*बहराइच: शीबा हत्याकांड को सपा ने बनाया मुद्दा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जमोग बाजार में मामा के यहां रह रही शीबा की उसके प्रेमी ने सहयोगी के साथ मिलकर 21 जुलाई को हत्या कर शव हांडा बसेहरी नहर के पास फेंक दी थी। जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम जोत चांदपारा गांव निवासी शीबा (20) पुत्री जैनुल आब्दीन अपने मामा रूपईडीहा थाना क्षेत्र के जमोग बाजार निवासी हसमत अली के यहां रहती थी। शीबा का शव 23 जुलाई को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हांडा बसेहरी नहर के पास मिली थी। सर अलग होने के साथ हाथ भी कटे थे। पुलिस ने शीबा की हत्या प्रेम प्रसंग में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी अरुण सैनी और एक अन्य पर लगाया था। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया था। लेकिन सपा पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। शनिवार को जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव की अगुवाई में सभी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 जुलाई को शीबा नित्य क्रिया के लिए घर से गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। इसकी शिकायत करते हुए थाने में मामा ने तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी का केस दर्ज किया। ऐसे में पुलिस सतर्क होती तो शीबा की जान बच जाती।

सपा प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। सभी ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और केस दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक रमेश गौतम, शैलेश सिंह शैलू, जवाहर लाल यादव, हुस्न आरा, पवन कुमार निषाद, सत्यम यादव, आनंद यादव, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।

*बहराइच: जंगली जीव के हमले में दो घायल, नाराज ग्रामीणों ने सड़क किया जाम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के हरदी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो बच्चों पर जंगली जीव ने हमला कर घायल कर दिया। शुक्रवार रात में दो बजे भी बच्चे समेत दो पर हमला किया था। इससे गांव के लोग नाराज हो गए। सभी ने सीतापुर बहराइच मार्ग जाम कर दिया। एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने समझाते हुए जाम हटवाया।

हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा व बम्भौरी में फिर से जंगली जानवर ने दो बच्चों को नोच कर घायल कर दिया। महसी क्षेत्र में लगातार भेड़िए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। शनिवार तड़के गंगापुरवा के मजरा खैरी में लगभग सुबह तीन बजे 10 वर्षीय अजीत पुत्र भगौती पर खूंखार जंगली जानवर ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। जिससे भेड़िया मौके से निकला। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं बम्भौरी के मजरा वैरीसालपुरवा निवासी फौजदार के यहां निमंत्रण में आई बेटी और नातिन पल्लवी पुत्री राजकुमार उम्र 8 वर्ष निवासी राजा रेहुआ पर शनिवार भोर सुबह भेड़िया ने निवाला बनाना चाहा। इतने में लोग जाग गए और सभी शोर करने लगे। जिससे भेड़िया भागने में कामयाब रहा। घायल बच्चे के पिता ने बताया कि चेहरे व कान को नोच कर घायल कर दिया है जिसे सीएचसी रमपुरवा में भर्ती कराया गया है। हमले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी ने बहराइच सीतापुर हाईवे जाम कर दिया।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मी और हरदी पुलिस व राजस्व विभाग, खंड विकास अधिकारी महसी ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम को हटवाया और तुरंत वनकर्मियों के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की गई है। एसडीएम और डीएफओ के समझाने के बाद सभी ने जाम हटाया। जाम के चलते बहराइच सीतापुर मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। गांव निवासी बाबूराम, रामजी, पृथ्वी मिश्रा, राम सहारे, शकील अहमद, राजेश राव, सियाराम राव, मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि सारी रात बिजली गुल रहती है। जिससे हम लोग सारी रात जाग-जाग कर रात बिताते हैं कहीं आंख लग गई तो भेड़िए के शिकार हो जाते हैं। मौके पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार महसी रविकांत द्विवेदी, थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।

प्रतिदिन हो रहा हमला

हरदी थाना क्षेत्र में जंगली जीव का हमला अब प्रतिदिन होने लगा है। शुक्रवार सुबह भी भेड़िया ने हमला कर एक वर्ष की गीता और 52 वर्षीय बुधना पर हमला कर घायल कर दिया था। मालूम हो कि दो भेड़िए पकड़े गए हैं। इनमें एक की मौत भी हो गई है। इसके बाद भी निरंतर हमला जारी है।

*पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बंध में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 23 से 25 अगस्त व 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली की लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर शासन की मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। डीएम ने बताया कि परीक्षा की अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, कलकूलेटर, सनग्लास, वायलेट, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूट्यूब, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल को लेकर सचेत करते हुए कहा कि शासन द्वारा नकल कराने पर रू. 01 करोड़ का जुर्माना तथा आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान किया गया है। इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक नकल को लेकर पूरी से संवेदनशील रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त 02 सहायक केन्द्र व्यवस्थापक व 02 परीक्षा सहायक के साथ 01-01 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने-अपने केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर केन्द्र पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का मानीटरिंग भी करते रहे। जनपद में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को पहुचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, बस व रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी तैनात किये गये है।

पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने बताया कि नवीन व्यवस्था के तहत भर्ती परीक्षा में पुरूष व महिला परीक्षार्थियों की तलाशी का कार्य पुरूष व महिला आरक्षियों द्वारा किया जायेगा। एसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जायेंगे। परीक्षा में नकल कराने वालों से पूरी कड़ाई के साथ निपटा जायेगा। परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो इसके लिए कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी स्क्रीनों पर नज़र रखी जायेगी। एसपी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पन्न होगी।

एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज, वैद्य भगवानदीन मिश्र गॉधी इण्टर कालेज, तारा महिला इण्टर कालेज, किसान पी.जी. कालेज, महिला पी.जी. कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम रोड, आर्य कन्या इण्टर कालेज व राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर (आईटीआई कैम्पस), नानपारा रोड बहराइच पर पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न होगी।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशासन, पुलिस भर्ती परीक्षा/अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी पुलिस/अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, परिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

*बहराइच में रेल यात्री को अभी और करना होगा इंतजार, 20 अगस्त से पहले नहीं चलेगी ट्रेन, जानें वजह*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - जिले के नानपारा और बिछिया से मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बाढ़ में पटरी उजड़ने से बंद है। पानी कम होने के बाद भी पटरी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में 20 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके बाद ही संचालन पर कुछ कहा जा सकता है।

बहराइच जिले से कम खर्च में लखीमपुर, पीलीभीत आने जाने के लिए ट्रेन का सहारा था। यात्री कम खर्च में मैलानी से लखमीपुर समेत अन्य जिलों को जाते थे। लेकिन दो सप्ताह पूर्व आई बाढ़ में नानपारा जंक्शन मैलानी रेल प्रखंड के पलिया स्टेशन से पहले ट्रेन की पटरी बाढ़ में बह गई थी।

जिससे जिले के नानपारा और बिछिया से मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। दो सप्ताह बीत गए हैं। लेकिन अभी तक रेल पटरी दुरुस्त नहीं हो सकी है। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। इससे जिले के यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अधिक खर्च और दूरी तय कर गंतव्य की ओर जाने को विवश हैं।

20 अगस्त से चलने की उम्मीद

नानपारा मैलानी रेल प्रखंड पर पलिया स्टेशन के निकट कार्य चल रहा है। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद है। 20 अगस्त के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

*बहराइच: अभिभावक की शिकायत पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानचार्य को डीआईओएस ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब, जानें मामला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - शहर में संचालित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानचार्य को नोटिस जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जवाब मांगा है। तीन दिन में जवाब न मिलने पर कार्यवाई की चेतावनी दी है। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा निवासी दीपक शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार और जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र भेजा था।

जिसमें उनका कहना है कि उनकी बेटी सिटी मांटेसरी स्कूल कक्षा 12 और बेटा कक्षा छह में पढ़ता है। उनका कहना है कि कक्षा में मासिक फीस न लेकर स्टालमेंट ली जाती है। जिसमें अतिरिक्त चार्ज जुड़ा रहता है। समय पर स्टालमेंट न जमा करने पर 500 रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक जुर्माना की वसूली की जाती है।

