NANDANDUMRI

Aug 07 2024, 06:33

झापीपा के केन्द्रीय सचिव ने विभिन्न अधिकारियों को भेजा पत्र & भूमाफियाओं द्वारा जीएम लैंड का कब्जा करने का आरोप,
डुमरी:झापीपा के केन्द्रीय सचिव अशोक आजाद ने
ईमेल द्वारा उपायुक्त गिरिडीह,अपर समाहर्ता गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी,अंचल अधिकारी डुमरी, आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह एवं एसडीपीओ डुमरी को
पत्र प्रेषित कर भूमाफियाओं के द्वारा डुमरी अंचल के विभिन्न मौजा की जीएम लैंड का भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।पत्र में लिखा है कि अंचल कार्यालय और प्रशासन मूकदर्शक है एवं लाचार और असहाय क्योंकि 26-3-2024 को प्रेषित हमारे पत्र पर संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी और एसडीएम डुमरी के हस्तक्षेप पर जीएम लैंड मौजा जामतारा खाता 1 प्लॉट 2861 और प्लॉट 3025 घुटवाली नदी में काम रोका गया और भूमाफिया के विरुद्ध संभवतः कार्रवाई भी हुई होगी लेकिन वर्तमान में उपरोक्त जीएम लैंड पर एक बार पुनः कब्जा करने की पहल शुरू हो गई है।लिखा है कि डुमरी अंचल क्षेत्र में भूमाफियाओं का बढ़ता मनोबल और तेजी से हो रहा जीएम लैंड पर अतिक्रमण की सूचना और पदाधिकारी द्वारा संभवत कार्रवाई के बावजूद क्रीमी लेयर की जीएम लैंड पर अवैध कब्जा जारी है जीटी रोड के किनारे कुलगो नदी की जीएम लैंड पर स्थित शमशान घाट और उसके आसपास की भूमि हड़पने का आरोप कुलगो निवासी और कुलगो पोस्ट ऑफिस के कर्मी घनश्याम साव पर वर्ष 2020 में लगाया गया वर्तमान में 24-3-2024 को भी एसडीएम एवं वरीय
को ग्रामीणों ने पत्र दिया हमने भी पत्र दिया इसरी मौजा की जीएम लैंड खाता 01 और खाता 49 की जंगल झाड़ी नदी और जीएम भूमि की सैकड़ों एकड़ पर अवैध कब्जा है और फर्जी जमाबंदी भी जिसमें अंचल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है उल्लेखनीय है
कि डुमरी अंचल में एक साजिश के तहत गैर मजरुआ खास की भूमि का अतिक्रमण किए जाने और भू माफिया को संरक्षण देने का स्पष्ट प्रमाण है क्योंकि
उपरोक्त दस्तावेज और विषय वस्तु के संदर्भ में रजिस्टर टू और खतियान अन्य दस्तावेजों से स्पष्ट होता है कि स्थानीय प्रशासन की संरक्षण में डुमरी अंचल की विभिन्न पंचायत/मौजा की जीएम लैंड की भारी लूट सरकारी पदाधिकारी के संरक्षण में हुआ है और हो रहा है,जैसे जामतारा के खाता 131 और खाता 01,चीनो की खाता 71, भरखर मौजा की खाता 65,ठाकुरचक्र के खाता 41,धुजाडीह की खाता 49 और खाता एक,कुलगो के खाता एक और 49, चैनपुर पंचायत खाता 36,विड्‌पोक के खाता 1 (एक) आदि आदि की सैकड़ों एकड़ गैर मजरूआ खास
जीएम लैंड का अतिक्रमण और फर्जी जमाबंदी किया गया है और हो रहा है जो सरकारी रजिस्टर टू में उल्लेखित है यदि खतियान और रजिस्टर टू की मिलान कर ली जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि उपरोक्त खतियान में उल्लेखित जीएम लैंड की जमाबंदी रजिस्टर टू में प्लॉट परिवर्तनक र कैसे और क्यों और किसकी इजाजत से कर्मचारी,अंचल निरीक्षक और अंचल अधिकारी डुमरी ने किया है भ्रष्टाचार प्रमाणित होता है,अंचल अधिकारी डुमरी और प्रशासन द्वारा सिकंदर यादव थाना प्रभारी निमियाघाट को भूमाफियाओं के विरुद्ध बार-बार पत्र लिखने (सीओ पत्रांक 309 और पत्रांक 222) के बावजूद जीएम लैंड पर अतिक्रमण और कब्ज होना खाता प्लॉट में परिवर्तन कर, खाता जीरो प्लॉट जीरो रकवा कर जमाबंदी किया जाना भ्रष्टाचार का प्रतीक है. जांचोपरांत संदिग्ध अंचल अधिकारियों राजस्व कर्मियों आदि की पहचान कर उसके विरुद्ध केस किया जाना चाहिए और अतिक्रमित भूमि को यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए।

