lucknow

Aug 06 2024, 09:32

यूपी में कमजोर हुआ मानसून, हल्की से मध्यम होगी बारिश

लखनऊ/कानपुर। मौसमी गतिविधियां अब उत्तर प्रदेश के अनुकूल नहीं है और मानसून मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान में सक्रिय हो गया है। इससे आगामी दिनों उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मौसमी पैटर्न बदला तो हो सकता है कि तीन दिन बाद भारी बारिश हो, नहीं तो 15 अगस्त के बाद ही उत्तर प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि डीप डिप्रेशन अब उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ गया है और डिप्रेशन में कमज़ोर हो गया है। यह संभवतः उत्तर-पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 24 घंटों के भीतर धीरे-धीरे कमज़ोर होकर एक गहरा निम्न दबाव बन जाएगा। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है और मानसून की ट्रफ लाइन भी खिसक गई है। मानसून की द्रोणिका अब जैसलमेर, अजमेर (डिप्रेशन का केंद्र), सतना, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्व से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों स्थानीय स्तर पर खण्डवार हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। इस दौरान मेघ गर्जन व तेज हवाएं भी चलेंगी और मंगलवार को तापमान भी बढ़ सकता है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 76 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 16.2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

lucknow

Aug 06 2024, 09:31

गोमतीनगर छेड़छाड़ प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपी है नाबालिग, अब तक 25 लोग की हो चुकी है गिरफ्तारी

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित को पुलिस ने कानपुर में रहने वाली मौसी के घर से गिरफ्तार किया है। वह नाबालिग है। इस मामले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार किये जा चुके, जिनमें तीन नाबालिग हैं। यह पूरा मामला चर्चित होने के बाद कई पुलिसकर्मी भी निलंबित हुए थे।

जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को बताया कि 31 जुलाई को गोमती नगर में जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में तब से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने कानपुर से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जो घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मौसी के यहां छिपकर रह रहा था। वह मूलरूप से लखनऊ के इंदिरानगर में रह रहा था। हाईस्कूल में पढ़ाई करता है और पिता बढ़ई हैं।

पुलिस की कई टीमों ने 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही को लेकर कई पुलिसकर्मी भी निलंबित और कई अधिकारी हटाए गए थे। शासन ने इसे गंभीरता से लेकर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी के बाद से आरोपितों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। पुलिस की कई टीमों ने 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कई सोशल मीडिया अकाउंट देखे गए। इनकी मदद से हुड़दंग में शामिल आरोपियों की पहचान की गई।अब तक पच्चीस लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें कई आरोपितों के खिलाफ सेवन सीएल के तहत कार्रवाई की गयी है।

पुलिस पर भी हुई थी कार्रवाई

गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव पुल के पास युवती से छेड़छाड़ कर अश्लीलता करने के मामले में मुख्यमंत्री की सख्ती पर बीते बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गोमतीनगर को हटा दिया गया था। वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर समेत अंबेडकर पार्क चौकी के सभी पुलिसकर्मी (दो दरोगा व दो सिपाही) निलंबित कर दिए गए थे। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

lucknow

Aug 06 2024, 09:30

सीएम योगी की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने थामा बाढ़ पीड़ित किसानों का हाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से पीड़ित किसानों का हाथ थाम लिया। 20 दिन में 43558.04 हेक्टेयर फसलों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण कृषि निवेश अनुदान के रूप में प्रदेश के 157471 किसानों को लगभग 80 करोड़ की धनराशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों को सरकार की तरफ से निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कुशीनगर की जानी पीड़ा, दी 'राहत'

राहत आयुक्त कार्यालय, राजस्व विभाग के अनुसार चार अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में 5918 लाभार्थियों को कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया। कुशीनगर में ही खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कृषि निवेश के लिए अनुदान के रूप में धनराशि का वितरण किया।

चार अगस्त को बलरामपुर में भी किया गया वितरण

बलरामपुर के सदर तहसील में विधानसभा सदस्य पलटूराम ने 40 और उतरौला में विधायक रामप्रताप वर्मा ने 15 पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। तुलसीपुर विधानसभा में विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने 30 व्यक्तियों को राहत सामग्री दी।

सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में भी किसानों को दी गई सहायता राशि

चार अगस्त को ही डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने बाढ़ प्रभावित 125 व्यक्तियों को कृषि निवेश, मृतक-पशु अनुग्रह, गृह अनुदान स्वरूप कलेक्ट्रेट सभागार में राहत धनराशि का वितरण किया। लखीमपुर खीरी में विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, अमन गिरी, विनोद शंकर अवस्थी ने 200 पीड़ितों को कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया। तीन अगस्त को शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में विधायक अरविंद सिंह ने 31 व्यक्तियों को कृषि निवेश अनुदान दिया।

