Gorakhpur

Aug 13 2024, 09:28

नशेड़ी बेटों ने मार पीट कर मां- बाप और बहन का सर फोड़ा,बहन को वाहनों से कुचल कर मारने का प्रयास

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के तालनवर गांव के निवासी रामकिशोर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके दो सगे बेटे प्रकाश और सतीश उर्फ पीकू नशेड़ी और मनबढ़ हैं।

घर में हमेशा मारपीट और लड़ाई झगड़ा गाली गलौज और घर के सामान तोड़ फोड़  किया करते हैं। बीते दिनों लाडी डंडे से मार पीट कर पिता और बहन का सर फोड़ दिया और अपनी मां भानमती को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

बेटी माता पिता का ख्याल रखती है और सेवा शुश्रुषा करती है। बेटी पढ़ने के लिए स्कूल जाती है तो उसे भी जेसीबी और ट्रैक्टर से कुचल कर मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने बताया कि नालायक बेटों की हरकतों से मां बाप और बहन हमेशा भयभीत रहते हैं।


प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 324/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 324(4) और 110 के तहत मारपीट, अपमानित करने, महिला के साथ गलत व्यवहार करने, सामानों के तोड़फोड़ और नष्ट करने हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Aug 13 2024, 09:28

किशोरी को बहका कर भगा ले गया युवक अगले दिन हुई बरामद,किशोरी के साथ थाने पहुंची मां, केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाने से महज दो किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की निवासी 13 वर्षीया नाबालिग किशोरी को गांव का ही एक लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी।


बहुत अधिक खोजबीन  कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन दोनों को बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार से बरामद कर लिया गया। किशोरी को अपने साथ लेकर थाने में पहुंची मां ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग किशोरी से जुड़े मामले को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 323/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 137(2) तथा 87 के तहत अपहरण और गर्भपात से संबंधित आरोप में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Aug 13 2024, 09:25

वादे से मुकरे प्रेमी ने कर ली शादी, प्रेमिका पहुंची थाने,युवती ने बिलखते हुए थानाध्यक्ष से की फरियाद
खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को बिलखते हुए बताया कि धोखेबाज प्रेमी ने पहले उसका यौन शोषण किया। शादी करने का वादा कर के पहले पति से उसका तलाक करा दिया और अब खुद दूसरी शादी कर ली है।


युवती ने बताया कि बीते वर्ष थाने में दोनों के बीच समझौता हुआ था जिसमें प्रेमी ने 6 महीने में युवती के साथ शादी करने का वादा किया था लेकिन इस बीच उसने दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने बताया कि घर में वृद्ध माता-पिता हैं, पहले पति से नाता टूट चुका है। गरीब माता पिता और भाई उसका खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे में वह अपने प्रेमी की दूसरी पत्नी बन कर रहने के लिए भी तैयार है।


थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने जार जार रोती हुई युवती को शांत कराया और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Gorakhpur

Aug 13 2024, 09:24

मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है: जितेंद्र यादव
सीआरसी गोरखपुर में सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न उपागम एवं दिव्यांगता पुनर्वास विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने संबोधित किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ राजकुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है।उसके लिए हमें अपने आप और अपनी सांसों को महत्व देना बहुत जरूरी है और प्रसन्नचित होकर रहना चाहिए।

अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम महीने में कम से कम दो बार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास के छात्र और सभी स्टाफ सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम का समन्वय नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। अरविंद कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के विकास में विकासात्मक चिकित्सक की भूमिका विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया।


वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के विकासात्मक चिकित्सक संजय प्रताप ने संबोधित करते हुए विकास के प्रतिमानों पर बल दिया तथा अभिभावकों को सलाह दी कि यदि उनके बच्चे में विकास विलंबित है तो उनको अविलम्ब नजदीकी पुनर्वास केंद्र पर संपर्क करना चाहिए।

कार्यक्रम का समन्वय  राजेश कुमार यादव और नागेन्द्र पांडे ने किया। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

Gorakhpur

Aug 13 2024, 09:23

नशेड़ी छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया अधमरा,पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की शुरू की तलाश
बांसगांव। बड़े भाई की देर रात पिटाई करने वाले नशेबाज छोटे भाई के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के समीप ग्राम बरडीहा निवासिनी गुंजा देवी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है बीती रात करीब 11 उसका देवर शिवकुमार यादव शराब के नशे की हालत में राजमन व 2-3 अज्ञात के साथ आये और घर में घुसकर उसके पति राजकुमार को भद्दी भद्दी गाली देने लगे।


