*स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लिखित 20 जिलों के स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया 16 अगस्त 2024 से प्रारम्भ की गयी है। जिसमें आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2024 सायं 05 बजे तक है।

भारत के किसी राज्य में जिला जज/अपर जिला जज से ऊपर के रैंक के न्यायिक अधिकारी रहे हो, इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति 05 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, के लिये किया जायेगा। इच्छुक आवेदनकर्ता विज्ञापन शर्ते, पूर्ण अर्हता एवं आवेदन पत्र जमा करने के संदर्भ में विस्तृत विवरण उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट यूपीएसएलएसए डाट एनआईसी डाट इन से प्राप्त कर सकते हैं।

*21 अगस्त को किसान दिवस का होगा आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत 21 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि एवं एलाइड विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर किसान दिवस में प्रतिभाग करें।

*छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग छात्र-छात्राओं से मांगे गए आवेदन, जानें कब है अंतिम तिथि*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति हेतु अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है।

सत्यार्थी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन अथवा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की पात्रता, आवेदन भरने के लिए अनुदेश इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी वेबसाइट स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन तथा डीईपीडब्ल्यूडी डाट जीओवी डाट इन पर भी उपलब्ध हैं।

बहराइच: वसूली मामले में निलम्बित चार पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का केस, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली में तैनात रहे मुख्य आरक्षी समेत चार पुलिसकर्मी धन वसूली मामले में जून के अंतिम सप्ताह में निलम्बित हुए थे। इन चारों पुलिस कर्मियों पर एसपी के निर्देश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मुर्तिहा कोतवाली के भगड़िया गांव निवासी राम खेलावन गुप्ता पुत्र सूर्य नारायण का अपने भाई भीम गुप्ता से बंटवारे का विवाद चल रहा था। भीम गुप्ता ने राम खेलावन के विरूद्ध तहरीर दी थी।

इसी मामले को लेकर मुर्तिहा कोतवाली में तैनात मुख्य सिपाही नागेन्द्र मिश्रा, सिपाही मिथिलेश ने 18 जून को कोतवाली में बुलाया। इस मामले में सुलह के नाम पर मुख्य सिपाही नागेन्द्र मिश्रा व सिपाही मिथिलेश उसे कोतवाली से बाहर लाए। वहां सिपाही धर्मेंद्र, महीप शर्मा भी मौजूद थे। इन चारों ने उससे पचास हजार रुपये मांगे गए।

राम खेलावन ने पास में धन न होने की बात कहने पर मुख्य सिपाही नागेन्द्र मिश्रा ने अपना खाता नम्बर बताकर उसमे धन भिजवाने को कहा। राम खेलावन ने एक परिचित से कहकर उसके गूगल पे एकाउंट के जरिए दस व बीस हजार की दो किश्तों में धन डलवाया। इसकी शिकायत राम खेलावन ने 29 जून को एसपी से की। एसपी ने जांच कराकर धन वापसी कराई। चारों पुलिस कर्मी निलम्बित हुए थे।

इस मामले में राम खेलावन की तहरीर पर चारो पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल अमितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह काफी पुराना है। निलम्बन भी हुआ था। अब एसपी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ हीरालाल कनौजिया द्वारा की जा रही है।

नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत-पाक बंटवारे की भयानक त्रासदी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले नागरिकों के सम्मान तथा भयानक त्रासदी का दंश झेलने वाले परिवारों को ढ़ाढस बंधाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, बहराइच के सभागार में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर वेद प्रकाश अरोड़ा, श्रीमती चन्द्र कान्ता मल्होत्रा, सुशील कुमार भल्ला, सुमित खन्ना, डॉ संगीता मेहता, राजेन्द्र सिंह व नरेन्द्र कौर को अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व ईओ नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह ने मोमेन्टो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जहां विभाजन की त्रासदी से पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक माध्यम है।

ऐसे आयोजन से एकता अखण्डता व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि विभाजन के दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले हजारों नागरिकों का नमन करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति भी अपनी सद्भावना व्यक्त की। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, मीडिया बन्धु, गणमान्य व संभ्रान्तजन, सम्मानित होने वालो के परिजन, पालिका कर्मी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

जल संचयन में उपयोगी हैं माइक्रोइरीगेशन संयत्र: डीएचओ

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच में विगत वर्षों की भांति वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक ह्यड्रॉप मोर क्रॉप के अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जनपद में बागवानी, कृषि एवं गन्ना विकास की प्रबल सम्भावनायें हैं।