अभिभावक का कहना है कि कक्षा 11 में दाखिले के समय विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और इन रोल नंबर मिलता है जो कक्षा कक्षा 12 में रहता है। इसके बाद भी अलग अलग फीस ली जाती है। कक्षा 12 में 2500 रूपये फीस है।

अभिभावक की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। साथ ही कक्षा 11 और 12 में अलग फीस पर भी पक्ष रखने को कहा है। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

*गम्भीर वादों की प्रभावी पैरवी के लिए सम्मानित हुए अधिकारी व पुलिस कर्मी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर मुकदमों में प्रभावी करके अभियुक्तों को सजा कराने वाले अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम एसपी ने गोरखपुर जोन में सबसे अधिक संख्या में अपराधियों को सजा कराने में जनपद बहराइच के अव्वल रहने पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार वादों की प्रभावी कर अपराधियों को सज़ा दिलाने का प्रयास करें। बैठक के दौरान टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। तथा जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान थाना कैसरगंज अन्तर्गत 06 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने जैसी घिनौनी घटना कारित करने वाले अभियुक्त को 03 माह की अल्प समयावधि में ही मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषसिद्ध करते हुये 03 जून 2024 को मृत्युदण्ड व रू. 01 लाख 10 हज़ार के अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु अथक प्रयास के लिए विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता सन्त प्रताप सिंह, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो संतोष कुमार सिंह, थाना कैसरगंज के पैरोकार आरक्षी विनय भारती, पॉक्सो न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर आरक्षी बृजेश साहनी को डीएम व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।

थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत वादिनी शालनी देवी के पति दीपक कुमार की हत्या मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण को 11 जून 2024 को आजीवन सश्रम कारावास व रू. 15-15 हज़ार के अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु अथक प्रयास के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एएसजे/एफटीसी न्यायालय सुनील कुमार जायसवाल व कोर्ट मोहर्रिर मुख्य आरक्षी चन्द्रमाधव यादव, थाना विशेश्वरगंज के पैरोकार आरक्षी सतीश कुमार मौर्य को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग बच्ची के साथ एसिड अटैक की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की प्रभावी पैरवी न्यायालय द्वारा 28 मई 2024 को अभियुक्तगण को दोषसिद्ध पाये जाने पर 20-20 वर्ष सश्रम कारावास व रू. 01-01 लाख अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु प्रभावी पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक एएसजे-प्रथम न्यायालय प्रमोद कुमार सिंह व कोर्ट मोहर्रिर विनय कुमार, थाना कोतवाली नगर के पैरोकार मुख्य आरक्षी सरोजा यादव को डीएम व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, संयुक्त निदेशक अभियोजन डॉ. कन्धर्व द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नारकोटिस पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर लगाया जाय प्रभावी अंकुश: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- नारकोटिस पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर्ड कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए नारकोटिस पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त गुप्त सूचनाओं को सभी सम्बन्धित को त्वरित आदान-प्रदान करते हुए प्राप्त सूचनाआ के अनुसार तत्काल प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाय।

डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि नशीले पदार्थों के संचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए भारत-नेपाल मैत्री बसों, लग्ज़री वाहनों की सघन जांच की जाय। विशेषकर रूपईडीहा से चलने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी वाहनों की रैण्डमली जांच की जाय। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आबकारी व दवा की दुकानों तथा उर्वरक दुकानों पर उपलब्ध स्टाक इत्यादि की भी जांच करें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि उच्च क्वालिटी की प्रभावी वीडियो क्लिप तैयार कराकर स्कूलों में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हाथी पॉव रोग के पैर में जंजीर डालेगी फाइलेरिया की खुराक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन सामान्य को फाइलेरिया एवं कृमि रोग से मुक्ति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 10 अगस्त से 3 सितम्बर तक संचालित होने वाले सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए) को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ समारोहपूर्वक अभियान का शुभारम्भ कराएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों के हाथों से मौजूद लोगों को दवा भी खिलाई जाय ताकि आमजन प्रेरित होकर स्वेच्छा से दवा का सेवन करने के लिए आगे आयें। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।

