Prayagraj

Aug 19 2024, 19:16

रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने निज निवास पर अपनी बहन से कलाई पर राखी बँधवाते समय कहा।इस रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रक्षा-बंधन पर्व हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। रक्षा-बंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।यह पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।

भारतीय परम्पराओं का यह एक ऐसा पर्व है,जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक सम्बन्ध को मजबूत करता है,इसलिए यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व भी रखता है।रक्षा-बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है।इस पर्व से जुड़ी किवदंतियों में से एक महाकाव्य महाभारत से उत्पन्न होती है।पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण की उंगली सुदर्शन-चक्र से गलती से कट गयी थी।यह देखकर द्रौपदी ने खून रोकने के लिए अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़कर चोट पर बांध दिया।भगवान श्रीकृष्ण द्रौपदी के इस हाव-भाव से बहुत प्रभावित हुए और उन्होनें हमेशा द्रौपदी की रक्षा करने का वादा किया।

उन्होनें यह वादा तब पूरा किया जब द्रौपदी को हस्तिनापुर के शाही दरबार में सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।इस प्रकार रक्षा-बंधन के दिन भाई अपने बहन की सुरक्षा के लिए शपथ लेता है कि वह अपने बहन की सुरक्षा मरते दम तक करता रहेगा और इस दिन बहनें भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं।इस रक्षा-सूत्र बंधन के अवसर पर जिला मंत्री के परिवारी जनों सहित आस-पास के पड़ोसी भी मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 19 2024, 19:15

17 दिन के बाद भी पीएम रिपोर्ट तक नहीं मंगा पाई है कौंधियारा पुलिस

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित जारी निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह, जो पिंटू सिंह पत्रकार के नाम से क्षेत्र में सच्चे और इमानदारी पत्रकारिता के लिए जाने और मानें व पहचानने जाते थे। उनकी कलम की धार से अपराधियों, अवैध कारोबारियों और भ्रष्ट अफसरों में हमेशा खलबली मची रहती थी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह बीते 13 जुलाई 2024 को नारीबारी क्षेत्र से समाचार संकलन कर लगभग साढे आठ बजे रात्रि प्रहार अपने घर की ओर बाइक द्वारा जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैदा रोड के समीप कौंधियारा थाना क्षेत्र इलाके में पहुंचे तो उनका शरीर सड़क पर गंभीर हालत में बरामद हुआ था।

 बताया जाता है कि एक कार ने वरिष्ठ पत्रकार को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। परिजन व अन्य लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह के गंभीर घायल शरीर को जारी बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रात्रि प्रहर में प्रयागराज के पार्वती हॉस्पिटल में दाखिल कराया। जहां तीन दिन के बाद गंभीर हालत में लखनऊ स्थित केजीएमयू में रेफर कर दिया गया जहां। पांच दिन के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई 21 जुलाई को हो गया। कागजी कोरम को पूरा करते हुए पुलिस ने ट्रामा सेंटर में शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद मृतक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर 31 जुलाई को कौंधियारा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 147/24 के तहत नए कानून के अंतर्गत बीएनएस एक्ट धारा 103 (1) के अंतर्गत जारी बाजार निवासी विकास गुप्ता उर्फ शालू पुत्र छोटेलाल जो कपड़ा व्यवसायी हैं और दूसरे जो शराब व्यवसायी बताए जाते हैं। 

विष्णु गुप्ता पुत्र माखन लाल निवासी लोटार, जारी के रहने वाले हैं। उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। लगभग 17 दिन बीत चुके हैं कौंधियारा थाने की तेज तर्रार पुलिस के हाथ अब तक आरोपी बनाए गए वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर, सुराग तक हासिल नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं घटना में शामिल कार को भी बरामद नहीं कर पाए हैं। साथ ही पीएम रिपोर्ट तक नहीं मांगा पाए हैं। इस संबंध में कौंधियारा थाना प्रभारी गणेश तिवारी का कहना है कि आरोपी फरार चल रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। पीएम रिपोर्ट अभी तक ट्रामा सेंटर से लखनऊ से नहीं आ पाया है। वहीं दूसरी तरफ 17 दिन के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग और गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर कई तरह की चर्चाएं विषय का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि उस समय आला अफसरों ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है और आरोपी बनाए गए वांछित आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।

