कुमार,दीपक कुमार शामिल हैं।

छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से 35 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ,कुछ सर्टिफिकेट व मोबाइल आदि जब्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है।

Bihar

Aug 19 2024, 09:45

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एनडीए पर बड़ा आरोप, कहा-बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की उड़ाई जा रही धज्जियां

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केन्द्र की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए वंचितों के अधिकार पर डाका डाल रही है। रविवार को जारी बयान में लालू प्रसाद ने बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवाकर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। लालू प्रसाद ने रविवार को बयान में कहा है कि इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना अर्थात खाकी पैंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह ‘नागपुरिया मॉडल’ है। इस मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 

बताते चले कि इससे पहले बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक दिन पूर्व संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के बाद इसकी आलोचना की थी।

Bihar

Aug 19 2024, 09:44

बिहटा में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का सीएम ने किया निरीक्षण, कहा-जल्द शुरु हो निर्माण कार्य

डेस्क : बिहटा में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का बीते रविवार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जाने वाले निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसके निर्माण से लोगों को हवाई यात्रा में और सुविधा होगी और विभिन्न स्थानों से आने-जाने में सुविधा होगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे.यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए यहां आधुनिकतम व्यवस्थाएं की जाएंगी।

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो। निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Bihar

Aug 19 2024, 09:42

मौसम अलर्ट : बिहार के इन सात जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की बेरुखी के बाद एकबार फिर इसके जोर पकड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में 20 अगस्त से फिर मानसून के जोर पकड़ने की संभावना जताई है। इस कारण अधिकतर जगहों पर माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। 

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तर-मध्य और पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और सीवान जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

वहीं रविवार को पटना सहित 12 जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। इस कारण राजधानी सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। 

मौसम विभाग के अनुसार धनरूआ में 85.8, बिहटा में 74, मसौढ़ी में 64.4, मनेर में 63.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा दानापुर सहित अन्य जगहों पर भी झमाझम बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Bihar

Aug 18 2024, 14:13

रक्षा बंधन पर बिहार के महिलाओं को राज्य सरकार देने जा रही बड़ी सौगात, जानिए क्या है वह

डेस्क : रक्षा बंधन के मौके पर बिहार की नीतीश सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार महिलाओं को रक्षा बंधन के दिन मगंलवार 19 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का मौका दिया।

रक्षाबंधन के दिन पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाएं व छात्राओं को फ्री बस की सुविधा सुबह छह बजे से रात के 9:30 बजे तक मिलेगी। बिहार राजपथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा की मार्ग संख्या 111, 111 ए, 222, 444, 555, 666, 888, 888 ए 100, 200, 999 एवं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इसमें हाजीपुर के लिए परिचालित होने वाली बसें भी शामिल हैं। 

दरअसल, परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी के निर्देश के आलोक में पटना शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर महिलाओं एवं छात्राओं को नि: शुल्क यात्रा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।

परिवहन सचिव ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 135 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें 25 इलेक्ट्रिक एवं शेष सभी सीएनजी बसें हैं।

इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं छात्राओं के लिए बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी। 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है।