Prayagraj

Aug 07 2024, 15:23

संगमनगरी में मॉं गंगा ने लेटे हनुमानजी का किया जलाभिषेक

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज में बुधवार की सुबह 6ः50 बजे मॉं गंगा ने यहां लेटे हनुमानजी का जलाभिषेक कर इस वर्ष भी उनके पांव पखारे। महंत बलवीर गिरी ने पूजा अर्चना कर मंदिर के कपाट बंद कर दिये।

बीते मंगलवार से ही गंगाजी तेजी से हनुमानजी की ओर आ रही थी। लगता था जल्द ही हनुमानजी स्नान करेंगे। बुधवार की प्रातः मॉं गंगा का जल मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज ने पूजा अर्चना की। साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर पूजन अर्चन किया और इस विशेष मिलन के गवाह बने। मॉं गंगा द्वारा जलाभिषेक के साथ ही लेटे हनुमानजी के मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये।

बता दें कि, जहां एक ओर लोग बाढ़ के नाम से भयभीत हो जाते हैं, वहीं संगमनगरी के लोग हर वर्ष यही कामना करते हैं कि मॉं गंगा हनुमानजी का जलाभिषेक करें। ऐसी मान्यता है कि जिस वर्ष मॉं गंगा जलाभिषेक करती हैं, उस वर्ष प्रयागराज और उसके आसपास सुख-समृद्धि बढ़ती है।

उल्लेखनीय है कि, अभी गंगा मैईया बाढ़ के खतरे के निशान से काफी नीचे हैं। डेंजर लेवल 84.73 मीटर है। जबकि आज बुधवार की सुबह 8 बजे तक का लेवल फाफामऊ में 78.62, छतनाग में 80.91 और नैनी में 81.66 मीटर पर है।

Prayagraj

Aug 06 2024, 13:56

दूषित पानी पीने से दो बच्चों समेत चार की मौत, दो दर्जन बीमार

प्रयागराज : लचर व्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही ने चार लोगों की जान ले ली। यहां हंडिया तहसील के भादवा गांव में दूषित पानी पीने से दो बच्चों समेत चार की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंडिया के भदवा गांव में हैंडपंप नहीं लगा है।

एक कुंआ है, जिसमें से पानी निकालकर लोग पीते हैं। दो दिन पहले ढाई साल की संजना, 12 वर्ष के दिवाकर को बुखार और दस्त की शिकायत हुई। घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए, जहां बाद में मौत हो गई। रविवार को दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को 55 वर्षीय चंदरी देवी और 72 साल की सुंदरी की भी मौत हो गई। इसके अलावा राजन प्रजापति, सत्यम, दिव्यांशु, सुंदरम, छब्बू, शिव प्रसाद, अयान, आनंद, प्रकाश, सब्बू, उर्मिला समेत दो दर्जन बीमार हैं। सभी को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएचसी प्रभारी डा. सुधीर कुमार का कहना है कि दो बच्चों की मौत हुई है, लेकिन मौत का कारण साफ नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव के लोग कुंए का पानी पीते हैं। इस आधार पर दूषित पानी से मौत की आशंका है, मगर पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Prayagraj

Aug 06 2024, 13:55

वकीलों ने सीआरओ के पेशकार को पीटा, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

प्रयागराज। कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य राजस्व अधिकारी ( सीआरओ) के कार्यालय में तैनात पेशकार सुशील कुमार बिंद की मंगलवार दोपहर न्यायालय की वाद पत्रावली पर जबरन दबाव बनाने के विरोध पर अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी।

सीआरओ के सामने हुई इस घटना के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी कार्यालय बंद कर दिए गए। अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ उतर आए हैं। मुकदमा दर्ज कराकर आरोपित अधिवक्ताओं का पंजीकरण रद करने की माँग पर अड़े हैं।