Prayagraj

Aug 19 2024, 16:59

बहन बेटी मां की रक्षा करने की शपथ दिलाते हुए डॉ नाज़ फात्मा ने भाईयों से लिया सुरक्षा का वायदा

प्रयागराज। रक्षा व सुरक्षा का पर्व रक्षाबंधन पर नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल में डॉ नाज़ फात्मा ने ओपीडी के उपरान्त उपस्थित मरीजों के तीमारदारों व स्टाफ की कलाईयों पर राखी बांध कर मिठाई के पैकेट्स दिए और सभी से अपनी सगी बहनों बेटीयों व मां की तरहां अन्य बहन बेटीयों की भी सुरक्षा की शपथ दिलाई।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने हाथों की कलाई में बंधी राखी को आगे रख कर सुरक्षा करने की शपथ ली। डॉ नाज़ फात्मा ने कहा आज हमारे घर की हों या दूसरे की घर की महिलाएं बेटीयां कुछ गंदी सोच के लोगों के कारण बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध का शिकार हो रही हैं ।

ऐसे में हम सब का दायित्व है कि अपनी बहन बेटीयों की तरहां अन्य बहन बेटीयों पर पड़ने वाली गलत नज़र को कत्तई बर्दाश्त न करें और न ही अनदेखा करें।बहन बेटीयों के हक़ के लिए संघर्ष करें और आज के दिन यह शपथ लेते हैं कि हम बहन बेटीयों की हर सम्भव सहायता व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित रहेंगे।

Prayagraj

Aug 19 2024, 09:23

बड़गोहना खुर्द में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, 50 हजार नगद लाखों का गहना किया हाथ साफ 
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द निवासी दिलीप कुमार भारतीया पुत्र जात्रि  भारतीया के घर में रात को चोरों ने दरवाजे की सकरी खोल कर कमरे से एक एनड्राईड़ मोबाईल लोहे का बक्सा उठा ले गये जिसमें रखा  50 हजार नगदी समेत लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण बक्से से निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे सड़क पर  फेंक दिया।परिजनों का कहना है की नशीला स्प्रे के सहयोग से चोरी की घटना की गई । घर में लगे हुए शीशे पर स्प्रे निशान पड़ा हुआ है ।

दिलीप भारतीया द्वारा बताया गया की छोटे भाई की शादी के लिये जेवर पैसा रखा गया था ।  दूसरी चोरी की घटना प्रधान शैलेंद्र तिवारी के आटा चक्की मकान मे रखे लोहे के बाक्स को सुबह देखे तो सारा समान बिखरा हुआ था।  बाक्स में रखे हुए 45 रुपये चोरों ने उठा ले गये दरवाजे के पास फावड़े का एक लकड़ी का बेट मिला  परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 जाँच करते हुये थाने पर सूचित किया।

Prayagraj

Aug 18 2024, 20:00

मेजा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम व एसीपी मेजा ने सुनी जनसमस्या

विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा प्रयागराज।आज तहसील मेजा पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें एसडीएम मेजा व एसीपी मेजा एवं अन्य अधिकारियों द्बारा आये हुये फरियादियों की शिकायतो को सुना गया। वही शिकायत सुनने बैठे सभी अधिकारियों ने बड़ी ही गंभीरता से सुने और निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया।तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आज उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता व तहसीलदार मेजा प्रभात पाण्डेय नायव लालतारा राजेन्द्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी।

मौके पर राजस्व संबंधी समस्याओं के अलावा पुलिस एव विकास,विजली स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य विभागों से जुड़ी लिखित समस्याएं रही।सभी अधिकारियों ने अधीनस्थों को फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने के कड़े निर्देश दिए।इस मौके पर कुल 225 शिकायत आयी। जिसमे राजस्व से 125 पुलिस से 52, शेष अन्य विभागों से जुड़े प्रार्थना पत्र अधिकारीयो के पटल पर पहुंचे इसी बीच मेजा तहसील के शुक्लपुर निवासी संगम लाल ने बिजली से जुड़ी समस्याओ को लेकर एसडीएम मेजा के समक्ष पेश हुए।

