पुलिस को लगातार मिल रही है कामयाबीचार मोटरसाइकिल चोर सहित सात मोटरसाइकिल को किया गया बरामद
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बोकारो पुलिस को लगातार मिल रही है सफलता ,एक माह के अंदर बालीडीह थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी ,पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार ,मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन कर चार मोटरसाइकिल चोर को किया गया गिरफ्तार। सहित विभिन्न जगहों से चोरी की गई सात मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता मिली है।

   इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बीते एक महीने से जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना में वृद्धि हुई थी इसी आलोक में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद इनके निशान देही पर अलग-अलग जगह से कल साथ मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
झारखंड में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, भाजपा लायेगी सुशासन - अमर बाउरी
By - मनोज गर्ग

बोकारो - जिला के बेरमो में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मंगलवार को फुसरो में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण कर उसे लोकार्पित किया। यह प्रतिमा फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर मे स्थापित की गई हैं। इस प्रतिमा का निर्माण भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने निजी मद से कराया हैं। अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय,जिलाध्यक्ष जयदेव राय,पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल की ये प्रतिमा अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी। आगे कहा एकात्म मानववाद दर्शन के साथ दुनिया को जिन्होंने परिचित कराने का काम किया, वैसे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ हैं। उन्होंने अपने चिंतन और कार्य कुशलता से भारत माता का मस्तक ऊंचा किया, उनके द्वारा दिए गए एकात्म मानव वाद का दर्शन आज पूरे विश्व को एकजुटता के सूत्र में बांध रहा है। कहा कि झारखंड की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट, घटिया और खराब सरकार है। उन्होंने जितने वायदे किये थे, एक भी नहीं निभाया। सरकारी नौकरियों के वायदे किये थे, लेकिन किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला। न नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला। आज झारखंड में लूट हो रही है। भाजपा कुशासन की सरकार हटाकर सुशासन की सरकार लायेगी। उन्होंने प्रकाश सिंह के कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा किया। भाजपा नेता सह कार्यक्रम संयोजक प्रकाश कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों से कहा कि ढ़ोरी खेल मैदान का सुंदरीकरण कर उसका नाम भगवान बिरसा के नाम पर रखा जाए। कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास होना चाहिए। उन्होने कहा कि युवाओ को पार्टी मे भागीदारी मिलनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने किया। मौके पर पूर्व प्रमुख अनीता देवी, वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, विनय सिंह, टीनू सिंह,अर्चना सिंह, देवतानंद दुबे, विक्रम पांडेय, अर्जुन सिंह, विनोद प्रजापति, सरिता देवी, दिनेश यादव, टुनटुन तिवारी, रमेश, अनिल गुप्ता, धीरज पांडे, सुमित सिंह, दिलीप शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिश्वत ने ली साध्वी की जान स्कूल तोड़ने पहुंची टीम तो साध्वी ने खुद को किया आग के हवाले
By - मनोज गर्ग बोकारो - बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे के रास्ते में आने वाले स्कूल को तोड़ में पहुंचे अधिकारी एवं पुलिस की टीम को देखते ही साध्वी ने पहले तो आरजू मिन्नत की फिर भी अधिकारी स्कूल तोड़ने पर अड़े रहे तो साध्वी ने खुद को एक कमरे में बंद कर पेटरवार अंचल अधिकारी एवं पेटरवार पुलिस के रहते खुद को आज के हवाले कर लिया। इनका आरोप है कि स्कूल तोड़ने के एवज में मिलने वाले मुआवजा के बदले मोटी रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे दे पाना हम लोगों के बस में नहीं था। बीते 2 बरसों से लगातार अधिकारियों एवं जिला का चक्कर लगाते हुए थक गए 20 से 25% तक का रिश्वत मांगा गया जिससे आहत होकर साध्वी ने एक कमरे में बंद होकर आत्मदाह कर लिया। जिले के पेटरवार प्रखंड स्थित दारिद पंचायत में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे जैनामोड - गोला सड़क निर्माण कार्य को लेकर अधिकारी स्कूल पहुंचे थे। आनंद मार्ग संस्थान के द्वारा स्कूल संचालित है जिसे हटाने NHAI और पुलिस टीम के सामने करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग आनंद मार्गी साध्वी ने खुद को आग लगा ली जिसे मौजूद अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। स्कूल में मौजूद अन्य आनंद मार्गी महिलाओं ने बताया कि बिना नोटिस दिए अचानक से पुलिस स्कूल भवन को तोड़ने पहुंच गई जिसका इन महिलाओं ने विरोध किया। भू अर्जन विभाग द्वारा स्कूल का इस जमीन के लिए 4 करोड रुपए का मुआवजा राशि भी आवंटित किया गया था लेकिन रिश्वत का पैसा नहीं दिए जाने के चलते कुछ ना कुछ नुक्स निकालकर हम लोगों को परेशान किया जाता था। रिश्वत मांगे जाने के मामले को लेकर एसडीम अशोक कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में दो गुटों के आपसी लड़ाई में मामला उलझता चला गयी। जिला प्रशासन के द्वारा 2 वर्षों से मुआवजा देने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। आज NHAI टीम एवं प्रशासन द्वारा मामला को बैठकर सुलझाने को लेकर पहल करने पहुंचे थे रिश्वत मांगने जैसी कोई बात नहीं है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक में पुलिस कर्मियों को रक्षाबंधन को लेकर अलर्ट का निर्देश
By - मनोज गर्ग

