द्वेषपूर्ण व्यवहार त्याग कर प्रेम का संदेश फैलाएं - कुलपति
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्र सभागार में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख पुस्तक प्रदर्शनी एवं भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन लोकमान्य तिलक शास्त्र सभागार में किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने अंदर नफरत का भाव नहीं रखेंगे। हमें इतिहास से सबक लेकर द्वेषपूर्ण व्यवहार को त्याग कर प्रेम का संदेश फैलाना होगा। सभी लोग देश के विकास के लिए भाईचारा बढ़ाएं। कुलपति का स्वागत संयोजक प्रोफेसर एस कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया ।
इससे पूर्व मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। इस अवसर पर रैली में शामिल लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते रहे। मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।
जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम प्रात: 8:00 बजे विश्वविद्यालय गंगा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।
Aug 15 2024, 16:44