NANDANDUMRI

Aug 03 2024, 18:04

त्रुटि रहित मतदाता सूची प्रकाशन के लिए बीडीओ अन्वेषा ओना ने मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया ,
डुमरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत प्रखंड में बीएलओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने,त्रुटियों को सुधारने और मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य किया जा रहा है,इसके लिए बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।शनिवार को डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना निमियाघाट में मतदाताओं के घर घर जाकर लोगों से मतदाता सूची से सत्यापन से संबंधित पूछताछ की साथ ही बीएलओ के कार्यों की भी जानकारी क्षेत्र के मतदाताओं से प्राप्त की।उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची का प्रकाशन होना है साथ ही कोई अहर्ताधारी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे ना,इसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर चल रहा है।वहीं मुख्यमंत्री मईया समृद्धि सम्मान योजना के तहत 3 से 10 अगस्त तक पंचायतों में लगने वाले कैंप के संबंध में बताया कि फॉर्म प्राप्ति से लेकर उसका ऑनलाइन कराने तक की सारी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है,ऑनलाइन प्रक्रिया प्रज्ञा केन्द्र में होना है वहीं उन्होंने बताया कि योजना की फॉर्म की फोटो कॉपी भी ऑनलाइन के लिए मान्य होगा।इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&&;( घर घर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करते बीडीओ)

NANDANDUMRI

Aug 01 2024, 19:39

कुलगो नदी स्थित श्मशान घाट पर अवैध कब्ज़ा का आरोप,
डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद ने कुलगो नदी और उसके आसपास की सरकारी भूमि का अतिक्रमण होने,श्मशान घाट व उसकी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में डीसी,एसपी,एसी गिरिडीह एवं एसडीएम डुमरी,सीओ डुमरी को ईमेल के द्वारा पत्र प्रेषित कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध उचित कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है।झापीपा नेता ने पत्र में लिखा है कि जीटी रोड के किनारे कुलगो नदी की सरकारी भूमि और श्मशान घाट की भूमि पर घनश्याम साव द्वारा अतिक्रमण व अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।बतांदें कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर कुलगो दक्षिणी की मुखिया और 104 ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीएम डुमरी को देकर घनश्याम साव पर कुलगो नदी स्थित श्मशान घाट और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।झापीपा नेता ने ग्रामीणों के विरोध का समर्थन करते हुए अपने प्रेषित पत्र में एक वीडियो संलग्न किया और अनाधिकृत व्यक्ति का डुमरी अंचल कार्यालय से मधुर संबंध होने का आरोप लगाया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि घनश्याम साव ने अंचल कार्यालय के पदाधिकारियो की मिलीभगत से सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहा है और किया है साथ ही वह प्रशासन का डर दिखाकर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

NANDANDUMRI

Aug 01 2024, 19:37

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने की विधानसभा कार्यसमिति की बैठक,
डुमरी:एआईएमआईएम के बेनर तले एक विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को आइबीपी में की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए।उन्होंने बताया कि यह कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं है।इक्कीस सदस्य कमीटी बनाई गई है।इन्हीं सदस्यों की बैठक की जा रही है इस बैठक में सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव में कैसी तैयारी करनी है उसी को लेकर संगठन मजबूत का रणनिती बनाई जा रही है।एवं समीक्षात्मक बैठक भी है।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के रुप में सफीक साहब भी उपस्थित हैं।उन्होंने बताया कि आगामी डुमरी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी लड़ेगी।पिछले चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी छोड़ दिए थे ।इस बार ऐसा नहीं होगा हमारी पार्टी के सुप्रीमो ओवैसी साहब का फैसला है की झारखंड के 81 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ें या ना लडे पर डुमरी विधानसभा से मेरा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी।इसी को लेकर डुमरी में तैयारी चल रही है ,सबसे पहले प्रखंड कमीटी, पंचायत कमीटी बनाई जाएगी,बुथ कमीटी बनाई जाएगी,संगठन मजबूत किया जाएगा फिर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पार्टी का सारा काम 15 दिनों के अंदर किया जाएगा। इसके बाद ही डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।बतादें की प्रत्याशी कोई जरुरी नहीं की मुस्लिम समुदाय से होगी हमारे पार्टी सुप्रीमो ओवैसी साहब गरीब, अल्पसंख्यक, आदिवासी,हरिजन, दलित शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों का विशेष महत्व देते हैं इसलिए किसी भी समुदाय का प्रत्यासी हो सकता है।ये सभी वर्गों एवं समुदाय के लोगों उपर उठाने की बहुत बड़ी मोटो है। उद्देश्य है।इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव में बहुत परिवर्तन होने जा रही है ।पहले डुमरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आजसू एवं झामुमो में चुनाव होती थी पर इस बार ट्रेंगल चुनाव होने जा रही है । डुमरी विधानसभा का चुनाव इस बार ट्रेंगल नाहक कर पंचकोणीय चुनाव होने जा रही है ।2019 के विधानसभा चुनाव में हमारे समुदाय के लोग 80 फिसदी भी वोट देती तो हमारा प्रत्यासी विधान सभा चला जाता पर ऐसा नहीं है ।इस बार ऐसा नहीं होगा । आगामी विधानसभा चुनाव में डुमरी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित ही होनी है।मोहिउद्दीन अंसारी,जावेद,मो अजीज अंसारी,वसारत अंसारी,मो इजहार,आसीन अंसारी,गुलनवाज साह,मो रोशन अंसारी,मजहर खान,मो कुदुस अंसारी,मकबल अंसारी,राज हुसैन आदि मौजूद थे।

NANDANDUMRI

Jul 29 2024, 20:06

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने किया सोमवारी पूजन,
डुमरी:क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने सावन के दूसरी सोमवारी पर श्री लालजी भगत शिवालय इसरी बाजार में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान आदिदेव महादेव से अपने एवं अपने परिवार तथा क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.श्री भगत ने कहा कि आदिदेव महादेव सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा भोलेनाथ से मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है

NANDANDUMRI

Jul 22 2024, 20:29

जंगली हाथियों ने एक पक्का घर सहित अनाजों को चट कर गया,
डुमरी:प्रखंड के शंकरडीह पंचायत अंतर्गत प्रयागपुर में एक पक्का घर एवं बेलाटांड़ में 2 कच्चा मकान सहित घर में रखा अनाज जंगली हाथियों ने चट कर गया।रविवार की अर्धरात्रि हाथियों की झुंड ने बेलाटांड़ निवासी सुमिता देवी और सोमर टुडु का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि प्रयागपुर निवासी बंधनी देवी का पक्का मकान क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखा अनाज को खा गया साथ ही दरवाजा खिड़की तोड़ दिया।वहीं घटना की जानकारी पाकर आजसू पार्टी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही बीडीओ डुमरी एवं वन विभाग को जानकारी दी वहीं वन विभाग के कर्मी ने हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान की जानकारी ली जबकि बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने डीलर के माध्यम से पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया।

NANDANDUMRI

Jul 20 2024, 20:32

सादे समारोह आयोजन कर छात्रों को वितरण की गयी साइकिल,
डुमरी:मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना उन्नति की पहिया के तहत कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये साइकिल का वितरण हेतु शनिवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में एक सादे समारोह का आयोजन कर प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सत्र 2023-24 में वर्ग आठ के छात्र छात्राओं जो इस वर्ष नवम् वर्ग में नामांकन कराये है,वैसे छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी ने छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कर बच्चों से नियमित स्कूल आने को कहा।वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 3600 साइकिल वितरण करने का लक्ष्य है।बताया कि पहले चरण में आज 250 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है जबकि शेष बच्चों के बीच शीघ्र वितरण किया जाएगा जबकि बीईईओ जयकुमार तिवारी ने बताया कि साइकिल वितरण एवं एसेंबल प्रखंड के चार कलस्टरों क्रमश बेसिक स्कूल,यूएचएस चालमो बरमसिया,एमएस पोरदाग एवं मध्य विद्यालय निमियाघाट में किया जा रहा है।इस दौरान एसडीएम शहजाद परवेज प्रमुख उषा देवी आजसू पार्टी के नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( साइकिल वितरण करती मंत्री व अन्य)

NANDANDUMRI

Jul 20 2024, 20:31

डिवाइडर से टकरा कर पलटा वाहन , कुल 13 लोग घायल,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-19 रांगामाटी के समीप एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गये जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया जहां सभी का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।शुक्रवार की रात्रि घटित इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि चास बोकारो से एक टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर कुछ लोग सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे कि उक्त स्थान पर यह घटना घटी।घटना की खबर सुन निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।दुर्घटना में बोकारो के कुसमा चास निवासी गणेश कुमार (40),कौशल्या देवी (65),राम गोराधन (55),संजीत महतो (45),गायत्री देवी (45),ललीता देवी (65),पुरनी देवी (65),माथुर महतो (60),तारा देवी (60),पदनाथ गोरायं (65),प्रियंका कुमारी (16), मंटू गोप (65) एवं संतोष महतो (65) घायल हो गये।सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया।

