अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां का राजद पर बड़ा हमला, कहा-लालू परिवार ने MY समीकरण पार्टी का नाम देकर हमेशा मुस्लिम समाज को ठगा
डेस्क ; बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने राजद और खासकर लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू परिवार पर हमेशा मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाया है।
दरअसल विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन में हैं। सीएम नीतीश अपने सभी मंत्रियों संग बैठक कर जनता के हितों के लिए किए जा रहे कार्य और किए जाने वाले कामों का जायजा ले रहे हैं। वहीं बिहार सरकार के तमाम मंत्री प्रेस कॉफ्रेंस कर अपने विभाग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। दरअसल, सरकार की योजनाओं का आमजनों को कितना फायदा मिल रहा है इसको लेकर सभी विभाग की मंत्री जानकारी दे रहे हैं
इसी कड़ी में आज सूचना भवन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा ने अपने विभाग में हो रहे कामों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में उनके विभाग में और क्या कुछ होना है। इस दौरान जमा खा ने बताया कि, बिहार सरकार अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाएगी। ताकि बच्चों की पठन-पाठन में किसी तरह की समस्या ना हो।
वहीं इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार ने हमेशा मुस्लिम समाज को ठगा है। यह MY समीकरण पार्टी का नाम देकर प्राइवेट कंपनी चलाते हैं।
बताते चले कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय उनके साथ आ जाता है तो 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
Aug 12 2024, 18:59