उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं से भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाएं उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से सीधे उत्तर प्रदेश के गंगा मैदानी इलाकों पर आ रही हैं। इसके साथ ही एक साइक्लोन भी बना हुआ है और मानसून की ट्रफ रेखा भी उत्तर प्रदेश में आकर टिक गई है। इससे उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है, लेकिन यह बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण खंडवार बारिश के रूप में होगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने शुक्रवार को बताया कि अगले 24 घंटे में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फतहेपुर, हमीरपुर, उरई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कानपुर में हल्की बारिश की ही संभावना है। यह मौसमी गतिविधियां उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से सक्रिय हुई हैं, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाएं अभी तक चीन की तरफ चली जा रही थी और अब उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से सीधे गंगा के मैदानी इलाकों पर आ रही हैं।

इसके अलावा मानसून की ट्रफ लाइन जो अभी तक मध्य प्रदेश में टिकी हुई थी वह भी गंगा के मैदानी इलाकों पर आ गई है। ऐसे में आगामी दो दिन उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है लेकिन यह बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण खंडवार रूप में होगी, यानी किसी कस्बे में अधिक बारिश और किसी कस्बे में मध्यम बारिश होगी। मौसम की जिस प्रकार गतिविधियां बनी हुई हैं उससे संभावना है इस माह औसत से अधिक बारिश होगी। यह बारिश धान की फसल के लिए बहुत लाभप्रद होगा। मानसून की धुरी का पश्चिमी छोर सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है और पूर्वी छोर समुद्र तल पर सामान्य के करीब है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, भागलपुर, बांकुरा से होकर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
सीएम योगी गाजियाबाद समेत पश्चिम उप्र में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को (आज) कांवड़ यात्रा मार्ग का सर्वेक्षण करेंगे। वह राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 11 बजकर 25 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक गाजियाबाद में हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद मेरठ व बागपत का भी सर्वेक्षण करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव और गाजियाबाद में दूधेश्वरनाथ मंदिर का सर्वेक्षण करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री सर्वेक्षण के दौरान हैलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम काे लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कई दिनों से कांवड़ियों की सेवा में दिन रात लगे अधिकारी और कर्मी पूरी तरह से सतर्कता के साथ मुस्तैद हो गए हैं।
जनता को मिले अनवरत बिजली, अनुपूरक बजट में 2 हजार करोड़ का प्राविधान : मुख्यमंत्री
लखनऊ। ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में हो रहे कार्यों को मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को अनवरत बिजली मिल सके इसके लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्राविधान इस अनुपूरक बजट में किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ साल में प्रदेश 8 हजार मेगावॉट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन थर्मल पॉवर परियोजनाओं के जरिए करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा के तीनों क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इनमें, पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन पर सरकार का विशेष ध्यान है।

किसानों के ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितना बड़ा निवेश आ रहा है और जितनी बड़ी आबादी है उसके अनुरूप हम अपने आप को अपग्रेड कर रहे हैं। जब हम 2017 में सत्ता में आए थे तब 1 लाख 21 हजार मजरों में बिजली नहीं पहुंची थी। हमने इनका विद्युतिकरण किया। 1 करोड़ 76 लाख परिवार को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिये गये। 14 लाख से अधिक किसानों के पास ट्यूबवेल के कनेक्शन थे, मगर बिजली के बिल का भुगतान वो नहीं कर पा रहे थे। हमने अप्रैल 2023 से सरकारी और निजी ट्यूबवेल के लिए धनराशि का प्राविधान करते हुए बिजली बिल माफ कर दी है। इससे पहले के उनके बकाए बिल के लिए हम वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) स्कीम लेकर आए हैं। इसके बाद हम उन्हें सोलर पैनल से जोड़ देंगे, जिससे उनके लिए परमानेंट व्यवस्था बन जाएगी। अबतक 60 हजार से अधिक सोलर पैनल किसानों को ट्यूबवेल के लिए उपलब्ध कराई गई है।