उन्होंने बताया कि साहब मैं अपनी समस्या के बारे में तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया आज तक समाधान नही हुआ मेरे घर के पास केवल विजली का पोल खड़ा है।मैं अब तक विजली से वंचित हु इसके बाउजूद विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विजली विल दी जा रही उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने का गुहार लगाए। उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।इस दिवस के मौके पर राजस्व से जुड़े अधिकारीयो के साथ पुलिस विभाग विजली स्वाथ्य, शिक्षा अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिकायतो के निस्तारण में सहयोग दिया ।

Prayagraj

Aug 18 2024, 19:59

मेडिकल एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च

प्रयागराज । आज पत्थर गिरजाघर से उठकर सुभाष चौराहे तक प्रयागराज के मेडिकल एसोसिएशन द्वारा उठाए गए कैंडल मार्च में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर व शाहगंज सर्व व्यापार मंडल प्रयागराज की जबर्दस्त भागीदारी रही।

इस अवसर पर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल रघुकुल तिलक, मोहम्मद यासीन, राजकुमार केसरवानी उमाशंकर केसरवानी गुड्डू एलइडी सहित तमाम व्यापार मंडल के गणमान्य साथियों व पदाधिकारी ने सहभागिता किया ।

Prayagraj

Aug 18 2024, 19:30

कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हत्याकांड के विरोध में व्यापार मंडल एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला
      
प्रयागराज। महिला डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या से प्रयागराज में व्यापारी वर्ग में भी बहुत आक्रोश रहा। 18 अगस्त रविवार को इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के आवाहन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उसकी समस्त अनुसांगिक संगठन तथा प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। तमाम व्यापारी चिकित्सकों के साथ पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे ।

जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के द्वारा जघन्य अपराध, बलात्कार फिर निर्मम हत्या की घटना  ने पूरे देश  को झंझोर दिया है। इस प्रकार का कृत्य पूरी मानवता को शर्मसार करता है। हमारी बच्चियों आज भी इतनी असुरक्षित हैं बहुत अफसोस होता है और पूरी मानवता शर्मसार होती है। इस पूरी दुष्कर्म,  दरिंदगी, हत्या घटना की  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके उनको फांसी की सजा दिए जाने की मांग करता है।

गंगा पार जिला अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने पश्चिम बंगाल की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। जिला महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल ने कहा कि महिला की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत ममता बनर्जी को नहीं दी जाएगी। पश्चिम बंगाल भारत का ही एक हिस्सा है। महिला मंडल की पूरी टीम ने कहा कि हम अपनी बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनकर देश और समाज की उन्नति के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लाड प्यार से पालकर उनके लिए बहुत से सपने संजोए हैं, अगर वही सुरक्षित नहीं है तो यह पूरे समाज पर कलंक है । आंदोलन में भारी संख्या में व्यापारी  शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से विपिन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी, रमन गुप्ता जय हिंद, मुकेश अग्रवाल युवा मंडल मिहिर, बरनवाल आलोक परमार अपूर्व चंद्रा महानगर अध्यक्ष कामिनी जैन संगठन मंत्री ,रूबी केसरवानी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी, संगठन मंत्री ,रश्मि शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्वेता मित्तल उपाध्यक्ष, मंजूश्री अध्यक्ष सिविल लाइंस मंडल, निधि केसरवानी संगठन मंत्री, उषा गुप्ता अध्यक्ष मुठ्ठी गंज मंडल ,मीनू गुप्ता अध्यक्ष राम भवन मंडल ,रुचि राय उपाध्यक्ष सिविल लाइंस, बबीता जायसवाल अध्यक्ष नैनी मंडल, श्याम जी केसरवानी अध्यक्ष चौक मंडल, रतन दीप केसरवानी अध्यक्ष जीरो रोड, अंकित गुप्ता, अंकित केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बहादुरगंज,राम जी जैन संजय अग्रवाल,प्रमोध मानस आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे शामिल रहे।

Prayagraj

Aug 17 2024, 20:17

*क्षेत्र पंचायत की बैठक में छलका ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबरों का दर्द*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पूर्व में जारी एजेंडानुसार भागीरथी गार्डेन में क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई गई,जिसमे मुख्य अतिथि विधायक कोरांव को बनाया गया था किंतु वे नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा।

