बीएसएल में रुबरु संवाद कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बीएसएल के माइंस और कोलियरीज़ डिवीज़न के पच्चीस प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में रुबरु नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एल एंड डी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास , महा प्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा, उप महा प्रबंधक राजेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरम्भ में प्रीति, वरीय प्रबंधक (एल एंड डी) ने सभी का स्वागत किया. संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. प्रबंध प्रशिक्षुओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत सेल के भावी विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी द्वारा सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को डॉ. स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक हू मूव्ड माई चीज़ प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया.
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया ,एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग

बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में चास थाना अंतर्गत आईटीआई मोड़ में अवैध विदेशी शराब भंडारण स्थल पर छापामारी की गयी जिसमे अवैध विदेशी शराब 171.600 लीटर जब्त किया गया साथ ही छापामारी के क्रम में अभियुक्त धर्मेंद्र साव को गिरफतार कर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।
कोयला चोरी रोकने के लिए बोकारो थर्मल थाना व कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने किया छापामारी
By - मनोज गर्ग

बोकारो - सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों से कोयले का चोरी या यूं कहें की जबरन कोयला का अवैध उठाव आम बात है। कभी कभार पुलिस एवं कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा खानापूर्ति के लिए छापामारी अभियान दिखा दिया जाता है। इसी क्रम में जारंगडीह परियोजना के कांटा घर सहित क्रेशर के पास से हो रही अवैध कोयला ढुलाई को रोकने के लिए कथारा महाप्रबंधक के आदेशानुसार शनिवार को छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व मे बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गस्ती दल एवं जारंगडीह गस्ती दल संयुक्त रूप से की गई गई. वहीं गस्ती गाड़ी को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. छापामारी के दौरान कोयला की अवैध ढुलाई में संलिप्त कोयला से लदा 3 मोटरसाइकिल तथा 5 साइकिल को जप्त कर गस्ती दल के जवानों के द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया, तथा कोयला से भरा लगभग 50 बोरा कोयला जिसका वजन लगभग 3 टन बरामद कोयला को जरांगडीह कोलियरी के कोयला स्टॉक में मिला दिया गया। गस्ती में मौजूद जवानों में इबरार हुसैन, नागेश्वर नोनिया, मंटू सिंह, गौतम राम, भुनेश्वर, बजरंग लाल बोकारो थर्मल थाना की पुलिस तथा होम गार्ड के जवान भी शामिल थे।
कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे लोग कार में सवार तीनों युवक
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा मुख्य मार के राम विलास प्लस 2 हाई स्कूल के समीप डिजयर कार जेएच 01डीक्यू-5554 पलटी हो गया। घटना के वक्त कार में जरीडीह बाजार के तीन युवक सवार थे। घटना के बाद तीनों युवक को कार में फंस गये। काफी जद्दोजहद के बाद तीनों युवक कार के टूटे हुए शीशे से बाहर निकलने में सफल रहे। संयोगवश घटना में तीनों युवक बाल-बाल बच गये। सभी को मामूली चोट आयी है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार में सवार होकर जरीडीह बाजार से फुसरो बाजार जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल ने चकमा दे दिया। जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटी मारते हुए सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरा। घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गोमिया मे पांच दिनों से लापता व्यक्ति का नदी में तैरता मिला शव
By - मनोज गर्ग

बोकारो - जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत करमटिया के कोनार नदी में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के नावाडाडी निवासी देवेंद्र चौहान (35 वर्षीय) के रूप में की गई है। देवेंद्र चौहान पिछले सोमवार से लापता था। उनके परिवार के लोग उन्हें लगातार खोज रहे थे। आज जब कुछ ग्रामीण करमटिया में कोनार नदी के तट पर मछली पकड़ने गए, तो उन्होंने नदी में एक शव को तैरता देखा। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। मृतक की पहचान के बाद ग्रामीणों ने उसके परिवार को सूचित किया। ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और आईईएल थाना को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अविवाहित है। वह सोमवार से ही लापता था, उसकी खोजबीन की जा रही थी, आज नदी के किनारे मिला है। इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि शव का पहचान हो गया है परिवार के लोगों से इस संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच की जाएगी।
कारो लोकल सेल से जुड़े लोगो ने कोल ट्रांसपोर्टिंग किया ठप, हाइवा मे स्टीम कोयला लोड की हो जांच - कोयला व्यवसायी
BY मनोज गर्ग

बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल के सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवयायियों, ट्रक मालिकों ने शुक्रवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कारो मोड़ मे कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया। यहा उपस्थित मौजूद लोगो ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। सेल में कोयला उपलब्ध नहीं होने से लदाई मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ट्रक नहीं चलने के कारण हजारों चालक व खलासी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। तीन घंटे बाद परियोजना कार्यालय में सेल ऑफिसर शंकर झा के साथ लोकल सेल से जुड़े प्रतिनिधि की वार्ता हुई। उपस्थित लोगो ने कहा कि बीकेबी कंपनी ट्रांसपोटिंग के जरीये अच्छे ग्रेड स्टीम कोयले को बालीडीह साइडिंग ले जा रही है। इस दौरान लोगो ने कहा कि मीनू अग्रवाल के 6 हाइवा मे स्टीम कोयला लोड है, उसकी जांच कराई जाय। बीकेबी कंपनी के द्वारा कोयला व्यापारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। डीओ होल्डर ने ने कहा कि सेल ऑफिस मे कार्यरत विवेक तिवारी के कोटा बनाने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कोयला व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। इन्हे यहा से स्थानांतरण की जाय। वार्ता में सहमति बनने के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई। मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, आरती सिंह सहित दीपक सिंह, मोनू सिंह, विशाल सिंह, मनोज सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, कुणाल सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू पांडेय, मुन्ना पंडित, राहुल कुमार, विकास सिंह, बासु दा, अभिमन्यु यादव , रामचंद्र यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शंकर रवानी हत्याकांड में एक और खुलासा,कई वाहन जप्त

By - मनोज गर्ग
बोकारो - शंकर रवानी हत्याकांड के अभी युक्त वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू के निशानदेही पर सेक्टर 12 थाना अंतर्गत हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापामारी कर उसका सुजुकी अर्टिगा गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद किया गया। जिसमें एक टोयोटा का फॉर्च्यूनर तथा एक महिंद्रा थार गाड़ी शामिल है जिसे जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के द्वारा पूछताछ के दौरान मामला उजागर हुआ। इस संबंध में सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इन लोगों ने अवैध शराब के कारोबार से ही काफी संपत्ति अर्जित की है। अवैध शराब के पैसे से ही इन्होंने 6/7 गाड़ियां खरीदी है तथा ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया है एवं अवैध शराब के खरीद बिक्री के अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के रहने खाने की व्यवस्था की जाती थी। इस छापामारी दल में सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह दिलीप टूडु, कृष्णा उड़ाव, देवेश शुक्ला वहीं हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप, अमरजीत,सुनील सिंह, नरेश मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के लिए 5 स्टार रेटिंग

मनोज गर्ग

बोकारो - इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल माइनिंग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सेल-बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में 7 अगस्त, 2024 को आयोजित किया गया, जहां कोयला और खान मंत्री, जी. किशन रेड्डी और माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे ने मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को अवॉर्ड प्रदान किया. मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे आर.पी. सेल्वम (सीजीएम, माइंस), एस.के. सिंह (महाप्रबंधक, माइंस), और हीना प्रवीण (सहायक महाप्रबंधक, (ई & एल, माइंस) ने माननीय मंत्री से यह अवार्ड प्राप्त किया.उल्लेखनीय है कि सेल बीएसएल के झारखंड खान समूह में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (माइंस), जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन प्रथाओं के लिए कई नए पहल किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न मंचों से मान्यता भी मिल रही है.
यातायात डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
मनोज गर्ग
बोकारो - जिला परिवहन एवं जिला ट्रैफिक विभाग ने इससे संबंधित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिया है। गुरुवार को यह अभियान नया मोड़ स्थित केबीएल पेट्रोल पंप पर चलाया गया। कुल 113 लोगों का काउंसलिंग किया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, परिवहन विभाग के संतोष समेत टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि जन जागरूकता लाने के लिए यह पहल की जा रही है। दो पहिया वाहन संचालकों से अपील किया कि वह अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को इसके लिए निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का बोर्ड चस्पा करें। बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें। उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल पंप संचालक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी अवैध शराब जप्त
मनोज गर्ग बोकारो - उपयक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में जिला उत्पाद बल एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से राजाटांड अंगवाली ग्राम में खाजो नदी किनारे, पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की उचित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे। छापमारी अभियान के दौरान जब्त किया गया जावा महुआ- 5000 kgअवैध चुलाई शराब -350 लीटर है। जिसे या तो नष्ट कर दिया गया और वहां रखे अन्य सामग्री को आग के हवाले कर समाप्त कर दिया गया।