बोकारो - पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के द्वारा बोकारो जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के साथ माह जुलाई का मासिक अपराध समीक्षा की गयी l इस दौरान आगामी अंतिम सोमवारी और रक्षाबन्धन पर्व के लिए दिशा निर्देश दिया गया.जिला मे लंबित सभी अपराधों यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध, आदि की समीक्षा की गयी तथा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, बैठक के दौरान पोक्सो संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया lबैठक के दोरान विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी की समीक्षा थाना बार की गयी और आपराधिक घटनाओं को रोक लगाते हुए पुर्व के अपराधियों पर निरोधात्मक करवाइ हेतु निर्देशित किया गया बैठक के अंत में शंकर रवानी हत्या कांड मे और काफी अत्याधुनिक अवैध हथियार पकड़ने मे शामिल पुलिस उपाधीक्षक नगर, थाना प्रभारी हरला, थाना प्रभारी सिटी, थाना प्रभारी बलीडीह, थाना प्रभारी सेक्टर 12, पु अ नि प्रभात कुमार सिटी थाना, श्रीनिवास झरिया ओपी प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी को कॉमेंडेशन रॉल दे कर सम्मानित किया गया.
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ बोकारो में सम्मेलन का आयोजन
By - मनोज गर्ग

बोकारो - जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ बाँधडीह मे झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ बोकारो के सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सम्मेलन के दौरान संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने कहा कि अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर जब भी मिले है। लगभग सभी समस्याओं का उन्होंने पूरी गंभीरता के साथ शीघ्रता शीघ्र निस्तारण करने का कार्य किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष, पिछड़ा आयोग सह पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि संघ या संगठन तभी सार्थक साबित होता है जब संबंधित लोग एकजुट और सशक्त रहें। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ इसी सोच के साथ बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सभ्य समाज के दर्पण हैं। जिनके मार्गदर्शन में बच्चे अपने बेहतर भविष्य के निर्माण करने की ओर अग्रसर रहते हैं।
बीएसएल में रुबरु संवाद कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बीएसएल के माइंस और कोलियरीज़ डिवीज़न के पच्चीस प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में रुबरु नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एल एंड डी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास , महा प्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा, उप महा प्रबंधक राजेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरम्भ में प्रीति, वरीय प्रबंधक (एल एंड डी) ने सभी का स्वागत किया. संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. प्रबंध प्रशिक्षुओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत सेल के भावी विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी द्वारा सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को डॉ. स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक हू मूव्ड माई चीज़ प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया.
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया ,एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग

बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में चास थाना अंतर्गत आईटीआई मोड़ में अवैध विदेशी शराब भंडारण स्थल पर छापामारी की गयी जिसमे अवैध विदेशी शराब 171.600 लीटर जब्त किया गया साथ ही छापामारी के क्रम में अभियुक्त धर्मेंद्र साव को गिरफतार कर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।
कोयला चोरी रोकने के लिए बोकारो थर्मल थाना व कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने किया छापामारी
By - मनोज गर्ग

बोकारो - सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों से कोयले का चोरी या यूं कहें की जबरन कोयला का अवैध उठाव आम बात है। कभी कभार पुलिस एवं कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा खानापूर्ति के लिए छापामारी अभियान दिखा दिया जाता है। इसी क्रम में जारंगडीह परियोजना के कांटा घर सहित क्रेशर के पास से हो रही अवैध कोयला ढुलाई को रोकने के लिए कथारा महाप्रबंधक के आदेशानुसार शनिवार को छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व मे बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गस्ती दल एवं जारंगडीह गस्ती दल संयुक्त रूप से की गई गई. वहीं गस्ती गाड़ी को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. छापामारी के दौरान कोयला की अवैध ढुलाई में संलिप्त कोयला से लदा 3 मोटरसाइकिल तथा 5 साइकिल को जप्त कर गस्ती दल के जवानों के द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया, तथा कोयला से भरा लगभग 50 बोरा कोयला जिसका वजन लगभग 3 टन बरामद कोयला को जरांगडीह कोलियरी के कोयला स्टॉक में मिला दिया गया। गस्ती में मौजूद जवानों में इबरार हुसैन, नागेश्वर नोनिया, मंटू सिंह, गौतम राम, भुनेश्वर, बजरंग लाल बोकारो थर्मल थाना की पुलिस तथा होम गार्ड के जवान भी शामिल थे।
कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे लोग कार में सवार तीनों युवक
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा मुख्य मार के राम विलास प्लस 2 हाई स्कूल के समीप डिजयर कार जेएच 01डीक्यू-5554 पलटी हो गया। घटना के वक्त कार में जरीडीह बाजार के तीन युवक सवार थे। घटना के बाद तीनों युवक को कार में फंस गये। काफी जद्दोजहद के बाद तीनों युवक कार के टूटे हुए शीशे से बाहर निकलने में सफल रहे। संयोगवश घटना में तीनों युवक बाल-बाल बच गये। सभी को मामूली चोट आयी है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार में सवार होकर जरीडीह बाजार से फुसरो बाजार जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल ने चकमा दे दिया। जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटी मारते हुए सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरा। घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गोमिया मे पांच दिनों से लापता व्यक्ति का नदी में तैरता मिला शव
By - मनोज गर्ग

बोकारो - जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत करमटिया के कोनार नदी में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के नावाडाडी निवासी देवेंद्र चौहान (35 वर्षीय) के रूप में की गई है। देवेंद्र चौहान पिछले सोमवार से लापता था। उनके परिवार के लोग उन्हें लगातार खोज रहे थे। आज जब कुछ ग्रामीण करमटिया में कोनार नदी के तट पर मछली पकड़ने गए, तो उन्होंने नदी में एक शव को तैरता देखा। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। मृतक की पहचान के बाद ग्रामीणों ने उसके परिवार को सूचित किया। ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और आईईएल थाना को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अविवाहित है। वह सोमवार से ही लापता था, उसकी खोजबीन की जा रही थी, आज नदी के किनारे मिला है। इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि शव का पहचान हो गया है परिवार के लोगों से इस संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच की जाएगी।