बैठक की कार्यवाही सदन में चली तो पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम्य विकास से संबंधित निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमे कहा गया कि प्रधान लोग नए प्रस्ताव के अनुसार कार्य आगे नहीं बढ़ा रहे। जिस पर कई प्रधानों ने राजस्व विभाग के लेखपाल को जिम्मेदार ठहराए। प्रधानों की ओर से प्रधान लीडर्स ने सदन को बताया कि लेखपाल भूमि प्रबंधक समिति का सचिव मंत्री होता है। किंतु जब उसे प्रधान बैठक या अन्य माध्यम से स्वयं बताया जाता है कि जीएस लैंड को खाली कराना है या दुर्पयोग हो रही बंजर परती भूमिका गरीबों को पट्टे देना है अवैध कब्जे से मुक्त कराना है तो लेखपाल के पास समय नहीं है। कई चक्रोड नालिया खलिहान नवीन परती बंजर नाला की जमीनें जिस पर मनरेगा से कार्य होना है पेड़ लगाना है या आवंटित लोगों को कब्जा दिलाना है तो प्रधानों को कोई नहीं सुनता। न ही एसएफएम तहसीलदार सुनते हैं। जिससे समग्र विकास में बाधा आ रही। सदन में आश्वस्त किया गया कि अविलंब पत्र उक्त अधिकारियों के पास जारी किया जाएगा।

चर्चा है कि एसडीएम ने सोशल मीडिया से जानकारी दी कि लेखपाल पंचायत भवनों पर सुम्मवार को बैठेंगे,किंतु कोई नहीं बैठा। बीडीसी के दर्द थे कि प्रमुख बीडीओ सभी को कुछ न कुछ कार्य कराने के लिए दें। इसी तरह छोटी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भी सदन में कुछ न कुछ विकास के निमित्त कार्य योजना प्रस्तुत की। जिस पर प्रमुख और बीडीओ कोरांव को प्रसाद वितरण करना है। आश्वासन तो दिया गया सदन के सदस्यों को किंतु वह समय बताएगा। किसको क्या मिला क्या नहीं। प्रधानों ने सचिवों की लापरवाही से कई पुरुस्कार योजनाएं और कई विकास परक कार्य में कामयाबी न मिलने का ढींगरा फोड़ा।

कुल मिला कर खंड विकास अधिकारी कोरांव सदन की बैठक का हवाला देते हुए पंचायतों के तरफ से उठे सवाल,प्रस्ताव,समस्याओं को विधिवत डीएम प्रयागराज,सीडीओ,और एसडीएम कोरांव को पत्र भेज कर त्वरित उपरोक्त समस्याओं के निदान कराए जाने की मांग की है अन्यथा कागजों पर प्रधान अध्यक्ष और कागजों पर ही सचिव और मंत्री लेखपाल बने रहेंगे।

Prayagraj

Aug 17 2024, 20:14

*एंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज की अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जनपद के एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारा आयोजित की गई अन्तर्विद्यालयी अंग्रेज़ी वाद-विवाद तथा अंग्रेज़ी व हिंदी निबंध प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिया।परिणाम इस प्रकार रहा-अंग्रेज़ी वाद-विवाद और निबंध हिंदी व अंग्रेज़ी का परिणाम इस प्रकार रहा।

वाद-विवाद प्रतियोगिता

जूनियर वर्ग अंग्रेज़ी,(कक्षा9, 10) पक्ष- प्रथम- वैष्णवी दुबे -सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,द्वितीय-

अनन्या वैश, क्रस्थ्वेट गर्ल्स इंटर कॉलेज,तृतीय- पावनी साहू, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज विपक्ष प्रथम-अदिति पांडे सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,द्वितीय-

इन्द्राक्षी बाजपाई - सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,तृतीय- सौम्या पांडे - क्रास्थवेट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज। वहीं सीनियर वर्ग अंग्रेज़ी,(कक्षा-11-12)पक्ष-प्रथम,रिचा तिवारी, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,द्वितीय,अनन्या सिंह, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ।तृतीय,शिवांगी पांचाल

क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज,विपक्ष

प्रथम - शिवांगी तिवारी, सेंट एन्थोनी इंटरमीडिएट कॉलेज।द्वितीय-

अमन यादव -ऐंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज।तृतीय

राशि गुप्ता क्रस्थवेट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज।अंग्रेज़ी निबंध,जूनियर कक्षा(9-10)प्रथम - समृद्धि, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज

द्वितीय - संस्कृति पाठक, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज

द्वितीय - गुंजन तिवारी, कर्नलगंज इंटर कॉलेज,तृतीय - सारा फातिमा, के पी गर्ल्स इंटर कॉलेज,तृतीय - शौर्य कुमार मौर्य, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज वही सीनियर वर्ग,(कक्षा 11-12)प्रथम - दीपेंद्र कुशवाहा, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज,द्वितीय - भूमि ओझा, सेंट एंथोनी कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,द्वितीय - शिखा, क्रस्थ्वेट गर्ल्स इंटर कॉलेज,तृतीय-मोहम्मद जसीम, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज

तृतीय - नेहा शुक्ला, ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज व हिंदी निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग

(कक्षा 9 व 10)प्रथम-प्रतीक कुशवाहा

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, प्रयागराज।द्वितीय,दीपांजलि त्रिपाठी

क्रास्थवेट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज,वैष्णवी पाण्डेय

सेंट एन्थोनी इंटर कॉलेज,तृतीय-अदिति गुप्ता

किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज

सीनियर वर्ग-(कक्षा 11 -12)प्रथम-

दीपेंद्र कुशवाहा

ऐंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज,द्वितीय-संजीव बिंद

केपी इंटरमीडिएट कॉलेज,चित्रा श्रीवास्तव,किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज-तृतीय,रिया कुशवाहा,केपी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज विजेता रहे।प्रधानाचार्य

स्वास्तिक बोस,ऐंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज, प्रयागराज ने बताया कि प्रतिभागियों के स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र जल्द ही उनके विद्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Prayagraj

Aug 17 2024, 20:13

*महाकुम्भ-2025 के आयोजन में सेवाएं देने वाले सेवा प्रदाताओं के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

आगामी महाकुम्भ-2025 प्रयागराज के भव्य एवं सुचारू आयोजन में सेवा प्रदाताओं जिनमें गाइड, टैक्सी, आटो ड्राइवर, बोटमैन एवं वेन्डर्स आदि के द्वारा सेवाएं देने के दृष्टिगत मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम राही इलावर्त सिविल लाइन्स, प्रयागराज के सभागार में मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ द्वारा लगभग 5000 सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले बैच में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में तीर्थराज प्रयाग से जुड़े समस्त स्थलों के बारे में विस्तृत परिचय तथा यहां की हेरीटेज वाक, खान-पान व्यवस्था, संगम एवं अन्य स्थलों के भ्रमण रूट का पी.पी.टी. के साथ चिकित्सा व्यवस्था का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

दूसरे बैच के प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उदबोधन में महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम तथा आस-पास के दर्शनीय स्थलों को जिनमें श्रृंगवेरपुर और पड़ोसी क्षेत्रों के स्थलों को लोगों की पहुंच तक के लिए स्थापित करने में विशेष योगदान दिये जाने के साथ ही डिजिटल सुविधाओं को भी उपलब्ध कराये जाने के सुझाव दिये गये। इस प्रशिक्षण व्यवस्था में नाविकों के कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों को मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रखर तिवारी के द्वारा प्रथम सत्र में सामान्य परिचय और जल परिवहन व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराये जाने में आवश्यक जानकारियों का प्रशिक्षण और बेवजह कथा संस्थान द्वारा रोचक कहानियों के माध्यम से महाकुम्भ के दृष्टांतो को पर्यटकों को समझाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे सत्र में नाविकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवा में बचाव व सुझाव पर डॉ0 ललित प्रताप सिंह सहायक प्रोफेसर चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कुम्भ मेला की विभागीय नोडल अधिकारी सुश्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, प्रयागराज की देख-रेख में सहायक पर्यटक अधिकारी राजेश कुमार भारती, व्यवस्था संचालन में श्री डी.पी. सिंह, प्रबन्धक होटल इलावर्त तथा मुकेश प्रसाद, प्रधान सहायक, मयंक तिवारी, सहायक लेखाकार और पर्यटन पुलिस बल के निरीक्षक खुर्शीद आलम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।