Prayagraj

Aug 05 2024, 20:33

एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नहीं सकता: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नही सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार इशरार अहमद से हण्डिया के मानस हाल के सम्मुख बने बजरंग बली के मन्दिर परिसर में कही।स्पष्ट कराते चले कि चले जिला मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार इशरार अहमद के बीच बहुत ही मधुर घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ पत्रकार इशरार भाई से मिलने मेजा से चलकर आए थे।

सर्वप्रथम सभी सम्भ्रान्त जनों ने प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरान्त एक-दूसरे से कुशल-क्षेम जाना और आपस में काफी साहित्यिक एवं कलात्मक विषयों पर परिचर्चा की।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नही सकता क्योंकि मनुष्य को सत्य एवं न्याय से पूर्णत: प्रेम तभी होता है जब ईश्वर की साक्षात कृपा उस व्यक्ति पर होती है।इस संसार में जब कोई व्यक्ति ईश्वर की कृपा में अभिलक्षित रहता है तब वह सदैव एवं न्याय के पथ पर ही अग्रसरित रहता है क्योंकि इस स्थिति में उस व्यक्ति को पृथ्वी पर सभी उत्पन्न भौतिक वस्तुएं केवल और केवल मिट्टी ही प्रतीत होती हैं।

जिला मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार इशरार भाई के सम्बन्ध में बतलाया कि इशरार भाई बहुत ही ईमानदार एवं न्यायप्रिय व्यक्ति हैं और उनके पत्रकारिता की कलम सच्चाई की लेखनी लिखते समय डगमगाती नही और अपनी लेखनी में उच्चकोटि के शब्दों को पिरोकर खबर में एक अद्भुत एवं परिकल्पनात्मक खबर बना देते है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जब इशरार भाई किसी का इन्टरव्यू लेते हैं तो इतने सहजता एवं मूल्यात्मक शब्दों का प्रयोग कर उस इन्टरव्यू को पाठकों एवं दर्शकों के सम्मुख ऐसे रखते हैं जिसे पढ़कर एवं सुनकर वे उमंगित भावनाओं अचम्भित रह जाते हैं और यही एक अच्छे जर्नलिस्ट की पहचान है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य को सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते हैं क्योंकि वे इस मार्ग पर चलकर ईश्वर के अधीन हो परमानन्द में विलीन हैं और वास्तव में सत्य एवं न्याय पथ पर गमन करने वाला ही मनुष्य असिला मानव कहलाने योग्य है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे मेजा की आन-बान और शान है जो स्वयं सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर सभी मानव जाति को इसी मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते हैं।इस साहित्यिक एवं कलात्मक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 05 2024, 20:31

शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की जगह बिक रहा नकली पानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ(प्रयागराज) ट्रेनों की पेंट्रीकार व रेलवे स्टेशन पर रेल नीर ब्रांड का पानी बेचने का नियम है । इसके बावजूद शंकरगढ स्टेशन सहित स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी दूसरे ब्रांड के पानी की बिक्री खुलेआम हो रही है । अनाधिकृत ब्रांड के पानी की बिक्री से रेलवे के राजस्व को नुकसान के साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है । हालांकि रेल नीर के अलावा भी कुछ अन्य ब्रांडों को बिक्री की स्वीकृति दी गयी हैं लेकिन इनके अलावा ओरिजिनल ब्रांडों के नाम से ही मिलते जुलते बोतलों को ओरिजिनल बताकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है ।

स्टेशन पर रेल प्रशासन से स्वीकृत खान - पान की सामग्री बिके, इसकी जिम्मेदारी जिन जिम्मेदारों पर हैं, वो भी इस अवैध कारोबार को अनदेखा कर रहे हैं । कभी - कभार जिम्मेदार जागकर पेंट्रीकारों में पानी बोतलों की जांच करते भी हैं , लेकिन महज जुमार्ना की कार्रवाई तक ही मामला सिमट कर रह जाता है, और फिर इसी धंधे की धांधली शुरू हो जाती है । कर रहे मनमानी कंज्यूमर वॉइस की ओर से जागो ग्राहक जागो कैंपेन के तहत कराए गए सर्वे में रेल नीर को देश भर में क्वालिटी की पानी मे नंबर वन ब्रांड बताया गया । यात्रा में अधिकतर यात्री पीने के लिए बोतलबंद पानी का ही सहारा लेते हैं।

ऐसे में शुद्धता के मानकों को ध्यान रखते हुए उचित मूल्य की बिक्री के साथ रेल नीर का प्रचलन बढ़ाया गया । रेल नीर ही बोतलबंद पानी का एक ऐसा ब्रांड है जिसे 15 रुपये से ज्यादा का बेचने पर कार्रवाई का प्रावधान है । अभी तक यात्रियों को 15 रुपए में एक लीटर बोतल बंद पानी रेल नीर आसानी से मिल जाता है । इसमें वेंडरों को 1.50 रुपए कमीशन मिलता था, लेकिन अब वेंडर रेल नीर को दरकिनार कर निजी कंपनियों का पानी बेचने में ज्यादा रुचि दिखाते है । चूंकि निजी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर वेंडरों को अधिक कमीशन मिलता है । ऊपर से मनमाने रेट की उगाही ।

ऐसे में जरूरतमंद यात्रियों को एक लीटर बोतलबंद पानी के लिए 15 रुपए के बजाय 20 रुपए तक भी चुकाना पड़ता है । कई बार हुई शिकायत अधिकारियों को यात्रियों ने इस मामले की कई बार शिकायत भी की है , मगर अधिकारियों ने शिकायतों को केवल अनदेखा कर इक्के - दुक्के स्टेशनों पर छापेमारी हुई भी तो उसका कोई खासा असर नही पड़ा । रेल नीर अपनी शुद्धता के लिए सर्वोपरि माना जाता है । इसका टीडीएस यानी शुद्धता का पैमाना संख्या 100 से 120 के बीच होता है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस टीडीएस का पानी पीने के लिए सबसे उपर्युक्त है, वही अनधिकृत रूप से बेचे जा रहे बोतलबंद पानी की शुद्धता का कोई ठिकाना नही होता । इनके पानी की टीडीएस गुणवत्ता सूचकांक पर 200 से 450 तक के बीच होती हैं। वहीं इसके अनधिकृत बिक्री से रेलवे के राजस्व पर भी खासा असर पड़ रहा है ।

Prayagraj

Aug 05 2024, 20:30

आज अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल की सघनात्म बैठना नारी बारी में संपन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। देश में आज भी व्यापारी विभिन्न समस्यायों से जूझ रहे हैं। उन सब असंगठित व्यापारियों को संगठित कर समस्यायों का निराकरण कराया जाएगा। उक्त बातें अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के ,प्रदेश महामंत्री रोहित त्रिपाठी ने सोमवार के दिन नारीबारी में आयोजित बैठक में कही। आगे कहा कि जब तक व्यापारी समस्या से ग्रसित रहेंगे तब तक उनका सम्पूर्ण विकास नही हो पायेगा। इसलिए सभी व्यापारियों को संगठित होना अति आवश्यक है।

बताया कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल व्यापारिक उत्थान के लिए उनके आत्म गौरव,आत्म सुरक्षा,आत्मसम्मान व्यापारिक अधिकार,नीति कर,प्रणाली,टैक्स, आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी स्वरोजगार, की तरफ अग्रसर है।अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संगठन आगामी अक्टूबर माह में लगभग सम्पूर्ण भारत में 100 प्रकल्प खोलने का कार्य करेगी। और इस प्रकल्प के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ने का काम किया जाएगा।

