सोनभद्र : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन
*विकास कुमार अग्रहरी*

*सोनभद्र* विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में सर्वप्रथम हर घर तिरंगा अभियान हेतु विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर लोगों के अंदर देश भक्ति एवं देश प्रेम की भावना का संदेश दिया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभाजन विभीषिका पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया गया तथा विभाजन विभीषिका के समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि, श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें विभाजन विभीषिका जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए प्रयास करना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो, जिससे कि देश की एकता एवं अखंडता प्रभावित हो। साथ ही आपने हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी सभी को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने बताया कि हमें धर्म, जाति भाषा व क्षेत्र के नाम पर देश की एकता एवं अखंडता को कमजोर करने वाली विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहते हुए आपसी प्रेम एवं सौहार्द बनाए रखना चाहिए, जिससे कि विभाजन की विभीषिका के समय  जैसी भयावह घटनाओं का सामना हमारे देश को दुबारा ना करना पड़े।

इस अवसर पर इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा स्वाधीनता आंदोलन पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कु. नैंसी पांडेय ने प्रथम स्थान, अंकिता तिवारी ने द्वितीय तथा आकांक्षा शर्मा एवं नीशू ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। कु संजना केसरी को विशिष्ट योगदान हेतु सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

सोनभद्र रेल हादसा: अधिकारियों के लापरवाहियों का नतीजा, नियमों की अनदेखी बनी दुर्घटना का कारण


उत्तर प्रदेश अनपरा तापीय विद्युत परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने*नियमों के उल्लंघन से हुआ रेल हादसा

सरकारी ड्यूटी में आराम फरमाना, पावर प्रोजेक्ट की सप्लाई के लिए लापरवाही रूपी दिखा तस्वीर

कोयले से लदी रेल मालगाड़ी अधिकारियों के लापरवाही से ही पलटी समय से नहीं किया निरीक्षण

विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।  सोनभद्र के शक्ति नगर से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्ण शिला रेलवे स्टेशन के निकट बेपटरी हो गई। यह हादसा 11 अगस्त की सुबह तकरीबन 11:00 बजे हुआ, जब मालगाड़ी की दो बोगी ट्रैक से उतर गई। बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसक गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

रेलवे के कोल ट्रांसपोर्टिंग अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि मूसलधार बारिश के कारण ट्रैक के नीचे माटी खिसक गई थी, जो भूस्खलन के कारण ट्रैक पर लोड पड़ने की वजह से बोगियां बेपटरी हो गईं। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का समय सुबह 11:00 बजे के करीब था और ट्रैक को सही होने में 24 घंटे का समय लगेगा। हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि अनपरा तापीय विद्युत परियोजना में विद्युत आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि कोल स्टॉक पर्याप्त है और अन्य रूट के माध्यम से परिवहन किया जा सकता है।

बहरहाल, घटना के बाद की स्थिति कुछ अलग ही तस्वीर पेश करती है। अधिकारियों ने सफाई के काम का दावा किया है, लेकिन मौजूदा तस्वीरें यह दर्शाती हैं कि लंबे समय से मेंटेनेंस की कमी थी। स्थानीय विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे ट्रैक की सफाई और मरम्मत की जिम्मेदारी अनपरा तापीय विद्युत परियोजना के रेल विभाग की है, जिसने सही समय पर आवश्यक मरम्मत नहीं की।

