दुमका : हँसडीहा के इंडियन बैंक में दिन -दहाड़े लूट,नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जाँच में जुटी पुलिस


दुमका :- जिले के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसडीहा- देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक में गुरुवार को दिन दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। 

अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हालांकि अपराधियों द्वारा बैंक से कितनी रकम लूटी गयी, यह फिलहाल साफ नहीं हुई है। जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि की।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जाँच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बाइक से पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक पहुँचे। सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी बैंक के गेट के पास खड़ा दिख रहा है। जबकि अन्य अपराधी बारी बारी से बैंक के अंदर प्रवेश कर रहे है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाहर निकलते है। लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक पहुँचे सभी कस्टमर को एक केबिन में बंद कर दिया था। 

वहीं बैंक में नियुक्त एक आउट सोर्सिंग कर्मी द्वारा बैंक के मुख्य दरवाजे को बंद करने का प्रयास किया तो अपराधियों द्वारा बंदूक की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

संभावना जतायी जा रही है कि अपराधियों द्वारा बैंक से करीब 15 से 20 लाख रुपये लूटपाट की गयी। एसडीपीओ जरमुंडी संतोष कुमार, हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, हंसडीहा सरैयाहाट और रामगढ़ थाना प्रभारी बैंक पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : क्रेशर प्लांट में हुई लूटपाट मामले में 5 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, एक देशी कट्टा सहित बाइक एवं नकद बरामद

दुमका : जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीबाद में स्थित एक क्रेशर प्लांट में बीते दो अगस्त को हुई लूटपाट की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना के दौरान इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिल, चार लूटी गयी मोबाइल एवं करीब 27 हजार 550 रूपये नकद बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि बीते दो अगस्त को शिव शंकर इंटरप्राइजेज क्रेशर प्लांट में हथियार के बल पर करीब 12 अपराधकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर एक लाख 24 हजार रूपये और वहाँ काम करने वाले मजदूरों का सात मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए थे। सभी अपराधकर्मी मोटरसाइकिल में सवार होकर आये थे। 

कहा कि मामले में गोपीकांदर थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सदर दुमका के एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधकर्मी करम लाल मुर्मू को खरौनी के नामोडीह में एक लोडेड देशी कट्टा, एक गोली और लूटे गए पांच हजार रूपये एवं घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी करम लाल मुर्मू की निशानदेही पर अन्य आरोपी भुनेश्वर हांसदा, मिकेश सोरेन, सोनाराम हेमब्रम एवं फूलचंद हांसदा को गिरफ्तार किया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : गोपीकांदर में क्रशर कर्मियों को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने लूटा 1.50 लाख, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

*

दुमका : जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीबाद गांव में स्थित शिवशंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर कार्यालय में शुक्रवार को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। 

शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे सात बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने शिवशंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर कार्यालय में अचानक धावा बोला और हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपया और वहाँ मौजूद कर्मचारियों का सात मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। 

इस दौरान अपराधियों द्वारा क्रशर कार्यालय के सात कर्मियों को बंधक बनाकर दो की जमकर पिटाई किये जाने की सूचना है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

शुक्रवार को क्रशर कार्यालय में बारिश की वजह से काम बंद था। सभी सात कर्मचारी एक कमरे में बैठकर बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे। पहले दो बाइक में सवार चार अपराधी कार्यालय पहुंचे और कर्मियों को धमकाना शुरू किया। सभी कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर के बाद पांच बाइक से दस अपराधी आए और तमंचा आदि का डर दिखाकर कर्मियाें को बाहर निकालकर तलाशी ली। केवल मोबाइल मिलने पर अपराधियों ने सभी को पीटा।

जानकारी के मुताबिक मिथुन मंडल और श्रवण मंडल के सीने पर तमंचा के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद अपराधियाें ने कमरे की तलाशी ली और एक झोला में रखा डेढ़ लाख रुपया कब्जे में कर लिया। कर्मी पुलिस को सूचित नहीं कर दें, इसलिए अपराधी सातों का मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

अपराधियों ने कर्मियों को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो फिर से आकर वारदात को अंजाम देंगे। कर्मियों से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मियों से घटना की जानकारी ली। बाद में सदर एसडीपीओ विजय महतो भी क्रशर कार्यालय पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की। 

थाना प्रभारी ने बताया कि कर्मियोंं का सात मोबाइल और झोले में रखा डेढ़ लाख रुपया अपराधी ले गए। अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। छानबीन पूरी होने पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सरकार को अनुसचिवीय कर्मचारियों की चिंता नहीं, लगातार 8 दिनों से जारी है हड़ताल, काम-काज ठप


दुमका : सरकार द्वारा अनुमोदित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के बावजूद राज्य के अनुसचिवीय कर्मचारियों के ग्रेड वेतनमान में ना तो अब तक बढ़ोतरी की गयी और ना ही पद सृजन की दिशा में कोई कार्रवाई की गयी। दुमका के समाहरणालय परिसर में बीते आठ दिनों से झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के आह्वान पर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है लेकिन सरकार के स्तर से अब तक कर्मचारियों की मांगों पर कोई गंभीर पहल नहीं किया गया है। 

अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल राज्यभर में जारी है और हड़ताल की वजह से समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में काम-काज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। संघ के जिला मंत्री ललन चौबे ने सोमवार को कहा कि समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को चरणबद्ध तरीके से सरकार के सामने रखा लेकिन सरकार के नकारात्मक रवैये की वजह से कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ा। 

कहा कि सरकार को अपने अधीनस्थ सेवकों की भविष्य की चिंता नहीं है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में कर्मचारी नेताओं ने एकजुटता के साथ हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया। 

इधर, कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लोगों को जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र, न्यायालय आदि से संबंधित कार्यों के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मौके पर बाबूराम टुडू, अजीत बास्की, पार्थ कुमार, प्रमीता सोरेन, आनंद हांसदा, अरुण शर्मा, ब्रजेश कुमार, जया भारती, पुतुल शर्मा, गनेश्वर देहरी, विश्वजीत दत्ता, चुन्नू हेमब्रम, मयंक भारद्वाज, संदीप कुमार, दीपक बास्की, संतोष देहरी, विकास कुमार, ईशा गुप्ता, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : केसरिया रंग से सराबोर हुआ फौजदारी बाबा की नगरी, दूसरी सोमवारी को एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक


दुमका : सावन की दूसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा बासुकीनाथधाम में आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। दूसरी सोमवारी को पूरा बासुकीनाथ केसरिया रंग में सराबोर हो गया। 

सोमवार की शाम तक करीब एक लाख सात हजार 582 श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी और फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया। वहीं 675 डाक बम श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी को जलार्पण किया।

पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल-पहल देर रात से ही दिखाई दे रही थी। श्रद्धालुओं ने देर रात से ही कतारबद्ध होना शुरू कर दिया था।शिवगंगा के किनारे सभी श्रद्धालुगण देर रात से ही दिखाई दे रहे थे।

सुबह चार बजकर 10 मिनट पर पुरोहित पूजा के बाद अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हुआ।

 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण कर रहे थे। लंबी यात्रा कर बासुकीनाथ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को अधिक देर तक खड़ा नहीं रहना पड़े इसके लिए जलार्पण काउंटर भी बनाये गए हैं। हर दिन जलार्पण काउंटर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं।

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे पूरी रात मेला के विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुये थे।उपायुक्त द्वारा देर रात्रि तक सोमवारी को लेकर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु को सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश लगातार दिये जा रहे थे। दूसरी सोमवारी को सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दिखे। जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये रौशनी युक्त एवं हवादार सभी निःशुल्क आवासन केन्द्र पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दे रहा था। सभी श्रद्धालु प्रातः बाबा पर जलार्पण करने के लिए विश्राम कर रहे थे। पूरे कांवरिया रुट लाइन एवं मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा प्रतीत हो रहा था। सूचना जनसम्पर्क विभाग के सभी आवासन केन्द्र एवं शिविर में सूचना सहायता कर्मियों को हर दिन की भांति दूसरी सोमवारी को भी श्रद्धालुओं की सेवा में देखा गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम देर रात्रि से ही बिछड़ो को मिलाया जा रहा था।

 सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढंग से बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मी एवं दंडाधिकारी मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रुम से पूरे विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ध्यान रखें कि महिला एवं पुरुष के कतार में किसी प्रकार की घुसपैठ नही हो सके। सोमवारी को देखते हुए डाक बम, शीघ्र दर्षनम, बोल बम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी। दूसरी सोमवारी को उपायुक्त द्वारा रुट लाइन का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान रुट लाइन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण करे इसे सुनिश्चित करें। किसी एक स्थान पर भीड़ एकत्र नहीं हो इसका ध्यान रखें। श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार बेहतर रहे,एक बेहतर संदेश लेकर श्रद्धालु वापस जाएं इसका ध्यान रखा जाय।

बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम देर रात से ही दिखाई दे रही थी।टीम पीआरडी अपने कर्तव्य पर थे। सभी स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य कर्मी देर रात से उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लायंस क्लब का 48 वां वार्षिक उत्सव सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ

दुमका : लायंस क्लब का 48 वां वार्षिक उत्सव सह शपथ ग्रहण समारोह रविवार को द सिटी गार्डेन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के सत्र 2024- 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322 ए की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सीमा वाजपेयी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्यों में लायंस क्लब दुमका ने पूरे डिस्ट्रिक्ट 322 ए में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। 

उन्होंने कहा कि आप सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण और वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष काम करें एवं लोगों के बीच जल संचयन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूकता फैलाएं। कहा कि आने वाले समय में पानी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसके लिए हम सबको अभी से जागरूक होना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी को पीने के लिए पानी नही मिल पायेगा। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर बल दिया और कहा कि ऐसे छात्र जो पैसे के अभाव में शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन्हें क्लब आर्थिक मदद करे। इंस्टॉलिंग ऑफिसर पीएमजेएफ राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब दुमका बहुत पुराना क्लब है। आज भी उसी दमखम के साथ क्लब के सदस्य सामाजिक एवं सेवा के कार्यों में लगे हैं जो काफी प्रसंसनीय हैं। 

उन्होंने इसी तरह से सेवा भाव से भविष्य में भी क्लब के सदस्यों को सामाजिक कार्यों में लगे रहने की अपील की। राहुल वर्मा ने सत्र 2024- 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष सुनीता मुखर्जी, सतीश कुमार, राजेश कुमार चौरसिया, सचिव चंदन साह, संयुक्त सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अमुल्य पाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ सुनील जयसवाल , जनसंपर्क- पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा, मेंबरशिप चेयरमैन डॉ पवन केशरी, क्लब एलसीआईएफ को-ऑर्डिनेटर डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, टेमर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, टेल-ट्विस्टर सुनील कुमार साहा, डायरेक्टर बी. के मेहरिया, मुकेश कुमार अग्रवाल, रमण कुमार वर्मा, मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, राकेश सिंघानिया आदि को शपथ दिलाया। की-नोट स्पीकर पीएमजेएफ माधव लखोटिया ने संबोधित करते हुए कहा की पूरी दुनिया में लायंस क्लब इंटरनेशनल एक ऐसी गैर सरकारी संस्था है जो सामाजिक सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाता है और आज विश्व में सबसे ऊंचे पायदान पर मौजूद हैं। जोन चेयरपर्सन डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब का सदस्य बनना एक बड़े ही गौरव की बात है ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्लब से जोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं लायंस क्लब दुमका द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा की। समारोह में क्लब की अध्यक्ष डॉ अमित रक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई, पर्यावरण से जुड़े कार्य एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान, क्लब द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवाएं लगातार दिया जायेगा। जो हम लोगों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। क्लब के सचिव प्रदितो मुखर्जी ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ने आय - ब्यय का ब्यौरा दिया। इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर शमीम अंसारी ने कहा क्लब के सदस्यों का भरपूर सहयोग हमें मिला जिसकी वजह से मैं अपने कार्यकाल को पूरी तरह सफल हो पाया। उन्होंने क्लब की सदस्यों की काफी प्रशंसा की। इंस्टॉलेशन चेयरमैन डॉ पवन केशरी ने भी समारोह को समारोह को संबोधित किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा एवं रोदोशी मुखर्जी ने किया। समारोह में मुख्य रूप से संजीव कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, नीरज कोठीवाल, शहनाज परवीन, सदाशिव गुप्ता, सुमन कुमार साह, मधुकर दत्ता, डॉ श्वेता स्वराज, दिवाकर वत्स, डॉ शम्भू साह, संजीत कुमार सिंह, संदीप रक्षित, उत्कर्ष बाजपेई, सीमा घोष, सोनी गुप्ता, नीता चौरसिया, शिव सरिता, रंजीता देवी, दुमका चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली उर्फ खोखन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, बासुकीनाथ धाम लायंस क्लब के सदस्यगण, शहर के अन्य गण मान लोग मौजूद थे।

