स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने लाल पद्यमधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को जब आजाद हुआ था, उस समय पूरे विश्व में यह संशय था कि क्या हम सब एकजुट रहकर, मिलजुलकर देश को आगे बढ़ा पायेंगे। हमारा देश विभिन्न जातियांे, विभिन्न धर्मों एवं विविधता में एकता का देश है। हमारे देश के बारे में कहा जाता है कि यहां कोष-कोष का बदले पानी, चार कोष में बानी। इतनी विविधताओं के बीच हम सब मिलकर क्या इस देश को आगे बढ़ा पायेंगे, परंतु हमारे देश के लोगो ने उन सभी संशयों को दूर कर आज हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तथा और बेहतर पायदान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि यह प्रमाण है कि इतनी विविधता होने के बावजूद भाईचारे के साथ हम अपने देश को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यह हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश ने लगभग हर क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति की है और यह तभी सम्भव हुआ है, जब सभी देशवासी पूरी देशभक्ति के साथ अपने देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए मोटिवेटेड रहे है और कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से हम निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे है, इस प्रगति को हम सब लोग मिलकर और आगे बढ़ाये।

उन्होंने कहा कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर बलिदानियों के बलिदान से आज हमें स्वाधीनता के पल मिल रहे है, उनके द्वारा देश के लिए जो कल्पना की गयी है, उस कल्पना को साकाररूप देने की जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विश डिलिवरी की जिम्मेदारी हब सब सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगो की है। हमसे प्रतिदिन लोगो की जो अपेक्षा है, उन सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम सभी लोग प्रतिबद्ध रहे, यह जरूर सुनिश्चित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदानों के बारे में जरूर बतायें, जिससे वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश के लिए कुछ करने को प्रेरित हो। इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारीगणों के अलावा कलेक्टेªट के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जूनियर्स डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध

प्रयागराज। आज मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और स्वरूप रानी अस्पताल के जूनियर्स सरकारी डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाल कर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या की घटना पर विरोध जताया। आज छठवें दिन भी प्रयागराज में डॉक्टर स्ट्राइक पर रहे ओपीडी पूरी तरह ठप रही जबकि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज जारी रहा।

पत्रकार को विज्ञापन न मिलने से अस्पताल को कर रहे बदनाम

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील अन्तर्गत नया हास्पिटल खोलने का सिलसिला जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला मध्यप्रदेश हनुमना के पास की रहने वाली लगभग दस वर्ष तक साफ सफाई करने का काम करते करते डाक्टर बनने का सपना देखने लगी। जो आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के सहयोग मिलने पर महिला ने आरती हास्पिटल कोसफरा नहर पर कोरांव जनपद प्रयागराज में हॉस्पिटल खोल कर सपना पूरा करने में सफल रही ।

डिलेवरी कराने का काम कर रही है लगभग ३० बेड डाल कर मरीजो को भर्ती कर इलाज कर रही है। लोगों में चर्चा यह है कि आज तक कई डिलेवरी कराने वाली महिलाओं की मौत हो चुकी है। कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को आगाह कर चुके हैं। लेकिन टीम हर माह पहुंच कर मोटी रकम वसूल कर चलें जाते है। इस समय लगभग जिला मुख्यालय से ज्यादा कोरांव में हास्पिटल खोल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं नहर के किनारे बिना नहर विभाग के आदेश पर बड़ी वाहन हास्पिटल में प्रवेश करने के वास्ते पुलिया बना देने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से क्षेत्र वासियों ने मांग करते हुए आरती हास्पिटल बन्द कराने की मांग की गई है जिससे भोली भाली जनता इन लूटेरों से बच सके।

प्रयागराज जिले में वृक्षारोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। महाअभियान को वन विभाग करछना रेंज के अन्तर्गत सरस्वती हाईटेक सिटी में पवित्र धारा वृक्षारोपण यमुना एवं सहायक नदी के किनारे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पीयूष रंजन निषाद विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा , वन संरक्षक तुलसी दास शर्मा, डीएफओ अरविंद कुमार, डीएफओ चांदनी सिंह , उप प्रभागीय अधिकारी संगीता ,करछना रेंज आॅफिसर रजनीश परमार्थी, डीपीओ नमामि गंगे एशा सिंह मौजूद रहें ।

आजादी के पावन पर्व पर एक विशाल रैली निकाली गई

विश्वनाथ प्रताप सिंह।आजादी के पावन पर्व पर एक विशाल रैली निकाली गई एवं वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे से श्री देवेंद्र मिश्र "नगरहा" ( सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री गिरिजेश शुक्ल बहेरा एवं श्री ओम प्रकाश पाण्डेय शामिल हुए ।

क्षेत्र के विभिन्न गावों से आये छात्रों एवं नौजवानो की सहभागिता मे सचिन शुक्ला के नेतृत्व मे आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र मिश्र नगरहा जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह यात्रा प्रशासनिक सुरक्षा ब्यवस्था मे ग्राम खीरी से ईटवा खुर्द,ईटवा कला, दत्ता का पुरा, खमरिया, खूंटा, बहेरा, दिघलो, जोरा चंद्र शेखर आजाद विद्यालय व सिहपुर, सलैया, पटेहरा, सिरहिर, चाँद, सिकि खुर्द, आदि विभिन्न गावों से भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए ग्राम पंचायत ईटवा कला मे समाप्त हुई जहाँ पर ग्राम प्रधान के सौजन्य से सभी को जलपान एवम नास्ता कराया गया।

चन्द्रशेखर आज़ाद जूनियर हाईस्कूल स्कूल जोरा में कई गाड़ियों एवं बाइक के काफिले के साथ पहुचने पर आयोजित कार्यक्रम मे

राष्टृपिता महात्मा गॉंधी,चंद्र शेखर आजाद, सरदार भगत सिंह,के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी बाद मे वक्ताओ द्वारा आजादी के महान पुनीत पर्व पर ब्यापक प्रकाश डाला गया ।

सभी ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अवधेश शुक्ल जी को भी याद किया एवं भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नगरहा जी ने सभी युवाओं में जोश भरा एव आज़ादी के दीवानों को याद किया ।इसी क्रम मे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गिरिजेश शुक्ल ने कहा आज की यह आज़ादी कई महापुरुषों के त्याग का परिणाम है हम सभी उनके कृतज्ञ हैं ।ओपी पांडेय जी ने भी देश की आज़ादी को हासिल करने मे बड़े स्तर पर ब्यापक संघर्ष पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजेश पटेल (जिला पंचायत सदस्य ) संकल्प सिंह लेडियारी , सचिन शुक्ल बहेरा , विपिन मिश्र गिधौरा , अनुराग द्विवेदी (अन्नू ) नैनी ,बल्लू भाई नैनी , अभिषेक सरपंच, सौरभ शुक्ल ,पप्पू पाल , विनय सिंह( नारीबारी) उत्कर्ष तिवारी( जोरवट) , अरुणेद्र द्विवेदी ,आदर्श दुबे , राहुल पांडेय लेडियारी, लाल जी बिंद ,आदर्श द्विवेदी , ताज खान ,सर्वेश यादव,आशीष गुप्ता, आशीष कुमार, हिमांशु सिंह, राहुल शुक्ला, अमित पांडेय सहित भारी संख्या मे लोग शामिल हुए ।

अपनी मांगो को लेकर खून से लिखा पत्र, मुख्यमंत्री से मिलने पैदल निकले किसान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,यमुनापार /बारा प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील में मांगो को लेकर पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे किसान राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए ।

उन्होने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए विशेष रूप से नायब तहसीलदार राकेश यादव पर कि हमारी समस्याओं को उन्होंने नही सुना । जिससे आजिज आकर हम लोग खून से खून से मांग पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मिलने पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं ।

मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी ने बताया कि अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हम लोगों ने शांति पूर्वक धरना दिया था, लेकिन तहसील प्रशासन ने हमारी एक बात न सुनी व न मानी जिससे हम लोग लखनऊ कूच करने पर विवश हो गए ।

जिसमे प्रमुख रूप से भैया जी मिश्रा, कृष्ण राज सिंह, प्रतीक सिंह, मंण्डल अध्यक्ष पूर्वाचल राजू सिंह चंदेल,कुलदीप यादव, मुन्नी देवी, राजकली, सुखलाल आदिवासी आदि साहित दर्जनों लोग रहे ।

मासिक बैठक प्रदेश महासचिव डा० बी ० के सिंह के नेतृत्व में 18 अगस्त को मासिक बैठक नये यमुना पुल के नीचे

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान जिला अध्यक्ष पकज प्रताप सिंह प्रयागराज जिले की इस बार की विशेष मासिक बैठक प्रदेश महासचिव डा. बी.के. सिंह के आदेशानुसार 18 अगस्त दिन रविवार समय 11बजे नए यमुनापुल के नीचे होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें मंडल, जिला,तहसील,ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पहुंचना अनिवार्य है।

ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। जिसमे प्रयागराज मंडल में संगठन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे जो बहुत ही जरूरी है। इसलिए संगठन के सभी साथियों का पहुंचना जरूरी है किसी का कोई बहाना नही चलेगा जो भी इस बैठक में नही पहुंचेगा संगठन की तरफ से उसके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।

कांवरियों से भरी पिकअप गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत ,सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, जताया दुख

प्रयागराज/कौशांबी। यूपी के कौशांबी जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर कस्बे के समीप एक कांवरियों से भरी पिकअप गाड़ी सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला समेत तीन कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य सवार घायल हो गए। कांवरियें छत्तीसगढ़ के देवघर से दर्शन पूजन कर बलरामपुर वापस लौट रहे थे, तभी काैशाम्बी जनपद में यह हादसे का शिकार हाे गए। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी में सड़क हादसे का संज्ञान लिया है, साथ ही बेहर उपचार के निर्देश दिये है।

हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने घटना का जायजा लेते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस हादसे का मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, बलरामपुर के रहने वाले 20 से अधिक लाेग आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ देवघर कांवड़ यात्रा पर निकले थे। देवघर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर वह सभी गाड़ी से वृंदावन, प्रयागराज व बनारस होते हुए वापस जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की सुबह जब उनकी गाड़ी

काैशाम्बी जनपद के सैनी में गुलामीपुर कस्बे के पास से गुजर रही थी तभी अचानक कांवरियों की पिकअप गाड़ी के चालक को नेशनल हाइवे टू पर भ्रम की स्थिति व नींद के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के चलते वाहन सवार कांवरियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सैनी थाना पुलिस माैके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य तेजी से कराते हुए 18 घायलाें काे निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वह माैके पर पहुंचे। उनके द्वारा घायलाें का हालचाल लेते हुए घायलाें का बेहतर उपचार कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग काे दिए गए हैं।

एसपी ने बताया कि घायल हालत में चालक ने पुलिस को बताया कि इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला आरती देवी (58), कांवरियें मुन्नी पाल (65), फेकू (68) की मौत हुई हैं। वहीं घायल 18 कांवरियाें पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर गाड़ी से बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।मृतकाें के शवाें को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही एवं शिनाख्त के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी में सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नेअधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

फात्मा वेलफेयर सोसायटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन बान शान तिरंगा फहराने के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाली गई

प्रयागराज। करैली में सामाजिक संस्था फात्मा वेलफेयर सोसायटी व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के साथ तमाम डॉक्टर्स यूट्यूबर ,इन्फ्लूएंस्ज़र ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल एवं आई हास्पिटल,नाज़ ब्लड बैंक के स्टाफ एवं नर्सेज़ ने मिल कर जश्ने यौम ए आज़ादी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। डॉ नाज़ फात्मा ने सबसे पहले जन गण मन अधिनायक की धुन के बीच झण्डा रोहण किया।सभी ने मिल कर झण्डे को सलामी पेश कि।देश भक्ति तरानों के साथ देश पर क़ुरबान होने वाले देश के सपूतों और आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर महान स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

देश पर अपनी प्राणों की आहुति देने वालों की गाथा सुनाई गई तो कुछ की आंखें भर आईं तो कोई महान सपूतों की क़ुरबानी के क़िस्से सुन कर गौरवान्वित हुआ। झण्डा रोहण के उपरान्त तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जो राजरुपपुर ,ट्रिपल आईटी ,झलवा ,चकनिरातुल , चकिया , हिम्मतगंज , खुल्दाबाद ,नखास कोहना,कोतवाली , घंटाघर ,रेलवे स्टेशन रोड ,नूरउल्ला रोड , करैली से पुनः नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ हरदीप कौर ,डॉ जमशेद अली ,डॉ आरिफा ज़हीर, डॉ सारा डॉ तारिक़ आलम , डॉ अज़ीम ,अभिषेक कनौजिया ,मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,मैनेजर अर्सलान खान ,नाज़ आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मोहम्मद परवेज़ ,सत्यम यादव ,फुज़ैल खान,हनीफ शेख ,आतिफ ,नाज़ अहमद ,अंकित ,रेहान ,फर्ज़न गद्दी ,शाद ,सबा ,मान ,उमा ,रेशम अली ,तय्यबा फात्मा ,चांदनी ,रोज़ी ,सारा सिद्दीकी ,पूनम ,रुपा पाल ,सलोना पाल ,शिवानी सिंह ,शिफा रियाज़ ,जलाल उद्दीन ,ज़ीशान हुसैन ,नितीश तिवारी ,हेना ,संगीता कुशवाहा,सोहानी कुशवाहा ,सोनी निषाद ,अज़ान अली ,सैफ अहमद ,शाज़िया शेख ,आयशा ,राजकुमार ,रामू ,रेशमा देवी ,पूजा कुमारी ,नसतारा बीबी , मोहम्मद आमिर आदि शामिल रहे।

द्वेषपूर्ण व्यवहार त्याग कर प्रेम का संदेश फैलाएं - कुलपति

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्र सभागार में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख पुस्तक प्रदर्शनी एवं भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन लोकमान्य तिलक शास्त्र सभागार में किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने अंदर नफरत का भाव नहीं रखेंगे। हमें इतिहास से सबक लेकर द्वेषपूर्ण व्यवहार को त्याग कर प्रेम का संदेश फैलाना होगा। सभी लोग देश के विकास के लिए भाईचारा बढ़ाएं। कुलपति का स्वागत संयोजक प्रोफेसर एस कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया ।

इससे पूर्व मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। इस अवसर पर रैली में शामिल लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते रहे। मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।

जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम प्रात: 8:00 बजे विश्वविद्यालय गंगा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।