Bihar

Aug 12 2024, 09:50

दूसरे चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 5 सदस्य, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

डेस्क : अभी नीट परीक्षा के धांधली का मामला थमा भी नहीं है। इसी बीच बिहार में चल रहे दूसरे चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पेपर लीक से जुड़ा न होकर अभ्यर्थी की जगह दूसरे के परीक्षा देने से जुड़ा है। दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बीते रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों से पांच सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए गए है। 

छपरा से सॉल्वर गैंग के तीन और शेखपुरा से दो सदस्य गिरफ्तार किए गए। आरोपितों के पास से ब्ल्यू टूथ, पासबुक, लैपटॉप और अन्य कागजात मिले हैं। वहीं, औरंगाबाद में प्रश्न पत्र लीक करने की साजिश रचने में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अनित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।

इस बीच, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा संपन्न होने के बाद विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप 12 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। इसमें 4 को गिरफ्तार किया गया और 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

उधर, छपरा में सॉल्वर गैंग उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्य भगवान बाजार थाना क्षेत्र से धराये। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गैंग के सरगना कृष्णकांत सिंह और उदय ओझा की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई है। वहीं, शेखपुरा के डीएम हाईस्कूल केंद्र से एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। 

एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि अमृत और योगेश स्कूल के पास स्थित लालबाग मोहल्ले की पूजा कुमारी के घर में बैठकर ब्लूटूथ से परीक्षार्थी को नकल करा रहे थे।

Bihar

Aug 12 2024, 09:48

सीएम नीतीश कुमार ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह सख्त निर्देश

डेस्क : बीते शनिवार की शाम पटना में हुई चंद घंटो की बारिश में राजधानी पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए। पटना के कई रिहाईशो इलाको में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

इधर बीते रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया तथा शहर की जलनिकासी की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने पटना सिटी के वरमुता स्थित अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया और जलनिकासी व्यवस्था की जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था रखें कि मानसून के दौरान तेज बारिश की स्थिति में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। शहर के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को पूरी तरह से क्रियाशील रखें। जलजमाव की स्थिति में तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Bihar

Aug 12 2024, 09:22

बिहार में प्रशासनिक फेर-बदल : मयंक वरवड़े बने पटना प्रमंडल के आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा समेत इन दो विभागों का

डेस्क : बीते रविवार को बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेर-बदल किया है। पटना प्रमंडल के आयुक्त को बदल दिया गया है। पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि का स्थानांतरण करते हुए इनकी जगह मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े को पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं प्रदेश के दो आईएएस को क्रमश: ऊर्जा तथा उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि दो का स्थानांतरण किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक वहीं गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम अगले आदेश तक गया प्रमंडलीय आयुक्त और गया स्थित बिपार्ड के अपर महानिदेशक के दैनिक कार्यों के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव और बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी को उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा के प्रबंध निदेशक और बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भवन निर्माण विभाग के सचिव और पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि को स्थानांतरित करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही उन्हें भवन निर्माण विभाग के सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Bihar

Aug 11 2024, 18:41

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान, इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार

डेस्क : बिहार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने और एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद विधान पार्षद की यह सीट खाली हुई है। जिसपर चुनाव होना है। जेडीयू ने इस सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अभिषेक झा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के साझा उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं अब महागठबंधन की तरफ से राजद ने अपने प्रत्याशी का नाम का एलान कर दिया है।  

बिहार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने गोपी किशन को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसका एलान किया है।

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सहमति से 04 तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के गोपी किशन को अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया है।

Bihar

Aug 11 2024, 18:39

बड़ी खबर : पटना कमिश्नर समेत कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, सामान्य् प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एकबार फिर आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पटना कमिश्नर समेत 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। 

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के कमिश्नर कुमार रवि को सीएम सचिवालय भेज दिया गया है। कुमार रवि को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है। जबकि पंकज पाल को बिजली विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आय़ुक्त के पद से तबादला करते हुए सरकार ने पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। 

वहीं सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पास ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार था लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सरकार ने पिछले दिनों बिजली विभाग के अतिरिक्त प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया था और उन्हें वापस सामान्य प्रशासन विभाग में बुला लिया था।

Bihar

Aug 11 2024, 13:12

एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नृशंस हत्या से दहला बेगूसराय, घटना को देखकर रो पड़ा पूरा गांव

डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में अपराधियों ने धारदार व नुकीले हथियार से सोये अवस्था में पति-पत्नी व दस वर्षीय पुत्री की नृशंस हत्या कर दी है। वही इस हमले में सात वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी घर के भीतर एक कमरे में सोए थे। शनिवार की सुबह 700 बजे तक जब सजीवन के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज देकर उन्हें जगाने का प्रयास किया किंतु अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर घर के पीछे बांस की टाट हटाकर जब घर के भीतर प्रवेश किया तो एक ही कमरे में फर्श पर बिछे बिस्तर पर पति-पत्नी व चौकी पर दोनों बच्चों को खून से लथपथ देखा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सात वर्षीय अंशु की सांसें चलती देख, लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 

मृतकों में रसीदपुर चक्का वार्ड संख्या-12 निवासी सुखदेव सिंह उर्फ नागो के 45 वर्षीय पुत्र सजीवन सिंह व उसकी पत्नी संगीता देवी एवं 10 वर्षीया पुत्री सपना कुमारी शामिल हैं। मृतकों के सिर कूचे जाने व नुकीले हथियार घोंपने के जख्म थे। घायल पुत्र अंशु कुमार को ग्रामीणों ने उपचार के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। सुखदेव सिंह दिहाड़ी मजदूरी के साथ खेतीबाड़ी करते थे।

इधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी मनीष कुमार पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

घटनास्थल पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना था। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में कातिल ने सजीवन के पूरे परिवार का ही संहार कर दिया है। शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे एक साथ पति-पत्नी व उनकी मासूम बच्ची का शव कमरे से बाहर निकाल कर एंबुलेंस में रखा गया। एक साथ तीनों का शव उनके घर से बाहर निकलते ही पूरा गांव रो पड़ा। सजीवन के वृद्ध माता-पिता व मृतका संगीता देवी के मायके से पहुंची उसकी मां व अन्य परिजनों के करुण विलाप से लोगों की आंखों से बरबस ही आंसू टपक रहे थे।

Bihar

Aug 11 2024, 11:03

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का बड़ा बयान : अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा, तो 2025 में गठबंधन की बनेगी सरकार

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा, तो 2025 में गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने सबसे बड़ी बात जो कही है वह यह है कि अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे, तो राजद को आगामी चुनाव में चार गुना सीटें मिलेंगी। नीतीश कुमार सामने रहेंगे, तो इससे आरजेडी मजबूत होगी।

दरअसल बीते शनिवार को तेजस्वी यादव राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अल्पसंख्यकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप साथ दें, आपकी भागीदार मैं तय करूंगा। अल्पसंख्यकों का उचित साथ मिलेगा, तो सूबे में सरकार जरूर बनेगी। 

उन्होंने दावा किया कि सबसे पहले लालू प्रसाद ने बिहार में अल्पसंख्यक मंत्रालय बनाया। इसके बाद यह मंत्रालय देश में बना। सीएम बनते ही लालू प्रसाद ने देश में कमंडल के खिलाफ मंडल शुरू किया था। लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करके माहौल को ठीक किया था। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आरजेडी सांसदों ने संसद में मजबूती से लड़ाई लड़ी। पहली बार भाजपा ने किसी बिल को जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी) में भेजा है।

Bihar

Aug 11 2024, 10:37

चंद घंटो के बारिश में राजधानी पटना हुआ पानी-पानी, बिहार के इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

डेस्क : बीते शनिवार की शाम और देर रात हुई तेज बारिश से राजधानी पटना पानी-पानी हो गया। इसी बीच आज रविवार को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कैमूर और रोहतास में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बक्सर, बांका और भागलपुर में एक दो जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते शनिवार को औरंगाबाद , किशनगंज, नवादा, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर, शेखपुरा, गया, पटना, सहरसा और नालंदा में झमाझम बारिश हुई।

इधर बीते शनिवार को हुई चंद घटों की बारिश से पटना शहर के कई इलाके में पानी जमा हो गया। बाकरगंज, हथुआ मार्केट खेतान मार्केट खजांची रोड जीएम रोड, कंकड़बाग हनुमान नगर पटना जंक्शन गोलंबर फ्रेजर रोड कदम कुआं पीर मोहानी मलाही पकड़ी जैसे इलाके में जलजमाव है।

पहले से सैदपुर से पहाड़ी के बीच कई इलाकों में पानी लगा हुआ है । महावीर कॉलोनी में तो एक बार फिर नारकीय स्थिति हो गई है। स्थानीय लोगों ने हाल ही में नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था जिसमें कहा गया था कि हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की स्थिति हो जा रही है। शनिवार को इस इलाके में ऐसा ही नजारा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भरी बरसात हुई तो इस बार लोगों के घरों में पानी घुस जाएगा।इधर निगम की टीम भी काफी सक्रिय हो गई। सभी क्षेत्रों में निगम की क्यूआरटी टीम जल निकासी में जुट गई।

Bihar

Aug 11 2024, 10:33

पटना के गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी, दियारा के कई इलाकों में पहुंचा पानी

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी उफान पर है। हालांकि राहत की बात यह है कि पटना के श्रीपालपुर में जहां पुनपुन नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। बीते शनिवार को पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी का पानी खतरे के निशान से 76 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। दीघा घाट पर जलस्तर लाल निशान से 15 सेमी ऊपर पहुंच गया है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बिंद टोली में कभी भी पानी प्रवेश कर सकता है। जेपी गंगा पथ के उत्तर में बने सर्विस लेन के करीब पानी पहुंच गया है। वहीं दीघा क्षेत्र के लिए गंगा बेसिन में बन रहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का कार्य पहले ही बंद कर दिया गया है। इधर गंगा घाटों की लगभग सभी सीढ़ियां डूब चुकी हैं। रिवर फ्रंट पथ पर भी कई जगह गंगा का पानी पहुंच गया है। हालांकि अभी भी गंगा का जलस्तर शहर की ऊंचाई से करीब 3.25 मीटर नीचे है। गंगा सुरक्षा बांध फिलहाल सुरक्षित है। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गंगा के जलस्तर पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

वहीं पटना के दियारा क्षेत्र में शनिवार को भी पानी का बढ़ना जारी रहा। खेतों में लगी सब्जी की फसलें डूब गई। जलस्तर बढ़ने से पुराना पानापुर घाट से हेतनपुर जाने वाले रास्ता डूब गया है। नदी के किनारे होने से हेतनपुर, कासिमचक पंचायत में पानी का फैलाव ज्यादा है। मानस में उत्तरी इलाके में पानी खेत खलिहानों होते हुए बाजार तक आने लगा है। दानापुर प्रखंड के पुरानी पानापुर, कासिमचक, हेतनपुर, गंगहारा, मानस पतलापुरऔर सोनपुर की अकिलपुर पंचायत के गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दियारा में पानी फैल जाने और गांवों तक नाव नहीं जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

इधर वख्तियारपुर के चिरैया दियारा में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। वहीं,कटाव से आसपास के कई घरों में दरार आ गई है। वार्ड संख्या पांच और नौ ज्यादा प्रभावित है। गंगा के के किनारे स्थित घरों में रहने वाले अधिकतर परिवार घर खाली कर दूसरी जगह चले गए हैं। कटाव की चपेट में आने से कुछ कच्चे मकान गंगा में विलीन हो गए है। पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों के लिए मदद की गुहार लगाई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से कार्य किया जा रहा है। गंगा में उफान से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।

Bihar

Aug 10 2024, 18:26

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद पटना में बढ़ी सख्ती, 138 सेंटर्स पर लगेगा ताला, 339 की जांच बाकी

डेस्क: जानकारी के अनुसार, पटना जिले में पिछले कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन के लिए 936 आवेदन आए हैं और कुल 413 आवेदन पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इन सभी आवेदनों में से 523 की जब जांच हुई तो 138 संस्थान अयोग्य पाए गए. पटना डीएम ने 339 लंबित आवेदनों की जल्द जांच करने का भी आदेश दिया है. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जांच के दौरान पाया कि ये कोचिंग संस्थान सरकार के तय मानकों को पूरा नहीं करते हैं. इसके बाद इन्हें बंद करने का आदेश जारी कर दिया.

अनुमंडल पदाधिकारियों को यह जांच करने का भी निर्देश दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए अयोग्य पाए गए इन 138 कोचिंग संस्थानों का अवैध ढ़ंग से संचालन तो नहीं हो रहा है. अगर अवैध ढ़ंग से संचालन हो रहा हो तो अनुमंडल पदाधिकारियों को विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग की जांच करने के लिए 7 टीम बनाई गई है जिसमें छह अनुमंडल स्तरीय और एक जिलास्तरीय टीम शामिल है.

तय मानकों के अनुसार, कोई भी कोचिंग संस्थान बिना वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न तो स्थापित किया जाएगा और न चलाया जाएगा. किसी भी कोचिंग संस्था का क्षेत्रफल प्रति छात्र न्यूनतम 1 वर्ग मीटर होना जरूरी है. कोचिंग संस्थान में एंट्री-एग्जिट पर किसी तरह की रोक नहीं होनी चाहिए और बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए. इसके अलावा कोचिंग संस्थानों में फायर सिक्योरिटी के मानकों का अनुपालन भी सुनिश्चित होना चाहिए. कोचिंग सेंटर्स संचालकों को इन मानकों को पूरा करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे, अगर तीसरी बार में भी मानकों का पालन नहीं किया गया तो उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द होगा. बता दें कि डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 339 लंबित आवेदनों की जांच जल्द पूरी करने और रजिस्ट्रेशन समिति की बैठक बुलाने को कहा है.  

27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित RAU's कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के बाद पानी भरने की वजह से तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई थी. दो छात्राएं और एक छात्र- चार घंटे से अधिक समय तक बेसमेंट के अंदर फंसे रहे, जब तक उनको रेस्क्यू किया जाता, तीनों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल इस घटना की जांच CBI को कर रही है.