श्रावस्ती व पीलीभीत के प्रभावित किसानों का भी सरकार ने पकड़ा हाथ

26 जुलाई को श्रावस्ती विधायक रामफेरन ने मकान क्षति होने से प्रभावित पीड़ितों को सरकार की तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई। जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने 132 लोगों को सहायता राशि वितरित की। 24 व 25 जुलाई को पीलीभीत के बीसलपुर में विधायक विवेक वर्मा और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द ने भी पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की।

lucknow

Aug 06 2024, 09:29

उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए सरकार और संगठन मिलकर तैयारियों में जुटेंगे, सीएम योगी खुद संभालेंगे चुनावी कमान
लखनऊ । प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए सरकार और संगठन मिलकर तैयारियों में जुटेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित 30 मंत्रियों की टीम के अलावा सीएम, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल भी दो-दो सीटों पर चुनावी तैयारियों पर नजर रखेंगे। सीएम आवास पर सोमवार को हुई टीम-30 की बैठक में उपचुनाव की रणनीति बनाई गई। वहीं, मुख्यमंत्री सभी प्रभारी मंत्रियों से विधानसभावार अब तक की तैयारियों के बारे में फीडबैक भी लिया।

प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने 30 मंत्रियों की टीम बनाकर क्षेत्र में भेजा था। सीएम ने हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से भी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बूथ स्तर तक के संगठन की स्थिति के साथ ही समुदायवार जनता से अलग-अलग संवाद करके भाजपा को लेकर फीडबैक जुटाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने 'टीम-30' की यह तीसरी बैठक बुलाई थी।

पांच कालीदास मार्ग पर हुई बैठक में पहले सभी सभी मंत्रियों ने अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों के साथ जनता से मिले फीडबैक की जानकारी से योगी को अवगत कराया। सीएम ने सभी मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ फील्ड में ही रहने के साथ ही जनता के साथ लगातार संवाद करते रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी को बूथवार जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए अलग समुदाय के प्रभावशाली पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाने को कहा है।

सीएम योगी ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और उन्हें जनता के बीच में बने रहने को कहा है। सीएम ने सभी मंत्रियों से बूथवार जातीय समीकरण के लिहाज से बनी टीमों से लगातार संपर्क में बने रहने के भी निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से कहा कि कमजोर बूथों को मजबूतों करते हुए वहां के लिए विशेष कार्ययोजना भी तैयार करें। साथ ही विपक्ष के भ्रामक प्रचारों को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहें। अगर ऐसी स्थिति कहीं मिलती है तो जनता के बीच ऐसी भ्रामक अफवाहों का खंडन करें और उन्हें वास्तविक मुद्दों के बारे बताएं भी।

lucknow

Aug 06 2024, 09:28

भदरसा में बालिका से दुष्कर्म के साथ सपा नेता पर दूसरे आरोपी राजू को संरक्षण देने का भी आरोप

लखनऊ। 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को आरोपी पक्ष कई दिन से बरगलाने की कोशिश कर रहा था। निषाद समाज के अन्य लोगों के माध्यम से मामले में समझौता करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। पुलिस की जांच व परिजनों के बयानों में एक-एक कड़ियां खुल रही हैं।पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भदरसा में बालिका से दुष्कर्म के साथ सपा नेता पर दूसरे आरोपी राजू को संरक्षण देने का भी आरोप है। मूलरूप से सीतापुर निवासी राजू ढाई माह पहले खेत में काम कर रही बालिका को बेकरी में काम करने के लिए ले गया था। दर्ज एफआईआर के अनुसार पहले सपा नेता मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

राजू ने वीडियो बनाया और फिर बालिका को ब्लैकमेल करके उसने भी दुष्कर्म किया। बालिका की तबीयत बिगड़ने पर मामला उजागर हुआ तो आरोपी पक्ष के लोग परिजनों को तरह-तरह से बरगलाने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, राजू घटना के बाद से ही सीतापुर में ही छिपा था।सुलह-समझौता की कोशिशें नाकाम होने पर मुकदमा दर्ज हुआ तो एक-एक कड़ियां खुलने लगीं। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ बोलने से कतरा रही है। थानाध्यक्ष पूराकलंदर देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना के तथ्यों की जानकारी किसी को नहीं दी जा सकती।

