शिक्षा आयोग में नियमित अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति का अधिकारियों ने दिया आश्वासन
प्रयागराज। युवा मंच के बैनर तले शिक्षा सेवा चयन आयोग में जुटे छात्रों को आयोग के अधिकारियों ने जल्द नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति का आश्वासन दिया। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गेट के बाहर छात्रों के बीच पहुंचे उपसचिव श्री नवल किशोर व श्री शिव जी मालवीय ने साल अंत तक टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद जताई।
इस दौरान छात्रों ने टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने का मुद्दा उठाया। आयोग के अधिकारियों द्वारा टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने के मुद्दे को लेकर बताया कि इस पर निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जा सकता है। हालांकि यह जरूर कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप रिक्त पदों को भरने के लिए लंबित भर्तियों को पूरा करने के उपरांत प्रक्रिया शुरू होगी।
छात्रों ने युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें परीक्षा कलैंडर जारी किया जाए खासतौर पर टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथि तत्काल घोषित करने, टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों,प्राथमिक विद्यालयों, तकनीकी संवर्ग व अल्पसंख्यक विद्यालयों शिक्षकों के खाली पदों को तत्काल विज्ञापित करने का मुद्दा उठाया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा सेवा आयोग के रवैए से लाखों युवा भारी मानसिक यंत्रणा से गुजर रहे हैं। युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को पूरा करने के बजाय 50 से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को तत्काल रद्द करने की मांग की है।
युवा मंच पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी स्कूल व कॉलेज खस्ताहाल हैं। तय मानक के अनुरूप न तो शिक्षक हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं। परिषदीय विद्यालयों की तरह राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों की भारी कमी है लेकिन एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती का 5 साल से ज्यादा अवधि से विज्ञापन जारी नहीं किया गया। ऐसे में बच्चों की संख्या कम होने के आधार पर स्कूल बंद करने का फैसला कतई उचित नहीं है। स्कूलों में बच्चों की संख्या में कमी सरकार की विफलता है। इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह,अजय गौतम, प्रेम शंकर पटेल,उदय सिंह,अर्जुन कुमार,प्रभाकर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Aug 13 2024, 19:02