lucknow

Aug 05 2024, 16:22

पुलिस महानिदेशक यूपी ने आगामी त्यौहारों एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिये कई दिशा निर्देश


लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों रक्षाबन्धन, नागपंचमी, सावन झुला तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कानून-व्यवस्था, जनशिकायतों के निस्तारण, पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों आदि के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। साथ ही इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। डीजीपी ने निर्देश दिया कि आगामी त्योहार पर विशेष सतर्कता बरती जाने की आवश्यक्ता है। डीजीपी ने बाइक से साइलेन्सर हटाकर फर्राटा भरने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के डीजीपी ने दिये दिशा निर्देश

डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति समितियों की बैठक कर ली जाये एवं साम्भ्रान्त नागरिकों कार्यक्रम के आयोजकों आदि के साथ निरन्तर संवाद बनाया रखा जाये तथा डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सक्रिय सहयोग लिया जाये। थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का परिशीलन कर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विगत वर्षो अथवा वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर हो तो उसका समय से निस्तारण कराया जाये ।  नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये तथा सुरक्षा के  दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराकर गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों की निरन्तर निगरानी  हो

डीजीपी ने निर्देश दिया कि अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों की निरन्तर निगरानी की जाये तथा बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलो के साथ समन्वय बनाये रखा जाये। समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय तथा प्रात: काल नियमित रूप से चेकिंग के लिए रवाना किया जाय। डीजीपी ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारां, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो, संवेदनशील स्थानो एवं भीड़ भाड वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करायी जाये।

सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें

आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरो का उपयोग कर नियमित रूप से निगरानी की जाय। समस्त कमिश्नरेट/जनपद की सोशल मीडिया टीम चौबीस घंटे सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाय। समस्त अधिकारी समय से कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें तथा जन शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर सम्यक विधिक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

शुचिता पूर्ण वातावरण में कराई जाए परीक्षा

जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखा जाये तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए विधि सम्यक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।आगामी यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को शुचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिये जाये। आपरेशन कन्विक्शन के तहत पूर्व निर्गत निदेर्शों के अनुसार गम्भीर प्रवृत्ति के अभियोगो को चिन्हित कर  न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियोगो में अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जाये।

माफियाओं व अपराधियों पर रखी जाए सतर्क दृष्टि: डीजीपी

माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों के क्रियाकलापो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।प्राय: यह देखा जा रहा है कि मोटर साइकिल में मानको के विपरित साइलेन्सर हटाकर सोहदो द्वारा अत्याधिक गति से मोटर साइकिल सार्वजनिक स्थलों पर चलायी जा रही है, जिनके विरूद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जाये। त्यौहारो के दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों/लाउडस्पीकरो का प्रयोग मानको व पूर्व निर्गत निदेर्शों के अनुरूप ही किया जाये। उपरोक्त निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

lucknow

Aug 05 2024, 12:54

आउटसोर्सिंग कैंसर से भी खतरनाक : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
लखनऊ । अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी जातीय जनगणना के अलावा आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्तियों में आरक्षण की मांग उठाकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। अनुप्रिया ने कहा कि आउटसोर्सिंग कैंसर से भी खतरनाक है। आउटसोर्सिंग में भर्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना भी कराया जाना चाहिए, ताकि जातिय आंकड़ों की सही जानकारी सामने आ सके।

अनुप्रिया रविवार को यहां सहकारिता भवन सभागार में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पहले तो समाज के दबे कुचले लोगों को चतुर्थ श्रेणी में नौकरी भी मिल जाती थी, लेकिन अब आउटसोर्सिंग से भर्ती की वजह से छोटी-मोटी नौकरियों की गुंजाइश भी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज को यदि हक, सम्मान और भागीदारी देनी है तो जातीय संख्या का अधिकारिक आंकड़ा होना जरूरी है।

अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग उठाई

अनुप्रिया ने कहा कि संविदा नौकरियों में आरक्षण की मांग हम इसलिए करते हैं, क्योंकि संविदा की नौकरी भी सरकारी नौकरी है और अगर सरकारी नौकरी है, तो आरक्षण भी होना चाहिए। उन्होंने न्यायपालिका में भी वंचितों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के परिणामों से निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को सिपाही बनकर पार्टी के लिए लगे रहना होगा।इससे पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निरंतर संगठन का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं। हमारे कार्यकर्ता पूरी लगन से लगे हुए हैं। आने वाले समय में अपना दल का प्रदर्शन चुनाव में और बेहतर होगा।

