sultanpur

Aug 02 2024, 18:21

*सुल्तानपुर जनपद के सिंचाई विभाग का बड़ा कारनामा हुआ उजागर*
आशुलिपिक शुक्ला द्वारा कारनामे को दिया गया अंजाम

*तत्कालीन अधिशाषी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति की सहभागिता से नही किया जा सकता इनकार*

*मामला नगर के पंत स्टेडियम के पास स्थिति सिंचाई खंड का* *जरा गौर से पढ़िए यह सुल्तानपुर का सिंचाई विभाग,जो कभी नहर की सफाई को लेकर सुर्खियों में बना रहता है तो कभी विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी से जिला प्रशासन भी शर्मशार हो जाता है आज उसी विभाग का एक और कारनामा उजागर होता नजर आ रहा है* मामला वर्ष 2022 का है जिस दिन पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा होता है, तो इसी विभाग के एक आशु लिपिक पद पर तैनात शुक्ला बाबू विभाग के इतने कर्मठ ईमानदार हैं कि वह विभाग के एक पेशी को लेकर लखनऊ में विराजमान थे।

*वर्ष 2022 दिन 26 जनवरी समय लगभग 10.05बजे स्टेनो साहब लखनऊ से चलते हैं और दोपहर लगभग 3 बजे सुल्तानपुर पहुंचते है, यही नहीं स्टेनो पद पर तैनात होते हुए शुक्ला बाबू को यह नही पता कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोर्ट कचेहरी से लेकर सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठान सभी गणतंत्र दिवस मना रहा होता है*, तो शुक्ला बाबू किस विभाग की पेशी में लखनऊ गए हुए थे , यही नहीं विभाग का बाबू यात्रा भत्ता के साथ अपना विल तत्कालीन अधिशाषी अभियंता चर्चित राम प्रकाश प्रजापति साहब के पास पेश करता है तो चर्चित साहब भी बाबू के बिल पर सिग्नेचर कर बिल को पास कर देते है और जनपद का ट्रेजरी विभाग भी आंख मूद कर बिल को पास कर भुगतान कर देता है। *बहरहाल जब मामले की पड़ताल शुरू हुआ तो सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई तो 26 जनवरी 2022 को स्टेनो शुक्ला जी तत्कालीन चर्चित अधिशाषी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति के साथ लगभग उसी समय ग्लबलिया करते हुए फोटो खिंचवाकर फेस बुक पर अपलोड कर देते है , यही नहीं सूत्रों की माने स्टेनो शुक्ला जी का यह कोई नया कारनामा नही है, यह तो सिर्फ बानगी है पूरी पिक्चर अभी बाकी है* , अगर मामले की जांच हो तो इनके द्वारा यात्रा भत्ता से लेकर कई ऐसे मामले खुल जायेंगे जो विभाग नाम के अनुसार पानी बहते हुए नजर आयेंगे।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:55

*जरूरतमंदों की सेवा से पुनीत कार्य कोई नहीं :हाजी अमान*
सुल्तानपुर,जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है । मेडिकल कॉलेज व रेलवे स्टेशन पर 453 जरूरतमंदों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से लोगों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाजसेवी हाजी अमान उल्लाह खान ने कहा कि लोगों की सेवा में समाज आगे आएगा तो संस्था का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। गुरुवार की शाम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ 453 जरूरतमंदों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाज सेवी हाजी अमान उल्लाह खान कहां संस्था ने बहुत ही नेक कार्य की शुरुआत की है जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद और मार्गदर्शक निजाम मास्टर ने इस अच्छे कार्य में अपना समय दान देने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस कार्य मे प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव ,नफ़ीसा बानों ,मिथलेश कुमारी मिश्रा,सत्यप्रकाश वर्मा,डॉ शादाब खान ,विनोद यादव ,अजीत सिंह यादव,हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान,सिंकन्दर वर्मा,जितेंद्र मौर्य,विनय पाण्डेय,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद वर्दी टेलर,बब्बन मेंटर टेलर्स,अरशद खान अमानत खान,सद्दाम ,आसिफ,दानिश ,सुफियान, माताप्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापति,सुलतान सलाहुद्दीन खान सुनील यादव, शमशेर,मोइन अहमद इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:31

*रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से जिले के रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज,रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। पौध रोपण का नेतृत्व करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। शिक्षा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा। कटका क्लब के शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। प्रधानाचार्य अंजनी शर्मा व नवीन गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौध रोपण में शामिल विवेक पाण्डेय,भूपेंद्र नाथ वर्मा, डॉ राम जीत, सुधीर यादव, नवीन गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:21

*दिल्ली में हुई घटना के बाद टूटी जिला प्रशासन की नींद*
सुल्तानपुर दिल्ली में हुई घटना के बाद टूटी जिला प्रशासन की नींद। बेसमेंट को लेकर चलाया जा रहा सर्च अभियान। सड़क किनारे बनी नालियों पर हटवाया जा रहा अतिक्रमण। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो को थमाई गई नोटिस। बेसमेंट में बने माल ,कोचिंग सहित तमाम प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन की निगाह। प्रशासन ने सात सदस्यीय टीम का किया गठन,जांच के बाद कड़ी कार्यवाई की कही जा रही बात। टीम द्वारा किया जा रहा चिन्हीकरण का कार्य, अवैध बेसमेंट पर लटक सकती है कार्यवाही की तलवार। नगर क्षेत्र में एसडीएम, सीओ और ईओ की अगुवाई में चल रहा अभियान।

sultanpur

Aug 02 2024, 10:57

*जैविक उद्यमिता पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन*
सुल्तानपुर के पयागीपुर में रामदत्त मिश्रा कौशल विकास केंद्र पर स्वदेशी जागरण मंच सुल्तानपुर के संयोजकत्व में डॉ राजकुमार मित्तल जी (अखिल भारतीय सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली )द्वारा लिखित जैविक उद्यमिता पर आधारित (37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश) पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं RSS के जिला संघ चालक डॉ अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। *डॉ ए के सिंह* ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने के लिए आज की यूवा पीढ़ी को उद्यमिता और स्वरोजगार का पथ प्रशस्त करते हुए स्वावलंबी बनना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित *भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य* ने युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रकाश बताया। *स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी जी* ने आज की युवा पीढ़ी को नौकरी के पीछे न भाग कर स्टार्टअप के माध्यम से मालिक बनकर स्वरोजगार द्वारा आत्म निर्भर होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देकर भारत को विकसित राष्ट्र एवं पुनः विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रसस्त करने के लिए प्रेरित किया तथा*Don't be job seeker,be job provider* का मंत्र भी दिया। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों से आए अधिकारियों ने विभागो में चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया। श्रीमती उपमा शर्मा जी (जिला महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच) ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक वीरेंद्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिरुद्ध शुक्ला, प्रबंधक सुनील मिश्रा, जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ दिवाकर, वरिष्ठ सहायक सेवायोजन कार्यालय श्री ओम प्रकाश जी, खादी का ग्राम उद्योग विभाग के आशुतोष मिश्रा, प्रोफेसर विनय मिश्रा, दिवाकर सिंह, शिक्षिका गण शिखा मिश्रा,डेजी उपाध्याय,अरविंद तिवारी,सौम्या पांडे,ज्योति पांडे,अक्षत गुप्ता, चिंतामणि शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

sultanpur

Aug 01 2024, 14:03

*जनसमस्याओं को लेकर सपाई राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में धरने पर बैठे*
सुल्तानपुर ने जनसमस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में आज दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपाइयों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिले के निःशुल्क जिला अस्पताल को राजकीय मेडिकल कालेज में विलीन कर दिया जा रहा है जिसके कारण इलाज मंहगा हो जाएगा। अस्पताल में अभी तक इलाज के नाम पर तमाम सुविधाओं का अभाव है, डाक्टरों की कमी है। इसके साथ ही गोसाईंगंज स्थित अंगनाकोल में रेल महकमे द्वारा आम जन के लिए बनाया गया अंडर पास बंद कर दिया गया है जिससे करीब 2 हजार ग्रामीण बेहद प्रभावित हैं। ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर सपाइयों में आक्रोश है और वे प्रदमदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