**सरकारी नियमों का उल्लंघन**

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, नियमित रूप से ट्रैक की जांच और मरम्मत की जानी चाहिए। नियम संख्या 60.1 के तहत, ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण हर 7 दिनों में किया जाता है। इसके साथ ही, नियम संख्या 70.2 के अनुसार, अत्यधिक बारिश के बाद विशेष जांच और मरम्मत का काम प्राथमिकता के साथ करना अनिवार्य है। इस हादसे में यह स्पष्ट होता है कि इन नियमों की अनदेखी की गई, जिससे दुर्घटना घटित हुई।
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। उनकी मान्यता है कि यदि समय पर ट्रैक की मरम्मत और सफाई की जाती, तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। अधिकारियों ने बरसात को हादसे का प्रमुख कारण बताया, लेकिन असल में यह लापरवाही और नियमों की अनदेखी का परिणाम है।
यह हादसा न केवल रेलवे की सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमजोरियों को उजागर करता है, बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। सरकारी नियमों की अनदेखी और मरम्मत में विफलता ने इस दुर्घटना को जन्म दिया, जिससे यह साबित होता है कि “आपका ढोल, आपका राग” की कहावत सटीक है, जहां अधिकारी अपनी लापरवाहियों को छुपाने के लिए बाहरी कारणों को जिम्मेदार ठहराते हैं। यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करना कितना महंगा पड़ सकता है।
*मवेशी से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नधिरा गांव में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े जानवर से टकरा गए। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क से किनारे किया और एंबुलेंस बुलाकर म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। घटना के बाबत बताया गया कि सोनू (26) पुत्र शिवचरण, राजू (28) पुत्र मंगल गोड व जगनारायण खरवार (22) पुत्र रंजीत निवासी बकरिहवा तीनों एक बाइक से बबनडीहा गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मलित होने आए थे। देर रात करीब 9 बजे घर लौटते समय सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उससे जा टकराई।

टक्कर इतना भयानक था कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां सोनू और राजू को देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही जगनारायण को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।

*पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना बहुत ही आवश्यक है*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच ने अपने सामाजिक उतरदायित्यों का निर्वहन करते हुए प्रकृति को बचाने, धरा को सुंदर बनाने, मानव जीवन को अच्छा बनाने के प्रयास में आज विभिन्न विद्यालयों में जाकर वृक्षारोपण करने का कार्य किया। सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना बहुत ही आवश्यक है। जब पर्यावरण स्वस्थ होगा तो हम स्वस्थ होंगे, हमारा जीवन अच्छा होगा और हम स्वस्थ नागरिक होकर देश की सेवा कर सकेंगे। बढ़ती हुई गर्मी बदलते हुए जलवायु का केवल और केवल एक मात्र उपाय वृक्ष लगाना ही है इसलिए सभी लोगों को जागरूक करने का काम संस्था लगातार कर रही है और जागरूकता के जरिए ही इसका समाधान निकाला जा सकता है।

वृक्ष लगाने के कार्यक्रम में महासचिव अनूप कुमार सेठ, उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, प्रेम शंकर वर्मा, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, पवन यादव, अनिल जायसवाल, कार्तिक दुवेदी,सौरभ श्रीवास्तव, संजीता सिंह, सरिता सिंह, निर्मला भटनागर, संजू श्रीवास्तव, सुधा, गीता, मंजू, पूजा, गूंजा, उषा विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल सेक्टर 10 के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, जयकुमार सिंह, विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण तिवारी, अखिलेश्वर गुप्ता, उपेंद्र यादव, रीता, शीतल, नेहा, संजना, सज्जाद अली सिटीजन स्कूल के प्रधानाचार्य सज्जाद अली की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डीएम को पौधा भेंट करने के साथ अभियान के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ

विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। समाजसेवी संगठन विंध्य सेवा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में चलाए जा रहे पौधा वितरण एवं पौध रोपण अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में फाउंडेशन के जिलामंत्री हर्षवर्धन केसरवानी सहित फाउंडेशन के सदस्य विनय श्रीवास्तव व कुशाग्र कौशल शर्मा द्वारा जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह को पौधा भेंट करने के साथ पौधा वितरण महा अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य सेवा फाउंडेशन द्वारा सन 2022 से ही जिले में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे एवं फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण का कार्य किया जा रहा है और पहले और दूसरे चरण में कुल 19782 पौधों का वितरण एवं रोपण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 78 गांवों में लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पौधा रोपण भी किया गया है।

निवर्तमान राज्य सभा सांसद राम सकल, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, एडीएम सुभाष चंद्र यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, फाउंडेशन के सदस्य विनय श्रीवास्तव, कुशाग्र कौशल शर्मा सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में श्रमिकों द्वारा जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र ।ओबरा भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में श्रमिकों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया ।

