Prayagraj

Aug 11 2024, 19:27

NDRF टीम के साथ ADM (FR) गंगा और यमुना नदी के जल सत्र का लिया जायजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मनोज कुमार शर्मा DIG के दिशा निर्देश में 11 NDRF की एक टीम बाढ़ राहत के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है 11 अगस्त 2024 , NDRF निरीक्षक अनिल कुमार के  संचालन में  NDRF टीम व  जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम(वित्तीय व राजस्व),एसडीएम (सदर)  ,आपदा प्रभारी के साथ मीडिया कर्मियों ने गंगा और यमुना नदी का एनडीआरएफ के  बोट से सयुक्त निरीक्षण किया ।


इस दौरान बोट नागवासुकी से आरंभ हुई और सलोरी,बघाड़ा  के तटीय क्षेत्रों में जल भराव के स्तर का निरीक्षण करते हुए संगम और उसके तटीय क्षेत्र में जल स्तर का मुआयना करते हुए वापस नागवासुकी आए और प्रशासन को निर्देशित किया की संगम इलाके में जो श्रद्धालु बोड से संगम में जाते हैं उसे बिना लाइफ जैकेट के संचालित न करे जिन रोड पे जल जमाव अभी भी है वाहा  वाहनों के आवा गमन को रोका जाए जब तक जल जमाव समाप्त नहीं होता है।


एडीएम(वित्तीय व राजस्व) ने बताया कि जलस्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है,  ।

Prayagraj

Aug 11 2024, 19:26

भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान दोनों अर्थहीन होते जा रहे -डॉ मानसिंह यादव


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की गई। बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश में जबसे भाजपा की सत्ता आई है देश में लोकतंत्र और संविधान अर्थ हीन हो चुके हैं। भाजपा सरकार में आये दिन लोकतंत्र और संविधान दोनों की उपेक्षा कर मनमानी और तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए आम आदमी के अधिकारों का हनन कर रही हैं।

देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का दबाव किसी से छुपा नहीं हैं। विपक्षी दलों के नेताओं पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर जिस तरह से उन्हें जेल में बंद किया जा रहा हैं, छोटे मोटे मामले में लोंगो का घर गिराया जा रहा है, आरक्षण को निजीकरण एवं आउट सोर्सिंग के माध्यम से खत्म करने की साजिश की जा रही है इससे लोकतंत्र और संविधान दोनों का मखौल उड़ाया जा रहा है। सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश के पार्टी कार्यालयों में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की जा रही है जो पार्टी कार्यकतार्ओं को संविधान और पीडीए की मजबूती के लिये संघर्ष करने की प्रेरणा देता रहेगा।
  
पूर्व सांसद स्व फूलन देवी को अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष करने वाली नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये गाँव गाँव में गोष्ठीयां आयोजित की जाएंगी। स्व फूलन देवी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्र गान हुआ तत्पश्चात समाजवादी गीत बजाया गया।मुख्य अतिथि डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद सहित पार्टी के नेताओं ने स्तम्भ का अनावरण किया जिसे लाल कपड़े से ढका गया था। अनावरण के पश्चात् संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर संविधान की रक्षा और उस पर चलने का संकल्प लिया गया। पूर्व सांसद स्व फूलन देवी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर सपा नेताओं कार्यकतार्ओं ने नमन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेखार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण  विजमा यादव, संदीप पटेल पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक गण मुजतबा सिद्दीकी, सत्यवीर मुन्ना, बासुदेव यादव,कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति यादव,अमर नाथ सिंह मौर्य,रामसुमेर पाल, जगदीश यादव, रविन्द्र यादव, राजू पासी, राम मिलन यादव, महबूब उस्मानी, वजीर खां, दान बहादुर मधुर, आर एन यादव, दूध नाथ पटेल, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, खिन्नी लाल पासी, जीतलाल पासी, कुलदीप यादव, जय शंकर भारतीय, राम देव निडर, सुषमा पासी, मुलायम यादव,डॉ आकाश यादव,आसुतोष तिवारी, कमलेश गुप्ता, राज बहादुर यादव, डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा,पप्पू इजराइल, संतलाल वर्मा, संदीप विश्व कर्मा, सुमित विश्वकर्मा, मोहित यादव, विमल किशोर बिन्द, ननकेश यादव, राम अवध पाल, शकील इस्माइल, रंजीत सोनकर, बृज लाल यादव, कृपा शंकर बिन्द, कल्लू यादव, नाटे चौधरी, कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा, बी डी निषाद,बेला सिंह, कृष्ण राज, गोपाल श्रीवास्तव, पद्मा यादव, जीतराज हेला, सुशील यादव, ननकू प्रजापति, जीतलाल पासी, संदीप कटका,अतर सिंह आदि मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:19