NANDANDUMRI

Jul 18 2024, 20:09

गांव का बुजुर्ग और युवा दिलो का धड़कन बना किसान का बेटा रितलाल मंडल संवाद सहयोगी,
डुमरी: (गिरिडीह)युवा पीढी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एवं सशक्त बनाने को लेकर रोजगार को बढ़ावा देकर गांव का युवा को सही दिशा में उतारने और क्षेत्र का चवमुखी विकास का सोच रखने वाले समाज सेवी रितलाल मंडल है। गांव के बुजुर्ग और युवा इस बार अब मन बना लिया है विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे गरिब किसान का बेटा रितलाला को अगामी चुनाव में बिजय बना कर झारखंड सदन में मुखर आवाज बनानें और क्षेत्र का चवमुखी विकास करने को लेकर श्री आजसू पार्टी प्रखंड प्रभारी है रितलाल मंडल मंडल क्षेत्र मे सेवा देने का मन बना लिया है गांव के लोगों ने भी इस बार मन बना लिया है की श्री मंडल को विधानसभा चुनाव का प्रत्यासी बनाने का निर्णय ले लिया है।और बिजया भव: का आशीर्वाद देने का सोच लिया है। लगातार चार सालों से क्षेत्र में शादी विवाह श्राद्ध कर्म में भर्षक मददगार के रूप में काम कर रहे श्री मंडल का कहना है क्षेत्र का बागडोर संभालने का समय अब आ गया है युवाओं को कमर को कस लिया है साथ ही कहा स्व जगरनाथ महतो ने गांव के युवा पिंडी को पलायन होने से नहीं रोक पाये झामुमो की सरकार अगर क्षेत्र में काल कारखाना की सोच रखते तो युवा पीढ़ी का कुछ हद तक पलायन रूक जाता लेकिन यह सरकार मन बढु सरकार है कहीं नीट की परिक्षा पत्र लिंक का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा तो प्रखंड से लेकर राज्य के हर टेबल में भ्रष्ट पदाधिकारी दोहन और शोषण के साथ दोहरी नीति को अपना रहे हैं भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर पहला क़दम रहेगा। साथ ही क्षेत्र में काल कारखाना को लाने को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री से बात कर रोजगार को लेकर पहल करने की बात कही.

NANDANDUMRI

Jul 17 2024, 12:36

झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए चल रही तैयारी - सुदेश महतो
डुमरी :डुमरी में सोमवार को डुमरी विधानसभा स्तरीय चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी का डुमरी विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सूदेश कुमार महतो और पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के डुमरी, नावाडीह और चन्द्रपुरा के प्रखंड समिति के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आये पार्टी पदाधिकारियों को चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व टास्क सौंपते हुये विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक पुरूष और एक महिला को ग्राम प्रभारी बनाने, पंचायत प्रभारियों को चुल्हा प्रमुख बनाने ग्राम प्रभारी बनाने और प्रत्येक गांव में एक महिला और पुरूष को चयनित करना जो गांव में चैबीस घंटे ग्रामीणों के लिए काम करें, का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पुछे जाने पर केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए हमारी बड़ी तैयारी चल रही है। क्या 2019 की तरह ही इस बार भी सीट बंटवारे को लेकर पार्टी का कोई इशु होगा के संबंध में पुछे जाने पर उन्होने कहा कि 2019 में जो राजनीतिक घटना घटी उसका परिणाम हम सभी देख रहे हैं। इस घटना में केवल दलीय नुकसान नहीं हुआ बल्कि आम जनता को भी काफी नुकसान हुआ। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उन्होने कहा कि इंतजार करें सब अनुकुल होगा। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महा सचिव लखन लाल महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, छक्कन महतो, सतीश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

NANDANDUMRI

Jul 15 2024, 20:35

पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,
डुमरी:मुहर्रम को लेकर सोमवार को डुमरी अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से डुमरी थाना अंतर्गत चालमो बरहमसिया ग्राम में एसडीएम शहजाद परवेज एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।साथ ही करबला मैदान का निरीक्षण किया गया तथा वहा उपस्थित दोनों समाज के लोगो से साफ सफाई रखने एवं मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने में सहयोग करने एवं अफवाह पर ध्यान नही देने का निर्देश दिया गया।फ्लैग मार्च में बीडीओ अन्वेषा ओना इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन थाना प्रभारी निमियाघाट राणा जंग बहादुर सिंह सदलबल एवं पीरटांड़ पुलिस शामिल थे।