किसान भाई अपनी भू-भागों/जमीन पर माइक्रोइरीगेशन संयत्रों का उपयोग कर भू-जल का संचयन कर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ पौधों की सिंचाई पर उपयोग होने वाली जल मात्रा को सदुपयोग कर गुणवत्तायुक्त उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर सकते हैं, और लागत में कमी लाकर कृषक/बागवान अपनी उपज से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होनें बताया कि लाभार्थी कृषक यदि अपनी फसल की सिंचाई सूक्ष्म तकनीकियों, संयत्रों को अपना कर करते हैं तो लागत में कमी ला कर आय में वृद्धि की जा सकती है और जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंलकर संयत्र पर इकाई लागत का लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं लार्ज वाल्यूम (रेनगन) में लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। एक कृषक अधिकतम 5 हेक्टेयर भूमि पर लाभ ले सकता है। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच किसी भी कार्य दिवस में आकर योजना सम्बन्धी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु यूपीएमआईपी डाट इन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

सेवायोजन कार्यालय में 17 अगस्त को आयोजित होगा रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 17 अगस्त 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 02 प्रतिष्ठित नियोजक/कम्पनियां प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से युवक-युवतियों का चयन करेंगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में ब्राइट फयूचर आर्गेनिक हर्बल एव आयुर्वैदिक प्रा० लि० द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 एवं एस.आई.एस. सुरक्षा कम्पनी द्वारा सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण आयु 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन मासिक रू. 16,500=00 पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 17 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठायें।

बहराइच में 14 साल की नाबालिग से अधेड़ करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने मृत बच्ची को दिया जन्म तो हुआ मामले का खुलासा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहना वाला 57 वर्षीय ग्रामीण घर लेकर दुष्कर्म करता रहा। दो दिन पूर्व नाबालिग ने सात माह की मृत बेटी को सीएचसी में जन्म दिया। परिवार के लोगों ने शव को दफना दिया।

पीड़िता की बड़ी बहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी ग्रामीण केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत एक गांव निवासी राम सागर (57) का पड़ोसी ग्रामीण के घर आना जाना था। राम सागर पड़ोसी की 14 वर्षीया बेटी को अपने घर ले दुष्कर्म करता था। नाबालिग इसी दौरान सात माह की गर्भवती हो गई। दो दिन पूर्व उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।


जहां पर नाबालिग ने सात माह की नवजात बेटी को जन्म दिया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने लोक लाज के भय से नवजात के शव को दफना दिया। इसकी जानकारी दुष्कर्म पीड़िता की बड़ी बहन को लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि नवजात के शव को कब्र निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बहन की तहरीर पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

तो वर्ष भर से कर रहा था दुष्कर्म
नाबालिग लड़की ने सात माह की बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में राम सागर नाबालिग के साथ लगभग एक वर्ष से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। सीएचसी मोतीपुर के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि आरोपी लगभग आठ से नौ माह से जरूर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। तभी नाबालिग ने सात माह की बेटी को जन्म दिया है।
बहराइच: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पिता और भाई ने लगाया हत्या का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता ,जिले के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव निवासी एक युवक का शव गन्ने के खेत में रविवार सुबह मिला है। सीओ और थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। वहीं मृतक के पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव निवासी चुनमुन शर्मा (19) पुत्र भूलन शर्मा शनिवार शाम पांच बजे घर से बाजार के लिए गया, लेकिन वह घर नहीं आया। परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह कुछ लोग खेत की रखवाली के लिए गए तो गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा देखा।

इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवार के लोग भी जानकारी होने पर मौके पर रोते बिलखते पहुंचे। युवक के गले पर चोट और दबाव के निशान हैं। साथ ही आंख पर भी चोट लगा हुआ है। पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही थाने में तहरीर दी है।

थानाध्यक्ष आरके वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की जानकारी होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ रूपेंद्र गौड़ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लोगों के बयान दर्ज किए।

दिल्ली में काम करता था मृतक

पिता भूलन शर्मा ने बताया कि घर की हालत ठीक न होने चलते बेटा दिल्ली में काम करता था। शुक्रवार को ही वह दिल्ली से आया था। उसकी अभी शादी नहीं हुई है।
290 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 01 करोड़ 85 लाख 18 हजार 470 की सहायता राशि

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच में 21 जुलाई मई से 06 अगस्त 2024 तक विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत 21 जुलाई को तहसील मोतीपुर अन्तर्गत 21 जुलाई को 10 व्यक्तियों के खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 80 हजार, 23 जुलाई को तहसील नानपारा अन्तर्गत 13 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान/पशु सहायता के रूप में रू. 20.695 लाख, मोतीपुर में 03 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 8.08 लाख, महसी के 02 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता के रूप में रू. 08 लाख, कैसरगंज के 03 व्यक्तियों के खातों में रू. 04 लाख तथा तहसील सदर बहराइच के 17 व्यक्तियों सहित कुल 48 व्यक्तियों के खातों में रू. 42.255 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।   