*महाकुम्भ से पहले दिसम्बर 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य पूर्ण करने का है लक्ष्य*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को प्रयागराज से मेरठ के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिसमें मंत्री नन्दी गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे।

प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे को महाकुम्भ-2025 से पहले दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो रहा है या फिर नहीं, इसकी जांच के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार 10 अगस्त को दिन में साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एनएच चैनेज 601 से चैनेज 565 किलोमीटर के बीच निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद मंत्री नन्दी सर्किट हाउस प्रयागराज में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की समीक्षा बैठक करेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसका निर्माण 36 हजार 230 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। एक्सप्रेसवे को शुरूआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है, जिसे आगे चल कर आठ लेन का किया जाएगा।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:17

*हंडिया से सपा विधायक हकीम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा हुआ दर्ज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा के विधायक हाकिम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी l इस सम्बन्ध मे विधायक ने हंडिया थाने मे दी थी तहरीर l तहरीर के आधार पर हंडिया पुलिस ने 4-8-2024 को दर्ज किया मुकदमा और जांच मे जुटी l

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा विधायक हाकिमलाल बिंद ने आरोप लगाया है कि हंडिया थाना क्षेत्र के दिलीपचंदपुर गांव निवासी संजय कुमार पाल दो साल से उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रहा है। उनको बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की पोस्ट कर रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। इसकी शिकायत जब उन्होंने संजय के पिता फूलचंद्र पाल से की तो फूलचंद्र ने भी धमकी भरे अंदाज़ मे कहा कि जो करना हो कर लीजिए। किसी से हम डरने वाले नहीं है।

विधायक हकीम लाल बिन्द ने कहा कि उनको किसी भी समय जान माल का खतरा हो सकता है। उन्होंने संजय पाल और उसके पिता फूलचंद्र पाल के खिलाफ हंडिया थाने मे तहरीर दी थी l 4 अगस्त को हंडिया पुलिस ने विधायक की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:16

*शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर नहीं बन पा रहा है तत्काल टिकट, दलाल सक्रिय !*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर अगर आप तत्काल टिकट के लिए जा रहे हैं, तो संभव है आपका सामना दलालों से हो , यह भी संभव है कि सीधे टिकट खिड़की से कन्फर्म टिकट न मिले, लेकिन दलाल आपको टिकट दे देगा ? शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर कुछ चेहरे आपको हर दिन दिख जायेंगे, जो वहां पहले से पंक्ति में लगे हुए मिल जायेंगे। ये दलाल टिकट काउंटर पर कब्जा कर लेते हैं और ऊंची कीमतों पर टिकट बेचने जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न रहते हैं। यह न केवल आरक्षण प्रक्रिया के सुचारू कामकाज को बाधित करता है, बल्कि उन लोगों के लिए अनुचित अवसर पैदा करता है जो अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार हैं।अधिकारियों को इन दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तत्काल टिकट काउंटर वास्तविक यात्रियों के लिए सुलभ हो।