श्री नवाज ने कहा कि, ओबरा सी परियोजना में दूसान कम्पनी के उप संविदाकारों / कम्पनीयों द्वारा श्रमिकों को चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, बकाया मजदूरी के सन्दर्भ में ओबरा तापीय परियोजना एवं दूसान कम्पनी को लिखित शिकायत करने के पश्चात भी कम्पनी द्वारा श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, जिसे लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश है, महोदय प्राय: ऐसा देखा जाता है कि, श्रमिकों से मजदूरी करा लेने के बाद दूसान कम्पनी उन श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान कराने में विफल रहती है, श्रमिकों को अपने बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए गेट-जाम धरना प्रदर्शन आदि करना पड़ता है।

जिसके कारण परियोजना निर्माण कार्य लंबित होता जा रहा है, जो चिंताजनक है, संगठन के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप चौहान ने कहा कि, श्रमिकों के भारी विरोद्ध प्रदर्शन के पश्चात् प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद भी कम्पनी द्वारा श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, कम्पनी का यह कृत श्रम कानूनों का घोर उल्लंघन है, ओबरा तापीय परियोजना एवं दुसान कम्पनी द्वारा किये जा रहे श्रम कानून के उल्लंघन एवं मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों के हनन के विरोध में श्रमिकों द्वारा तापीय परियोजना एवं दुसान कम्पनी को श्रमिकों के समस्त अदेय बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु तीन दिन का समय देते हुए अपनी बकाया मजदूरी ( एरियर सहित ) की मांग करते है।

तीन दिनों के पश्चात कम्पनियों द्वारा मजदूरी का भुगतान ना करने एवं ब्लैक-लिस्ट श्रमिकों को बहाल ना करने की दशा में श्रमिक अम्बेडकर चौराहा दूसान कम्पनी गेट के गेट पर अपने संवैधानिक और मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु धरना प्रदर्शन / क्रमिक अनशन एवं भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होंगे , जिसकी जिम्मेदार ओबरा तापीय प्रशासन एवं दुसान कम्पनी होगी I इस दौरान महेंद्र यादव, सूर्यकान्त, संजय, रामनारायण, आनंद कनौजिया , सत्येन्द्र यादव, अशोक सिंह एवं अन्य श्रमिक मौजूद रहें I

*गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा जनपद में गैंगेस्टर एक्ट व जघन्य अपराध के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम ओबरा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में उ.नि. मु० ऐश खां, उ.नि. जुनैद खां मय हमराह हे.का. हेमन्त बारी, हे.का. इमरान खान व हे.का. ओंकार यादव के द्वारा मुखबीर की सूचना पर सुभाष तिराहा से अभियुक्त मु० हबीब उर्फ शक्की पुत्र कादिर मुहम्मद निवासी कनहरा थाना ओबरा गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।

बताया गया कि उक्त अपराधी पूर्व में धाना ओबरा में मु0अ0सं0 141/23 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे में जेल गया हुआ था, जो वर्तमान में जमानत पर रिहा था, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3(1) उ०प्र० गिरोह बन्द एं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का वांछित अभियुक्त था, जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिसको मंगलवार को थाना स्थानीय से वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा सुभाष तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा, उप निरीक्षक मु० ऐश खाँ, उपनिरीक्षक जुनैद खाँ, हे0का0 हेमन्त बारी, हे0का0 इमरान खाँ, हे0का0 ओमकार यादव शामिल रहे।

ओबरा सोनभद्र में सावन माह में मां शीतल मंदिर पर हुआ अखंड कीर्तन व भव्य भंडारे का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा नगर के मां शीतला मार्ग स्थित शीतला मंदिर में सोमवार से हरि कीर्तन अखंड आयोजन किया गया जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला धाम सेवा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन सेवार्थ रूप में मंगलवार को किया गया।

 भंडारे में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद मां शीतला सेवा धाम समिति के पूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल बाजपेई ने बताया कि यह मंदिर की मूर्ति कई वर्ष पूर्व सन 1962 के करीब अघोरी किले के किसी व्यक्ति द्वारा लाकर यहां पर रखी गई थी और तभी से इस मंदिर की नीव पड़ी पिछले तकरीबन 62 वर्षों से मां शीतला मंदिर का अस्तित्व निरंतर प्रगतिमान रहा है । 

नगर के मध्य रिहायशी क्षेत्र में ये मंदिर स्थित है जिसके पास सैकड़ों वर्षों पुराना कुंआ भी रह चुका है। लगातार मंदिर पर समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं महिला मंडल समिति द्वारा भी प्रतिदिन शाम को भजन कीर्तन व आरती का कार्यक्रम किया जाता है भव्य भंडारे की आयोजन वर्ष में तकरीबन तीन से चार बार किए जाते हैं । सेवा मात्र रूप में मंदिर मे वैवाहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।मंदिर समिति के द्वारा यह मांग भी की गई कि इतना पुराना मंदिर होने के बावजूद भी यह अभी तक नगर पंचायत से उपेक्षित रहा है ।

उन्होंने मांग की की ओबरा नगर पंचायत के द्वारा भी इस मंदिर के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जाए ताकि मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता का विकास भी हो सके।इस मौके पर मां शीतला सेवा धाम समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, सचिव गणेश प्रसाद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष किशोरी दास बंसल, एवं संरक्षक बलवंत अग्रवाल के साथ रामजीअग्रहरि, अरुण अग्रहरी ,अनिल केसरी, चुन्नीलाल बाजपेई ,अच्छे लाल शुक्ला जी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महिला मंडल की सभी महिलाएं भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही।

सोनभद्र: श्री राम कथा के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्श भरे जीवन का होता है समागम

सोनभद्र। प्रभु श्रीराम का जीवन आदेशों से भरा हुआ रहा है। उनके जीवन को आत्मसात करने का सबसे सशक्त माध्यम श्रीराम कथा श्रवण है, जिसके माध्यम से हम अपने जीवन में में भगवान श्री राम के आदर्शों को उतार सकतें हैं।

उक्त बातें ओबरा नगर स्थित श्री राम कथा आयोजन समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक में वक्ताओं ने व्यक्त किए। श्री राम कथा आयोजन समिति से जुड़े देवेंद्र केसरी के आवास पर आहूत की गई बैठक में श्री रामकथा आयोजन को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की भव्यता की भी रणनीति बनाई।

बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को ओबरा नगर स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में होने वाले श्री राम कथा जो परम पूज्य श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से होना सुनिश्चित हुआ है को लेकर की जा रही तैयारी पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ ही कथा को सफल बनाने के साथ ही साथ समिति से जुड़े हुए जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल केसरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारे समिति के जितने भी पदाधिकारी हैं वह सभी जी जान से जो भी उनसे हो सके वह अपनी सहभागिता दें। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त दिन रविवार को पुनः एक बार बैठक आहूत होगी जिसमें सभी सदस्यों को उनके कार्यभार का दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा।

इस मौके पर श्री राम कथा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य धुरंधर शर्मा, राजीव वैश्य, वीरेंद्र केसरी, जयशंकर भारद्वाज, अनिल कांत वाष्णेऺय, पुष्पराज पांडेय, अजय तिवारी, विवेक मालवीय, जयप्रकाश केसरी, समीर माली अरविंद सोनी, जीतू केसरी, जयप्रकाश केसरी, चंद्रशेखर केसरी, शिवजी प्रसाद केसरी सहित समिति से जुड़े हुए पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाइक अनियंत्रित होकर फिसली,तीन घायल

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। डाला स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर शहीद स्थल के समीप डिवाइडर कटिंग के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक को मामूली चोटे आई है।घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में टैम्पू की सहायता से घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक से रेनूकूट से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर कटिंग के पास में स्थित एक पिलर से टकरा गई जिसमें।घायलों में शिवम पुत्र स्व.बजरंगी,आशिक आनंद पुत्र अवि कुमार और चलबाज पुत्र सुरेश तीनों युवक रेनूकुट मलिन बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। दो लोग को गंभीर चोट आने की वजह से चोपन अस्पताल भेज दिया गया।