सरयू नहर योजना के लिए मिशन मोड में काम किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि सन 1972 में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना बनी थी। ये योजना तब से लटकी हुई थी। उस वक्त योजना आयोग ने इसका पीपीआर बनाया और लागत 100 करोड़ रुपए रखी। हमारी सरकार बनने के बाद इस योजना पर हमने मिशन मोड में काम किया। भूमि अधिग्रहण किया गया। प्रधानमंत्री से बात किया, उन्होंने पीएम कृषि सिंचाई योजना के जरिए इसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई। तब जाकर 2021 में पीएम मोदी ने इस परियोजना का लोकार्पण किया। इसके बाद नेपाल से सटे बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर जनपद के 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते सात साल में 22 लाख हेक्टेयर भूमि के अतिरिक्त सिंचाई की व्यवस्था की गई है।

2017 से पहले बिजली के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2016 में प्रदेश में बिजली की डिमांड 16 हजार मेगावाट थी प्रतिदिन की थी, जो आज बढ़कर 31 से 32 हजार मेगावाट तक पहुंच चुकी है। इसके बावजूद अनवरत बिजली देने की कोशिश पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से की जा रही है। 2017 से पहले बिजली के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था, गांवों में बिजली नहीं थी, उद्योग नहीं थे, ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं दिये जा रहे थे। आज हमने बिजली के कनेक्शन दिये, उद्योग लगाए, बिजली की व्यवस्था बनाई है। जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 20 से 22 घंटे और ग्रामीण इलाकों को 18 से 20 घंटे बिजली दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 31 जनपद में इस बार बारिश बहुत कम हुई है। हाइड्रो पावर के लिए पानी चाहिए, जिससे थोड़ी समस्या आई है।

उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर जवाबदेही तय की गई है

सीएम योगी ने कहा कि पॉवर कॉर्पोरशन को सरकार संबल दे रही है। 46 हजार करोड़ रुपए हम सब्सिडी के रूप में कॉर्पोरेशन को दे रहे हैं। ये पैसा अगर प्रदेश के विकास में लगे तो रिजल्ट कुछ और होंगे, मगर ये अभी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस सप्लिमेंट्री डिमांड में 2 हजार करोड़ रुपए पॉवर कॉर्पोरेशन को उपलब्ध कराने का प्राविधान है, ताकि अनवरत बिजली प्रदेश की जनता को मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर डिस्कॉम की जिम्मेदारी तय की गई है। टोल फ्री नंबर 1912 को एक्टिव रखने के निर्देश हैं और हर फीडर की जवाबदेही तय की गई है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण काल है। ऊर्जा सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव हो रहे हैं, तो थोड़ी समस्या आ सकती है। हम इसके स्थाई समाधान के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
अयोध्या व हरदोई मामले में सपा के नेता आरोपी,  यह समाज के कोढ़ : सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट में डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को बताया तो वहीं कानून व्यवस्था पर सपा को खूब लताड़ा। बोले कि अयोध्या में अतिपिछड़ी बच्ची से दुष्कर्म व हरदोई में अधिवक्ता की हत्या में सपा के नेताओं का नाम आ रहा है। अयोध्या का आरोपी सांसद का करीबी है तो हरदोई मामले का आरोपी सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष है और 2012 से 2017 के मध्य सपा शासन में इस पर कई मामले दर्ज हुए। यह समाज के कोढ़ हैं।  इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक यूपी की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी। ऐसे अपराधियों को गोली न मारें तो क्या माला पहनाएं। सीएम ने 2016 से 2024 के एनसीआरबी के आंकड़ों को बताते हुए कानून का राज स्थापित करने की प्रााथमिकता को गिनाया।

