सुलगने लगा मिडिल ईस्टः हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच बढ़ा तनाव, भारतीयों को लेबनान छोड़ने की एडवाइजरी
#indian_embassy_issue_advisory_for_lebanon_israel_hezbollah_hassam_conflict
मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है। हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच हालिया घटनाक्रमों ने तपिश बड़ा दी है। एक तरफ हिजबुल्ला के प्रमुख फउद शुकर को लेबनान की राजधानी बेरुत में ढेर किया गया है, तो दूसरी तरफ ईरान की राजधानी तेहरान में हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया गया। जिसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एयर स्ट्राइक भी कर दी है। इस बीच, लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी भारतीयों से देश छोड़ने को कहा गया है।
लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए रिवाइज्ड एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों से अगले नोटिस तक लेबनान की यात्रा नहीं करने को कहा गया है। साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एंबेसी ने कहा है कि अगर कोई भारतीय किसी कारणवश लेबनान में ही रुका हुआ है तो उससे बाहर न निकलने और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी फोन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है।
बता दें कि हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फउद शुकर की मौत से मध्य पूर्व में अभी तनाव बढ़ ही रहा था कि इजराइल ने अपने एक और दुश्मन की मौत की पुष्टि कर दी। इजराइल ने कहा है कि हमास का शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दइफ जुलाई में मारा जा चुका है। इजराइली सेना (आईडीएफ) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि हमास का सैन्य कमांडर मोहम्मद दइफ जुलाई में ही एक एयर स्ट्राइक हमले में मारा गया था। इजराइल पर 7 अक्तूबर, 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड मोहम्मद दइफ ही माना जाता है। अब माना जा रहा है कि मध्य पूर्व में संघर्ष की आग भड़क सकती है। हमास, हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच जंग छिड़ सकती है और इसका केंद्र लेबनान हो सकता है।
Aug 02 2024, 11:41