Hazaribagh

Aug 09 2024, 16:42

उपायुक्त ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी अधिकारों और विकास का किया जिक्र


हर वर्ष 9 अगस्त को हम पूरे उत्साह से विश्व आदिवासी दिवस मनाते है। 1994 से यह प्रथा चली आ रही है। 

आज का दिन केवल आदिवासी अधिकारों की ही नहीं बल्कि आदिवासीयों द्वारा राज्य तथा देश के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित कर गर्व महसूस करने का भी दिन है। 

उक्त बातें आज 9 अगस्त को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्थानीय सरहुल मैदान सह सरना स्थल में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति एवं जिला कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि जहां तक आदिवासी समुदाय के अधिकारों की बात है अभी भी कई कार्य किए जाने हैं। आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की रक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। आज समृद्ध आदिवासी जीवन दर्शन सम्पूर्ण विश्व को आकर्षित कर रहा है। 

आदिवासी संस्कृति में बलिदान,कौशल और देश प्रेम कूट कूट कर भरा है, झारखंड राज्य सहित पूरे देश को आदिवासियत पर गर्व है।

उपायुक्त में आगे कहा कि आदिवासी विद्यार्थियों के पढ़ने व रहने के लिए जिला में 300-300 बेड के दो छात्रावास निर्माण के लिए चिन्हित कर स्वीकृत किए गए हैं। आगे भी कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन हर संभव सभी पहलुओं पर सहयोग करता रहेगा। 

अनुसूचित जनजाति को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत आज 16 आदिवासी लाभुकों को उपायुक्त के द्वारा लाभान्वित किया गया। जिसमें दो लाभुकों को छड़ सीमेंट दुकान के लिए 10 लाख रु की स्वीकृति दी गई है,एवं शेष 15 लाभुकों को वाहन ऋण लगभग 2 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है।

वहीं वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत चौपारण अंचल के 15 सामुदायिक वन पट्टा की स्वीकृति दी गई। जिसमें कुल 1491.66 एकड़ वन भूमि सन्निहित है।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 21:16

टेलीविजन रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के विजेता हजारीबाग के बाल गीतकार अथर्व बक्शी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

संगीत के क्षेत्र में हजारीबाग का नाम रौशन करने वाले बाल गीतकार अथर्व बक्शी को टेलीविजन रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर 3 के विजेता घोषित होने पर उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की है। 

छोटे से उम्र में इस उपलब्धि पर हजारीबाग जिले का नाम रौशन हुआ है। अथर्व बक्शी की तरह अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेकर हजारीबाग और अपने माता पिता, गुरुजनों का नाम रौशन करें यही मेरी कामना है।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 21:13

केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले हजारीबाग सांसद, कृषि विज्ञान केन्द्र हजारीबाग को कार्यात्मक करने की मांग की


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को उनके दिल्ली स्थित कार्यलय सभागार में मुलाकात कर हजारीबाग कृषि विज्ञान केन्द्र व उनके कर्मचारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया । 

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया की हजारीबाग का कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) वर्ष 1985 से 2021-22 तक होली क्रॉस संस्थान के अंतर्गत कार्यरत था। होली क्रॉस संस्थान में कुछ अनियमितताओं के संज्ञान में आने के उपरांत केवीके परियोजना को पूर्णरूपेण बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड को स्थान्तरित कर दिया गया है एवं कृषि विश्वविद्यालय के हजारीबाग (गौरियाकरमा) स्थित अनुसंधान प्रक्षेत्र में स्थान्तरित किया गया है। 

सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया की केवीके में कार्य कर रहे कर्मचारियों के पुनः बहाल नहीं होने के कारण कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यात्मक नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्र के लाखों किसान केंद्र की योजनाओं एवं नई तकनीक से वंचित हो रहे हैं। केवीके को 2 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यात्मक नहीं होने के कारण केंद्र के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया कि क्षेत्र के लाखों किसान, ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए केंद के कर्मचारियों को पुनः पद पर बहाल करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र हजारीबाग को कार्यात्मक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की ।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 20:36

कटकमसांडी प्रखंड में मईयां सम्मान योजना के शिविर का निरीक्षण वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने किया

 महिलाओं की समस्याओं को सुना और राहत का आश्वासन दिया

कटकमसांडी, हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शहापुर पंचायत, ढौठवा पंचायत, आराभुसाई पंचायत और रेबर पंचायत , बाझा पंचायत, डांटो खुर्द पंचायत, कटकमसाड़ी पंचायत,में आयोजित मंईया योजना के शिविरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की और शिविर में हो रही गतिविधियों की समीक्षा की। 

