मोहम्मद यूनुस सेक्युलर आदमी, वे दरार नहीं आने देंगे..', बांग्लादेश हिंसा के बीच शरद पवार ने की अंतरिम प्रमुख की तारीफ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख, मोहम्मद यूनुस, एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं और वह सुनिश्चित करेंगे कि देश में विभिन्न समुदायों के बीच कोई तनाव न हो। शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है, और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। यह हिंसा कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के विरोध से शुरू हुई और धीरे-धीरे शेख हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह में बदल गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सत्ता से हटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि, मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, यूनुस एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं और वह कभी भी समुदायों या भाषाई समूहों के बीच दरार पैदा नहीं करेंगे। बांग्लादेश के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण है, और ऐसा लगता है कि वहां की स्थिति में सुधार हो सकता है।" पवार ने यह भी कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में स्थिति सुधारने में मदद करेगी। बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति भले ही पहले के मुकाबले शांत हो गई हो, लेकिन वहां के हालात अब भी गंभीर हैं। अवामी लीग पार्टी के समर्थक करीम उल हक ने बताया कि उस दिन उपद्रवियों ने पार्टी के दफ्तर को नुकसान पहुंचाया और लाखों रुपये का सामान लूट लिया। पार्टी की मुखिया शेख हसीना के कमरे सहित पार्टी के मीटिंग हॉल और बिल्डिंग के अन्य हिस्सों को या तो जला दिया गया है या फिर तोड़-फोड़ दिया गया है। वहीं, हिन्दुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, बांग्लादेश के प्रसिद्ध इस्कॉन टेम्पल में तोड़फोड़ मचाई गई है, और हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ गीता को कट्टरपंथियों द्वारा जला दिया गया है।
बांग्लादेश की सड़कों पर पुलिस की कमी देखी जा रही है। शहर के बीचों-बीच स्थित पुलिस हेडक्वार्टर भी वीरान पड़ा है, जिसकी सुरक्षा अब बांग्लादेश की सेना कर रही है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी हुई और पुलिस हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया गया, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ है। रविवार को कुछ पुलिसकर्मी, जो अपनी नौकरी पर फिर से लौटना चाहते हैं, हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन करते देखे गए।






कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में खूब नाराजगी देखने को मिल रही है।लगातार दूसरे दिन देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आज भी पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया गया है।दिल्ली समेत एनसीआर में भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है। वहीं, रेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उसकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। *दिल्ली के कई अस्पताल में आज ओपीडी सेवाएं बंद* दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से ओपीडी और नियमित सर्जरी प्रभावित है।बीते सोमवार को एम्स और आरएमएल अस्पताल समेत कई डॉक्टर हड़ताल पर थे। रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एम्स में 80 फीसदी तक सर्जरी प्रभावित हुई। एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरुपम मदान से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स में सोमवार को मेजर 98 और माइनर 96 सर्जरी हुई। *मुंबई में भी जारी है डॉक्टरों का हड़ताल* मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि आज ओपीडी सेवाओं बंद रहेगी। *पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिल दहलाने वाला खुलासा* बता दें कि महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में मिला था। इस मामले में अगले दिन संजय रॉय नाम के एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता की चार पेज की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे पर चोट के निशान थे और एक नाखून भी गायब था। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों पर भी चोटें आई थीं। रिपोर्ट में हत्या से पहले की चोटों, फ्रैक्चर और यौन उत्पीड़न का भी संकेत दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच गला घोंटकर और मुंह दबाकर पीड़िता की हत्या की गई थी।

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं पर हिंसा हो रही है।बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा, किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे।
Aug 13 2024, 15:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k