NANDANDUMRI

Aug 05 2024, 18:29

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान ,
डुमरी:पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक 04.8.2024 की रात्रि में लंबित कांडो के वांछित/लंबित वारंटी/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सम्पर्ण डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में चलाया गया।जिसमें से निमियाँघाट थाना द्वारा फरार 08 अभियुक्त को, डुमरी थाना द्वारा 01 अभियुक्त एवं खुखरा थाना द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।साथ ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही।पुलिस के अनुसार निमियाघाट थाना काण्ड संख्या 09/24 तिथि 08.02.2024 धारा 376 भादवि के अभियुक्त जगरनाथ रविदास (उम्र करीब 24 वर्ष) पिता बालेश्वर रविदास ग्राम रोशनाटुण्डा, टोला बिरहोडीह,न्यायालय का एसटी नंबर-168/16 + 40/17 निमियाघाट केस नंबर 30/2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट मकसुद अंसारी (30 वर्ष) पिता रज्जाक अंसारी लक्ष्मणटुण्डा प्रेमटाड,न्यायालय का जीआर नंबर 1123/2019 निमियाघाट थाना केस नंबर 94/2019 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट राजकुमार सोनार ( 35 वर्ष) पिता शिव शंकर सोनार,इसरी बाजार, थाना निमियाघाट, न्यायालय का जीआर नंबर 247/20 निमियाघाट थाना केस नंबर 96/19 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट विक्रम सोनार ( 28 वर्ष) पिता शिव पुजन सोनार इसरी बाजार,गौतम सोनार ( 34 वर्ष) पिता महावीर स्वर्णकार इसरी बाजार,महावीर सोनार (उम्र 76 वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार एवं आशीष सोनार ( 28 वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार वहीं न्यायालय का सीसी नंबर.- 881/23 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट संजीत बिन्द (40 वर्ष) पिता स्व हिरालाल बिन्द बेलदारी टोला, डुमरी थाना डुमरी एवं न्यायालय का एसटी नंबर-76/2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट कौशल मंडल पिता खेदन मंडल चेथरूडीह, थाना खुखरा एवं मनिरूद्दीन मियाँ पिता अशर्फी मियां जमुआटाँड़, थाना खुखरा को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।

NANDANDUMRI

Aug 05 2024, 16:36

शिवेश भगत ने वृद्धा आश्रम जाकर खाद्य सामग्री व तौलिया का वितरण किया ,
डुमरी:क्षेत्र के शिक्षाविद शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने महिला शक्ति समपर्ण फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम पहुंच कर मौजूद बुजुर्ग महिला पुरूषों के साथ समय व्यतीत कर उनके मनोभाव को समझा एवं अपने स्तर से खाद्य सामग्री व तौलिया का वितरण कर भविष्य में भी यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया। लालमणि वृद्धा आश्रम के नाम से संचालित आश्रम में मौजूद महिला पुरुष वृद्धाओं की सेवा कर श्री भगत काफी आनंदित दिखाई दिए।श्री भगत ने कहा कि इन वृद्ध महिला पुरूषों की सेवा नारायण की सेवा के बराबर पुण्य मिलता है,कहा कि बेसहारों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।इस दौरान आश्रम की संगीता सिंह,मधु कुमारी,माही सिन्हा आश्रम के फाउंडर देवेन्द्र शरण,प्रशांत शरण,सुधीर कुमार,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( आश्रम में सेवा करते सामाजिक कार्यकर्ता)