तत्काल काउंटर पर कन्फर्म टिकट लेने के लिए आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भीड़ और लंबी कतार लोगों के लिए सीमित समय सीमा के भीतर अपने टिकट सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण बना देती हैं । इसके अतिरिक्त, दलालों की उपस्थिति स्थिति को और भी खराब कर देती है, क्योंकि वे अक्सर अपने लाभ के लिए पहले से मौजूद रहते हैं । इससे यात्रियों के पास सीमित विकल्प रह जाते हैं ,यह उन लोगों के लिए निराशा और असुविधा पैदा करता है जो अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने के लिए तत्काल सेवा पर निर्भर रहते हैं। त्‍योहारी सीजन में अधिक संख्‍या में लोगों को सफर करने पर टिकट को लेकर मारामारी रहती है।

शंकरगढ स्‍टेशन पर दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं । दलाल रेल कर्मचारियों से सांठगांठ करके थोक में कंफर्म टिकट हासिल कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । दलाल कंफर्म टिकट के बदले प्रति व्यक्ति 500 से 2000 रुपये तक वसूलते हैं । इस राशि का कई स्‍तरों पर बंदरबांट होता है । सन 2020 में पड़ा था छापा आपको बता दे कि वर्ष 2020 के नवम्बर माह में शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर विजलेंस टीम का छापा पड़ने से रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था । यात्रियों की माने तो शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन व तत्काल टिकट को लेकर दलाल सक्रिय थे ,इसकी रोकथाम के लिए शिकायत भी जा चुकी थी ।

विजिलेंस की एक टीम शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी थी । इस विषय पर जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा तत्काल टिकट बनाते समय टीम आई थी, टिकट काउंटर में कैश कम होने की बात बताई जा रही थी। विजलेंस टीम के छापे से उस दिन शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था । विजलेंस टीम के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की रिपोर्ट लेकर विभाग को भेज दिया था । तब से आज तक इन टिकट दलालों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिससे दलालों के हौसले बुलंद हैं।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:16

*हत्या की घटना का खुलासा, पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-10.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पुल स्थित पाल डेयरी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

बता दें कि दिनांक-04.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गद्दोपुर में मृतक शिव प्रसाद पुत्र सरजू प्रसाद यादव निवासी ग्राम मोरहूं मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।

आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:15

*पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में वारंटी एवम वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कौधियारा गणेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एस आई विपिन कुमार वर्मा हेड का0 सैफ खान का0 प्रमोद कुमार गुप्ता प्रयागराज द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र फूल चन्द्र सिंह निवासी म0न0 38 ग्राम चांदी मैदा जारी बाजार थाना कौधियारा को मु0अ 0स0 832/2018 में न्यायालय द्वारा चल रहे वारंट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

Prayagraj

Aug 10 2024, 20:14

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय में कुल 3500 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में से उपस्थित विद्यार्थीओ जिनको एलबेन्डाजोल की गोली का सेवन कराया गया।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि यह गोली 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह गोली खिलायी जानी है। जो बच्चे किन्ही कारणो से आज नहीं आये हैं उनको यह गोली दिनांक 14 अगस्त 2024 को माप अप दिवस वाले दिन खिलायी जाएगी. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सलाहकार श्री मति मनु राय द्वारा बताया गया आस पास साफ सफाई, फल सब्जी धो कर उपयोग करने और खाना खाने से पहले और शौच के बाद अच्छी प्रकार से हाथ धोने, खुले मे शोच ना जाने, शरीर की साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी.. अल्बन्दाजोल के फायदे बच्चों को बताये.. साथ ही साथ कृमि संक्रमण के लछड़ के बारे मे बताया..

