विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं,सबसे बड़ा फैसला आज

भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा या नहीं, आज इसका फैसला हो जाएगा. जिस हक के लिए विनेश पिछले 6 दिनों से लड़ रही हैं, वो हक उन्हें मिलेगा या नहीं, इसके फैसले का दिन भी अब आ ही गया है. पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाए जाने पर विनेश फोगाट को उनके फाइनल वाले दिन पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था और साथ ही मेडल की रेस से भी बाहर कर दिया गया था. इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी. इस पर सुनवाई भी हुई और अब कई बार फैसला टलने के बाद मंगलवार 13 अगस्त को कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा.

विनेश को 7 अगस्त को हुए फाइनल वाली सुबह डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, जिसके बाद उसी दिन शाम को उन्होंने CAS में अपील की थी. इसके बाद से ही विनेश समेत पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा है लेकिन हिंदी फिल्म ‘दामिनी’ में वकील सनी देओल की तरह विनेश को भी पिछले कुछ दिनों से सिर्फ ‘तारीख पर तारीख’ ही मिली है. जहां पहले इस पर फैसला ओलंपिक खत्म होने तक आना था, वहीं अब ये फैसला गेम्स के खत्म होने के 2 दिन बाद आएगा और वो दिन है 13 अगस्त.

3 घंटे की सुनवाई, 4 दिन बाद फैसला

इस मामले में शुक्रवार 9 अगस्त को ओलंपिक गेम्स के लिए पेरिस में ही बनी CAS एड-हॉक डिवीजन में सुनवाई हुई थी. करीब 3 घंटे की इस सुनवाई में विनेश के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ भी एक पार्टी के रूप में शामिल था और उसने भी अपना पक्ष रखा था. वहीं इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के वकीलों ने भी दलीलें दी थीं. ये सुनवाई CAS की आर्बिट्रेटर डॉक्टर एनाबेल बैनेट के सामने हुई थी. पहले माना जा रहा था कि इस पर फैसला 10 अगस्त को आएगा लेकिन उस दिन CAS ने फैसले को टालते हुए दोनों पक्षों से कुछ दस्तावेजों की मांग की थी और फैसले के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की थी.

आज यानी 13 अगस्त को ये फैसला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक या उससे पहले ही आ जाएगा. विनेश ने इस मामले में सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. विनेश की ये मांग इस आधार पर है कि उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे और तीनों में निष्पक्ष जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. वो फाइनल वाले दिन ही वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाई गईं थी और इसलिए उन्हें सिर्फ फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से. ऐसे में उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. अब विनेश की ये मांग पूरी होती है या नहीं, आज इसका फैसला भी हो जाएगा.

बिहार के सभी थानों में होगा अलग अनुसंधान कॉम्प्लेक्स, बड़े थानों से होगी शुरुआत

डेस्क : पूरे देश में इंडियन जस्टिस कोड समेत तीन नए कानून के मुख्य रूप से लागू होने के बाद पुलिसिंग के प्रारूप में बड़ा बदलाव हो रहा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इधर बिहार के सभी थानों में अलग अनुसंधान कॉम्प्लेक्स बनाने पर पुलिस महकमा में मंथन शुरू हो गया है।

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि थानों में अनुसंधान कॉम्प्लेक्स बनाने की परिकल्पना है। फिलहाल इससे संबंधित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके बाद ही इस पर ठोस निर्णय लेकर जमीन पर उतारा जाएगा।

शुरुआत में बड़े थानों या जिन थानों में लंबित मुकदमों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनसे ही इसकी शुरुआत होगी। जिन थानों के बड़े भवन हैं, वहां इसके लिए विशेष फ्लोर आवंटित किया जा सकता है। जहां छोटे भवन हैं, वहां थाना परिसर में इसके लिए अलग से एक संरचना तैयार की जा सकती है। अभी इसके अंतिम स्वरूप पर समुचित विचार-विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इस अवधारणा को मूर्त रूप देने की संभावना है। हाल में पुलिस महानिदेशक ने एक कार्यक्रम में इसकी रूपरेखा पर चर्चा की थी।