sultanpur

Aug 01 2024, 13:41

*जनसमस्याओं को लेकर सपाई बैठे धरने पर,जमकर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर ने जनसमस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में आज दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपाइयों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिले के निःशुल्क जिला अस्पताल को राजकीय मेडिकल कालेज में विलीन कर दिया जा रहा है जिसके कारण इलाज मंहगा हो जाएगा। अस्पताल में अभी तक इलाज के नाम पर तमाम सुविधाओं का अभाव है, डाक्टरों की कमी है। इसके साथ ही गोसाईंगंज स्थित अंगनाकोल में रेल महकमे द्वारा आम जन के लिए बनाया गया अंडर पास बंद कर दिया गया है।
जिससे करीब 2 हजार ग्रामीण बेहद प्रभावित हैं। ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर सपाइयों में आक्रोश है और वे प्रदमदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

sultanpur

Aug 01 2024, 10:15

*कादीपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर आसीन रहे को भावभीनी दी विदाई*
सुल्तानपुर,कादीपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर आसीन रहे अपने कर्तव्यों के सफल निर्वहन और क्षेत्र में विकास में अपना योगदान देनेवाले आदरणीय देवेन्द्र कुमार मिश्र को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन उपजा कादीपुर इकाई की तरफ से इनके अच्छे व्यवहार और कार्यो की सराहना करते हुए महामंत्री विजय गिरी ने शाल और धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया।

sultanpur

Aug 01 2024, 07:02

*विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से की मुलाकात*
सुल्तानपुर,विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन के संबंध में आज मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से मुलाकात कर अयोध्या कैण्ट शाहगंज वाराणसी उ0 रे0 प्रखंड पर स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के ठहराव के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया। प्रबंधक ने जल्द ही गाङियों के ठहराव के लिए अश्वासन दिया। इस अवसर पर लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, प्रधानगण और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा....

sultanpur

Aug 01 2024, 06:55

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का हुआ गठन*
सुल्तानपुर,नगर के केडीआई फूड प्लाजा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का गठन किया गया। गठन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुल्तानपुर के चुनाव अधिकारी रामशंकर जायसवाल ने सर्वसम्मति से जिला संरक्षक पद पर सत्यदेव जायसवाल,जिलाध्यक्ष पद पर मनीष साहू वरिष्ठ जिला महामंत्री पद पर नरेंद्र कुमार बरनवाल,जिलामहामंत्री पद पर सतनाम सिंह बग्गा,जिला संगठन महामंत्री पद पर संजय कुमार गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष, बैजनाथ कसौधन,जिला उपाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार गुप्ता,प्रमोद अग्रवाल,अंजनी जायसवाल,राकेश अग्रहरि(प्रधान) जिलामंत्री पद पर कमलेश कुमार कसौधन,पल्लव खेतान,शचीन्द्र शुक्ला, फूलचंद्र अग्रहरि,अजय सिंह फौजी,अजय वर्मा,विधिक सलाहकार पद पर श्याम बहादुर गुप्ता एड.एवं अंजनी कसौधन (पिंटू)को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में अजय जायसवाल,अखिलेश जायसवाल,संदीप रावत,फतेह मोहम्मद,देवेश बरनवाल,अब्दुल वदूद,मो.मोईद,प्रवीन अग्रहरि,संजय कसौधन,शंकर दयाल अग्रहरि,प्रदीप जायसवाल, विनय कसौधन,श्रवण कसौधन आदि लोग उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान एवं काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता और महामंत्री राजेश माहेश्वरी का विशेष आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम में आये हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामशंकर जायसवाल ने जिला कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सदैव व्यापारी हितों के और व्यपारियो के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेगा और जनपद का अग्रणी संगठन बनकर उभरेगा।