     

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : घूस लेने के आरोपी बीडीओ शिवाजी भगत को मिली 4- 4 साल की सश्रम कारावास,


60- 60 हजार का जुर्माना भी, निगरानी की विशेष अदालत का फैसला

दुमका : झारखण्ड के दुमका में एक अधिकारी को घूस लेने के आरोप में अदालत ने आज चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी।

दुमका के ए0डी0जे0 द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश निगरानी श्रीप्रकाश झा की अदालत ने शुक्रवार को जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के तत्कालीन अंचल अधिकारी सह बीडीओ शिवाजी भगत को घूस लेने के आरोप में Prevention of corruption Act 1988 की अलग अलग सेक्शन के तहत चार-चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी।

 शिवाजी भगत वर्तमान में दुमका के रानेश्वर प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित है लेकिन फिलहाल जेल में बंद है। अदालत ने बीडीओ शिवाजी भगत पर 60 -60 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। दोनों सजा साथ - साथ चलेगी। जुर्माना की राशि नहीं देने पर नौ महीने की अतिरिक्त सजा सुनायी गयी। बीडीओ शिवाजी भगत को बीते 22 जुलाई को ही कोर्ट से दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

एसीबी की विशेष लोक अभियोजक चम्पा कुमारी ने कहा कि शिवाजी भगत को एक अप्रैल 2010 को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 30 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उस वक्त शिवाजी भगत जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में अंचल अधिकारी सह बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे। मामला एक जमीन से संबंधित था जिसकी रिपोर्ट देने के एवज में तत्कालीन बीडीओ शिवाजी भगत ने परिवादी से 30 हजार रूपये घूस की मांग की थी। कहा कि परिवादी तारकनाथ मंडल द्वारा पुश्तैनी जमीन पर घर बनाना चाहता था लेकिन उसके अगल-बगल के लोगों ने ऑब्जेक्शन लगा दिया था। 

तत्कालीन अंचल अधिकारी सह बीडीओ ने उक्त जमीन की जाँच की लेकिन जाँच के बाद रिपोर्ट नहीं सौंपा गया। तारकनाथ मंडल ने तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी के पास जमीन संबंधी कागजात व आवेदन जमा किया। तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी ने दुबारा जाँच के लिए शिवाजी भगत को लिखा लेकिन शिवाजी भगत में रिपोर्ट देने के एवज में घूस की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सजा की बिंदु पर सुनवाई करते हुए अदालत ने Prevention of corruption Act 1988 के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन के तहत 4 - 4 साल की सश्रम कारावास एवं 60 -60 हजार रूपये जुर्माना देने की सजा सुनायी। दोनों सजा साथ साथ चलेगी। कहा कि निगरानी के नोडल पदाधिकारी एएसआई शम्भू कुमार सिंह के नेतृत्व में ससमय गवाहों की उपस्थिति करायी गयी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मतदाता सूची को लेकर एसएसआर के तहत 25 जुलाई से विशेष अभियान, जुड़िये #NaamJancho अभियान से

दुमका : स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) के तहत 25 जुलाई से नौ अगस्त तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं। आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर दुमका में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। 25 जुलाई 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। एसएसआर के तहत छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

स्पेशल समरी रिवीजन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को समहरणालय सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी। उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे 25 जुलाई को सुबह अपने मतदान केंद्र जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें। यदि कोई विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को बताएं। लोग चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से ईसीआइ लिखकर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र (एपिक) नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मेसेज से ही उपलब्ध हो जाएगी। कहा कि यदि मतदाता अभी से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लेंगे तो फिर चुनाव के समय कोई असहज स्थिति नहीं आएगी। अन्यथा चुनाव के समय कहीं कहीं से ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं कि उनका मतदाता पहचान पत्र है किंतु मतदाता सूची में नाम नहीं है। आगामी चुनाव के दौरान ऐसी अप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं के बीच नाम जांचने को लेकर और जागरूकता फैलाने के लिए 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच  सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि 25 जुलाई को 12 से एक बजे के बीच चलाए जा रहे इस सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा जरूर बनें। इस दिन अपने नाम को मतदाता सूची में जांच करें ही साथ ही, साथ ही अपने आस पड़ोस, दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिवारजनों को भी नाम जांच करने के लिए प्रेरित करें। कहा कि 27 एवं 28 जुलाई तथा तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा और 20 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि एक जुलाई 2024 तक 18 साल के हो चुके युवा, विवाह के बाद घर में आयी नई बहू या छुटे हुए मतदाता 25 जुलाई से नौ अगस्त 2024 तक अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा ले। वहीं यदि घर में किसी सदस्य की मृत्यु हुई है तो उनका नाम मतदाता सूची से हटवा ले। इसे लेकर उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का धरना 30 को, आंदोलन को सफल बनाने में जुटा संगठन


दुमका : दुमका सहित सात जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य किये जाने के खिलाफ संताल परगना 

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा 30 जुलाई को समाहरणालय परिसर में धरना देगी।

मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल और प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने जरमुंडी में संगठन की हुई एक बैठक में धरना को सफल बनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता श्रीपति मंडल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि 30 जुलाई को दुमका समाहरणालय में उपायुक्त के समक्ष आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है।

 उन्होंने कहा कि पिछड़ों को हक़ दिलाने के लिए मोर्चा अंतिम दम तक आंदोलन करता रहेगा।

केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही तत्कालीन सरकार के द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए दुमका सहित सात जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना करा कर अविलंब पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने की राज्य सरकार ने घोषणा तो किया लेकिन सरकार इसे लागू करने में टालमटोल रवैया अपना रही है। कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा पिछड़ा वर्ग को तत्काल दुमका सहित झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग को 36% आरक्षण देने की अनुशंसा को लागू करने में राज्य सरकार संवेदनशील नहीं है। केंद्रीय उपाध्यक्ष शैलजानंद राय ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को अपना अधिकार माँगने से नहीं मिल सकता है, हमें जोरदार आंदोलन कर अधिकार को छीन कर लेने की जरूरत है। मौके पर बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्वे, जयकांत जायसवाल, बिहारी यादव, मदन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय कुमार मंडल, चंद्रकिशोर सिंह, गणेश भंडारी, अमीक कुमार मंडल, मनोज पंजियारा, मनदीप यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प मामले में 42 गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

दुमका : दुमका में जमीन विवाद को लेकर बीते शुक्रवार को हुई खूनी झड़प के मामले में पुलिस ने शनिवार की शाम 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। मामला दुमका जिले के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट का है।

 

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी भी की गयी थी जिसमें दूसरे पक्ष के लोग बाल- बाल बच गए थे। शनिवार को संबंधित थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)