बड़ी खबर : पटना कमिश्नर समेत कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, सामान्य् प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
डेस्क : बिहार में एकबार फिर आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पटना कमिश्नर समेत 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के कमिश्नर कुमार रवि को सीएम सचिवालय भेज दिया गया है। कुमार रवि को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है। जबकि पंकज पाल को बिजली विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आय़ुक्त के पद से तबादला करते हुए सरकार ने पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पास ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार था लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सरकार ने पिछले दिनों बिजली विभाग के अतिरिक्त प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया था और उन्हें वापस सामान्य प्रशासन विभाग में बुला लिया था।
Aug 11 2024, 18:41