लगातार कई दिन से चल रही कार्रवाइयों के बीच पहली बार आरोपी सपा नेता मोईद खान का परिवार भी सामने आया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल पर अपना पक्ष रखा और कार्रवाइयों को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व एकतरफा बताया।उनके परिवार के आफताब की पत्नी ने कहा कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए। यह नाजायज व सरासर गलत हो रहा है। एकतरफा न्यूज दिखाकर बात को इतना बढ़ा दिया गया है। राजू ने थाने में बयान दिया है कि मोईद खान की गलती नहीं है।

उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह बेकरी में काम करता है। सपा का टैग इनके ऊपर लगा है, इसलिए राजनीति हो रही है। बेकरी में काम करने के अलावा राजू से कोई वास्ता नहीं था। मोईद खान के भाई अब्दुल इकरार खान ने कहा कि जो हो रहा है राजनीति के कारण हो रहा है।यहां से बीजेपी चेयरमैन, लोकसभा सीट सब हार गई, उसी का बदला लिया जा रहा है। जांच करवाइए, अगर दोषी हैं तो कार्रवाई हो, लेकिन दोषी नहीं हैं तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वह खुद एसओ के बुलाने पर थाने गए थे। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जिला महिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता को संसाधनों के अभाव में अग्रिम इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से सीएमओ डॉ. संजय जैन पीड़िता को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।भदरसा दुष्कर्म कांड की पीड़िता के गर्भ में 12 सप्ताह का भ्रूण पल रहा है। शारीरिक व मानसिक रूप से इसके लिए अक्षम होने के कारण उसका प्रसव भी संभव नहीं है। दूसरा विकल्प गर्भपात का है लेकिन दोनों स्थितियों में पीड़िता की जान को खतरा बताया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और जोखिमपूर्ण इलाज के लिए संसाधन पर्याप्त नहीं हैं।

इसे लेकर सीएमओ डॉ. संजय जैन ने सोमवार को महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विभा कुमार, अधीक्षक डॉ. आशाराम व अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की। वार्ता के दौरान बालिका को लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया गया। बाल कल्याण समिति ने भी इसमें अपनी सहमति दी तो सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे बालिका को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ रेफर कर दिया गया।अधीक्षक डॉ. आशाराम ने बताया कि बालिका के साथ एंबुलेंस में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना हुई है, जो रास्ते में बालिका की देखभाल करेगी। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच में बालिका को लखनऊ रवाना किया गया है।

lucknow

Aug 05 2024, 16:22

पुलिस महानिदेशक यूपी ने आगामी त्यौहारों एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिये कई दिशा निर्देश


लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों रक्षाबन्धन, नागपंचमी, सावन झुला तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कानून-व्यवस्था, जनशिकायतों के निस्तारण, पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों आदि के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। साथ ही इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। डीजीपी ने निर्देश दिया कि आगामी त्योहार पर विशेष सतर्कता बरती जाने की आवश्यक्ता है। डीजीपी ने बाइक से साइलेन्सर हटाकर फर्राटा भरने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के डीजीपी ने दिये दिशा निर्देश

डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति समितियों की बैठक कर ली जाये एवं साम्भ्रान्त नागरिकों कार्यक्रम के आयोजकों आदि के साथ निरन्तर संवाद बनाया रखा जाये तथा डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सक्रिय सहयोग लिया जाये। थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का परिशीलन कर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विगत वर्षो अथवा वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर हो तो उसका समय से निस्तारण कराया जाये ।  नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये तथा सुरक्षा के  दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराकर गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों की निरन्तर निगरानी  हो

डीजीपी ने निर्देश दिया कि अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों की निरन्तर निगरानी की जाये तथा बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलो के साथ समन्वय बनाये रखा जाये। समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय तथा प्रात: काल नियमित रूप से चेकिंग के लिए रवाना किया जाय। डीजीपी ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारां, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो, संवेदनशील स्थानो एवं भीड़ भाड वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करायी जाये।

सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें

आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरो का उपयोग कर नियमित रूप से निगरानी की जाय। समस्त कमिश्नरेट/जनपद की सोशल मीडिया टीम चौबीस घंटे सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाय। समस्त अधिकारी समय से कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें तथा जन शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर सम्यक विधिक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

शुचिता पूर्ण वातावरण में कराई जाए परीक्षा

जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखा जाये तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए विधि सम्यक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।आगामी यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को शुचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिये जाये। आपरेशन कन्विक्शन के तहत पूर्व निर्गत निदेर्शों के अनुसार गम्भीर प्रवृत्ति के अभियोगो को चिन्हित कर  न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियोगो में अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जाये।