सीएम ने यूपी में घटे अपराधों का किया जिक्र

सीएम योगी ने एनसीआरबी के आंकड़ों को गिनाते हुए 2016 से 2024 के तुलनात्मक अंतर को बताकर यूपी में अपराधों में आई कमी की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि डकैती में 86.47, लूट में 78. 17, हत्या में 43.21, बलवा में 67.42, ग्रह भेदन 4.31, फिरौती के लिए अपहरण में 70 फीसदी की कमी आई है। महिला संबंधी अपराध के मामलों पर भी सीएम ने समाजवादियों को आईना दिखाया। बोले कि दहेज मृत्यु दर में 17.43, बलात्कार में 25.30,  शीलभंग में 16.56, अपहरण में 0.17 फीसदी की कमी आई है। महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में राष्ट्रीय औसत पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 2017 से 2022 तक महिलाओं के प्रति अपराध बहुत कम हुए हैं। 2017 से 2022में यूपी के सापेक्ष तेलंगाना, उड़ीसा, राजस्थान, पं. बंगाल, महाराष्ट्र में अपराध अधिक बढ़े थे। बलात्कार के मामले में इस दौरान छत्तीसगढ़, केरल, राजस्थान व झारखंड में यूपी से अधिक अपराध घटित हुए थे। यूपी का इसमें 24वां स्थान है। शील भंग में यूपी का 17वां स्थान है यानी 16 राज्यों में यूपी से अधिक अपराध हुए हैं। 

प्रदेश सरकार के कदम हर किसी के सामने

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत शस्त्र अधिनियम के तहत 2016 की तुलना में 2024 में 4.45 प्रतिशत, एनडीपीएस में 14.98 फीसदी, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 57.95 प्रतिशत, गुंडा अधिनियम 70.69,  गैंगस्टर के तहत 15.81 फीसदी अधिक कार्रवाई हमारी सरकार ने की है। प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए कदम हर किसी के सामने है।

अयोध्या में दुष्कर्म का आरोपी सपा का नेता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर चर्चा करते हुए सपाइयों को खूब लताड़ा। बोले कि सपा नेता मोइन खान अतिपिछड़ी जाति की 12वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के कृत्य में शामिल पाया गया है। वह सपा का एक्टिव मेंबर और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। सपा सांसद के साथ उठता-बैठता, खाता-चलता है।  सपा ने अभी तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। ऐसी गतिविधियों के कारण सपा का नाम लेना ही पड़ता है। घटिया हरकत में लिप्त होने के बावजूद इसे हल्केपन में लिया जा रहा है।

अपराधियों को गोली न मारें तो क्या माला पहनाएं

सीएम ने कहा कि कल हरदोई में दुखद घटना हुई। इसमें भी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव का नाम आ रहा है। सीएम ने धिक्कारते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति सपा का जिलाध्यक्ष रह चुका है। इसके द्वारा सरेआम अधिवक्ता की हत्या कराई गई है। इस पर 28 मामले दर्ज हैं। ऐसे अपराधियों को गोली न मारें तो माला पहनाए क्या। आईपीसी व सीआरपीसी की कोई धारा नहीं, जो इस पर न लगी हो। आरोपी पर पहला अपराध 1989 में दर्ज हुआ। फिर 1991, 1992, 1993, 1996, 1998, 2007, 2008, 2013, 2015, 2016 आदि में भी केस दर्ज हुआ। 2016 में यह 302 में लिप्त रहा है। 388 की घटना में भी इसकी लिप्तता पाई गई। 2002 व 2017 में यूपी गुंडा एक्ट के तहत इसके खिलाफ कार्रवाई हुई है। यह ताजा उदाहरण है। यह समाज के सबसे बड़े कलंक और कोढ़ हैं। इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक यूपी की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी।
गोमतीनगर की घटना के आरोपियों के लिए 'बुलेट' ट्रेन चलेगी: योगी


