एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने की विधानसभा कार्यसमिति की बैठक,
डुमरी:एआईएमआईएम के बेनर तले एक विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को आइबीपी में की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए।उन्होंने बताया कि यह कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं है।इक्कीस सदस्य कमीटी बनाई गई है।इन्हीं सदस्यों की बैठक की जा रही है इस बैठक में सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव में कैसी तैयारी करनी है उसी को लेकर संगठन मजबूत का रणनिती बनाई जा रही है।एवं समीक्षात्मक बैठक भी है।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के रुप में सफीक साहब भी उपस्थित हैं।उन्होंने बताया कि आगामी डुमरी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी लड़ेगी।पिछले चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी छोड़ दिए थे ।इस बार ऐसा नहीं होगा हमारी पार्टी के सुप्रीमो ओवैसी साहब का फैसला है की झारखंड के 81 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ें या ना लडे पर डुमरी विधानसभा से मेरा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी।इसी को लेकर डुमरी में तैयारी चल रही है ,सबसे पहले प्रखंड कमीटी, पंचायत कमीटी बनाई जाएगी,बुथ कमीटी बनाई जाएगी,संगठन मजबूत किया जाएगा फिर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पार्टी का सारा काम 15 दिनों के अंदर किया जाएगा। इसके बाद ही डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।बतादें की प्रत्याशी कोई जरुरी नहीं की मुस्लिम समुदाय से होगी हमारे पार्टी सुप्रीमो ओवैसी साहब गरीब, अल्पसंख्यक, आदिवासी,हरिजन, दलित शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों का विशेष महत्व देते हैं इसलिए किसी भी समुदाय का प्रत्यासी हो सकता है।ये सभी वर्गों एवं समुदाय के लोगों उपर उठाने की बहुत बड़ी मोटो है। उद्देश्य है।इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव में बहुत परिवर्तन होने जा रही है ।पहले डुमरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आजसू एवं झामुमो में चुनाव होती थी पर इस बार ट्रेंगल चुनाव होने जा रही है । डुमरी विधानसभा का चुनाव इस बार ट्रेंगल नाहक कर पंचकोणीय चुनाव होने जा रही है ।2019 के विधानसभा चुनाव में हमारे समुदाय के लोग 80 फिसदी भी वोट देती तो हमारा प्रत्यासी विधान सभा चला जाता पर ऐसा नहीं है ।इस बार ऐसा नहीं होगा । आगामी विधानसभा चुनाव में डुमरी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित ही होनी है।मोहिउद्दीन अंसारी,जावेद,मो अजीज अंसारी,वसारत अंसारी,मो इजहार,आसीन अंसारी,गुलनवाज साह,मो रोशन अंसारी,मजहर खान,मो कुदुस अंसारी,मकबल अंसारी,राज हुसैन आदि मौजूद थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने किया सोमवारी पूजन,
डुमरी:क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने सावन के दूसरी सोमवारी पर श्री लालजी भगत शिवालय इसरी बाजार में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान आदिदेव महादेव से अपने एवं अपने परिवार तथा क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.श्री भगत ने कहा कि आदिदेव महादेव सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा भोलेनाथ से मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है
जंगली हाथियों ने एक पक्का घर सहित अनाजों को चट कर गया,
डुमरी:प्रखंड के शंकरडीह पंचायत अंतर्गत प्रयागपुर में एक पक्का घर एवं बेलाटांड़ में 2 कच्चा मकान सहित घर में रखा अनाज जंगली हाथियों ने चट कर गया।रविवार की अर्धरात्रि हाथियों की झुंड ने बेलाटांड़ निवासी सुमिता देवी और सोमर टुडु का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि प्रयागपुर निवासी बंधनी देवी का पक्का मकान क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखा अनाज को खा गया साथ ही दरवाजा खिड़की तोड़ दिया।वहीं घटना की जानकारी पाकर आजसू पार्टी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही बीडीओ डुमरी एवं वन विभाग को जानकारी दी वहीं वन विभाग के कर्मी ने हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान की जानकारी ली जबकि बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने डीलर के माध्यम से पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया।
