डीडीयू द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
![]()
गोरखपुर। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन के मार्गदर्शन में गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये पाँच गाँवों में स्थित स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता दिनाक बारह अगस्त से प्रारंभ कराई गई ।चित्रकला विभिन्न कक्षा समूहों में विभिन्न विषयों पर आधारित थी ।
ये स्कूल निम्नवत् गाँवों /ब्लॉकों में स्थित है -रामनगर करजहा, ककराखोर, जंगल अखलासकवर, बालापार और बैजनाथपुर जो की तीन विभिन्न ब्लॉको में है क्रमश पिपराइच, पिपरौली और चरगांवँ। विभिन्न कक्षा समूहों के छात्र /छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और अति उत्साहित दिखे ।छात्र/छात्राओं के मध्य इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जोश दिखा क्योंकि अव्वल आने वाले को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा पुरस्कार पाने और उनसे मिलने की प्रबल इच्छा है ।छात्र /छात्राओं ने अत्यंत सुंदर और रंगीन चित्र बनाए जिनका विषय पृथ्वी बचाओ, मेरा गाँव, मेरा पसंदीदा त्योहार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि थे।
ये आयोजन प्राइमरी, हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों के मध्य कक्षा तीन से पाँच , छै से आठ, नौ से दस तथा ग्यारह से बारह के चार कक्षा समूहों में बाटकर इनमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा कहानी कथन प्रतियोगिता कराया जायेगा ।इन गाँव / ब्लॉकों से हार समूह के हर प्रतियोगता के दो उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को प्रतियोगता के दूसरे चरण के लिए विश्वविद्यालय में आकर आपस में प्रतिस्पर्धा करनी होगी । इसके पश्चात इन तीनों प्रतियोगिता के हर कक्षा समूह के दो सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा तथा इनकी कृतियों का प्रदर्शन भी महामहिम के समक्ष होगा। ये प्रतियोगिताएँ एक सप्ताह में पूर्ण करा ली जायेंगी ।
इस पूरे कार्यक्रम में जिÞला प्रशासन स्तर पर डीपीओ, बीएसए , डीएसओआई का सहयोग साथ साथ डॉ रीना सिंह और डॉ विनय मल्ल का सहयोग लगातार मिल रहा है। कुलपति प्रो पूनम टंडन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराये जा रहे इस अंतर आगनवाड़ी प्रतियोगिता तथा अंतरविद्यालय प्रतियोगिता के सुचारूँ संचालन के लिए प्रो दिव्या सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया है ।
![]()

						











खजनी गोरखपुर।सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सबेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बे से 2 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भरोहियां गांव का जएश्वरनाथ शिव मंदिर क्षेत्र के अति प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर झारखंडेश्वर मंदिर टेकवार सहित सभी शिव मंदिरों में सावन के चौथे सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।
  
  
 
  
  
गोरखपुर। शिव भक्त कांवड़ियों को रास्ते में खाने की दिक्कत ना हो जंगल माता दिन शाहपुर निवासी शेषनाथ योगी के नेतृत्व में भोजन कराया गया ।
  
गोरखपुर।आज नगर निगम, गोरखपुर के जोनल कार्यालय जोन-04, सुभाष चन्द्र बोस नगर में जी०आई०एस० आपत्तियों के निस्तारण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त मेगा शिविर में जी०आई०एस० की कुल 33 नई आपत्तियों प्राप्त हुई, जिसकी जाँच कर निस्तारण किया जाना शेष है तथा पूर्व में प्राप्त 58 आपत्तियों का मेगा शिविर में निस्तारण किया गया।
  
  
Aug 12 2024, 19:56
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
5.7k