संगठन से ही बनती हैं सरकारें

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया ने केशव प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए यह बात सही है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि संगठन की मेहनत से ही सरकारें बनती हैं। इसलिए संगठन के महत्व से इन्कार नहीं किया जा सकता है। संगठन की अहमियत को किसी एक नहीं, सभी पार्टियों में अधिक होता है। अयोध्या की घटना को लेकर अनुप्रिया ने कहा अपराधी का कोई जाति या मजहब नहीं होता। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

lucknow

Aug 04 2024, 09:59

लखनऊ की तरह नोएडा में  भी बारिश के दौरान युवती से छेड़छाड़, पीड़िता के सोशल मीडिया पर दर्द बयां करने के बाद हरकत में आई पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान महिला से छेड़छाड़ की घटना हुई थी और पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। ठीक उसी तरह की घटना देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में घटित हुई, लेकिन यहां की पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इससे मजबूरन पीड़िता काे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपना दर्द बयां करना पड़ा, जिसमें उसने कहा है कि उसके साथ भी बारिश के दौरान दो युवकों ने छेड़छाड़ की। पीड़िता का मामला साेशल मीडिया में वायरल हाेते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया और एक्शन माेड में आ गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

वीडियो वायरल करने वाली युवती सेक्टर-48 स्थित एक सोसायटी में रहती है। युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिनट 27 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में युवती अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बताया है। युवती का कहना है कि वह बारिश के दौरान सेक्टर-48 के पार्क में नहा रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। इस बीच उसके विरोध करने और पार्क में दो अन्य युवतियों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए। उसका कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद उसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मजबूर होना पड़ा।

सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।पुलिस का कहना है कि शनिवार को पीड़िता ने थाना सेक्टर-49 में तहरीर दी है। जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा बताए गए स्थान पर बारिश में अपने भीगते हुए वीडियो बनाने के दौरान के स्थान व आसपास की सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में भी बारिश के दौरान मनबढ़ युवकाें द्वारा युवती से छेड़छाड़ वाली घटना 31 जुलाई को घटित हुई थी। गोमतीनगर पॉश इलाके में ताज होटल पुल के नीचे सड़क पर भारी जलभराव हो गया था, जिसके चलते कुछ मनबढ़ युवकों ने वहां से निकलने वाले वाहन सवाराें के साथ-साथ महिला से भी छेड़छाड़ की। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री याेगी ने कड़ा एक्शन लिया था और डीसीपी, एडीसीपी,एसीपी काे हटा दिया था। वहीं गाेमतीनगर थानेदार, चाैकी प्रभारी समेत पूरी चाैकी के पुलिस कर्मियाें काे निलंबित कर दिया था। इस प्रकरण में कई मनबढ़ाें की
गिरफ्तारी करते हुए सलाखाें के पीछे भेजा गया है।

lucknow

Aug 04 2024, 09:57

अयोध्या की घटना में आरोपितों का डीएनए टेस्ट कराकर कानून के हिसाब से हो कार्रवाई : अखिलेश यादव


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के भाजपा का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा। कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हों उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अखिलेश यादव ने मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल 20 लाख रूपये की सहायता प्रदान करे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। हर दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। भाजपा सरकार घटनाओं को रोकने में विफल है। भाजपा सरकार असली अपराधियों को बचाती रही है। सत्ता के संरक्षण में भाजपा समर्थक भी तमाम अपराधों में संलिप्त पाये गए हैं। वैसे भी अपराधियों में भाजपा सरकार का खौफ नहीं रह गया है। वे भाजपा नेता की बेटी का अपहरण करने से भी नहीं डर रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरी के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। निकम्मी भाजपा सरकार से लोग ऊब गए हैं।

हार पचा नहीं पा रही भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या की हार पचा नहीं पा रही है। भाजपा ने अयोध्या में पिछले सात सालों में जो भ्रष्टाचार और जमींनों की लूट की है, अयोध्या और प्रदेश की जनता ने उसी की सजा दी है। भाजपा इसी तरह से अन्याय अत्याचार करती रहेगी तो जनता लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा का सफाया करेगी? 2027 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करके अन्याय का जवाब जरूर देगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है। घटना कहीं हों बिना जांच पड़ताल के समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की नीयत से आरोप लगाना राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।