NANDANDUMRI

Aug 03 2024, 18:07

सहायक अध्यापक की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त,
डुमरी:उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईयो के सहायक अध्यापक मंगल प्रसाद महतो (56) का आकस्मिक निधन शनिवार की सुबह हो गया।सहायक अध्यापक कुछ समय से बीमार चल रहे थे,वे अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ चले गए।घटना के बाद सहायक अध्यापक संघ द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संघ के जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुकंपा के तौर पर उनके आश्रित को नौकरी दे।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बिनोद प्रसाद महतो संकुल अध्यक्ष विनोद यादव,सुरेश प्रसाद महतो,तुलसी महतो,संजय चौधरी,रामप्रसाद महतो,नारायण महतो,उमेश महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;(शोक व्यक्त करते सहायक अध्यापक)

NANDANDUMRI

Aug 03 2024, 18:04

त्रुटि रहित मतदाता सूची प्रकाशन के लिए बीडीओ अन्वेषा ओना ने मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया ,
डुमरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत प्रखंड में बीएलओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने,त्रुटियों को सुधारने और मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य किया जा रहा है,इसके लिए बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।शनिवार को डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना निमियाघाट में मतदाताओं के घर घर जाकर लोगों से मतदाता सूची से सत्यापन से संबंधित पूछताछ की साथ ही बीएलओ के कार्यों की भी जानकारी क्षेत्र के मतदाताओं से प्राप्त की।उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची का प्रकाशन होना है साथ ही कोई अहर्ताधारी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे ना,इसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर चल रहा है।वहीं मुख्यमंत्री मईया समृद्धि सम्मान योजना के तहत 3 से 10 अगस्त तक पंचायतों में लगने वाले कैंप के संबंध में बताया कि फॉर्म प्राप्ति से लेकर उसका ऑनलाइन कराने तक की सारी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है,ऑनलाइन प्रक्रिया प्रज्ञा केन्द्र में होना है वहीं उन्होंने बताया कि योजना की फॉर्म की फोटो कॉपी भी ऑनलाइन के लिए मान्य होगा।इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&&;( घर घर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करते बीडीओ)

NANDANDUMRI

Aug 01 2024, 19:39

कुलगो नदी स्थित श्मशान घाट पर अवैध कब्ज़ा का आरोप,
डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद ने कुलगो नदी और उसके आसपास की सरकारी भूमि का अतिक्रमण होने,श्मशान घाट व उसकी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में डीसी,एसपी,एसी गिरिडीह एवं एसडीएम डुमरी,सीओ डुमरी को ईमेल के द्वारा पत्र प्रेषित कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध उचित कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है।झापीपा नेता ने पत्र में लिखा है कि जीटी रोड के किनारे कुलगो नदी की सरकारी भूमि और श्मशान घाट की भूमि पर घनश्याम साव द्वारा अतिक्रमण व अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।बतांदें कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर कुलगो दक्षिणी की मुखिया और 104 ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीएम डुमरी को देकर घनश्याम साव पर कुलगो नदी स्थित श्मशान घाट और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।झापीपा नेता ने ग्रामीणों के विरोध का समर्थन करते हुए अपने प्रेषित पत्र में एक वीडियो संलग्न किया और अनाधिकृत व्यक्ति का डुमरी अंचल कार्यालय से मधुर संबंध होने का आरोप लगाया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि घनश्याम साव ने अंचल कार्यालय के पदाधिकारियो की मिलीभगत से सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहा है और किया है साथ ही वह प्रशासन का डर दिखाकर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