इस बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी ने बताया कि यह व्यापारिक संगठन संपूर्ण भारत में लगभग 3 लाख व्यापारी समाज को जोड़ने का कार्य अपने प्रदेश जिला व मंडल इकाई के माध्यम से करेगी। और जल्द ही व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कर उनको समुचित विकास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस बैठक में,मनोज केसरवानी, विवेक कुमार केसरवानी, दीपचंद केसरवानी, लव कुश केसरवानी ,राकेश केसरवानी ,सूरत केशरवानी, साहिल केसरवानी, ओम प्रकाश केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:54

छात्राओं की सुरक्षा का पुलिस रखेगी पूरा ध्यान : थाना प्रभारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,नवांगतुक थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला दारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जो कोरांव में एक छात्रा के साथ घटना हुई उसका उन्हें खेद है लेकिन उनका पहला प्रयास विद्यालयों के आसपास छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले मनचलों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई करना होगा। जो आने वाले समय में किसी भी छात्रा और बेटी के साथ गलत व्यवहार न किया जा सके।

थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार एंटी रोमियो पूरी तरह से विद्यालयों और वहां पढ़ रही छात्रों के प्रति सजग रहेगी जो कोई भी संदिग्ध अवस्था में मनचलों के रूप में पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फरियादी उनके पास बिना हिचक के आ सत्ता है और सिखाती पत्रों पर पूरी तरह जांच व तफतीश कर ही कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जी मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:51

मौसम हुआ मेहरबान, लेकर आया आंधी पानी तूफान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। स्वरूप रानी अस्पताल के गेट के सामने पेड़ गिरा। रात भर पानी और तेज हवा से जगह-जगह पेड़ गिरा। अचानक पेड़ एक तरफ गिर गया आसपास कई दुकानें थीं और कई ग्राहक खड़े थे मगर किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई इसी को लेकर पूरी रात लाइट गायब थी नगर निगम को सूचना दी गई मगर अभी तक कोई पहुंचा नहीं है नॉर्थ मुलाकात से आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद है।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:51

सीपी तरुण गाबा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराजर।विश्वनाथ प्रताप सिंह। यमुनानगर की खीरी थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, एक वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपराधी के कब्जे से एक चार पहिया गाड़ी बरामद। अपराधी चमत्कार सिंह को पुलिस ने भेजा जेल। एमपी रीवा जिले के सोहागी क्षेत्र का निवासी है अपराधी। थाना प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:47

एक करोड़ खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो - युवा मंच

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। युवा मंच ने पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स, सरकारी विभागों में खाली एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती, शिक्षा -स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी जैसे सवालों को हल करने का मुद्दा उठाया है।

देशव्यापी मुहिम के तहत प्रयागराज में युवा मंच पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने खुसरो बाग, एलनगंज, कटरा, मम्फोर्डगंज, सलोरी, नैनी, राजापुर में छात्रों व युवाओं से संवाद व जनसंपर्क किया। युवाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया और रिकॉर्ड सरकारी नौकरी मुहैया कराने के दावे को जमीनी हकीकत के उलट बताया। छात्रों के आंदोलन के बाद लोक सभा चुनाव के ठीक पहले नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग का अभी तक क्रियाशील न होना, एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती समेत कई भर्तियों का 5 साल की समयावधि बाद भी विज्ञापन जारी न किया जाना, दर्जनों भर्तियां का वर्षों से अधर में लटकी होने जैसे सवालों को लेकर सरकार पर गंभीर न होने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया गया।

संवाद व जनसंपर्क अभियान में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, जय प्रकाश यादव, जे बी पटेल, बागीश धर राय, राजेश यादव, धर्मेन्द्र पटेल, हरिश्चंद्र, डा. संदीप सिंह, अर्जुन प्रसाद, प्रदीप चौधरी, अजय गौतम, राकेश ,विजय ,मोहन, दीपक, राहुल, प्रकाश, चन्द्रमा,अजय,विवेक,महिमा, अल्का, दीपिका , रोशनी, संगीता समेत बड़ी संख्या में छात्रों व युवाओं की मौजूदगी रही।