माफियाओं व अपराधियों पर रखी जाए सतर्क दृष्टि: डीजीपी

माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों के क्रियाकलापो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।प्राय: यह देखा जा रहा है कि मोटर साइकिल में मानको के विपरित साइलेन्सर हटाकर सोहदो द्वारा अत्याधिक गति से मोटर साइकिल सार्वजनिक स्थलों पर चलायी जा रही है, जिनके विरूद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जाये। त्यौहारो के दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों/लाउडस्पीकरो का प्रयोग मानको व पूर्व निर्गत निदेर्शों के अनुरूप ही किया जाये। उपरोक्त निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

lucknow

Aug 05 2024, 12:54

आउटसोर्सिंग कैंसर से भी खतरनाक : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
लखनऊ । अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी जातीय जनगणना के अलावा आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्तियों में आरक्षण की मांग उठाकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। अनुप्रिया ने कहा कि आउटसोर्सिंग कैंसर से भी खतरनाक है। आउटसोर्सिंग में भर्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना भी कराया जाना चाहिए, ताकि जातिय आंकड़ों की सही जानकारी सामने आ सके।

अनुप्रिया रविवार को यहां सहकारिता भवन सभागार में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पहले तो समाज के दबे कुचले लोगों को चतुर्थ श्रेणी में नौकरी भी मिल जाती थी, लेकिन अब आउटसोर्सिंग से भर्ती की वजह से छोटी-मोटी नौकरियों की गुंजाइश भी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज को यदि हक, सम्मान और भागीदारी देनी है तो जातीय संख्या का अधिकारिक आंकड़ा होना जरूरी है।

अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग उठाई

अनुप्रिया ने कहा कि संविदा नौकरियों में आरक्षण की मांग हम इसलिए करते हैं, क्योंकि संविदा की नौकरी भी सरकारी नौकरी है और अगर सरकारी नौकरी है, तो आरक्षण भी होना चाहिए। उन्होंने न्यायपालिका में भी वंचितों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के परिणामों से निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को सिपाही बनकर पार्टी के लिए लगे रहना होगा।इससे पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निरंतर संगठन का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं। हमारे कार्यकर्ता पूरी लगन से लगे हुए हैं। आने वाले समय में अपना दल का प्रदर्शन चुनाव में और बेहतर होगा।

संगठन से ही बनती हैं सरकारें

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया ने केशव प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए यह बात सही है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि संगठन की मेहनत से ही सरकारें बनती हैं। इसलिए संगठन के महत्व से इन्कार नहीं किया जा सकता है। संगठन की अहमियत को किसी एक नहीं, सभी पार्टियों में अधिक होता है। अयोध्या की घटना को लेकर अनुप्रिया ने कहा अपराधी का कोई जाति या मजहब नहीं होता। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

lucknow

Aug 04 2024, 09:59

लखनऊ की तरह नोएडा में  भी बारिश के दौरान युवती से छेड़छाड़, पीड़िता के सोशल मीडिया पर दर्द बयां करने के बाद हरकत में आई पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान महिला से छेड़छाड़ की घटना हुई थी और पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। ठीक उसी तरह की घटना देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में घटित हुई, लेकिन यहां की पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इससे मजबूरन पीड़िता काे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपना दर्द बयां करना पड़ा, जिसमें उसने कहा है कि उसके साथ भी बारिश के दौरान दो युवकों ने छेड़छाड़ की। पीड़िता का मामला साेशल मीडिया में वायरल हाेते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया और एक्शन माेड में आ गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

वीडियो वायरल करने वाली युवती सेक्टर-48 स्थित एक सोसायटी में रहती है। युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिनट 27 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में युवती अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बताया है। युवती का कहना है कि वह बारिश के दौरान सेक्टर-48 के पार्क में नहा रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। इस बीच उसके विरोध करने और पार्क में दो अन्य युवतियों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए। उसका कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद उसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मजबूर होना पड़ा।

सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।पुलिस का कहना है कि शनिवार को पीड़िता ने थाना सेक्टर-49 में तहरीर दी है। जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा बताए गए स्थान पर बारिश में अपने भीगते हुए वीडियो बनाने के दौरान के स्थान व आसपास की सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में भी बारिश के दौरान मनबढ़ युवकाें द्वारा युवती से छेड़छाड़ वाली घटना 31 जुलाई को घटित हुई थी। गोमतीनगर पॉश इलाके में ताज होटल पुल के नीचे सड़क पर भारी जलभराव हो गया था, जिसके चलते कुछ मनबढ़ युवकों ने वहां से निकलने वाले वाहन सवाराें के साथ-साथ महिला से भी छेड़छाड़ की। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री याेगी ने कड़ा एक्शन लिया था और डीसीपी, एडीसीपी,एसीपी काे हटा दिया था। वहीं गाेमतीनगर थानेदार, चाैकी प्रभारी समेत पूरी चाैकी के पुलिस कर्मियाें काे निलंबित कर दिया था। इस प्रकरण में कई मनबढ़ाें की
गिरफ्तारी करते हुए सलाखाें के पीछे भेजा गया है।

lucknow

Aug 04 2024, 09:57

अयोध्या की घटना में आरोपितों का डीएनए टेस्ट कराकर कानून के हिसाब से हो कार्रवाई : अखिलेश यादव


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के भाजपा का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा। कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हों उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अखिलेश यादव ने मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल 20 लाख रूपये की सहायता प्रदान करे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। हर दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। भाजपा सरकार घटनाओं को रोकने में विफल है। भाजपा सरकार असली अपराधियों को बचाती रही है। सत्ता के संरक्षण में भाजपा समर्थक भी तमाम अपराधों में संलिप्त पाये गए हैं। वैसे भी अपराधियों में भाजपा सरकार का खौफ नहीं रह गया है। वे भाजपा नेता की बेटी का अपहरण करने से भी नहीं डर रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरी के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। निकम्मी भाजपा सरकार से लोग ऊब गए हैं।

हार पचा नहीं पा रही भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या की हार पचा नहीं पा रही है। भाजपा ने अयोध्या में पिछले सात सालों में जो भ्रष्टाचार और जमींनों की लूट की है, अयोध्या और प्रदेश की जनता ने उसी की सजा दी है। भाजपा इसी तरह से अन्याय अत्याचार करती रहेगी तो जनता लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा का सफाया करेगी? 2027 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करके अन्याय का जवाब जरूर देगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है। घटना कहीं हों बिना जांच पड़ताल के समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की नीयत से आरोप लगाना राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।

बदनाम करने के लिए सपा का लिया नाम

सपा अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ की घटना में भी समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की नापाक और असफल कोशिश की गई थी जबकि समाजवादी पार्टी ने उस घटना की पहले ही निंदा की थी। उसमें तीन दर्जन नामों की चर्चा हैं भाजपा में हिम्मत है तो वह तथाकथित आरोपियों के बारे में श्वतेपत्र जारी करे। भाजपा साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के विरूद्ध झूठे आरोप लगाती रही है।

lucknow

Aug 04 2024, 09:56

उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल उपलब्ध होंगे डॉक्टरः  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल स्त्री-प्रसूति रोग एवं निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) विशेषज्ञों की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि उच्च स्तरीय स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन जिला महिला अथवा संयुक्त चिकित्सालयों पर केवल एक ही गायनोकॉलॉजिस्ट एवं एक ही एनेस्थेटिस्ट तैनात है, वहां रात्रिकालीन आकस्मिक सिजेरियन प्रसव के लिए ऑनकॉल सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य इकाई छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी के वाइटल स्टेबल हों और उन्हें उस समय सम्बंधित स्वास्थ्य इकाई पर उपस्थित चिकित्सक को फॉलोअप हेतु लाभार्थी की स्थिति से अवगत भी कराना होगा। ब्रजेश पाठक ने बताया कि ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इकाई छोड़ने के उपरांत प्रसूता के पोस्ट ऑपरेटिव केयर का दायित्व स्वास्थ्य इकाई पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक का होगा। आवश्यकता पड़ने पर ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक को फिर से (फॉलोअप विजट) बुलाया जा सकता है।

--दो से चार हजार तक मानदेय

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एनेस्थेटिस्ट को दो-दो हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विजिट करने पर यह राशि चार हजार रुपये होगी। साथ ही एक हजार रुपए यात्रा भत्ता और प्रत्येक फॉलोअप विजिट के लिए 1500 रुपये देय होंगे। फॉलोअप विजिट का भत्ता एनेस्थेटिस्ट पर अनुमन्य नहीं होगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों को सिजेरियन प्रसव हेतु धनराशि का भुगतान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मंत्रा एप्लीकेशन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन के पश्चात किया जाएगा।

--75 जिलों के लिए 1.41 करोड़ रुपये

इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1.41 करोड़ रुपये प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से आवंटित किए जा रहे हैं।