डीएम को पौधा भेंट करने के साथ अभियान के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ
विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। समाजसेवी संगठन विंध्य सेवा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में चलाए जा रहे पौधा वितरण एवं पौध रोपण अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में फाउंडेशन के जिलामंत्री हर्षवर्धन केसरवानी सहित फाउंडेशन के सदस्य विनय श्रीवास्तव व कुशाग्र कौशल शर्मा द्वारा जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह को पौधा भेंट करने के साथ पौधा वितरण महा अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य सेवा फाउंडेशन द्वारा सन 2022 से ही जिले में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे एवं फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण का कार्य किया जा रहा है और पहले और दूसरे चरण में कुल 19782 पौधों का वितरण एवं रोपण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 78 गांवों में लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पौधा रोपण भी किया गया है।
निवर्तमान राज्य सभा सांसद राम सकल, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, एडीएम सुभाष चंद्र यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, फाउंडेशन के सदस्य विनय श्रीवास्तव, कुशाग्र कौशल शर्मा सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
Aug 10 2024, 17:02