लखनऊ। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर बोलते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के गोमतीनगर में 31 जुलाई को हुई घटना का जिक्र किया। होटल ताज के पास अंडर पास में भरे पानी में राहगीरों के साथ बदतमीजी और युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर सीएम योगी ने कहा "मामले का पहला आरोपी मनोज यादव और दूसरा मोहम्मद अरबाज है। ये सद्भावना वाले लोग हैं। चिंता न करिए हमारी सरकार इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बल्कि 'बुलेट' ट्रेन चलाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है।

महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने यह पहले दिन ही कहा था कि महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, जो खिलवाड़ करेगा, वो खामियाजा भुगतेगा। इसके लिए हमारी सरकार ने प्रदेश की प्रत्येक मां, बहन और बेटी को आश्वस्त किया है। इस घटना को हमारी सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। इसी का परिणाम है कि हमने डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया है। साथ ही थाने के इंस्पेक्टर और पूरी चौकी को निलंबित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।सीएम योगी ने कहा कि हम सबका सम्मान करेंगे, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर कोई प्रदेश में अव्यस्था की स्थिति पैदा करेगा तो वो भुगतेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करने वाला कोई भी व्यक्ति हो वो बख्शा नहीं जाएगा। घटना होगी तो सख्त कार्रवाई भी होगी।
अलीगढ़ में कंटेनर-कार की भिंड़त में पांच की मौत, पांच घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ताला नगरी अलीगढ़ में कंटेनर और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए खैर थाना पुलिस राहत कार्य में जुट गई है। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

सवारियों से भरी एक ईको कार की कंटेनर से सीधी भिड़ंत

खैर इलाके में पलवल रोड के पास स्थित अनाज मंडी के सामने बुधवार की अर्धरात्रि भीषण दुर्घटना का मंजर सामने आया है। यहां सवारियों से भरी एक ईको कार की कंटेनर से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई। इस जबरदस्त हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी खैर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। किसी तरह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों काे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार जारी है।

कार को काटकर शवों को बाहर निकाला

घटना को लेकर खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका है। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर जानकारी में पता चला है कि सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। पहचान के लिए पीलीभीत पुलिस से मदद मांगी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया। हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी देखा उसका कलेजा दहल उठा।
गोमती नगर में युवती से अभद्रता: मुख्यमंत्री योगी सख्त, शासन ने तत्काल प्रभाव से तीन अधिकारियाें को पद से हटाया, इंस्पेक्टर गोमतीनगर सस्पेंड

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के बाद हुई शर्मशार करने वाली घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जबकि गोमतीनगर इंस्पेक्टर, समतामूलक चौकी इंचार्ज समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अराजकतत्वाें के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अबतक चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।    

डीसीपी पूर्वी समेत एडीसीपी और एसीपी हटाये गये, चार सस्पेंड

सीएम योगी ने गोमतीनगर बारिश के बाद हुड़दंग करने वाले मामला का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्हाेंने घटना पर नाराजगी हाजिर कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। सीएम योगी की नाराजगी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथ ही सीएम के निर्देश पर शासन ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया। इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

अराजक ने अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों से की अभद्रता

लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास जल भराव हो गया। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां करने की सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),3(5), 272,285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग संबंधी) बीएनएस 2023 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनायी गयी।