सादे समारोह आयोजन कर छात्रों को वितरण की गयी साइकिल,
डुमरी:मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना उन्नति की पहिया के तहत कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये साइकिल का वितरण हेतु शनिवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में एक सादे समारोह का आयोजन कर प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सत्र 2023-24 में वर्ग आठ के छात्र छात्राओं जो इस वर्ष नवम् वर्ग में नामांकन कराये है,वैसे छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी ने छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कर बच्चों से नियमित स्कूल आने को कहा।वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 3600 साइकिल वितरण करने का लक्ष्य है।बताया कि पहले चरण में आज 250 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है जबकि शेष बच्चों के बीच शीघ्र वितरण किया जाएगा जबकि बीईईओ जयकुमार तिवारी ने बताया कि साइकिल वितरण एवं एसेंबल प्रखंड के चार कलस्टरों क्रमश बेसिक स्कूल,यूएचएस चालमो बरमसिया,एमएस पोरदाग एवं मध्य विद्यालय निमियाघाट में किया जा रहा है।इस दौरान एसडीएम शहजाद परवेज प्रमुख उषा देवी आजसू पार्टी के नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( साइकिल वितरण करती मंत्री व अन्य)
डिवाइडर से टकरा कर पलटा वाहन , कुल 13 लोग घायल,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-19 रांगामाटी के समीप एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गये जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया जहां सभी का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।शुक्रवार की रात्रि घटित इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि चास बोकारो से एक टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर कुछ लोग सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे कि उक्त स्थान पर यह घटना घटी।घटना की खबर सुन निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।दुर्घटना में बोकारो के कुसमा चास निवासी गणेश कुमार (40),कौशल्या देवी (65),राम गोराधन (55),संजीत महतो (45),गायत्री देवी (45),ललीता देवी (65),पुरनी देवी (65),माथुर महतो (60),तारा देवी (60),पदनाथ गोरायं (65),प्रियंका कुमारी (16), मंटू गोप (65) एवं संतोष महतो (65) घायल हो गये।सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया।
गांव का बुजुर्ग और युवा दिलो का धड़कन बना किसान का बेटा रितलाल मंडल संवाद सहयोगी,
डुमरी: (गिरिडीह)युवा पीढी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एवं सशक्त बनाने को लेकर रोजगार को बढ़ावा देकर गांव का युवा को सही दिशा में उतारने और क्षेत्र का चवमुखी विकास का सोच रखने वाले समाज सेवी रितलाल मंडल है। गांव के बुजुर्ग और युवा इस बार अब मन बना लिया है विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे गरिब किसान का बेटा रितलाला को अगामी चुनाव में बिजय बना कर झारखंड सदन में मुखर आवाज बनानें और क्षेत्र का चवमुखी विकास करने को लेकर श्री आजसू पार्टी प्रखंड प्रभारी है रितलाल मंडल मंडल क्षेत्र मे सेवा देने का मन बना लिया है गांव के लोगों ने भी इस बार मन बना लिया है की श्री मंडल को विधानसभा चुनाव का प्रत्यासी बनाने का निर्णय ले लिया है।और बिजया भव: का आशीर्वाद देने का सोच लिया है। लगातार चार सालों से क्षेत्र में शादी विवाह श्राद्ध कर्म में भर्षक मददगार के रूप में काम कर रहे श्री मंडल का कहना है क्षेत्र का बागडोर संभालने का समय अब आ गया है युवाओं को कमर को कस लिया है साथ ही कहा स्व जगरनाथ महतो ने गांव के युवा पिंडी को पलायन होने से नहीं रोक पाये झामुमो की सरकार अगर क्षेत्र में काल कारखाना की सोच रखते तो युवा पीढ़ी का कुछ हद तक पलायन रूक जाता लेकिन यह सरकार मन बढु सरकार है कहीं नीट की परिक्षा पत्र लिंक का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा तो प्रखंड से लेकर राज्य के हर टेबल में भ्रष्ट पदाधिकारी दोहन और शोषण के साथ दोहरी नीति को अपना रहे हैं भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर पहला क़दम रहेगा। साथ ही क्षेत्र में काल कारखाना को लाने को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री से बात कर रोजगार को लेकर पहल करने की बात कही.
झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए चल रही तैयारी - सुदेश महतो
डुमरी :डुमरी में सोमवार को डुमरी विधानसभा स्तरीय चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी का डुमरी विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सूदेश कुमार महतो और पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के डुमरी, नावाडीह और चन्द्रपुरा के प्रखंड समिति के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आये पार्टी पदाधिकारियों को चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व टास्क सौंपते हुये विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक पुरूष और एक महिला को ग्राम प्रभारी बनाने, पंचायत प्रभारियों को चुल्हा प्रमुख बनाने ग्राम प्रभारी बनाने और प्रत्येक गांव में एक महिला और पुरूष को चयनित करना जो गांव में चैबीस घंटे ग्रामीणों के लिए काम करें, का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पुछे जाने पर केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए हमारी बड़ी तैयारी चल रही है। क्या 2019 की तरह ही इस बार भी सीट बंटवारे को लेकर पार्टी का कोई इशु होगा के संबंध में पुछे जाने पर उन्होने कहा कि 2019 में जो राजनीतिक घटना घटी उसका परिणाम हम सभी देख रहे हैं। इस घटना में केवल दलीय नुकसान नहीं हुआ बल्कि आम जनता को भी काफी नुकसान हुआ। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उन्होने कहा कि इंतजार करें सब अनुकुल होगा। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महा सचिव लखन लाल महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, छक्कन महतो, सतीश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,
डुमरी:मुहर्रम को लेकर सोमवार को डुमरी अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से डुमरी थाना अंतर्गत चालमो बरहमसिया ग्राम में एसडीएम शहजाद परवेज एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।साथ ही करबला मैदान का निरीक्षण किया गया तथा वहा उपस्थित दोनों समाज के लोगो से साफ सफाई रखने एवं मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने में सहयोग करने एवं अफवाह पर ध्यान नही देने का निर्देश दिया गया।फ्लैग मार्च में बीडीओ अन्वेषा ओना इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन थाना प्रभारी निमियाघाट राणा जंग बहादुर सिंह सदलबल एवं पीरटांड़ पुलिस शामिल थे।
परसाबेड़ा और डुमरी के बीच खेला गया फाइनल, परसाबेड़ा एक विकेट से जीत दर्ज किया,
परसाबेड़ा और डुमरी के बीच फाइनल खेला गया,

परसाबेड़ा एक विकेट से जीत दर्ज किया,w

डुमरी:युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी द्वारा केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 13
जुलाई (शनिवार) की देर संध्या को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।फाइनल मैच परसाबेड़ा और डुमरी के बीच खेला गया जिसमें परसाबेड़ा की टीम एक विकेट से विजयी रहा।विजेता टीम को 25000 रुपये नगद व ट्रोफी एवं उपविजेता टीम को 15000 रुपये
नगद व ट्रोफी दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु परसाबेड़ा मुखिया हसमुद्दीन अंसारी,
जब्बार अंसारी आदि ने विजेता और उपविजेता टीम को आयोजन कमिटी द्वारा निर्धारित नगद राशि और ट्रोफी देकर सम्मानित किया।जबकि वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शरीर को जहां स्वस्थ बनाता है साथ ही हमें अनुशासन में रहने के लिए सीखाता है।
कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।इस दौरान अमन कुमार,
इमरान अंसारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, रोहित कुमार,सनाउल्लाह अंसारी,सदीक अंसारी,पप्पू कुमार,समीर अंसारी,इकबाल अंसारी,असलम अंसारी, रूपु कुमार,मकसूद अंसारी,सलमान खान,सोहेल,सैफ,
सदाम,जाकीर,सुनीता देवी,फुलमनी देवी आदि दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए)
टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर , टैंकर  चालक को  पकड़ कर लोगों ने  पुलिस के हवाले  किया,
डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र  जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर रविवार को टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल- बाल बच गए। दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ से से शादी कर दूल्हा और दुल्हन कार से बारातियों के साथ बोकारो लौट रहा था। इसी दौरान जामतारा के समीप विपरीत दिशा को ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टैंकर ने कार को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार चला रहे बोकारो के सद्दाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल बाल बच गए।  कार के पीछे चल रहे बारातियों ने मौके से ही घायल कार चालक को अपने साथ इलाज के लिये बोकारो ले गए। वहीं अन्य बारातियों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर का पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस दौरान टैंकर चालक फरार हो गया।