इसी प्रकार 26 जुलाई को तहसील कैसरगंज अन्तर्गत 02 व्यक्तियों रू. 16 हजार, तहसील नानपारा के 02 व्यक्तियों को रू. 2.40 लाख, महसी के 20 व्यक्तियों को गृह अनुदान के तौर पर रू. 11.68 लाख व फसल क्षति के रूप 08 कृषकों को रू. 16.04 हजार व 27 जुलाई को तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अहैतुक सहायता (जनहानि) सहायता हेतु 04 व्यक्तियों के खातों में रू. 16 लाख, महसी में अहैतुक सहायता (जनहानि)/गृह अनुदान सहायता हेतु 14 व्यक्तियों के खातों में रू. 17.40 लाख, बहराइच सदर के 04 व्यक्तियों के खातों गृह अनुदान के रूप में रू. 18.5 हजार, नानपारा में अहैतुक सहायता (जनहानि)/पशु सहायता के रूप में 02 व्यक्तियों खातों में रू. 4.375 लाख, पयागपुर में 01 व्यक्ति के खाते में अहैतुक सहायता (जनहानि) के लिए रू. 04 लाख कुल 49 व्यक्तियों के खातें में रू. 56.20 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।   

28 जुलाई को तहसील महसी के कटान प्रभावित 11 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता (कपड़े/बर्तन) की क्षतिपूर्ति हेतु रू. 55 हजार, 30 जुलाई को तहसील कैसरगंज में कटान प्रभावित 03 व्यक्तियों के खातों में रू. 15 हजार व तहसील मोतीपुर के 11 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता (कपड़े/बर्तन) की क्षतिपूर्ति हेतु रू. 55 हजार, 01 अगस्त को तहसील के कटान प्रभावित 13 व्यक्तियों के खातों में आवासीय कच्चा/पक्का पूर्ण/झोपड़ी की क्षति पूर्ति हेतु रू. 14.48 लाख व तहसील कैसरगंज के 01 व्यक्ति के खाते में झोपड़ी क्षति पूर्ति हेतु रू. 8 हजार कुल 39 व्यक्तियों के खातें में रू. 15.81 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।  

इसी प्रकार 02 अगस्त को तहसील महसी अन्तर्गत 07 व्यक्तियों के खातों में गृह अनुदान/पशु सहायता/अहैतुक सहायता (जनहानि) हेतु रू. 17.79 लाख, पयागपुर 16 व्यक्तियों के खातों में गृह अनुदान सहायता हेतु रू. 64 हजार, बहराइच सदर में 01 व्यक्ति के खाते में पशु सहायता रू. 37.5 हजार व महसी में कटान के कारण फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में प्रभावित 12 कृषकों के खातों में कृषि निवेश अनुदान के रूप में रू. 88.223 हजार कुल 36 व्यक्तियों के खातें में रू. 19.68723 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गई है। 
 
03 अगस्त को तहसील महसी के अग्निकाण्ड प्रभावित 01 व्यक्ति के खाते में रू. 03 हजार व मोतीपुर के प्रभावित 02 व्यक्तियों के खातों में रू. 13 हजार, नानपारा के 02 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान सहायता/पशु सहायता हेतु रू. 13 हजार व कैसरगंज के 01 व्यक्ति के खाते में रू. 05 हजार, 05 अगस्त को तहसील महसी के कटान प्रभावित 09 व्यक्तियों के खातों में आवासीय कच्चा/पक्का पूर्ण/झोपड़ी की क्षति पूर्ति हेतु रू. 6.14 लाख व तहसील मोतीपुर के 04 व्यक्तियों के खातों में गृह अनुदान सहायता/अहैतुक सहायता के रूप में रू. 26 हजार तथा 06 अगस्त को महसी के कटान प्रभावित 25 कृषकों के खातों में फसल क्षति के प्रतिपूर्ति हेतु कृषि निवेश अनुदान के रूप में रू. 1.71247 लाख व 12 व्यक्तियों के खातों में गृह अनुदान/अहैतुक सहायता (जनहानि) हेतु रू. 32.20 लाख, पयागपुर 62 व्यक्तियों के खातों में अहैतुक/गृह अनुदान सहायता के रूप में 10.58 लाख कुल 118 व्यक्तियों के खातें में रू. 51.23247 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।