क्यों है इसकी जरूरत 

कांडों के अनुसंधान का स्वरूप बदलने जा रहा है। डिजिटल तरीकों को अधिक तरजीह दी जाएगी। इसके मद्देनजर डिजिटल साक्ष्य पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को थानों में सुरक्षित रखना होगा। प्रत्येक अनुसंधान पदाधिकारी के पास लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी होंगे, इन्हें रखने एवं उपयोग करने के लिए विशेष स्थान तय करना सुविधाजनक और सुरक्षित होगा। इस विशेष कॉम्प्लेक्स में ऑडियो एवं विजुअल उपकरण भी होंगे, जिनकी मदद से गवाही लेने से लेकर कोर्ट में प्रस्तुत होने तक की व्यवस्था होगी। अनुसंधान से संबंधित ऑनलाइन अन्य सभी कार्य भी यहां से हो सकेंगे।

बड़ी खबर : बिहार में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी करेगी निवेश, उर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट जनरल ने जताई इच्छा

डेस्क : बिहार में उद्योग लगने की अब संभावना बढ़ रही है। पहले देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल अडानी ग्रुप ने यहां सिमेंट प्लांट की शुरुआत कर दी है। वहीं अब आस्ट्रेलिया भी यहां निवेश करना चाह रहा है। सोलर ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निवेश की इच्छा जताई है। 

बीते सोमवार को ऊर्जा भवन में सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से मुलाकात के दौरान कोलकाता स्थित ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट जनरल (महावाणिज्य दूतावास) ह्यू बॉयलान ने यह इच्छा प्रकट की। मुलाकात के दौरान कॉन्सुलेट जनरल ने आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी जल्दी ही बिहार का दौरा करेगी और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की बात को आगे बढ़ाएगी।

गौरतलब है कि बॉयलान दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार व एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक निलेश देवरे भी उपस्थित थे। 

ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में निरंतर विकास के कार्य चल रहे हैं। दरभंगा और सुपौल में पहले से दो फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कमीशन किए जा चुके हैं। वहीं दक्षिण बिहार में कई ऐसे पहाड़ हैं जहां पेड़ नहीं है। ऐसे पहाड़ों पर भी सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर हम काम कर रहे हैं।

ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार में जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत गैर-परंपरागत बिजली उत्पादन को हर तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक 3500 से अधिक सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और अगले दो वर्षों में 9000 सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। उसी प्रकार सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 16 हजार मेगावाट गैर परंपरागत बिजली का उत्पादन हो सकता है।

राज्य में जहां 11 हजार 200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित की जा सकती है। वहीं पवन ऊर्जा के माध्यम से 3650 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की संभावना है।

बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 20 पदाधिकारियों की आईएएस में हुई प्रोन्नति, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 20 पदाधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रोन्नति गई है। सोमवार को इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। ये सभी पदाधिकारी 39वीं बैच के हैं। इन्हें वर्ष 2023 के लिए प्रोन्नति दी गयी है।

जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों की पहली पदस्थापना संयुक्त सचिव के रूप में होगी। मालूम हो कि वर्ष 2023 में बिप्रसे के 54 अधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति दी गयी थी। जिसमें तीन साल की रिक्तियां थी। 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए नौ अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति के लिये अनुशंसा की गयी थी।

जिन पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह, निदेशक, कारा रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभु शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह एवं अतुल कुमार वर्मा शामिल है।

आर्द्रा नक्षत्र की झमाझम बारिश ने किसानों की चेहरे पर लायी मुस्कान, धान के बिचड़े गिराने में जुटे किसान*

नवादा :- जिले में शनिवार देर शाम से आर्द्रा नक्षत्र की आरंभ हुई झमाझम बारिश ने किसानों की बुझती आंखों में चमक पैदा कर दी है। वर्षा जारी है ऐसे में किसान धान के बिचड़े गिराने की तैयारी में लग गये हैं। तपती धरती व तापमान में बृद्धि पर लगाम लगने से आम लोगों के साथ पशु- पक्षियों ने राहत की सांस ली है। 

भूगर्भीय जलस्तर में बृद्धि की आस जगने से पेयजल समस्या से फिलहाल निजात मिलने की संभावना है। वैसे अभी जिले के सात बरसाती नदियों में पानी का आना शेष है। बरसाती नदियों में पानी आने के बाद ही ताल- तलैया में जल संग्रह हो सकेगा। जल संग्रह के बाद ही भूगर्भीय जलस्तर में बृद्धि हो सकेगी। 

कहते हैं धरती आश पर टिकी है। ऐसे में जब बारिश का आगाज हुआ है तो संभावना बरकरार है। रविवार होने के कारण बारिश के बावजूद विशेष परेशानी नहीं है। घरों से निकलने में लोग सावधानी बरत रहे हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल कार्यालय का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण

   

नवादा: जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने अंचल कार्यालय पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के कई आवश्यक पंजियो की जांच की। जहां उन्होंने सीओ राजेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। आखिर जांच में उन्होंने क्या पाया मीडिया कर्मियों से बचते दिखाई दिए। गौरतलब हो की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली की अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने डीसीएलआर आए हैं। कई लोग अपनी शिकायतों को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे थे। परंतु डीसीएलआर मिलने से मना कर दिया। कुछ लोगों को अंचल कार्यालय में बुलाकर मिलकर चलते बने। हालांकि जब डीसीएलआर स्पष्ट जबाव नहीं दिया और यह कहकर निकल पड़े की जांच हुई है रिपोर्ट किया जा रहा है। जब डीसीएलआर ने स्पष्ट जबाव नहीं दिया तो मीडिया कर्मियों ने जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को पुनः मोबाइल पर मामले की जानकारी दी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा की वह फिर से किसी अन्य वरीय अधिकारी को भेज कर मामले की जांच करेंगे । 

अंचल कार्यालय पकरीबरावां इन दिनों लाल फीता शाही की बली चढ़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है। कार्यालय के कर्मी कब कार्यलय आते हैं और कब चले जाते है यह किसी को पता नहीं है। कभी कभी तो कार्यालय में कार्यरत कर्मी 12 बजे तक नजर नहीं आते। यहां तक की किसी भी रैयतों को एक बार में किसी भी कार्य का निस्पादन नहीं किया जाता है। एक काम के लिए कमसे कम छह माह तक कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। तब भी कोई कर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक ओर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल मीडिया कर्मियों को संबोधित कर एक दिन में एक घंटे भूमि सुधार विभाग पर नजर रखते हुए प्रमुखता से लेकर आवाज उठाने की बात कही है। 

वहीं जब मीडिया कर्मी अंचल की व्याप्त अनियमितत्ता को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं तो जांच अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं । गौरतलब हो कि पकरीबरावां का अंचल कार्यालय में इन दिनों धरातल पर काम कम और कागजी घोड़े ज्यादा दौड़ाए जा रहे हैं जिसका मूल कारण उक्त विभाग के अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। कई रैयतों के द्वारा एक साल पहले ही मापी हेतु एनआर कटाया गया है। परंतु आज तक उसकी मापी नहीं की गई है। पकरीबरावां के बरकात अहमद खां के पुत्र आफताब अहमद खां अपनी जमीन के लिए 10 अगस्त 2023 को आवेदन दिया था जिनकी मापी आज तक नहीं कराई गई। 

डीसीएलआर कोर्ट में लंबित मामले भूमि की जांच रिपोर्ट आज से आठ माह पूर्व पकरीबरावां अंचल अधिकारी को भेजा गया जिसके लिए प्रमोद कुमार की पत्नी पिछले आठ माह से कार्यालय का चक्कर काट रही, केशोचाक के मोहम्मद इस्माइल परिमार्जन के लिए छह माह पूर्व आवेदन किया था जिसका आज तक निपटारा नही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया की वह अप्लाई करने के बाद से लगातार अंचल का चक्कर काट रहे हैं। कार्यालय में कहा जाता है अभी नहीं होगा ऐसे एक मामले नहीं हैं।

 पकरीबरावां अंचल के लिए यह कोई नया बात भी नहीं है और तो और पूर्व के सीओ द्वारा कई रैयतों द्वारा मोटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिसे किसी कारण को बताकर रद्द कर दिया गया था। परंतु फिलवक्त उसी रैयत की जमीन को मोटी रकम लेकर ऑनलाइन मोटेशन को स्वीकृत किया गया है। यदि सही तरीके से जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्यालय का निरीक्षण कराया जाए तो एक बहुत बड़े सच का खुलासा हो सकता है ।

नवादा जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने मोबाइल पर बताया की यदि अंचल कार्यालय की शिकायत सही है तो वह जल्द ही अन्य अधिकारी से उसकी जांच करवाएंगे ताकि आमजनों को कोई परेशानी नहीं हो ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : पकरीबरावां पुलिस की बड़ी कारवाई, तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त सात बालू माफिया गिरफ्तार

 

