streetbuzzmanish

Aug 03 2024, 15:52

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन, बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित*

पटना: टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें माताएं हरे परिधान, हरी चूड़ियां और आभूषणों से सजी हुई बहुत ही मनमोहक लग रही थीं। माताओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की विजेताएं निम्नलिखित हैं: नृत्य प्रतियोगिता - प्रीति सिंहा , मेहंदी प्रतियोगिता - सुनीता बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता - रजनी सिंह सांत्वना पुरस्कार - सुजाता, आरती रंजन, रजनी सिंहा | साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा आराध्या कुमारी जिसने स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीता है उसकी मां प्रिया कुमारी को प्राउड मदर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | उपरोक्त चारों प्रतियोगिताओं में स्थान ग्रहण करने वाली माता – रूपम को 'सावन क्वीन' का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने सभी माताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन रेवा भार्गव द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इशिका , जागृति, निक्की, , साक्षी, आशी, रागिनी, और तस्कीन का योगदान रहा। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Aug 03 2024, 13:36

मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के ईडी की छापेमारी वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा*

पटना: मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के द्वारा यह कहे जाने पर की मेरे यहां Ed की छापेमारी हो सकती है उन्होंने कहा कि वह बड़े नेता हैं उनको डरना नहीं चाहिए। राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए रिजर्वेशन को नवमी अनुसूची में डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का निर्देश आया था उसके बाद हम लोग सुप्रीम कोर्ट का है ,और हमें पुरी आशा है कि जनता का अहित नहीं होगा हम लोग सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। तेजस्वी यादव पर बिहार की स्थिति यह है कि बड़े नेता के पिता की हत्या हो जा रही है इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हत्या होना दुखद है घटना होना भी दुखद है लेकिन सरकार ने घटना ना हो इसको लेकर के विशेष निर्देश भी जारी कर दिया है और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्देश जारी किया है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Aug 03 2024, 13:34

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी किसी छापेमारी से डर क्यों रहे हैं

* पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी को डरने की जरूरत नहीं है वह किसी छापेमारी से डर क्यों रहे हैं अगर वह सही है पाक् साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है । वह तो पार्लियामेंट में बोलते थे कि डरो मत फिर अपने क्यों डर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें वायानाड पर ध्यान देना चाहिए वायानाड के लोग डरे हुए हैं उनको वहां जाना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी पर दिए गए फैसले पर बचते नजर आए शाहनवाज हुसैन जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी बयान दे चुकी है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Aug 03 2024, 11:35

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने पर कहा,मैं मरने से डरता नहीं हूं
  पटना

* पप्पू यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है लेकिन मैं मरने से डरता नहीं हूं मैं मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ रहा हूं मैं एजुकेशन माफिया के खिलाफ लड़ रहा हूं मुझे सुरक्षा मिले नहीं मिले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता यह राज सरकार का काम है. पप्पू यादव ने सरकार पर बड़ा हमला किया है और कहां है कि हमें जो जानकारी मिल रही है बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को क्यों हटाया जा रहा है इसका सीधा मतलब है उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है उन्हें काम करने को फ्रीडम नहीं मिल रही है इसका मतलब है सरकार शासन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी पर दिए गए फैसले पर कहा कि पहले ही ओबीसी को बर्बाद किया जा चुका है इस पर सदन में तत्काल बहुमत से से इस पर केंद्र सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए. पप्पू यादव ने एससी एसटी को वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर दिया है राहुल गांधी के द्वारा यह कहने पर कि हमारे यहां ed की छापेमारी हो सकती है कहा कि उनको डर नहीं लगता है शहीदों का परिवार है या मरने से नहीं डरता लेकिन जिस तरीके से देश में एजेंसी कम कर रही है निश्चित तौर पर उसका सवाल उठता है. पप्पू यादव ने एजुकेशन माफिया पर बयान दिया है और कहां है की सबसे पहले एजुकेशन माफिया पर तत्काल रोक लगनी चाहिए एक अध्यादेश सरकार को लाना चाहिए और एजुकेशन माफिया किया पर रोक लगाना चाहिए
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Aug 02 2024, 19:21

लालू परिवार जब तक सत्ता में रही आरक्षण की याद नहीं आई, अब दूसरे की बांसुरी पर ताल दे रहे : दिलीप जायसवाल

* पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज आरक्षण को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव और पूरे लालू प्रसाद को घेरते हुए कहा कि लालू परिवार जब तक सत्ता में रही इन्हें आरक्षण की याद नहीं आयी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कभी एक भी आरक्षण यह परिवार सत्ता में रहते दिलवाया है। यह सिर्फ दूसरे के बांसुरी पर ताल दे रहे हैं। राजद आरक्षण के नाम पर जातियों को बांटने का काम करता रहा है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है, उसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि किस पार्टी को कहां से लड़ना है यह करीब तय है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार को आरक्षण के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षण का मुद्दा बिहार में आया है और उसे अमलीजामा पहनाने की चिंता भी नीतीश कुमार का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार आरक्षण के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय सितंबर में सुनवाई करेगा, लेकिन इस पर भी अफवाह उड़ा दिया गया कि कोर्ट रिजेक्ट कर दिया। राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई काम नहीं है कुछ तो करेंगे। राहुल गांधी के ईडी के डर से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि देश में जो भी गलत करेगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि उसे जेल जाना होगा। कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। राहुल गांधी को खुद मूल्यांकन करना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 02 2024, 16:28

पारस एचएमआरआई ने कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित • डॉक्टर बोले, समय पर इलाज शुरू हो तो ठीक हो सकता है कैंसर


पटना। पारस एचएमआरआई, पटना ने शुक्रवार को कैंसर से जंग जीत चुके मरीजों के जज्बे को सलाम करते हुए एक विशेष कार्यक्रम “उम्मीद” का आयोजन किया। इस मौके पर पारस एचएमआरआई के फेसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार, श्री नीतीश मिश्रा उद्योग व पर्यटन मंत्री बिहार सरकार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस कार्यक्रम में कैंसर के कठिन दौर में भी हौसला नहीं खोने वाले मरीजों को सम्मानित किया गया। इसमें वैसे मरीज शामिल थे जो चार-पांच साल पहले ही कैंसर से उबर चुके हैं और फिलहाल कैंसर से जुड़ा कोई इलाज नहीं करा रहे हैं। इन सभी मरीजों का इलाज पारस एचएमआरआई में ही हुआ है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर मरीजों और उनके परिजनों को यह संदेश देना था कि कैंसर एक लाइलाज बीमारी नहीं है। समय रहते पता चलने और उचित इलाज से कैंसर को पूरी तरह से मात दी जा सकती है। कार्यक्रम में मौजूद कैंसर सरवाइवर्स ही इस बात की जीती जागती मिसाल हैं। कार्यक्रम में कैंसर से जूझने और उस पर विजय पाने वाले मरीजों ने भी अपने अनुभव साझा किए। पारस एचएमआरआई के एचओडी मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि पारस एचएमआरआई लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ताकि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि कैंसर के बारे में लोगों में कई तरह की भ्रांतियां होती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सही जानकारी देने की कोशिश की गई है। मौके पर एचओडी रेडिएशन ओन्कोलॉजी डॉ. शेखर केसरी ने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। बशर्ते कि सही समय पर इसका सही जगह और समुचित इलाज हो। उन्होंने कहा कि कैंसर जितनी जल्दी पकड़ में आ जाए, उसका इलाज उतना ही कारगर होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच करवाते रहें ताकि किसी भी बीमारी को शुरुआती चरण में ही पकड़ा जा सके। कार्यक्रम में फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई परिवार के लिए यह गर्व का समय है कि हमने इन मरीजों को स्वस्थ जीवन देने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सम्मानित होने वाले लोगों को कहा कि आप सभी कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस मौके पर डॉ. अविनाश सिंह (हेमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं सीनियर कंसल्टेंट), डॉ. आर.एन. टैगोर (मुख्य कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. राहुल चौधरी (मुख्य कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. स्नेहा झा (मुख्य कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. शिव शंकर मिश्रा (कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) डॉ. मोसर्रत शाहीन (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी) ने भी अपनी बातें रखीं। पारस एचएमआरआई के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Aug 02 2024, 15:40

मुकेश सहनी के पटना आवास पर पहुंच तेजस्वी यादव ने बढाया उनका ढाढस, सरकार पर साधा जमकर निशाना

* पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पटना आवास पर पहुंच उनके पिता की निर्मम हत्या पर गहरा दुख जताया और उनका ढाढ़स बढाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हम लोग हैं। दुखद घटना हुई थी। हैरान करने वाली घटना हुई थी। इनके पिताजी की जिस तरह से निर्मल हत्या की गई उससे हमलोगों में काफी दुख था और दरभंगा हम नही जा पाए थे इसलिए आज पटना पहुंचे हैं। कहा की हमारे परिवार के लोग उनसे मिलने दरभंगा गए थे। आप लोग भी आप जान रहे हैं कि मै बाहर था। वापस आने के बाद हमें जब पता चला हम लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। हम दोनों भाई जैसे हैं। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। वही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के दिनों में देखा जा रहा है आप लोगों ने भी देखा है की लगातार हम अपना प्रेस रिलीज सोशल मीडिया पर लॉ एंड आर्डर को लेकर सूचना देते रहते है। बिहार सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। हर जगह हत्या अपहरण लूट डकैती बैंकों में लूट इस तरह की घटनाएं जो है बढ़ती जा रही और कहीं ना कहीं इससे साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री का इकबाल जो है प्रशासन पर वह खत्म हो चुका है। अपराधियों मे पुलिस का भय अब नहीं रह गया है। अपराधियों को संरक्षित किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा यह साबित हो रहा है। लगातार बिहार में प्रतिदिन हत्या मर्डर रेप अपहरण घटना हो रही है लेकिन सरकार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इसको देखने वाला हो। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में बहुत देरी होती है लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है। यह काफी गंभीर विषय है। जो लोग जंगल आज की दुहाई देते हैं आज कितनी बड़ी घटनाएं हो रही है उस पर प्रशासन के लोग चुप है। खामोश हैं। अपराधियों को बचाया जा रहा है घोटाला बाजो को बचाया जा रहा है। नीट पेपर के घोट वालों को बचाया जा रहा है सरकार में कई भ्रष्टाचार हो उसमें लोगों को बचाया जा रहा है बड़े-बड़े लोग इसमें शामिल है। सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है दूसरा इंजन अपराध मे लगा हुआ है। हम लोग सब लोग देख रहे हैं कि विश्वास ही नहीं हो रहा है। कहा कि अति पिछड़ाओं के इतने बड़े नेता मुकेश साहनी है और इनके पिता की अगर इस तरह से हत्या की जाती है तो आज कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा। यह सवाल खड़ा होता है हम लोग सब लोग दुख के घड़ी में उनके साथ है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 02 2024, 14:50

आरक्षण मामले पर बिहार को धोखा दे रहे मोदी-नीतीश, आरक्षण बढ़ाने को कोर्ट जाएंगे : तेजस्वी यादव*

पटना : बिहार में जातीय गणना के बाद आरक्षण के दायरे को 65 प्रतिशत बढ़ाने को केंद्र की NDA सरकार द्वारा संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करने पर आज शुक्रवार को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों पर पहले से ही आशंका थी कि वे ऐसा करेंगे। राज्यसभा में हमारे सांसद मनोज झा ने इसे लेकर सवाल भी किया लेकिन 'मनोज झा के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री ने झूठ बोला। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब राजद-जदयू की महागठबंधन सरकार थी उसी समय हमने '65 फीसदी आरक्षण प्रावधान को तमिलनाडु की तर्ज पर नौवीं अनुसूची डालने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि भाजपा जाति गणना के खिलाफ है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देना चाहती और '65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में नहीं डालना चाहती। कहा कि भाजपा के लोग ही 65 फीसदी आरक्षण के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। ऐसा ही हुआ और अब कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। एनडीए की केंद्र और बिहार दोनों जगहों की सरकार नहीं चाहती है कि इसे नौवीं अनुसूची में डाला जाए। उन्होंने कहा कि हम लोग इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे. तेजस्वी ने मोदी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने अपने जवाब में कहा कि नौवीं अनुसूची में डालने का अधिकार राज्य का है। यह पूरी तरह से मोदी सरकार झूठ बोल रही है। यह अधिकार केवल केंद्र को है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चाहे नीतीश हों या जदयू सबके मुंह में दही जमा है। इनकी नीयत ही नहीं है कि नौवीं अनुसूची में इसे डालें। पिछड़े, अति पिछड़े, एससी-एसटी के हित में ये काम ही नहीं करना चाहते। उन्होंने सीएम नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश फेल हो चुके हैं। उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा है। इतना ही नहीं बिहार से एनडीए को वोट चाहिए लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे। विशेष पैकेज नहीं देंगे। इतना ही नहीं बजट में पुरानी योजनाओं को ही बिहार के नाम से जारी होने को बताया गया। उन्होंने कहा कि 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची डालने को लेकर सडक से कोर्ट तक संघर्ष होगा। अगले सोमवार को इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। वहीं तेजस्वी ने अनुसूचित जाति-जनजाति के वर्गीकरण का भी विरोध किया है। तेजस्वी ने कहा कि यह पूरी तरह से एससी-एसटी के हक के खिलाफ है। इसमें क्रीमीलेयर का कोई मामला बनता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर विसंगतियों को दूर करे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 01 2024, 16:01