NANDANDUMRI

Aug 01 2024, 19:37

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने की विधानसभा कार्यसमिति की बैठक,
डुमरी:एआईएमआईएम के बेनर तले एक विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को आइबीपी में की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए।उन्होंने बताया कि यह कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं है।इक्कीस सदस्य कमीटी बनाई गई है।इन्हीं सदस्यों की बैठक की जा रही है इस बैठक में सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव में कैसी तैयारी करनी है उसी को लेकर संगठन मजबूत का रणनिती बनाई जा रही है।एवं समीक्षात्मक बैठक भी है।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के रुप में सफीक साहब भी उपस्थित हैं।उन्होंने बताया कि आगामी डुमरी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी लड़ेगी।पिछले चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी छोड़ दिए थे ।इस बार ऐसा नहीं होगा हमारी पार्टी के सुप्रीमो ओवैसी साहब का फैसला है की झारखंड के 81 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ें या ना लडे पर डुमरी विधानसभा से मेरा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी।इसी को लेकर डुमरी में तैयारी चल रही है ,सबसे पहले प्रखंड कमीटी, पंचायत कमीटी बनाई जाएगी,बुथ कमीटी बनाई जाएगी,संगठन मजबूत किया जाएगा फिर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पार्टी का सारा काम 15 दिनों के अंदर किया जाएगा। इसके बाद ही डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।बतादें की प्रत्याशी कोई जरुरी नहीं की मुस्लिम समुदाय से होगी हमारे पार्टी सुप्रीमो ओवैसी साहब गरीब, अल्पसंख्यक, आदिवासी,हरिजन, दलित शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों का विशेष महत्व देते हैं इसलिए किसी भी समुदाय का प्रत्यासी हो सकता है।ये सभी वर्गों एवं समुदाय के लोगों उपर उठाने की बहुत बड़ी मोटो है। उद्देश्य है।इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव में बहुत परिवर्तन होने जा रही है ।पहले डुमरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आजसू एवं झामुमो में चुनाव होती थी पर इस बार ट्रेंगल चुनाव होने जा रही है । डुमरी विधानसभा का चुनाव इस बार ट्रेंगल नाहक कर पंचकोणीय चुनाव होने जा रही है ।2019 के विधानसभा चुनाव में हमारे समुदाय के लोग 80 फिसदी भी वोट देती तो हमारा प्रत्यासी विधान सभा चला जाता पर ऐसा नहीं है ।इस बार ऐसा नहीं होगा । आगामी विधानसभा चुनाव में डुमरी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित ही होनी है।मोहिउद्दीन अंसारी,जावेद,मो अजीज अंसारी,वसारत अंसारी,मो इजहार,आसीन अंसारी,गुलनवाज साह,मो रोशन अंसारी,मजहर खान,मो कुदुस अंसारी,मकबल अंसारी,राज हुसैन आदि मौजूद थे।

NANDANDUMRI

Jul 29 2024, 20:06

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने किया सोमवारी पूजन,
डुमरी:क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने सावन के दूसरी सोमवारी पर श्री लालजी भगत शिवालय इसरी बाजार में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान आदिदेव महादेव से अपने एवं अपने परिवार तथा क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.श्री भगत ने कहा कि आदिदेव महादेव सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा भोलेनाथ से मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है

NANDANDUMRI

Jul 22 2024, 20:29

जंगली हाथियों ने एक पक्का घर सहित अनाजों को चट कर गया,
डुमरी:प्रखंड के शंकरडीह पंचायत अंतर्गत प्रयागपुर में एक पक्का घर एवं बेलाटांड़ में 2 कच्चा मकान सहित घर में रखा अनाज जंगली हाथियों ने चट कर गया।रविवार की अर्धरात्रि हाथियों की झुंड ने बेलाटांड़ निवासी सुमिता देवी और सोमर टुडु का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि प्रयागपुर निवासी बंधनी देवी का पक्का मकान क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखा अनाज को खा गया साथ ही दरवाजा खिड़की तोड़ दिया।वहीं घटना की जानकारी पाकर आजसू पार्टी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही बीडीओ डुमरी एवं वन विभाग को जानकारी दी वहीं वन विभाग के कर्मी ने हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान की जानकारी ली जबकि बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने डीलर के माध्यम से पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया।

NANDANDUMRI

Jul 20 2024, 20:32

सादे समारोह आयोजन कर छात्रों को वितरण की गयी साइकिल,
डुमरी:मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना उन्नति की पहिया के तहत कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये साइकिल का वितरण हेतु शनिवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में एक सादे समारोह का आयोजन कर प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सत्र 2023-24 में वर्ग आठ के छात्र छात्राओं जो इस वर्ष नवम् वर्ग में नामांकन कराये है,वैसे छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी ने छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कर बच्चों से नियमित स्कूल आने को कहा।वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 3600 साइकिल वितरण करने का लक्ष्य है।बताया कि पहले चरण में आज 250 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है जबकि शेष बच्चों के बीच शीघ्र वितरण किया जाएगा जबकि बीईईओ जयकुमार तिवारी ने बताया कि साइकिल वितरण एवं एसेंबल प्रखंड के चार कलस्टरों क्रमश बेसिक स्कूल,यूएचएस चालमो बरमसिया,एमएस पोरदाग एवं मध्य विद्यालय निमियाघाट में किया जा रहा है।इस दौरान एसडीएम शहजाद परवेज प्रमुख उषा देवी आजसू पार्टी के नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( साइकिल वितरण करती मंत्री व अन्य)