चार को भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी को जारी है छापेमारी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने बताया कि मामले में सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बुधवार देर रात दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
मानूसन सत्र: उप्र को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में सहायक होगा यह बजटः सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर जो सपने गढ़े गए उसी को लेकर यह अनुपूरक बजट लेकर आये। अटल जी ने कहा था कि सपने गढ़ें, अगर वे टूटे तो फिर से गढ़ें। उन्होंने कहा कि मूल बजट 15-16 की तुलना में दोगुने से अधिक है। फरवरी में मूल बजट आया। 44 फीसद बजट रिलीज हुआ। 20 फीसद खर्च हुआ है। यह तब हुआ जब दो माह चुनाव में चले गए। यह दिखाता है कि हमारी दिशा सही है। इसीलिए सप्लीमेंट्री बजट की जरूरत पड़ी। वर्ष 2017 में जब हमारी सरकार बनी थी तो उत्तर प्रदेश देश में छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था थी। आज पहचान का संकट नहीं है। आज लोग यूपी को सम्मान से देखते हैं। आज हम दूसरी अर्थव्यवस्था हैं। गांव, गरीब, महिलाओं तक योजनाओं को पहुंचाने में सफलता मिली है। प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी करने में भी हमें सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र को आज देश की अर्थव्यवस्था में अपना जीडीपी शेयर बढ़ाने में भी सफलता मिली है। आज देश की जीडीपी में 8-9 फीसदी का हमारा योगदान है। इसके लिए टैक्स चोरी रोकने के उपाय करने पड़े। डीबीटी का बड़ा योगदान है। 2014 में भारत 10वीं अर्थव्यवस्था था। आज पांचवीं अर्थव्यवस्था है। अगले तीन वर्ष में तीसरी अर्थव्यवस्था होगा। इसमें राज्यों का बड़ा योगदान हो सकता है। हमारी सरकार ने तय एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनने का निर्णय किया है। इसी दिशा में यह अनुपूरक बजट भी है। हमारी सरकार ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 10 सेक्टर तय किये हैं।

भारत नेपाल सीमा पर तोरण द्वार बनने जा रहा है। इसी प्रकार राज्यों की सीमा पर भी उत्तर प्रदेश में आगंतुकों का स्वागत करते हुए तोरण द्वार बनाएंगे। इस पर कार्य हो रहा है। योगी ने हवाई अड्डों के निर्माण की अपनी उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा करेगा। मेरठ से दिल्ली के बीच की दूरी कम होने के बावूजद यात्रा में काफी समय लगता था। आज समय बहुत कम हुआ है। 27 सेक्टोरियल पॉलिसी भी हम लोगों ने प्रदेश में बनाई है। ओडीओपी योजना लेकर आये, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना महत्वपूर्ण हैं। ओद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए प्रयास किये गए हैं। सपा सरकार में स्थानीय उत्पाद दम तोड़ रहे थे। आज उसे बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले 86 हजार करोड़ एक्सपोर्ट था, आज दो लाख करोड़ निर्यात हो रहा है।
मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से की अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर चार

लखनऊ । पॉश इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए। उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



भारी बारिश की वजह से मरीन ड्राइव पुल के नीचे कई फीट पानी भर गया था। इसी दौरान 30-40 युवक यहां पहुंचे और पानी में खड़े होकर उत्पात मचाने लगे। इसी बीच जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बाइक से एक युवक अपनी दोस्त के साथ आ रहा था। उत्पाती युवकों ने शोर मचाते हुए हाथ से दोनों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी बीच युवकों ने युवती को पकड़कर नीचे गिरा दिया। उसने किसी तरह खुद को संभाला। युवक ने बाइक उठाई और वहां से कुछ दूरी तक पैदल गए। फिर दोनों बाइक से चले गए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

गोमती नगर में लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में थाना गोमती नगर में सुसंगत धाराओं में एफ़आइआर दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें से दो  पवन यादव और सुनील कुमार हैं।उत्पात मचा रहे युवक वहां से गुजरने वाले वाहनों पर पानी उड़ेल रहे थे। लोग चुपचाप निकल जा रहे थे। जब बाइक पर युवती को आते देखा तो उत्पाती उसे घेरकर टूट पड़े। कुछ लोग उनकी करतूत का पुल के ऊपर वीडियो बना रहे थे। ये देख आरोपी भड़क उठे और उन लोगों से गाली-गलौज भी की।

महिला के साथ मौजूद युवक बेबस रहा। इसका कारण यह था कि उत्पात और छेड़खानी करने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। उसके सामने युवती से छेड़छाड़ की गई।हुड़दंगी हर एक वाहन को रोक रोक कर उसमें पानी उड़ेल रहे थे। इस दौरान एक किसी अफसर की कार और पीएसी का वाहन भी गुजरा। युवकों ने इन पर भी पानी उड़ेला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्पातियों को किसी का भय नहीं था।
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह सम्पन्न,डीजीपी ने उनके कार्यो की सराहना 

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी  प्रशांत कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी,  रूचिता चौधरी पुलिस अधीक्षक महिला एवं सुरक्षा संगठन यूपी व अष्टभुजा प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज को मोमेन्टो भेंट किया गया। साथ ही उनके सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

इन जिलों में विभिन्न पदों पर रही इनकी तैनाती

सुनील कुमार गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय यूपी लखनऊ का जन्म पांच जुलाई 1964 को जनपद गौतमबुद्धनगर में हुआ था। वर्ष 1993 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा, इलाहाबाद, सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा, आजमगढ़, कानपुर देहात, सीतापुर, गोण्डा, महाराजगंज, कन्नौज, मैनपुरी, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अभिसूचना मुख्यालय, ट्रेड टैक्स कानपुर नगर, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर अकादमी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा, सहारनपुर, बरेली, इलाहाबाद, फैजाबाद, मुरादाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2009 में ’’पुलिस उपमहानिरीक्षक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र एवं वर्ष 2013 में ’’पुलिस महानिरीक्षक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन, आगरा जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, पुलिस महानिरीक्षक ‘अपराध’ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के पदों पर नियुक्त रहे।

इन पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं सुनील कुमार

वर्ष 2018 में ‘‘अपर पुलिस महानिदेशक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर अकादमी मुरादाबाद, पुलिस महानिदेशक यूपी के  जनरल  स्टाफ  आफिसर  एवं  अपर  पुलिस महानिदेशक दूरसंचार के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय यूपी , लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे।सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक को सेवाकाल के दौरान स्वतंत्रता दिवस 2013 के अवसर पर पुलिस पदक, स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) तथा स्वतंत्रा दिवस 2021 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)से सम्मानित किया गया है।

रूचिता चौधरी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक 1090 रही

रूचिता चौधरी, पुलिस अधीक्षक महिला एवं सुरक्षा संगठन यूपी का जन्म 22 जुलाई 1964 को जनपद वाराणसी में हुआ था। वर्ष 1994 में ‘‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’’ में चयनित हुयी। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक जनपद आगरा, सीतापुर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, इटावा, मेरठ, सीआईडी लखनऊ, जीआरपी गोरखपुर, सीबीसीआईडी मेरठ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्ष 2006 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक पॉवर कार्पोरेशन मेरठ, एसीओ, अभिसूचना कानपुर नगर, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, देवरिया, फैजाबाद, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, कमिश्नरेट लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्ष 2021 में “भारतीय पुलिस सेवा” में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ, डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रही।

अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं अष्टभुजा प्रसाद सिंह

अष्टभुजा प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज का जन्म 11 जुलाई 1964 को जनपद अम्बेडकरनगर में हुआ था। वर्ष 1999 में ‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बहराइच, लखनऊ, गोण्डा, रायबरेली, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, हरदोई, सुलतानपुर, खीरी, जालौन, सीतापुर, भ्र0नि0सं0, सहायक सेनानायक 09वीं वाहिंनी पीएसी मुरादाबाद, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ एवं 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के पदों पर नियुक्त  रहे।  वर्ष  2013  में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर जनपद सीतापुर, लखनऊ, खीरी, शाहजहाँपुर, जौनपुर, कानपुर नगर, यूपी-100 लखनऊ, उन्नाव के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पद पर नियक्त रहे

वर्ष 2019 में ‘‘भारतीय पुलिस सेवा’’ में प्रोन्नत होकर सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,यूपी लखनऊ, पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पद पर नियक्त रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।