साथ ही साथ छात्र छात्राओं को विस्कुट और टाफिया खिलाकर दवा खिलाई गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमति रजनी शर्मा, विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय की सहायक अध्यापिकायें उपस्थित थी।

Prayagraj

Aug 09 2024, 20:19

डिप्टी सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी का किया अवलोकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए काकोरी टेज्न एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा शहीद अमृत वाटिका अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया गया है। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी व स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे महान क्रांतिकारियों ने हमारे देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए काकोरी रेलवे स्टेशन पर अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए लूटेरे अंग्रेजो के द्वारा टेज्न में ले जा रहे खजाने को लूट लिया था, जिससे आजादी के आंदोलन को बल मिला था, मैं ऐसे वीर बलिदानियों व महापुरूषों को आज के दिन याद करते हुए उन्हें नमन करता हूं व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज उसी के उपलक्ष्य में हम सब लोग पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का हिस्सा बन रहे है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया हूं, यह बलिदान स्थली है। उन्होंने चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा और बच्चा-बच्चा राम है कहते हुए कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए, वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है। प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केन्द्र था।

इस धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महान क्रांतिकारियों के मुकदमों को लड़ने वाले पण्डित मदन मोहन मालवीय जी, आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी, शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा को हम प्रयागराज की धरती पर देखते है।

उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी मेडिकल कालेज परिसर में विधायक निधि से 10 लाख रुपए से शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य कार्यों हेतु प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि और धनराशि की आवश्यकता होगी, तो उसकी व्यवस्था भी की जायेगी। उपमुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त से उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निदेर्शों को दृष्टिगत रखते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व अन्य आयोजनों हेतु स्थायी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हम काकोरी टेज्न एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे है और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस टेज्न एक्शन की घटना, गतिविधियों एवं उस समय की परिस्थितियों से आमजनमानस को अवगत कराने व जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्न को साकार करना व आजादी के कार्यक्रमों का आयोजन सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, अपितु यह हम सब 140 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो, तो हम भारतवासी एकजुट होकर उसमें सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर व विश्व की महाशक्ति बनाने का कार्यक्रम चल रहा है, हम सब का यही लक्ष्य है और हम अपने इस लक्ष्य से विचलित नहीं होते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा द्वारा की गई, जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज तथा ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलाकार राज नारायण पटेल और साथियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण लोक गायन किया गया। एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

मंच संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर केसरी देवी पटेल पूर्व सांसद, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ बी.के. सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र महानगर अध्यक्ष प्रयागराज बीजेपी, अश्विनी पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, डा0 अंगद पटेल भाजपा, कविता पटेल अध्यक्ष गंगापार भाजपा, विनोद प्रजापति अध्यक्ष जमुनापार भाजपा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार,भोलानाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार मौर्य जिला परियोजना अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Aug 09 2024, 20:17

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में से मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर की लोड टेस्टिंग कराई। तत्पश्चात् बेली रोड पर बनाए जा रहे नए बिजली घर के सिविल वर्क्स की गुणवत्ता की जांच की।

नए बिजलीघर के निरिक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता नहीं पायी गयी। दीवार बनाने हेतु प्रयोग में लाए जा रहे ईंट की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई तथा मसाले का अनुपात भी अधोमानक पाया गया। दीवार का अलाइनमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं था। मण्डलायुक्त से सबंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथा संभव जहां भी अलाइनमेंट सही नहीं है तथा क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने परेड ग्राउंड 17 नंबर पार्किंग पर केबलों को अंडरग्राउंड करने के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे ट्रेचिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहाँ भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तथा केबल अंडरग्राउंडिंग हेतु बनाए जा रहे ट्रेंच का अलाइनमेंट सही नहीं पाया गया। सरिया की स्पेसिंग एवं लैपिंग भी अधोमानक पाई गई। मण्डलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए यथासंभव सभी कार्यों को मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।

सेना के अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे फोर्ट रोड के चौड़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा जी एस बी की मोटाई मानक के अनुरूप है या नहीं इसे जांचने हेतु रैंडम बेसिस पर खुदाई कराई गई। मोटाई लगभग मानक के अनुरूप पाई गई पर सम्बन्धित अधिकारी साइट आॅर्डरबुक तथा अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने में अक्षम रहे।