मुन्ना सिंह जी ने विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। 

महिलाओं ने मंईया योजना की सराहना करते हुए इसे उनके लिए एक महत्वपूर्ण योजना बताया और अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने मुन्ना सिंह जी के समर्थन और प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।

दौरे के बाद, मुन्ना सिंह ने कटकमसांडी पंचायत के निवासी स्वर्गीय इशाक मियां के सुपुत्र मो. रियाज़ जी के परिवार से भी मुलाकात की, जिनका कुछ दिन पूर्व बज्रपात के कारण निधन हो गया था। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सरकार द्वारा यथासंभव सहयोग दिलाने का वादा किया।

इस अवसर पर शाहापुर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि शंभू यादव, ढौठवा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश केशरी, आराभुसाई के पूर्व मुखिया रहमत मियां , रेबर पंचायत की मुखिया कलावती देवी और मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव डांटो खुर्द पंचायत की मुखिया कुमारी बाखला, बाझा पंचायत की मुखिया धनेश्वरी देवी , संजय सिंह, शेरू खान अनुज सिंह, रहमत अली इनके साथ ही शाहपुर पंचायत के पप्पू यादव, राजू यादव, शंकर यादव, अरविंद यादव, रिंकू खान, दुखन भुईयां, आकाश सिंह, इंद्रदेव यादव, मोहम्मद अनवर और सनाउल्लाह खान, रंजीत यादव ,सरजु यादव , विक्की कुमार धान, सुजीत सिंह, दिनेश यादव, भी मौजूद रहे।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 20:34

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत् मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा जन जागरुकता रैली।


राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अन्तर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA-IDA) 2024 के सफल क्रियावन हेतु गुरुवार को कर्नल हरमीत सिंह, कमांडिग ऑफिसर-22, झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. हजारीबाग की अध्यक्षता में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली 22 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. के कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुए सिद्ध कान्हू चौक तक निकाली गई। 

रैली लेफ्टिनेंट कर्नल एन्टोनी हेनरी सेल्वम, प्रशासनिक पदाधिकारी सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, सी.एच.एम. हरमिन्दर एवं पी-1 के कर्मी उपस्थित थे।

बता दें कि इस वर्ष मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA-IDA) 10 से 25 अगस्त तक आयोजित है जिसमें हजारीबाग जिलान्तर्गत सभी लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डी.ई.सी एवं एल्बेंडाजोल टेबलेट की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराया जाएगा। 

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं देना है। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आइवरमेक्टिन टैबलेट का सेवन नहीं कराया जाएगा।

जागरूकता रैली जिला भी.बी.डी. कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। रैली के आयोजन में जिला भी.बी.डी. सलाहकार मैमूर सुलतान, पीरामल फाउन्डेशन के जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, जिला कार्यालय से फैयाज आलम एवं अन्य कर्मी सहयोग सराहनीय रहा।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 20:29

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम हजारीबाग में आयोजित।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय द्वारा आनंदा कॉलेज, हजारीबाग में एक उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग जिले के स्थानीय उद्यमियों और भावी उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था।70 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक, ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राकेश आजाद (एलडीएम, बैंक ऑफ इंडिया), श्याम कुमार गुप्ता (इओडीबी मैनेजर, डीआईसी), डॉ नीलमणी मुखर्जी (प्राचार्य, आनंदा कॉलेज) और अन्य उपस्थित थे।ज्योत्सना गुड़िया ने प्रतिभागियों को एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी और युवाओं को उद्यमिता अपनाने की प्रेरणा दी। श्याम Kumar गुप्ता और श्रीश त्रिपाठी ने झारखंड सरकार की योजनाओं पर विस्तार से बताया।

 बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की।डॉ विवेक ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अंत में, ज्योत्सना गुड़िया ने सवालों के उत्तर देते हुए सभी को एमएसएमई योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 17:51

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण,महत्वपूर्ण फाइलों समेत स्ट्रॉन्ग रूम का किया जांच


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय भवन अवस्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। 

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्टाक पंजी, स्टांप पंजी,ओपनिंग व क्लोजिंग रजिस्टर,अग्निशमन यंत्र, वज्रगृह सुरक्षा गार्ड एवं बज्रगृह के सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण से संबंधित निर्गत प्रमाण पत्रों इत्यादि की गहनता से जांच की।