नवादा: पकरीबरावां पुलिस ने अवैध बालू का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। जहां पकरीबरावां पुलिस ने थानाध्यक्ष अजय कुमार की देखरेख में बड़े पैमाने पर छपेमारी अभियान चलाते हुए कुल सात बालू कारोबारी समेत तीन बालू लदा ट्रैक्टर समेत एक ट्रैक्टर का डाला जब्त किया है। उपरोक्त तथ्य की जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर वारिसलीगंज से पकरीबरावां जा रहा है। जिसके बाद टीम गठित कर छपेमारी की गई। जहां देवधा कॉलेज मोड़ पर पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर जांच किया गया तो बिना चलान का बालू पाया गया। 

जिसके बाद वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखामा गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं पुनः पुलिस को सूचना मिली की पकरीबरावां के मुख्य बाजार के दोस्तलीविघा में तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लाया गया है। जिसके बाद पुनः टीम दोस्तलीबिघा पहुंची जहां पुलिस को देखते ही सभी लोग ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किया। जबकि एक चालक अपना ट्रैक्टर का डाला काटकर वाहन को लेकर फरार हो गया। जबकि 6 लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार बालू कारोबारियों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर अकौना गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वसोचक गांव निवासी महेश मांझी के पुत्र विकास कुमार, मसनखामा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र संतोष कुमार, अंबिका यादव के पुत्र संतु कुमार, यदुनंदन यादव के पुत्र राकेश कुमार, हरफूल यादव के पुत्र देवनंदन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दतरौल गांव निवासी रामेश्वर मांझी के पुत्र बनारस मांझी को गिरफ्तार किया गया। 

जबकि पूर्व के दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त बकियारी गांव निवासी रेबू रजक एवं उनके पुत्र राजू रजक को थाना कांड संख्या 279/24 के तहत गिरफ्तार किया गया एवं थाना कांड संख्या 237/24 के तहत एक घटना में संलिप्त अप्रथमिकी अभियुक्त कचना के विधि विरुद्ध बालक गुरु यादव के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर पकरीबरावां पुलिस ने ताबड़ तोड़ करवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग, 24 लाख रुपये समेत पासबुक और एटीएम बरामद

नवादा: साइबर अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ की पुलिस नवादा पहुंच जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ गांव में दबिश देकर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार साइबर ठग के पास से 24 लाख रुपये नगद, 2 पासबुक और 2 एटीएम और 3 मोबाइल जब्त किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर लोन आदि दिलाने और अलग-अलग तरीका अपनाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव के स्व. रवि भूषण कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।

   श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आज जनता दरबार में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आष्वासन दिये। 

   आज जनता दरबार में थाना-अकबरपुर, ग्राम-पिरौटा के रामावतार सिंह, थाना-अकबरपुर, ग्राम-बड़का खेरा के अरविन्द कुमार, थाना-मुफस्सिल, पंचायत-भदोखरा, वार्ड नं0-16, टोला-कृष्णा नगर, नदी पर, ग्राम देदौर के व्यास मुंशी एवं ग्रामीण जनता द्वारा नल-जल से संबंधित, थाना-नवादा सदर, ग्राम एवं पो0-गोनावां के बाबुलाल सिंह, थाना-रजौली, साकिन-अंधरवारी के उगन्ती देवी द्वारा अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समपिर्त किया गया।

उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये। 

    आज जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

03 जुलाई को आईटीआई, नवादा में होगा रोजगार मेला का आयोजन, आईटीआई पास के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

नवादा :- 03 जुलाई को आईटीआई, नवादा में रोजगार मेला का आयोजन होगा। इस मेले में आईटीआई पास के लिए रोजगार का सुनहरा मौका मिलेगा।  

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा परिसर में दिनांक 03 जुलाई 2024 को एक दिवसीय एचआरवीएस प्राईवेट लिमिटेड (सुजूकी मोटर गुजरात) के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट सेलेक्सन का आयोजन किया जायेगा। मेला का आयोजन सुबह 09ः00 बजे से शुरू होगा। 

    

इस मेला में आईटीआई में उत्तीर्ण नवादा जिलान्तर्गत पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। विभिन्न व्यवसाय यथा- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, बेल्डर मशिनिष्ट, एम0एम0भी0, मैके0 ट्रैक्टर, वायरमैन एवं मैके इलेक्ट्रोनिक्स, टूल एण्ड हाई मेकर, पीपीओ, मैके0 डीजल, पेंटर जेनरल एवं शीट मेटल के पद के लिए होगा सेलेक्सन। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट