सांसद संतोष पांडेय ने संसद में की रेलवे की तारीफ, कहा – छत्तीसगढ़ में सेना से होती है रेल की तुलना
रायपुर- राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में आज रेलवे की तारीफ की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस प्रकार से रेलवे ने यात्रा तय की है, वह ऐतिहासिक है. हमारे यहां रेल की तुलना सेना से की जाती है. ‘अहर्निशं सेवामहे’ यद्यपि युद्ध के समय सेना मुस्तैद रहती है, जबकि रेलवे दिन-रात, सर्दी, बारिश, दीवाली, होली, ईद आदि मौकों पर हर समय चलती रहती है. कोरोना काल में हमारी रेल कभी हॉस्पिटल बन जाती है. जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी लाने का काम किया, उसी तरह से रेल ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करती है. ‘लाइफलाइन ऑफ दि नेशन’ हमारा रेलवे है.
सांसद पांडेय ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए. उन्होंने कहा, जब हम ट्रेन में चैन की नींद सो रहे होते हैं तो हजारों रेलकर्मी काम पर लगे होते हैं. जंगल में लेवल क्रॉसिंग गेट हो या मेन स्टेशन हो या वे साइट स्टेशनों पर निष्ठा से कर्तव्य के प्रति, सजगता और प्रतिबद्धता के साथ हमारे रेलकर्मी मनोयोग और तन्मयता से लगे रहते हैं. 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए, रेलवे के विकास के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रात-दिन एक कर दिया. हम उसके प्रति आभारी हैं. ऐसे संवेदनशील मंत्री अश्विनी वैष्णव हैं, जिन्होंने केन्द्र सरकार के भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. फिलहाल भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला है. अब वंदे भारत, तेजस, हमसफ़र जैसी आधुनिक ट्रेनें देश में बन रही है. सुरक्षित आधुनिक कोचेज की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह सुंदर ढंग से विकसित किया जा रहा है.
सांसद संतोष पांडेय ने कहा, भारत जैसे युवा देश के लिए भारतीय रेल भी युवा अवतार लेने जा रही है. इसमें वंदे भारत ट्रेनों की बहुत बड़ी भूमिका होगी. छत्तीसगढ़ की जनाता की ओर से रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को दिल खोलकर राशि दी है. रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाएं, जिनसे हम लाभान्वित होंगे. जारी बजट में मुख्य रूप से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उच्च घनत्व वाले नेटवर्क की भीड़भाड़ को कम करने एवं मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में 32 रेलवे स्टेशनों का हो रहा विकास
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. छत्तीसगढ़ राज्य में रेल लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया है. वर्ष 2014 से 2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है. छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें राजनंदगांव, डोंगरगढ़, अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, ऐसे 32 स्टेशंस इसमें शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण
सांसद ने कहा, वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइनों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एव चौथी लाइन का कार्य वृहद रूप से प्रारंभ है. पहले वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 143 किलोमीटर नए सेक्शन, 133.3 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन का काम पूरा किया गया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल है.
डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन शीघ्र चालू करने की मांग
सांसद पांडेय ने कहा, इस बजट प्रावधान के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख रेल खड़ों में ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए.

रायपुर- राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में आज रेलवे की तारीफ की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस प्रकार से रेलवे ने यात्रा तय की है, वह ऐतिहासिक है. हमारे यहां रेल की तुलना सेना से की जाती है. ‘अहर्निशं सेवामहे’ यद्यपि युद्ध के समय सेना मुस्तैद रहती है, जबकि रेलवे दिन-रात, सर्दी, बारिश, दीवाली, होली, ईद आदि मौकों पर हर समय चलती रहती है. कोरोना काल में हमारी रेल कभी हॉस्पिटल बन जाती है. जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी लाने का काम किया, उसी तरह से रेल ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करती है. ‘लाइफलाइन ऑफ दि नेशन’ हमारा रेलवे है.

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के शहीद गुंडाधुर कॉलेज ऑडीटोरियम में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया. सीएम ने महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त जारी की. सीएम से ने इस दौरान महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन और बेहतर करने के लिए महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ किया. सीएम साय ने कहा कि माताओं-बहनों के स्वाभिमान, सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार काम कर रही है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 02 अगस्त को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित रविशंकर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शीर्ष भूमिका निभाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया। श्री शुक्ल जी अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद रियासतों के विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रायपुर- छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित उद्योग श्री कार्यक्रम में उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से महिला उदमी को किसी तरह हम आगे बढ़ा सके, यही हमारा प्रयास है. सरकार हर आदमी को रोजगार नहीं दे सकती है. सरकार की यही सोच है कि छोटे-छोटे उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार दे.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर प्रवास के दौरान जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया। अन्नपूर्णा रसोईघर डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित मॉड्यूलर किचन एवं सामग्री युक्त रसोईघर है। इस रसोईघर का संचालन मां दन्तेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महारानी जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जन औषधि केंद्र के खुलने से अब अस्पताल परिसर में ही मरीज़ों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकेंगी जिससे मरीज़ों को महँगी दवाइयां ख़रीदने से होने वाला आर्थिक बोझ कम होगा| शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने जन औषधि केंद्र संचालक से केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य मेडिकल आइटम्स की जानकारी भी ली।
रायपुर- वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता एवं उनके मार्गदर्शन से वर्ष 2047 तक देश को विकसित देश के बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की रणनीति तैयार कर रही है। केन्द्रीय बजट में देश के विकास की कई योजनाएं शामिल की गई हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण और उनके समग्र विकास योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के विकास से ही देश सही मायने में विकसित होगा।


रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक-4 में तारबहार में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं को शिविर में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरित किए। उन्होंने शिविर में लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रत्येक स्टॉल पर मिल रही शिकायतों व उनके निराकरण की प्रगति की जानकारी ली। श्री साव ने शिविर में पहुंचे लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा कर निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए। विधायक सुशांत शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण और नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार भी इस दौरान मौजूद थे।



रायपुर- प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जगदलपुर प्रवास पर गुंडाधुर कृषि कॉलेज कुम्हरावंड में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान वन अधिकार पत्रक धारकों के फौती पर उनके वारिसानों के नाम पर फौती-नामांतरण वन अधिकार पत्र पुस्तिका का वितरण किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों किसान पुस्तिका पाकर जगदलपुर तहसील के कुम्हली निवासी धुरवा महिलाएं सुनामनी एवं बुधरी काफी हर्षित हुईं। उक्त दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने अपने सामाजिक परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप को घुरवा समाज के पारंपरिक अंग वस्त्र टेकरा तुवाल (धुरवा गमछा) पहनाकर सम्मानित किया।

Aug 02 2024, 08:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k