निरीक्षण के क्रम में कोषागार पदाधिकारी श्री उज्जवल चौरसिया द्वारा सीसीटीवी के अधिष्ठापन की आवश्यकता जताई, इसपर उपायुक्त ने तत्काल संपूर्ण समाहरणालय परिसर समेत आवश्यकतानुरूप महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त कोषागार के महत्त्वपूर्ण फाइलों की जांच की। 

उन्होनें बिल आदि के भुगतान संबंधी संचिका,आउटसोर्सिंग वेतन भुगतान संबंधी फाइल, स्टॉक रजिस्टर, सर्विस बुक,कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली एवं संपूर्ण कार्यालय का निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होनें कहा की कोषागार में संचिका,विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं। इस बाबत उन्होंने समय समय पर सभी सुरक्षात्मत उपकरणों यथा फायर सेफ्टी,सुरक्षा गार्ड आदि को चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही। 

उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे फायर सेफ्टी यंत्र की क्रियाशीलता एवं सुरक्षा प्रहरियों की उपलब्धता व रोस्टर ड्यूटी चार्ट का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अप्रचलित स्टाम्प,पुराने रिकार्ड एवं अन्य खराब पड़े सामग्रियों, पुराने चुनावी सामग्रियों का प्रबंधन करने के लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट्स,पेंशन आदि मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने की बात कही।

निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त ने कोषागार कार्यालय संपूर्ण रखरखाव,साफ सफाई,दिव्यांगो के लिए बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। 

इस मौके पर कोषागार कार्यालय के कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण पूरी कर चुके प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे को कोषागार कार्यालय द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र को उपायुक्त के द्वारा दिया गया।

प्रशस्ति पत्र ग्रहण करने के उपरान्त श्री बारंगे ने कहा कि कोषागार विभाग एक महत्त्वपूर्ण विभाग है, इस ईकाई में बेहतर कार्य प्रबंधन सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलो में गलतियों की संभावना नगण्य होती है इसलिए गंभीर एवं संवेदनशील होकर कार्य सीखने को आवश्यकता है।

उपायुक्त ने अपने निरीक्षण के क्रम में सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को निर्देश देते हुए कहा की वेतन सम्बंधी विपत्रो को ससमय कोषागार कार्यालय भेजें ताकि समय पर वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

मौके पर प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे,कोषागार पदाधिकारी उज्जवल चौरसिया व कोषागार कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Aug 08 2024, 17:50

पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रथम बैच का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम।


पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान, हज़ारीबाग मुख्यालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, राँची के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया रहीं। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रशिक्षणोपरांत 29 लाभुकों को ट्रेड-दर्जी का प्रमाण पत्र दिया गया। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान, हज़ारीबाग के प्रशिक्षण केंद्र में पहला बैच में बेसिक सिकलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 05 दिन ट्रेनिंग ( प्रैक्टिकल एवं थ्योरी) एवं 02 दिन एसेसमेंट का प्रशिक्षण दिया गया था। 

समारोह के मुख्य अतिथि रहे ज्योत्सना गुड़िया ने सभी उपस्थित लाभार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए योजना से जुडी सभी छोटी बड़ी व महत्वपूर्ण बातों से लाभार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Hazaribagh

Aug 07 2024, 19:25

हजारीबाग:पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर, चालक और मजदूर घायल।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के हत्यारी क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप चालक के साथ-साथ ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर भी घायल हो गए हैं।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन रांची से आ रहा था, जबकि ट्रैक्टर बिहार की ओर जा रहा था।

टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।यह दुर्घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को स्पष्ट करती है। घायल व्यक्तियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।

Hazaribagh

Aug 07 2024, 19:20

NH100 बगोदर-हजारीबाग सड़क की बदहाली दूर करने की तैयारी, मंत्री गडकरी ने दिए आश्वासन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय सभागार में मुलाकात की। सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।

NH100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक की फोरलेन सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी के कारण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, मंत्री के समक्ष इस सड़क के मरम्मती और निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने की मांग उठाई गई।

मंत्री गडकरी ने बताया कि इस सड़क से संबंधित टेंडर पहले ही जारी की जा चुकी है, जिससे आसन्न सुधारों का संकेत मिल रहा है।इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय बताई जा रही है, जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।