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का राहुल गांधी पर बड़ा कटाक्ष, कहा-55 साल में भी वे युवा नेता तो फिर युवाओं का क्या होगा
* पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को मैं राजनीतिक मानता ही नहीं, क्योंकि अभी इतनी उम्र बीत जाने के बाद भी वह युवा ही कहते हैं। 55 साल में युवा नेता रहते हैं तो युवाओं का क्या होगा। यह लोग युवाओं का रोजगार छीनने वाले लोग हैं जो कि बुढ़ापे में भी अपने आपको यह युवा कहते हैं। कहा कि पूरे देश का युवा इस बात से चिंतित है कि जब राहुल गांधी अभी तक युवा वर्ग के नेतागिरी करेंगे तो हम युवाओं का क्या होगा। यह समस्या अब आने वाली है। इसलिए जात-पात की बात अलग है। पहले युवाओं का हक छीनने वाला नेता इस देश में नहीं चलेगा। जाति आधारित गणना पर विपक्ष के सवाल और पूरे देश में कराए जाने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनगणना में लोगों को दिक्कत क्या है। क्यों इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सब बहुत छोटी राजनीति है। पॉलिटिशियन को भी अब स्तर ऊंचा करना पड़ेगा। चाहे वह किसी पार्टी के नेता हो नेताओं को अपना थोड़ा कद ऊंचा करना होगा। रोज एक ही एक ही बात बोलते हैं हम सब चाहते हैं की जाती गणना हो। सबका साथ सबका विकास यही मोदी जी का भी नारा है। जो लोग हैं उनका हिस्सेदारी मिले और उनका विकास हो। एक बार क्या सभी राजनीतिक हो सभी बीजेपी हो चाहे वह विपक्ष के जो लोग सबको लोग में एक ही सलाह देता हूं कि एक ही नारा मुद्दा को कितना दिन जनता के बीच उठेगा बासी हो गया है। यह मुद्दा अब उसकी हकीकत में बदले कौन जाति गणना के विरोध में कौन नेता है। यह सब राजनीति का घटिया स्तर है। जिससे मैं अनुरोध करता हूं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इन सबके अलावा देश का जो ज्वलंत मुद्दा हो उसे उठाए। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा यह बयान देने की ना उनको बीजेपी ने सहयोग किया ना उनको जेडीयू उन्हें सहयोग किया उनका लालू यादव ने सहयोग किया। इसपर प्रदेश अध्यक्ष कहा कि उनका व्यक्तिगत बयान है। मैंने सुना नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 01 2024, 14:51

बिहार सरकार शुरु करने जा रही बालू की होम डिलीवरी सेवा,बालू मित्र की होगी बहाली

* पटना : बिहार सरकार बालू की होम डिलीवरी करेगी। इस पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि इसके लिए बालू मित्र को बहाल किया जायेगा। जो भी आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनको सरकार बालू मित्र के माध्यम से होम डिलीवरी करेगी। उन्होंने कहा कि यह अच्छी नीति है। इससे बालू माफिया पर रोक लगेगा। जेडीयू जनता दरबार में फरयादी के नहीं पहुंचने पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि उसका कारण है कि अनुमंडल स्तर पर ही उनका काम हो जाता है। जो सीरियस मामला होता है वही फरियादी यहां पहुंचता है। शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा। इतना ही नहीं जो भी शराब माफिया शराब का धंधा करते थे या तो डर से भाग गए जो एक तो बचे हुए हैं उन पर कार्रवाई होती है। इसमें कोई माफी नहीं होता । शराब माफिया पर नया एक्शन लेने के मामले पर मंत्री ने कहा कि एक प्लान तैयार हो रहा है। जिससे शराब माफिया के बीच में हरकंप मच जाएगा। राजद के द्वारा आरोप लगाने पर शराब माफिया पोषित होते हैं सरकार के। मंत्री ने कहा कि राजद खुद देखे कि कौन शराब माफिया को प्रोत्साहित करते हैं। बालू माफिया और शराब माफिया कौन है वह खुद देखें । जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के द्वारा साधे जा रहे हैं निशाने पर मंत्री ने कहा जातीय गणना हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस देश में जितने भी राज्य हैं सब राज्य को दिखा दिया कि नीतीश कुमार स्वयं अपने बलबूते कम संसाधन में जाति जनगणना को कर करके उसको लागू करने का काम किया और संसद में जो बहस चल रहा है राहुल गांधी जो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं उनके ही समय में ही जातिगत जनगणना की बात चली थी। लेकिन वह कराया नहीं। अब वह जनता के बीच में भरम फैलाने के लिए अपना मुद्दा बना रहे। लेकिन देश की जनता बिहार की जनता समझ चुकी है। राहुल गांधी से कुछ होने वाला नहीं है जो करेगा बिहार का नीतीश कुमार ही और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया आदेश पर मंत्री ने कहा सरकार इस मामले को देख सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार देखेगी। राहुल गांधी बोल रहे हैं कि देश में डर का माहौल है इस पर मंत्री ने कहा जनता के बीच में जाकर अपने डर की समस्या का निदान कर सकता है ना कि सदन में जनता भी है जनता ही डर का निदान कर सकती है देश की जनता के बीच जाएं उनका डर खत्म हो जाए जनता के बीच नहीं जाएंगे हवा हवाई फायरिंग करेंगे या संसद में बात करेंगे। कहीं कोई डर का माहौल नहीं। वह अपने मन से बोल रहे हैं। जनता को गुमराह कर रहे हैं। तुष्टिकरण के राजनीति कर रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद