मानसून सत्र : यूपी विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के वर्ष 2024 का द्वितीय सत्र गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। चार उपवेशनों के सत्र के दौरान एक बार भी सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई। इस दौरान सदन की कार्यवाही कुल 19 घंटे 41 मिनट तक चली। विधान सभा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई से प्रारम्भ हुए मानसून सत्र में नियम-300 के अंतर्गत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 16, सुनकर आग्रह की गयी सूचनाएं 02 तथा अस्वीकार सूचनाएं 14 रहीं। नियम-301 के तहत कुल 356 सूचनाएं प्राप्त हुईं। उनमें 191 स्वीकृत एवं 165 अस्वीकृत हुईं।
नियम-56 के अन्तर्गत कुल 29 सूचनाएं प्राप्त हुईं
कार्यवाही के दौरान कुल प्राप्त प्रश्न-2233, स्वीकृत तारांकित प्रश्न - 372, अतारांकित प्रश्न 1448 रहे। इनमें कुल 819 प्रश्न उत्तरित हुए। 2233 प्रश्नों में 1903 ( 85.22 प्रतिशत) प्रश्न आनलाइन प्राप्त हुए।नियम-311 के अंतर्गत एक भी सूचना प्राप्त नहीं हुई। इसी प्रकार नियम-56 के अन्तर्गत कुल 29 सूचनाएं प्राप्त हुईं, 07 ग्राह्यता हेतु सुनी गयीं। नियम-103 के अंतर्गत कुल प्राप्त 28 प्रस्तावों में सभी 28 प्रस्ताव
ग्राह्य हुए। विगत सत्रों के चर्चाधीन प्रस्तावों की संख्या 12 रही।
12 विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए
सत्र के दौरान सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम-51 के अन्तर्गत 444 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें वक्तव्य के लिए 18, केवल वक्तव्य के लिए 06, ध्यानाकर्षण के लिए 189 सूचनाएं तथा 231 सूचनाएं अस्वीकार की गयीं। वहीं इस सत्र में कुल-428 याचिकाएं प्राप्त की गयीं, जिसमें 318 ग्राह्यता के उपरान्त स्वीकार की गयीं। नियम सीमा से अधिक प्रस्तुत एंवविलम्ब से प्राप्त याचिकाओं की संख्या 110 तथा प्रस्तुत प्रतिवेदनों की संख्या 05 रही। कुल 12 विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए।
12 विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए
उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2024, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय( द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2024,उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (तृतीय संशोधन) विधेयक, 2024,उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक, 2024,उत्तर प्रदेश विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संसोधन) विधेयक 2024, उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति ( लोक प्रयोजनार्थ प्रबन्ध और उपयोग) विधेयक 2024, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण ) विधेयक 2024, उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र औरं अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक 2024, कारखाना (उत्तर प्रदेश संशोधन ) विधेयक 2024, उत्तर प्रदेश नोडल विनिधान रीजन विनिर्माण (निर्माण) क्षेत्र विधेयक 2024, बोनस संदाय (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024।
सभी दलीय नेताओं की सराहना सत्र का समापन
उत्तर प्रदेश विनियोग (2024 - 2025 का अनुपूरक) विधेयक 2024 विधान सभा अध्यक्ष ने की सभी दलीय नेताओं की सराहना सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांण्डेय (समाजवादी पार्टी) अपना दल (एस) के नेता राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजपाल सिंह बालियान, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया, सहित सभी दलीय नेताओं के सहयोग की प्रशंसा की।
विधानसभा अध्यक्ष के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
विधानसभा अध्यक्ष के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।इस मौके पर संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आाभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बायपास सर्जरी होने के बाद भी सदन का सुचारू और बेहतरीन ढंग से संचालन किया। कामना है कि वह ऐसे ही हंसते मुस्कराते रहें। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए यही बात दोहराई। इनके अलावा सभी दलीय नेताओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
यूपी विधान परिषद स्थगित
उप्र विधान परिषद में नजूल भूमि विधेयक 2024 रोक लिया गया है। परिषद में यह विधेयक पास नहीं हो पाया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने सदन में कहा कि इस मुद्दे पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए इसे प्रवर समिति को भेजा जाए। भूपेन्द्र चौधरी उप्र भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। उनके इस प्रस्ताव को सभापति ने स्वीकार लिया और समीक्षा के लिए प्रवर समिति को भेजने का निर्णय लिया। प्रवर समिति दो माह में इस पर रिपोर्ट देगी। इसके साथ उप्र विधान परिषद में भी सारे विधायी कार्य पूरा करते हुए सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के वर्ष 2024 का द्वितीय सत्र गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। चार उपवेशनों के सत्र के दौरान एक बार भी सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई। इस दौरान सदन की कार्यवाही कुल 19 घंटे 41 मिनट तक चली। विधान सभा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई से प्रारम्भ हुए मानसून सत्र में नियम-300 के अंतर्गत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 16, सुनकर आग्रह की गयी सूचनाएं 02 तथा अस्वीकार सूचनाएं 14 रहीं। नियम-301 के तहत कुल 356 सूचनाएं प्राप्त हुईं। उनमें 191 स्वीकृत एवं 165 अस्वीकृत हुईं।




लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक ही परिवार की वृद्ध महिला और तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मलबे से निकालने के बाद तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जब मलबा हटाया गया तो 11 वर्षीय बच्ची अपनी दादी से लिपटी हुई मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लखनऊ । बसपा सरकार में अंजाम दिए गए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल तत्कालीन मंत्री व सपा के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में स्थित बेशकीमती जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है।संबंधित भूमि पर बाबू सिंह द्वारा संचालित हिंदी अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है साथ ही, कृषि योग्य भूमि भी है। ईडी को बाबू सिंह की संपत्तियो की जांच में इस भूमि की जानकारी मिली थी जिसके बाद भ्रष्टाचार से अर्जित इस भूमि को जब्त किया गया है।कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंची जिससे कि अवैध निर्माण को ढहाया जा सके।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी व ओबीसी बहुजनों के प्रति दोनों ही पार्टियों की सरकारों का रवैया उदारवादी रहा है सुधारवादी नहीं।
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई?उन्होंने कहा कि दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछे वालों को। कोई है पीछे?
लखनऊ । राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा उर्फ भैया की पत्नी भानवी सिंह ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इंसाफ मांगा है। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी विधानसभा में आपका महिला सुरक्षा पर दिया गया भरोसा अच्छा लगा। आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं भी एक महिला हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी उस फरियाद पर भी आप ध्यान देंगे, जिसे मैंने बार-बार यूपी सरकार और यूपी पुलिस के सामने रखा।
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन का जैसा हाल है उसमें बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की कतई उम्मीद नहीं रह गई है। भाजपा सरकार दावे बड़े-बड़े करते हैं पर उन्हें अस्पतालों की हकीकत नहीं दिखाई देती है। मरीज तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं। मासूम इलाज के बिना दम तोड़ रहे हैं। समाजवादी सरकार ने जनहित में जो इंतजाम किए थे भाजपा सरकार ने उन्हें विद्वेषवश बर्बाद करने का ही रिकार्ड बनाया है।
Aug 02 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k