मना करने पर उन्होने लाठी डंडे से पति को मारना शुरू कर दिया। मैं और मेरी सास जब बीच बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने हम दोनों की भी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में पति के सिर में गम्भीर चोटें आयीं हैं।

Gorakhpur

Aug 12 2024, 19:56

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा मोटरसाइकिल जुलूस

गोरखपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर के ग्रामीण विधानसभा में प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश के स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से पूर्व महानगर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज बेनीगंज भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई |

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने तिरंगा बाइक यात्रा का शुभारंभ किया ।

तिरंगा यात्रा बेनीगंज कार्यालय से आर्य नगर होते हुए बक्शीपुर चौक पर समापन हुआ |

तिरंगे झंडे के साथ सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय नारा लगाते हुए भ्रमण किया।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे शहीदों के स्मारक पर साफ सफाई एवं पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे |

विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव व एकता की भावना को बढ़ावा देना चाहता है स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे राष्ट्र प्रेम का जज्बा जागृत करते हुए घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेश श्रीवास्तव, रणविजय शाही, शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, रजत गुप्ता, आलोक आनंद कर्मवीर सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, मनीष जैन, राहुल साहनी, शशांक द्विवेदी, शिवम सिन्हा, रजत गुप्ता, संतोष नन्द आर्य, पदमा गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, रंजूला रावत, मनोज अग्रहरि, गौरव तिवारी, अवधेश अग्रहरि, अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, शिवम पाण्डेय सहित सैकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे |

Gorakhpur

Aug 12 2024, 19:54

डीडीयू द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन के मार्गदर्शन में गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये पाँच गाँवों में स्थित स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता दिनाक बारह अगस्त से प्रारंभ कराई गई ।चित्रकला विभिन्न कक्षा समूहों में विभिन्न विषयों पर आधारित थी ।

ये स्कूल निम्नवत् गाँवों /ब्लॉकों में स्थित है -रामनगर करजहा, ककराखोर, जंगल अखलासकवर, बालापार और बैजनाथपुर जो की तीन विभिन्न ब्लॉको में है क्रमश पिपराइच, पिपरौली और चरगांवँ। विभिन्न कक्षा समूहों के छात्र /छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और अति उत्साहित दिखे ।छात्र/छात्राओं के मध्य इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जोश दिखा क्योंकि अव्वल आने वाले को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा पुरस्कार पाने और उनसे मिलने की प्रबल इच्छा है ।छात्र /छात्राओं ने अत्यंत सुंदर और रंगीन चित्र बनाए जिनका विषय पृथ्वी बचाओ, मेरा गाँव, मेरा पसंदीदा त्योहार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि थे।

ये आयोजन प्राइमरी, हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों के मध्य कक्षा तीन से पाँच , छै से आठ, नौ से दस तथा ग्यारह से बारह के चार कक्षा समूहों में बाटकर इनमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा कहानी कथन प्रतियोगिता कराया जायेगा ।इन गाँव / ब्लॉकों से हार समूह के हर प्रतियोगता के दो उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को प्रतियोगता के दूसरे चरण के लिए विश्वविद्यालय में आकर आपस में प्रतिस्पर्धा करनी होगी । इसके पश्चात इन तीनों प्रतियोगिता के हर कक्षा समूह के दो सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा तथा इनकी कृतियों का प्रदर्शन भी महामहिम के समक्ष होगा। ये प्रतियोगिताएँ एक सप्ताह में पूर्ण करा ली जायेंगी ।

इस पूरे कार्यक्रम में जिÞला प्रशासन स्तर पर डीपीओ, बीएसए , डीएसओआई का सहयोग साथ साथ डॉ रीना सिंह और डॉ विनय मल्ल का सहयोग लगातार मिल रहा है। कुलपति प्रो पूनम टंडन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराये जा रहे इस अंतर आगनवाड़ी प्रतियोगिता तथा अंतरविद्यालय प्रतियोगिता के सुचारूँ संचालन के लिए प्रो दिव्या सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया है ।

Gorakhpur

Aug 12 2024, 19:29

सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
खजनी गोरखपुर।सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सबेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बे से 2 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भरोहियां गांव का जएश्वरनाथ शिव मंदिर क्षेत्र के अति प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर झारखंडेश्वर मंदिर टेकवार सहित सभी शिव मंदिरों में सावन के चौथे सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।

इसके साथ ही गड़ैना, डोडों, सतुआभार, भैंसा बाजार, रकौली, खजुरी, खुटभार, माता कोटही मंदिर परिसर में बने शिवमन्दिर और समाधिनाथ शिव मंदिर रूद्रपुर गांव सहित अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिर में भी शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक और रूद्राभिषेक किया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही।