बदनाम करने के लिए सपा का लिया नाम

सपा अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ की घटना में भी समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की नापाक और असफल कोशिश की गई थी जबकि समाजवादी पार्टी ने उस घटना की पहले ही निंदा की थी। उसमें तीन दर्जन नामों की चर्चा हैं भाजपा में हिम्मत है तो वह तथाकथित आरोपियों के बारे में श्वतेपत्र जारी करे। भाजपा साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के विरूद्ध झूठे आरोप लगाती रही है।

lucknow

Aug 04 2024, 09:56

उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल उपलब्ध होंगे डॉक्टरः  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल स्त्री-प्रसूति रोग एवं निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) विशेषज्ञों की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि उच्च स्तरीय स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन जिला महिला अथवा संयुक्त चिकित्सालयों पर केवल एक ही गायनोकॉलॉजिस्ट एवं एक ही एनेस्थेटिस्ट तैनात है, वहां रात्रिकालीन आकस्मिक सिजेरियन प्रसव के लिए ऑनकॉल सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य इकाई छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी के वाइटल स्टेबल हों और उन्हें उस समय सम्बंधित स्वास्थ्य इकाई पर उपस्थित चिकित्सक को फॉलोअप हेतु लाभार्थी की स्थिति से अवगत भी कराना होगा। ब्रजेश पाठक ने बताया कि ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इकाई छोड़ने के उपरांत प्रसूता के पोस्ट ऑपरेटिव केयर का दायित्व स्वास्थ्य इकाई पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक का होगा। आवश्यकता पड़ने पर ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक को फिर से (फॉलोअप विजट) बुलाया जा सकता है।

--दो से चार हजार तक मानदेय

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एनेस्थेटिस्ट को दो-दो हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विजिट करने पर यह राशि चार हजार रुपये होगी। साथ ही एक हजार रुपए यात्रा भत्ता और प्रत्येक फॉलोअप विजिट के लिए 1500 रुपये देय होंगे। फॉलोअप विजिट का भत्ता एनेस्थेटिस्ट पर अनुमन्य नहीं होगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों को सिजेरियन प्रसव हेतु धनराशि का भुगतान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मंत्रा एप्लीकेशन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन के पश्चात किया जाएगा।

--75 जिलों के लिए 1.41 करोड़ रुपये

इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1.41 करोड़ रुपये प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से आवंटित किए जा रहे हैं।

lucknow

Aug 04 2024, 09:55

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार व बस की टक्कर से छह की मौत, 45 घायल
लखनऊ । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 129 पर कार के चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से दिल्ली जा रही बस से जा टकराई जिससे स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। यह हादसा रात्रि एक बजे के आसपास हुआ है। बस में 60 यात्री व कार में छह लोग सवार थे।

सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मरने वालों में कार के तीन यात्री व बस के तीन यात्री शामिल हैं इनमें कार के यात्री प्रद्युम्न पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, मोनू की मां चंदा उम्र 50 वर्ष, बस में सवार ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुरखीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी व एक अज्ञात की मौत हो गई।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार में सवार तीन घायल मधुवन, मोहित व लाला सहित बस के 42 मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री दूसरे वाहनों से वापस भी चले गए। उन्हें वाहन मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण जो सामने आया है उसमें कार के चालक को नींद का झोका आ जाने के कारण वह डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराया जिससे बस पलट गई। कार के यात्री बालाजी राजस्थान से दर्शन कर कन्नौज वापस लौट रहे थे जबकि बस रायबरेली से नई दिल्ली जा रही थी।

lucknow

Aug 04 2024, 09:54

गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पैडिस्ट्रियन ब्रिज, बच्चों के लिए आकर्षक झूला लगाने की योजना
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण कर रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज के निर्माण और बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है।उपाध्यक्ष ने इस बारे में कहा कि अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से समन्वय स्थापित करके आगे की कार्यवाही प्रचलित की जाएगी।

पूरे रिवर फ्रंट के भ्रमण का लुत्फ उठा सकें

रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने का टेंडर रेवियर प्रोडक्टस एलएलपी को मिला है।उपाध्यक्ष ने कहा कि कम्पनी के प्रतिनिधि से बात करके एक महीने के अंदर ई-बाइक की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। जिससे लोग आसानी से पूरे रिवर फ्रंट के भ्रमण का लुत्फ उठा सकें। वहीं, क्रूज शिप एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इसके लिए एनओसी प्राप्त करते हुए आठ महीने में प्रोजेक्ट शुरू करा दिया जाए।

एशिया कंस्ट्रक्शन से हुए नाराज

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित प्रधानमंत्री आवास भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवंटियों के भवनों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं पूछी और निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये गये कार्यों में कमियां मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। संस्था पर अनुबंध की एक प्रतिशत धनराशि का जुर्माना लगाने के आदेश दिया।

lucknow

Aug 02 2024, 19:44

रेप पीड़िता की मां से मिलते ही योगी का एक्शन:अयोध्या में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
लखनऊ । अयोध्या के भदरसा में हुए गैंगरेप कांड में बड़ा एक्शन हुआ है। पीड़ित नाबालिग लड़की की मां द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद पूरा कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ त्वरित कारवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी पर कारवाई की गई है। इसके अलावा मुख्य आरोपी मोइद खान की संपत्तियों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू कर दी है। आरोप है कि मोइद द्वारा तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है।

दरअसल, गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे।  इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।  बाद में जब हिंदु संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया. एनसीपीसीआर ने इस घटना पर पुलिस को नोटिस भी दिया है।

lucknow

Aug 02 2024, 19:09

देश में सबसे मजबूत सरकार है यूपी की : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान सरकार से बड़ा संगठन को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के माध्यम से ही चुनाव लड़ा जाता है। जब पार्टी जीतती है तब सरकार बनती है । जब संगठन और सरकार की बात आए तो सरकार में जो लोग हैं वह संगठन से भेजे गए लोग हैं। अगर मैं संगठन का कार्य करता नहीं होता तो मैं उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री नहीं होता ।

केशव मौर्य ने कहा कि सरकार पूरी मजबूत है और देश में सबसे मजबूत सरकार है यूपी की। संसद में भाजपा सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान जिनकी जाति का पता नहीं वह जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं का उप मुख्यमंत्री ने बचाव किया।

मौर्य ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने किसी का नाम तो लिया नहीं फिर मिर्ची क्यों लगी। उनको बिना नाम लिए मिर्ची लग गई । इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका । सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर कहा कि अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में पूछा है कि तुम किस जाति के हो । वह हमेशा पूछते हैं संसद में खड़े होकर । ऐसे गुमान से पूछ रहे हैं जैसे कभी जाति देखी नहीं। अनुराग ठाकुर ने इस बारे में अच्छे से बात की है । मेरा मानना है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

कांग्रेस और सपा को जो चुनाव में सफलता मिली है। आने वाले समय में उनको जनता सबक सिखाएगी । एक सवाल के जबाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नजूल भूमि का बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया और समिति को भेजा गया है। अब इस पर विचार करके समिति का जो निर्णय होगा । उससे सदन अवगत होगा। केशव मौर्य ने कहा जो भी इसका विरोध कर रहे हैं वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं । यह लोग समाप्तवादी पार्टी बनने वाले लोग हैं। इनके सफाचट होने का वक्त नजदीक आ गया है। झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीट जीत गए हैं।

lucknow

Aug 02 2024, 19:08

मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में  लगे पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी
लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में लखनऊ की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की गयी। पाकिस्तान में हुए शिया मुस्लिम के नरसंहार से नाराज लखनऊ के शिया मुस्लिमों ने विरोध-प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद शिया मुस्लिम समूह ने पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि शिया मुस्लिम भारत में सुरक्षित है।

भारत के बाहर उनके ऊपर जुर्म हो रहे हैं। पाकिस्तान में नरसंहार की घटना हुई है, जिसमें कई शिया मुस्लिम मारे गये हैं। पाकिस्तान में कट्टरपंथी सोच के कारण यह नरसंहार हुआ है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में पाकिस्तान के झंडे को पांव से कुचलने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे शिया मुस्लिमों को रोका।

पुलिस ने इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद से बातचीत कर वहां प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ को हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पानाचीर प्रांत में बड़ी संख्या में रहने वाले शिया मुस्लिम लोगों पर मिसाइल से हमला किया गया। इस दुखद घटना में पचास से ज्यादा शिया मुस्लिम लोग मारे गये। इस घटना का विरोध भारत में रहने वाले शिया मुस्लिम समाज के धर्मगुरु, नेता व लोग कर रहे हैं।