अभियान से जुड़े वाहनों पर आर्कषक ढंग से फाइलेरिया उन्मूलन का सन्देश देने वाले स्टीकर व पोस्टर से आच्छादित किया जाय। प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों को इस बात की जानकारी अवश्य दी जाय कि फाइलेरिया रोग आपके जीवन के लिए कितना घातक हो सकता है और दवा के सेवन से आप को क्या लाभ होने वाला है।

डीएम ने निर्देश दिया कि राशन कार्डधारकों को शत-प्रतिशत दवा का सेवन कराने में कोटेदारों एवं ग्राम प्रधानों से सहयोग लिया जाय। खाद्यान्न वितरण की अवधि में कोटे की दुकान पर खाद्यान्न के लिए आने वाले लोगों को अवश्य दवा का सेवन कराया जाय।

डीएम ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि आमजन में फाइलेरिया को लेकर जागरूकता का संचार हो तथा उन्हें इस बात की अवश्य जानकारी होनी चाहिए कि दवा की खुराक लेते समय उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

डीएम द्वारा नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि कूड़ा कलेक्शन करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बन्धित पोस्टर एवं बैनर्स को प्रदर्शित किया जाय।

सीएमओ को निर्देश दिया गया कि विशेष आबादी वाले क्षेत्रों जैसे स्कूल, अस्पताल, कार्यालय, इण्डस्ट्रीज, जेल, प्रोजेक्ट बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड तथा स्थानीय मेलों एवं हाटों में दवा की खुराक देने के विशेष प्रबन्ध किये जायें। डीईसी की खुराक को खाली पेट लेने की मनाही को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सीएमओ व बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में मिड डे मील के बाद दवा की खुराक दी जाय।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में 10 अगस्त से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे।

यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है। फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि जनपद की अनुमानित जनसंख्या 4181294 को दृष्टिगत रखते हुए 02 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एमडीए अभियान में 3515 टीमें गठित की गई जिनकी निगरानी के लिए 586 सुपरवाइजर तैनात किए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा अपने सामने खिलाएंगे किसी भी हालत में दवा बाद में खाने या घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीओ राज कपूर, बीएसए आशीष कुमार सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, एमओआईसी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए ई-लाटरी से चयनित होंगे कृषक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत इन-सीटू कृषि यन्त्रों की योजनान्तर्गत रू. 10 हज़ार से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग करने वाले कृषकों का चयन 09 अगस्त 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे विकास भवन सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समस्त सदस्यों/पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कृषक चयन हेतु आयोजित बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह को निर्देश दिया बैठक के लिए प्रस्तावित एजेण्डा से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा सके ।

ताकि समयक चर्चा के दौरान लिये गये निर्णयों का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित हो सके। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला पर्यटन अधिकारी का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वन विभाग से समन्वय कर नमाम गंगे योजना से सम्बन्धित वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर ही प्रेषित की जाएं।

गंगा व सहायक नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल के सतत पर्याप्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नदियों के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक-सांस्कृतिक एवं आर्थिक कारणों के अद्वितीय महत्व को देखते हुए दोनों किनारों पर आबाद ग्राम पंचायतों में सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय।

नदियों के महत्व के प्रति जनमानस में जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से किनारों पर आबाद ग्रामों में कार्यक्रम चलाये जायें।

जिले में वर्ष 2024 में संचालित किये गये पौधरोपण अभियान अन्तर्गत किये गए पौधरोपण के सापेक्ष विभागों द्वारा की गई जिओ टैगिंग की विभागवार प्रगति की समीक्षा की में उच्च शिक्षा द्वारा की गयी जिओ टैगिंग की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए उच्च शिक्षा विभाग की नोडल अधिकारी प्राचार्य महिला महाविद्यालय प्रिया मुखर्जी को निर्देश दिया कि फीडिंग कार्य में सुधार लाया जाय।

बैठक में जिला पर्यावरण समिति के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेसन वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन एवं डिस्ट्रिक्ट इंवायरमेंट मैनेजमेंट प्लान के समुचित क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देष दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बी. शिवशंकर, बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय शर्मा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, उप निदेशक कृषि टी. पी. शाही, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।