Gorakhpur

Aug 12 2024, 15:42

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखनाथ में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए संस्था के शिक्षक माधवेंद्र राज ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के कर्णधार होते हैं ।देश का गुरुतर भार इन्हीं युवाओं के कंधे पर आना है । इसलिए आवश्यक है कि हमारे देश के युवा इस चुनौती को स्वीकार करें कि वे स्वयं तथा समुदाय, परिवार, मित्र, एवं आसपास के लोगों को नशा मुक्त करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि लिए हम सब मिलकर अपने जिले गोरखपुर ही नहीं वरन संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण राष्ट्र को नशा मुक्त करने का दृढ़ निश्चय करें ।

उन्होंने शपथ दिलाया _

"मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा ।"

श्री राज ने आगे कहा कि नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलो और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा ।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं यांत्रिक अभियंत्रण के विभाग प्रभारी बी0 एन0 वर्मा, जोगेंद्रकुमार, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय यादव, विकास कुमार सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Aug 12 2024, 09:56

आज पूरी दुनिया में आला हज़रत का चर्चा है : मुफ्तिया गाजिया ख़ानम


गोरखपुर। मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की ‘बज्मे कनीजाने आयशा’ नाम से दसवीं महाना दीनी महफ़िल हुई। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। संचालन शिफा खातून ने किया। कुरआन-ए-पाक की तिलावत अदीबा फातिमा ने की। हम्द, नात व मनकबत सादिया नूर, सानिया,  शिफा नूर, सना ने पेश की। हदीस-ए-पाक आयशा फातिमा ने पेश की।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया ख़ानम ख़ानम अमजदी ने कहा कि आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा 10 शव्वाल 1272 हिजरी यानी 14 जून 1856 को बरेली शहर में पैदा हुए। आप बहुत सारी खूबियों के मालिक थे। आप भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे मशहूर शख़्सियतों में से हैं। शायद ही कोई जगह ऐसी हो जहाँ मुसलमान आबाद हों और आपका जिक्र न हो। एक बात जो सिर्फ आपकी ही जात को हासिल है कि 200 साल में किसी भी आलिम-ए-दीन की हयात और ख़िदमात पर इतनी किताबें नहीं लिखी गई जितनी किताबें आपकी ज़िन्दगी पर लिखी गईं। जिनकी तादाद तक़रीबन 528 से ज्यादा है। जो अरबी, फ़ारसी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी, पश्तो, बलूची, कन्नड़, तेलगू, सिंधी, बंगला आदि भाषाओं में है। दुनिया के कमोबेश 15 से ज्यादा विश्वविद्यालय जिनमें अमेरिका, मिस्र, सूडान, भारत, बांग्लादेश आदि शामिल हैं जहां आपकी जात पर पीएचडी और एमफिल की 35 से ज्यादा डिग्रीयां मुकम्मल हो चुकी हैं।

कनीज़ फातिमा ने कहा कि आला हज़रत ने पूरी ज़िन्दगी अल्लाह व रसूल की इताअत व फरमाबरदारी में गुजारी। आला हज़रत पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जानो दिल से फ़िदा व क़ुर्बान थे। आला हज़रत ने तेरह साल की उम्र से ही फतवा लिखना और लोगों को दीन-ए-इस्लाम का सही पैग़ाम पहुंचाना शुरू कर दिया। पूरी उम्र दीन की खिदमत में गुजारी। आला हज़रत द्वारा किया गया क़ुरआन-ए-पाक का उर्दू में तर्जुमा ‘कंजुल ईमान’ व ‘फतावा रज़विया’ बेमिसाल है। पैग़ंबरे इस्लाम से सच्ची मोहब्बत आला हज़रत का सबसे अज़ीम सरमाया था। आपकी एक मशहूर किताब जिसका नाम ‘अद्दौलतुल मक्किया’ है। जिसको आपने केवल आठ घंटों में बिना किसी संदर्भ ग्रंथ के मदद से हरम-ए-मक्का में लिखा। आज पूरी दुनिया में आला हज़रत का चर्चा है। आला हज़रत को अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम से सच्ची मोहब्बत और गहरा इश्क था। जिसको आपने ‘हदाइके बख्शिश’ में हम्द, नात व मनकब के जरिए बयान किया है।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ की गई। शीरीनी बांटी गई। महफ़िल में में अदीबा फातिमा, शाज़िया खातून, आलिया, आयशा, मरियम, अलविया, खुशी नूर, सना खान, जैनब, फिजा, मुस्कान, तमन्ना, तैबा नूर, साईबा फातिमा, नूरजहां शरीफी, जिक्रा शेख़ आदि मौजूद रहीं।